बिहार में सबसे पैसा वाला कौन सा जिला है? - bihaar mein sabase paisa vaala kaun sa jila hai?

आर्थिक सर्वेक्षणः बिहार में सबसे अमीर पटना तो गरीब जिले में शिवहर टॉप पर, जानें अन्य जिलों के हालात

किशनगंज के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 19313 रुपए है.

Bihar Economic Survey Report: पटना में प्रति व्यक्ति आय 1.12 लाख तो कई जिलों में 20000 रुपए भी नहीं. 2019-20 के सर्वे रिपोर्ट में प्रदेश के वित्त मंत्री ने दिखाई प्रदेश की आर्थिक विषमता की स्थिति.

  • News18 Bihar
  • Last Updated : February 20, 2021, 10:51 IST

पटना. बिहार के वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया नए आर्थिक सर्वेक्षण (Economic survey) में बिहार की अर्थव्यवस्था की विषमता निकल कर सामने आई है. बिहार के सभी 38 जिलों की रैंकिंग में कुछ जिलों के लोगो की प्रति व्यक्ति आय जहां 1 लाख से ऊपर है, वहीं कुछ जिलों के लोगों की आय हजार में सीमित है. 2019-20 के आर्थिक सर्वेक्षण में राज्य की प्रति व्यक्ति आय 31287 रुपए है. इस सर्वेक्षण में पटना (Patna) सबसे अमीर जिला घोषित हुआ है, जहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 112604 रुपए है.

आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, अमीर जिलों में पटना के बाद बेगूसराय दूसरे नंबर पर है जहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 54440 रु है. शिवहर जिला सबसे गरीब जिले में शामिल हुआ है, जहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 17569 रु ही है. शिवहर के साथ अररिया और किशनगंज भी सबसे पिछड़े और गरीब जिलों में शामिल है. अररिया के लोगों की आय 18981 रु तो किशनगंज के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 19313 रु है.

पेट्रोल, डीजल, गैस की खपत और लोगों की बचत है पैमाना
आर्थिक सर्वेक्षण में जिलों के आर्थिक स्थिति और अमीर गरीब की पहचान के लिए तीन सूचकों को पैमाना बनाया गया है. इसके तहत लोगों के द्वारा पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की खपत और लोगों द्वारा किये गए लघु बचत आधार हैं. जिस जिले के लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा पेट्रोल, डीजल और गैस की खपत हुई उसे अमीर जिले में शामिल किया जाता है. इस सर्वेक्षण के मुताबिक, पटना के साथ, मुजफ्फरपुर, वैशाली जिले में पेट्रोल की सबसे ज्यादा खपत हुई. जबकि शिवहर, बांका और लखीसराय जिले में पेट्रोल की सबसे कम खपत हुई. घरेलू गैस के मामले में पटना, नालंदा और सारण सबसे आगे है. जबकि अररिया, किशनगंज और बांका सबसे कम खपत करने वाले जिले हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Bihar Government, CM Nitish Kumar, Economic Survey

FIRST PUBLISHED : February 20, 2021, 10:51 IST

न्यूज डेस्क: आपने अक्सर अमीर वक्तियों में मुकेश अंबानी का नाम सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं की बिहार का सबसे अमीर आदमी कौन हैं और उस आदमी के पास कितने रुपये की संपत्ति हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से। ताकि बिहार में रहने वाले सभी लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं वेदांत रिसोर्सेज के संस्‍थापक और अध्‍यक्ष अनिल अग्रवाल। इनकी गिनती दुनिया के अमीर वक्तियों के लिस्ट में होता हैं। आपको बता दें की साल 2017 में अनिल अग्रवाल फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में 63वें नंबर पर थे और इनकी कुल संपत्ति थी 2.4 बिलियन डॉलर। वो दुनिया के 63वें सबसे अमीर व्यक्ति थे।

बिहार का सबसे अमीर आदमी कौन है? ऐसे प्रश्नों के उत्तर अब गूगल पर सर्च किए जा रहे हैं। हमारे और आपके लिए यह गर्व की बात है।

Richest Man of Bihar 2022 का खिताब अब अनिल अग्रवाल को को मिला है. बिहार का सबसे अमीर आदमी का नाम अनिल अग्रवाल हैं। हाल ही में फोर्ब्स मैगजीन ने भारत के सबसे अमीर आदमी का लिस्ट जारी किया था।

आपको एक नया न्यूज़ दे देते हैं. अब भारत का सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी नहीं है. भारत के एक नए धनकुबेर बने हैं. जिसके बारे में फोर्ब्स ने अपना लिस्ट जारी किया है.

अनिल अग्रवाल बिहार के बारे में क्या कहते हैं? 

टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए एक लेख में, अनिल अग्रवाल का तर्क है कि जब विकास की बात आती है तो बिहार को अमीरों पर कोई फायदा नहीं होता है। वह राज्य की उच्च गरीबी दर और बुनियादी ढांचे की कमी को सबूत के रूप में इंगित करता है कि बिहार अन्य राज्यों को पकड़ नहीं रहा है। 

अग्रवाल ने सरकार से बिहार के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए रोजगार सृजन और शिक्षा में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।

उस लिस्ट में  अनिल अग्रवाल का नाम आया था। इससेेे पहले बिहार का सबसे अमीर आदमी संप्रदा सिंह थे. गत वर्ष उनका देहांत हो चुका है. अब उनकेेेे बेटे और भाई  एल्केम कंपनी चला रहे हैं. 

Top 10 Richest Man In Bihar

टॉप टेन रिचेस्ट मैन इन बिहार जैसे शब्दों से आप बिहार के 10 अमीर आदमी के बारे में जानना चाहते हैं। पहले दो नाम जो सामने आया है पहले उनके बारे में आपको बता देती हूं। 

1 – अनिल अग्रवाल कौन है? बिहार के सबसे अमीर आदमी के बारे में जानिए

हाल ही में फोर्ब्स ने 100 अमीर भारतीयों का लिस्ट जारी किया था। जिसमें अनिल अग्रवाल को सूची में 63 वां स्थान मिला है। श्री अग्रवाल वेदांत रिसोर्सेज के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। 

बिहार का सबसे दूसरा अमीर आदमी का जन्म पटना में हुआ था। उसका कंपनी वेदांत रिसोर्सेज खनन से संबंधित है। वेदांत रिसोर्सेज का वैल्यू आज के समय में 3.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। 

संप्रदा सिंह और अनिल अग्रवाल बिहार के सबसे बड़े बिजनेसमैन है जिन्होंने बिहार का नाम दुनिया में रोशन किया है।

अनिल अग्रवाल की भारत-सूचीबद्ध वेदांत लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी है और उन्होंने भारतीय कंपनियों में निवेश करने के लिए लंदन की फर्म सेंट्रिकस के साथ साझेदारी में $ 10 बिलियन का फंड बनाया है। फंड स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में निवेश पर ध्यान केंद्रित करेगा।

अग्रवाल भारतीय व्यापार समुदाय में एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं और परोपकार में सक्रिय रहे हैं। वह वेदांत फाउंडेशन के संस्थापक हैं, जो भारत में वंचित समुदायों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच प्रदान करने के लिए काम करता है।

यह फंड भारत के भविष्य में निवेश करने के लिए अग्रवाल की प्रतिबद्धता का ताजा उदाहरण है। देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान देने के साथ, फंड भारत के आर्थिक विकास में तेजी लाने में मदद करेगा।

2 – संप्रदा सिंह कौन है?

हाल ही में फोर्ब्स ने 100 अमीर भारतीयों का लिस्ट जारी किया था। जिसमें संप्रदा सिंह को सूची में 42वां स्थान मिला है। श्री सिंह अल्केम लेब्रोटीज के संस्थापक और मौजूदा चेयरमैन हैं।

3.3 बिलियन डॉलर के मालिक का जन्म बिहार के जहानाबाद जिला में हुआ था। पटना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट थे। वह डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन ऐसा उससे हो नहीं सका और उसने हार नहीं माना।

पटना में दवाई की दुकान से अपना कारोबार शुरू किया था और आज वह दुनिया के शिखर पर है। अल्केम लेब्रोटीज भारत का पांचवां सबसे बड़ा दवाई बनाने वाली कंपनी है।

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी इस सूची में 45वें स्थान पर है। आप कह सकते हैं कि बिहार के बेटे संप्रदा सिंह ने अनिल अंबानी को दौलत के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

3 – रविंद्र किशोर सिन्हा

रविंद्र किशोर सिन्हा (आर। के सिन्हा) का जन्म बिहार के बक्सर जिले में हुआ था। वे एक भारतीय पत्रकार, राजनीतिज्ञ, सामाजिक उद्यमी और सुरक्षा पेशेवर माने जाते हैं। 

4 – सुब्रत रॉय

सुब्रत रॉय का जन्म बिहार के अररिया जिले में हुआ था। वह सहारा इंडिया के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। भारत के बड़े कंपनियों में सहारा इंडिया का नाम भी शुमार है। 

एक समय ऐसा भी था जब भारतीय रेलवे के बाद सबसे ज्यादा लोगों को नौकरी देने का काम सहारा इंडिया ने किया था। दुनिया के कुछ बड़े होटलों के मालिक हैं श्री रॉय जिसका नाम लंदन के ग्रोसवेनर हाउस, न्यूयॉर्क के प्लाज़ा होटल, आमी वैली सिटी और फोर्स इंडिया। 

5 – संजय कुमार झा

संजय कुमार झा जन्म बिहार के भागलपुर जिले में हुआ था। ग्लोबल फाउंड्री के सीईओ और मोटोरोला मोबिलिटी के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। 

Conclusion Point

लेख का सारांश – Richest Man of Bihar 2022 का खिताब अनिल अग्रवाल को मिला है. बिहार का सबसे अमीर आदमी का नाम अनिल अग्रवाल है। हाल ही में फोर्ब्स मैगजीन ने भारत के सबसे अमीर आदमी का लिस्ट जारी किया था। उस लिस्ट में अनिल अग्रवालका नाम भी था.

निष्कर्ष तौर पर बता दें कि ऊपर के लिस्ट में जो भी बिजनेसमैन के नाम लिखे हैं. वह पहली बात कि बिहार में नहीं रहते हैं. सिर्फ यह जानकारी के लिए बेहतर है, आप अपने आप को खुद से मोटिवेट कीजिए और अमीर बनिए.

बिहार के सबसे धनी जिला कौन सा है?

पटना सबसे अमीर जिला है पटना बिहार के सबसे अमीर जिलों में पहले नंबर पर है. यहा का कुल क्षेत्रफल तकरीबन 3200 वर्ग किलोमीटर है और जनसंख्या 58.38 लाख है. पटना में प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो ये 131.1 हजार रुपये है.

बिहार का सबसे अमीर गांव कौन सा है?

गुलरिया गांव वैसे तो फरकिया के तमाम गांवों की ही तरह है लेकिन जो बात इसे बाकियों से अलग करती है वो ये है कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी यहां आ चुके हैं।

बिहार का सबसे टॉप जिला कौन सा है?

बिहार के 10 सबसे बड़े जिलों की सूची.

बिहार में सबसे ज्यादा गरीब कौन सा जिला है?

बिहार का सबसे गरीब जिला शिवहर और अररिया प्रति व्यक्ति कम आय वाले जिलों में शिवहर (19.6 हजार), अररिया (20.6 हजार), सीतामढ़ी (22.1 हजार), पूर्वी चंपारण (22.3 हजार), मधुबनी (22.6 हजार), सुपौल (22.9 हजार), किशनगंज (23.2 हजार) व नवादा (23.4 हजार) शामिल हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग