भारत में सबसे ज्यादा फिल्म चलने वाली कौन सी फिल्म है? - bhaarat mein sabase jyaada philm chalane vaalee kaun see philm hai?

कोरोनाकाल के बाद से फिल्मों का हिसाब-किताब ऐसा बिगड़ा है कि अभी तक पटरी पर नहीं आ पाया है। अब सभी की नजरें बॉलीवुड की राखी पर रिलीज हो रही दो बड़ी फिल्मों पर है। एक है आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा तो दूसरी है अक्षय कुमार की रक्षाबंधन। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर तरह तरह के गॉसिप्स हैं। जमकर स्टार्स ने इनका प्रचार प्रसार किया है तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर बायकॉट का भी खूब बवाल कटा। खैर साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। साल के 8 महीने बीत चुके हैं और अब तक सिर्फ 4 फिल्में ही हिट का तमगा हासिल कर पाई है। आइए लाल सिंह चड्ढा से पहले आपका साल 2022 की टॉप 10 कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बताएं।

साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में
1. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) - 247 करोड़ रुपये
2. भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) - 182 करोड़ रुपये
3. गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) - 126 करोड़ रुपये
4. जुग जुग जियो (Jugjugg Jeyo) - 79 करोड़ रुपये
5. सम्राट पृथ्वीराज (Samraat Prithviraj) - 68 करोड़ रुपये
6. बच्चन पांडे (Bachchhan Pandey) - 49 करोड़ रुपये
7. एक विलन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) -42 करोड़ रुपये
8. शमशेरा (Shamshera) - 41 करोड़ रुपये
9. रनवे 34 (Runway 34) - 33 करोड़ रुपये
10. हीरोपंती 2 (Heropanti 2) - 25 करोड़ रुपये

आइए टॉप 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिपोर्ट दिखाते हैं

1. द कश्मीर फाइल्स - 247 करोड़ रुपये

कमाई के मामले में साल 2022 की टॉप 10 फिल्में


700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 18 मार्च 2022 को रिलीज हुई। पहले दिन इस फिल्म ने सिर्फ 3.36 करोड़ के साथ खाता खोला। लेकिन फिर ये फिल्म कश्मीर विषय से जुड़ी होने की वजह से इतनी चर्चा में आ गई कि इसकी स्क्रीन्स सीधे 2000 से ज्यादा कर दी गई और पहले हफ्ते में इसने 96 करोड़ का बिजनेस कर डाला। 'द कश्मीर फाइल्स' ने भारत में कुल 247 करोड़ की कमाई की तो वर्ल्ड वाइड इसने 42.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

2. भूल भुलैया 2 - 181 करोड़ रुपये

कमाई के मामले में साल 2022 की टॉप 10 फिल्में


20 मई 2022 को कार्तिक आर्यन, कियारा और तबू स्टारर भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला तो फर्स्ट वीक कलेक्शन 55.16 करोड़ रुपये रहा। अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 2 ने भारत में कुल 181 करोड़ का कलेक्शन किया तो वर्ल्डवाइड 44.98 करोड़ रुपये जुटाए।

3. गंगूबाई काठियावाड़ी का 126 करोड़ का कलेक्शन

कमाई के मामले में साल 2022 की टॉप 10 फिल्में


आलिया भट्ट स्टारर और संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी गंगूबाई काठियावाड़ी 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। इस फिल्म ने पहले दिन 9.62 करोड़ की कमाई की तो पहले हफ्ते में 37 करोड़ जुटाने में कामयाब हुई। भारत में इसने 126 करोड़ का कलेक्शन किया। लेकिन गंगूबाई को भी हिट का दर्जा न मिल सका क्योंकि इसका बजट 160 करोड़ के आसपास था ऐसे में ये फिल्म बजट ही पूरा न निकाल सकी।

4. जुग जुग जियो का कलेक्शन 79 करोड़

कमाई के मामले में साल 2022 की टॉप 10 फिल्में


वरुण धवन, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर की जुग जुग जियो ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले हफ्ते ने इसने 53 करोड़ का कलेक्शन किया। भारत में जुग जुग जियो ने कुल 79 करोड़ का कलेक्शन किया।

Box Office: एक हफ्ता बीता, बॉक्स ऑफिस पर 'विक्रांत रोणा' के छूटे पसीने तो 'एक विलन रिटर्न्स' की हवा हो गई टाइट
5. सम्राट पृथ्वीराज का 68 करोड़ का कलेक्शन

कमाई के मामले में साल 2022 की टॉप 10 फिल्में


अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की सम्राट पृथ्वीराज सुपर फ्लॉप साबित हुई। क्योंकि इसका बजट 175 करोड़ से भी ज्यादा था लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई। पहले दिन अक्षय की फिल्म ने 10 करोड़ के साथ ओपनिंग की और पहले हफ्ते में ये 55 करोड़ रुपये कमाने में सफल हुई। लेकिन दूसरे हफ्ते में आते आते ये एकदम फुस्स हो गई और भारत में इसका कलेक्शन 68 करोड़ रुपये पर सिमट गया।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

भारत में सर्वाधिक चलने वाली फिल्म कौन सी है?

हालांकि, बड़े बैनर वाली फिल्मों की बात करें तो 1995 में आई यशराज बैनर की मूवी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ऐसी फिल्म है, जिसके नाम थिएटर में सबसे ज्यादा वक्त तक चलने का रिकॉर्ड है। यह मूवी मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में 1009 हफ्तों (करीब 20 साल) तक चली।

भारत की सबसे फेमस फिल्म कौन सी है?

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड 'बाहुबली' के नाम है। पीके ने ओवरऑल 792 करोड़ रुपए की कमाई की है। भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है बाहुबली... फिल्म 'बाहुबली' ने भारत में 500 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि 'पीके' का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 440 करोड़ रुपए है।

भारत की नंबर वन फिल्म कौन सी है?

भारत की सबसे अधिक आईएमडीबी रेटिंग वाली फिल्म कौन सी है? "जय भीम" काफी लोकप्रिय हुई । सबसे पहले तो जो शीर्षक है वही लोगो को आकर्षित कर गया ।

वर्ल्ड की नंबर वन मूवी कौन सी है?

'एवेंजर्स एंडगेम' जोई रूसो और एंथनी रूसो निर्देशित इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर 'अवतार' से टाइटल छीन लिया था। लेकिन पिछले साल चीन में दोबारा रिलीज होने की वजह से एक बार फिर 'अवतार' नंबर वन पर है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग