बिना यूएसबी पोर्ट के पेनड्राइव को टीवी से कैसे कनेक्ट करें? - bina yooesabee port ke penadraiv ko teevee se kaise kanekt karen?

आजकल की एलसीडी टीवी, एलईडी टीवी में स्क्रीन के पीछे USB पोर्ट दिए गए होते हैं जिसमे Pendrive लगाया जाता है। मगर पुरानी बड़ी टीवी में यूएसबी पोर्ट नहीं होता था तो आइए जानें पुरानी टीवी में पेनड्राइव कैसे लगायें।

अगर आपके पुराने बड़े TV या LED TV में CD/DVD प्लेयर तो लग सकता है लेकिन TV में Pendrive/Mobile लगाने का जुगाड़ नहीं है तो यह 3 तरीके हम आपको बतायेंगे। 

असल में पुराने बड़े CRT TV या एलईडी टीवी के पुराने मॉडल में USB Port नहीं होता, इसीलिए मोबाइल या पेनड्राइव नहीं लग पाता है। इन पुराने टीवी में USB पोर्ट के बजाय 3 रंग (लाल, पीला, सफेद) के RCA Port होते हैं। 

1) पहला तरीका –

अगर आपकी इस पुरानी TV में Set Top box लगा हुआ है तो आपका काम काफी आसान हो सकता है। ज्यादातर Set Top box में USB Port दिया गया रहता है। इस पोर्ट में पेनड्राइव लगाये, फिर रिमोट का Menu बटन दबाकर Media या USB आप्शन सेलेक्ट करने के बाद आप मनपसन्द Video/Audio को Play कर सकते हैं। 

2) TV में Mobile कैसे लगायें 

अगर आपको Set Top box से Pendrive के बजाय Mobile को जोड़ना है तो आपको एक USB Male to Micro USB केबल खरीदना होगा। इस केबल को मोबाइल के Micro USB पोर्ट से जोड़ें और USB Male हिस्से को सेट टॉप बॉक्स के USB पोर्ट में लगायें। 

इसके बाद रिमोट के Menu में जाकर Media या USB आप्शन सेलेक्ट करके अपने मोबाइल की Flies देख सकते हैं. जब आप मोबाइल को इस प्रकार सेट टॉप बॉक्स से जोड़ेंगे तो मोबाइल की स्क्रीन पर USB Storage या SD Card को सेलेक्ट करने का आप्शन आएगा, आप मनचाहे विकल्प को Select कर कोई भी फाइल Play कर सकते हैं।

#बिना सेट टॉप बॉक्स के पुराने टीवी से मोबाइल / पेनड्राइव जोड़ने के लिए आगे पढ़ें।  

3) पुरानी CRT TV या LED TV में Pendrive/Mobile चलाये 

क्योंकि पुरानी टीवी में RCA पोर्ट होते हैं, इस वजह से पेनड्राइव या मोबाइल नहीं लगता है। इसलिए RCA से USB सपोर्ट करने वाला मतलब Analog to Digital में बदलने वाला एक छोटा सा गैजेट आपको खरीदना पड़ेगा। 

इस गैजेट का नाम EASYCAP है। यह गैजेट बहुत काम का है। इसके बहुत सारे उपयोग हैं जिसके बारे में हम आपको आगे बतायेंगे। TV से जोड़ने के लिए Easycap डिवाइस का RCA केबल तो टीवी के RCA पोर्ट में लगाइए और इसके दूसरे सिरे पर लगे USB पोर्ट में पेनड्राइव लगा लें। 

अगर मोबाइल जोड़ना हो तो Easycap डिवाइस के USB पोर्ट से OTG केबल लगायें. अब OTG केबल का दूसरे सिरे यानि Micro USB को मोबाइल से जोड़ दें. अब आप मनचाहा ऑडियो / वीडियो का मजा अपनी पुरानी TV पर भी ले सकते हैं। 

पढ़ें > जिओ नंबर पर फ्री में कोई भी गाना कॉलर ट्यून सेट करें

Easycap गैजेट क्या है, इसके फायदे –

Easycap एक RCA to USB सपोर्ट डिवाइस है। पुरानी टीवी से पेनड्राइव / मोबाइल जोड़ने के अलावा इसके कई उपयोग हैं। 

1) इस गैजेट की मदद से आप सेट टॉप बॉक्स को मोबाइल से जोड़ सकते हैं और मोबाइल पर ही TV प्रोग्राम्स देख सकते हैं।

2) इसके अलावा आप टीवी पर आ रहे किसी प्रोग्राम/मूवी को Laptop/Computer पर देख सकते हैं और रिकॉर्ड/Save भी कर सकते हैं। 

3) अगर आप सिक्यूरिटी कैमरा/CCTV Camera की Live feed को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो भी Easycap आपके काम आएगा. अगर आपको यह गैजेट खरीदना हो तो लिंक देख सकते हैं> Buy

टिप – DTH के USB पोर्ट में USB cable लगाकर आप मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं। 

TV में पेनड्राइव, मोबाइल लगाने का यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर और फॉरवर्ड जरूर करें।     

ये भी पढ़ें >

लैपटॉप या कंप्युटर के लिए सही माउस कैसे खरीदें ?

कुछ भी नोट करने के लिए नोटपैड बनायें बस एक Click में

इंटरनेट से कोई सा भी वीडियो डाउनलोड करने का तरीका सीखें

मोबाइल पानी में गिर जाए तो फौरन ये 5 उपाय करें

ये 21 क्रोम एक्सटेंशन बहुत मदद करते हैं, जरूर आजमायें

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग