भारत की सबसे मजबूत कार कौन सी है? - bhaarat kee sabase majaboot kaar kaun see hai?

ये हैं देश की पांच सबसे मजबूत कारों की लिस्ट, जिन्हें क्रैश टेस्टिंग में मिली सबसे शानदार रेटिंग्स

देश में हर साल सड़क हादसों में 1.5 लाख से ज्यादा लोग मारे जाते हैं. इन मौतों में बड़ी हिस्सेदारी कार एक्सीडेंट्स की है. इन हादसों से बचने के लिए सबसे जरूरी है आपकी कार की सेफ्टी और मजबूती. आइए जानते हैं कि देश की सबसे मजबूत पांच कार कौन सी हैं?

यहां देखें भारत में करंट में बिकने वाली 10 सबसे सुरक्षित कारें

Image Credit source: फाइल फोटो

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Apr 22, 2022 | 10:47 AM

मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे (Ministry Road Transport and Highways) के डेटा के मुताबिक साल 2019 में देश में कुल 4,49,002 सड़क हादसे हुए. इन हादसों में कुल 1,51,113 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस हादसों को देखते हुए सरकार ने कार कंपनियों (Car Companies) को सेफ्टी गाइडलाइन्स जारी की हैं जिनमें एयरबैग (Air bags) को अनिवार्य किया गया है. आइए जानते हैं कि देश की वो कौन सी पांच सबसे मजबूत कार हैं, जो NCAP कार क्रैश टेस्टिंग में सबसे मजबूत साबित हुई हैं.

  • Mahindra XUV 700 NCAP कार क्रैश टेस्ट में महिंद्रा की XUV700 सबसे मजबूत कार साबित हुई है. फ्रंट सीट अडल्ट प्रोटेक्शन में कार को 5 स्टार रेटिंग और पीछे की सीट यानि चाइल्ड प्रोटेक्शन में उसे 4 स्टार मिले हैं.
  • TATA Punch टाटा की कॉम्पेक्ट एसयूवी टाटा पंच को भी NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार रेटिंग्स मिली है. इस कार को फ्रंट सीट अडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और पीछे की सीट यानि चाइल्ड प्रोटेक्शन में उसे 4 स्टार मिले हैं.
  • Mahindra XUV300 महिंद्रा की XUV300 को क्रैश टेस्ट के दौरान फ्रंट सीट अडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग मिली है जबकि पीछे की सीट यानि चाइल्ड प्रोटेक्शन में उसे 4 स्टार मिले हैं.
  • TATA Altroz टाटा की एल्ट्रोज अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक हैं. कार क्रैश टेस्ट में भी इसे शानदार रेटिंग्स मिली है. फ्रंट सीट अडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग और पीछे की सीट यानि चाइल्ड प्रोटेक्शन में उसे 3 स्टार मिले हैं.
  • TATA Nexon सेफ्टी के मामले में टाटा की एक और कार नेक्सॉन ने क्रैश टेस्ट में शानदार रेटिंग्स हासिल की है. फ्रंट सीट प्रोटेक्शन के मामले में कार को 5 स्टार और पीछे की सीट की सेफ्टी को लेकर 3 स्टार रेटिंग मिली है.

आज की बड़ी खबरें

भारत की सबसे सेफ कार कौन सी है?

टॉप 10 सबसे सुरक्षित वाहनों की सूची में, पहले पांच स्थान पर वे कारें हैं जिन्हें फुल 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई है। और इसमें Tata Punch (टाटा पंच), Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300), Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज), Tata Nexon (टाटा नेक्सन), और Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700) शामिल हैं।

सबसे मजबूत कार कौन सी कंपनी की है?

Mahindra XUV 700 NCAP कार क्रैश टेस्ट में महिंद्रा की XUV700 सबसे मजबूत कार साबित हुई है. फ्रंट सीट अडल्ट प्रोटेक्शन में कार को 5 स्टार रेटिंग और पीछे की सीट यानि चाइल्ड प्रोटेक्शन में उसे 4 स्टार मिले हैं. TATA Punch टाटा की कॉम्पेक्ट एसयूवी टाटा पंच को भी NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार रेटिंग्स मिली है.

देश की सबसे सुरक्षित कार कौन सी है?

Top 5 Safest Cars In India: Global NCAP की ओर से हाल ही में किए गए क्रैश टेस्ट में टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) अब सुरक्षित कारों में से एक बन गई है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ने क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल की है..
Mahindra XUV700. ... .
Tata Punch. ... .
Mahindra XUV300. ... .
Tata Altroz. ... .
Tata Nexon..

सबसे अच्छी कार कौन सी कंपनी की है?

ब्रांड द्वारा टॉप 10 कारें.
मारुति.
महिंद्रा.
रेनॉल्ट.
टोयोटा.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग