बैंक में लोन लेने में क्या क्या लगता है? - baink mein lon lene mein kya kya lagata hai?

राज खोसला
करीब तीन दशक तक बैंक लोन कारोबार को बारीकी से देखने पर पता चलता है कि देश में लोन लेने वाले ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. बैंक और NBFCs सुरक्षित और असुरक्षित लोन आकर्षक दरों पर ऑफर कर रहे हैं.लोन से जुड़ी आपकी हर समस्या का समाधान

देश में ऑनलाइन लैंडिंग प्लेट्फ़ॉर्म की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. इससे बैंक से कर्ज (Loan) लेना आसान हो गया है. आसानी से कर्ज मिलने की वजह से लोग अपने जीवन में वित्तीय प्रबंधन कर रहे हैं.

बैंक लोन (Loan) से जुड़ी हम पांच ऐसी बातें बता रहे हैं, जिनका लोन लेते वक्त ध्यान रखना चाहिए:

पर्सनल फाइनेंस के बारे में और जानें

1. ब्याज दरें: फिक्स्ड या वेरिएबल
फिक्स्ड ब्याज दर वाले बैंक लोन (Bank Loan) के मामले में कर्ज की पूरी अवधि तक ब्याज दरें एक ही रहती हैं. वेरिएबल ब्याज दरों वाले बैंक लोन (Bank Loan) में इंटरेस्ट रेट्स मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) से जुड़ी होती हैं और इनमें बदलाव होता रहता है.

मौजूदा समय में ब्याज की कम दरों के माहौल को देखते हुए वेरिएबल रेट्स में फायदा आपको तब होता है, जब ब्याज दरें और कम हो जायें. जब आप देख रहे हों कि ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका है, तब आपको तुरंत फिक्स्ड ब्याज दर वाले रेट में शिफ्ट हो जाना चाहिए.

फिक्स्ड टू वेरिएबल रिजीम में शिफ्ट होना इतना आसान नहीं है. इसमें कुछ खर्च जुड़े होते हैं.

2. समय से पहले बैंक लोन (Bank Loan) चुकाना या पार्ट पेमेंट चार्ज
आप किसी बैंक लोन (Bank Loan) को उसकी तय अवधि से पहले चुका सकते हैं. पार्ट पेमेंट के मामले में आप लोन की बकाया रकम का एक हिस्सा चुकाते हैं.

बैंक लोन (Bank Loan) लेते वक्त अधिकतर व्यक्ति को यह अंदाजा नहीं होता कि वे समय से पहले लोन चुका सकते हैं या नहीं. सच यह है कि 50 फीसदी से अधिक लोग इस संभावना की तलाश लोन की अवधि के बीच में ही करते हैं.

आप यह ध्यान रखें कि आप बैंक लोन (Bank Loan) को समय से पहले चुकाने से संबंधित सभी नियम एवं शर्त से अवगत हैं. अगर बैंक लोन (Bank Loan) समय से पहले चुकाने में कोई चार्ज लग रहा हो तो आप इससे बचने के रास्ते निकाल लें.

कुछ बैंक लोन (Bank Loan) में एक साल से पहले इसके पार्ट या प्री पेमेंट की इजाजत नहीं होती.

निवेश से संबंधित टिप्स और जानकारियां

3. मॉर्गेज लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम
जब आप कोई बड़ा बैंक (Bank Loan) लोन लेते हैं तो उस मामले में सबसे बुरी स्थिति की कल्पना करें. अगर बैंक लोन (Bank Loan) लेने वाले व्यक्ति की अचानक मौत हो जाती है तो उसके परिवार पर एक बड़ा बोझ आ जायेगा.

मॉर्गेज लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम जैसी बीमा पॉलिसी से आपके परिवार का ना सिर्फ बोझ घटेगा, बल्कि बैंक लोन (Bank Loan) की बाकी रकम भी बीमा कंपनी चुकाएगी. इससे आपके परिवार का भविष्य सुरक्षित बन सकेगा. इसे आप एक बोझ की तरह नहीं बल्कि मदद की तरह लें.

4. ब्याज बचत स्कीम
बहुत से बैंक मॉर्गेज लोन के साथ फ्लेक्सी स्कीम देते हैं. इसमें आप लोन की रकम चुकाने की जगह अतिरिक्त रकम को बैंक में सेविंग/करंट एकाउंट में जमा कर सकते हैं. यह एकाउंट आपके होम लोन एकाउंट से जुड़ा होता है.

ब्याज की गणना करते वक्त लोन देने वाला बैंक आपके खाते में जमा रकम पर ब्याज नहीं जोड़ता और सिर्फ बकाया मूलधन पर ही ब्याज जोड़ता है, जिससे आप पर बैंक लोन (Bank Loan) का बोझ कम होता चला जाता है. आप अपने खाते में जमा रकम को अपनी जरूरत के हिसाब से निकाल भी सकते हैं.

5. सही समय पर बैलेंस ट्रांसफर
अगर आपने हाल में कोई लोन लिया है तो आप बैंक से संपर्क कर लोन पर ब्याज दरें कम करने की गुजारिश कर सकते हैं.अगर आपका बैंक इस पर सहमत नहीं होता तो आप दूसरे बैंक के साथ बैलेंस ट्रांसफर पर विचार कर सकते हैं. इसमें हालांकि आपको कुछ चार्ज देना पड़ सकता है.

बैंक लोन (Bank Loan) लेने से पहले सभी नियम एवं शर्त को ध्यान से पढ़ें. लोन की शर्त को समझे बिना इस प्रक्रिया में तेजी ना दिखाएँ.

हिन्दी में शेयर बाजार और पर्सनल फाइनेंस पर नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. पेज लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें

 यूनियन पर्सनल

विशेषताएं

उद्देश्य
हममें से बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें एकमुश्त राशि का भुगतान कर समान क्रय करने में परेशानी हो सकती है. परंतु हम मासिक आधार पर छोटी किश्तों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं. ऐसे में यूनियन पर्सनल लोन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह आपको व्यक्तिगत खर्चों जैसे कि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं आदि की खरीद हेतु ऋण लेने में मदद करता है.
पात्रता
टाई-अप गैर टाई-अप
  • भारत के प्रतिष्ठित प्राइवेट संस्था/संगठन के स्थायी कर्मचारी.
  • ये संस्था/संगठन संबंधित ज़ेडएलसीसी के अधिकार-क्षेत्र में कार्य करते हों.
  • आवेदक का वेतन खाता हमारे बैंक में होना अनिवार्य नहीं है.
  • भारत के प्रतिष्ठित प्राइवेट संस्था/संगठन के स्थायी कर्मचारी.
  • ऋण प्रस्ताव पर विचार करने के न्यूनतम 6 माह पहले आवेदक हमारे बैंक का ग्राहक हो.
  • आवेदक का वेतन खाता हमारे बैंक में होना अनिवार्य है.

नोट :

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास पर्याप्त नौकरी शेष होनी चाहिए ताकि उसके सेवानिवृत्ति से एक वर्ष पूर्व तक लोन की समग्र राशि की चुकौती की जा सके.
  • सरकारी कर्मचारी एवं हमारे बैंक के स्टाफ सदस्य इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं.
मात्रा
टाई-अप गैर टाई-अप
  • अधिकतम `10 लाख
  • अधिकतम ` 5 लाख (नए / प्रथम उधारकर्ता)
  • अधिकतम ` 10 लाख (2 वर्ष की संतोषजनक चुकौती के साथ मौजूदा उधारकर्ता)
मार्जिन
  • शून्य .
ब्याज दर

हमारी अद्यतित ब्याज दर जानने के लिए कृपया यहां क्लिक करें.

प्रोसेसिंग प्रभार
  • ऋण राशि का 0.50%, न्यूनतम ` 500 + जीएसटी
चुकौती अवधि
  • अधिकतम चुकौती की अवधि निम्नानुसार दो में, जो भी पहले हो –
    • 5 वर्ष (60 महीने)
    • सेवानिवृत्ति से एक वर्ष पूर्व
प्रतिभूति
  • गारंटी के अलावा कोई प्रतिभूति नहीं.
गारंटी
  • सह-कर्मचारी की गारंटी; एक कर्मचारी दो से अधिक सह-कर्मचारियों का गारंटीकर्ता नहीं होने चाहिए.
  • जीवनसाथी की गारंटी. यदि आवेदक अविवाहित / विधवा / विधुर हो तो एक अतिरिक्त सह-कर्मचारी की गारंटी प्राप्त की जाएगी. यदि आवेदक अतिरिक्त सह-कर्मचारी की गारंटी देने में असमर्थ है तो उससे तृतीय पक्ष के समतुल्य साधन की गारंटी और 700 एवं उससे अधिक का सिबिल स्कोर (अन्य क्रेडिट ब्यूरो के साथ समतुल्य स्कोर) की गारंटी प्राप्त की जाएगी.

प्रपत्र और दस्‍तावेज

बैंक से लोन लेना हो तो क्या क्या लगता है?

बैंक से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए.
निवास का प्रमाण (पासपोर्ट, आधार कार्ड, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट).
पहचान का प्रमाण ( आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड).
आय का प्रमाण (पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप के साथ-साथ 3 महीने का बैंक स्‍टेटमेंट).
पासपोर्ट साइज की फोटो.
ईमेल आईडी.
मोबाइल नंबर.

सबसे जल्दी कौन सी बैंक लोन देती है?

सबसे बड़े बैंक एसबीआई भी सस्ती दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन 9.60 फीसदी की दर है। यह बैंक अभी पर्सनल लोन पर कम ब्याज के साथ प्रोसेसिंग फी से छूट भी ऑफर कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की दरें 10.5 फीसदी से शुरू हैं।

सबसे सस्ता लोन कौन सा बैंक दे रहा है?

Cheapest Personal Loan: इन 10 बैंकों में मिल रहा है सबसे सस्ता....
4/10. ​आईडीबीआई बैंक ... .
ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप.
5/10. ​यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ... .
6/10. ​इंडियन बैंक ... .
7/10. ​करूर वैश्य बैंक ... .
8/10. ​पंजाब एंड सिंध बैंक ... .
9/10. ​भारतीय स्टेट बैंक ... .
10/10. ​सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया.

आम आदमी को कितना लोन मिल सकता है?

इस योजना के तहत आम लोगो को 15 लाख तक का पर्सनल लोग और 10 करोड़ रुपए तक का होम लोने मिल सकता है। छोटे कारोबारियों और MSME के लिए सरकार ने पिछले साल एक योजना शुरू की थी, जिसमें उन्हें 1 घंटे में 1 करोड़ रुपये तक लोन उपलब्ध करवाया जाता था।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग