10th क्लास का हिंदी का पेपर 2022 PDF - 10th klaas ka hindee ka pepar 2022 pdf

Content in this page hide

class 10th Hindi model paper Pdf 2022:-दोस्तों इस पोस्ट में कक्षा दसवीं के लिए हिंदी मॉडल पेपर-2नीचे दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2022 ( Matric Exam 2022 Model Paper  )  के लिए काफी महत्वपूर्ण है धन्यवाद । class 10 Hindi objective and subjective question 2022 Class 10th Hindi Model Paper-2 । class 10th Hindi model set -2 

                     खंड-अ:- वस्तुनिष्ठ प्रश्न   

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक सही है। इन 100 प्रश्नों में से किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर दें ।
50 x 1 = 50

1. ‘अमृत’ का पर्यायवाची है-

(a) नश्वर
(b) सुधा
(c) आशु
(d) आयास

2. ‘मंगु’ की बड़ी बहन का क्या नाम था ?

(a) कमु
(b) निमी
(c) गीता
(d) लक्ष्मी

3. ‘सातकोड़ी होता’ कथाकार हैं-

(a) पंजाबी के
(b) गुजराती के
(c) उड़िया के
(d) हिन्दी के

4. ‘कमर कसना’ मुहावरे का अर्थ है-

(a) कमर को बाँधना
(b) तैयार होना
(c) बहुत परिश्रम करना
(d) खड़ा होना

5. दक्षिण अफ्रीका से गाँधी जी भारत कब लौटे ?

(a) 1914 ई० में
(b) 1915 ई० में
(c) 1918 ई० में
(d) 1916 ई० में

6. मछली लेकर कौन भाग गया था ?

(a) भग्गू
(b) संतू
(c) बंतू
(d) जग्गू

7. हिन्दी भाषा की लिपि क्या है ?

(a) ब्राह्मी लिपि
(b) देवनागरी लिपि
(c) चित्र लिपि
(d) गुरुमुखी लिपि

8. बिरजू महाराज के चाचा का नाम क्या था ?

(a) शंभु महाराज
(b) गोदई महाराज
(c) श्री महाराज
(d) विष्णु महाराज

9. ‘जारशाही’ कहाँ थी ?

(a) रूस में
(b) जापान में
(c) फ्रांस में
(d) चीन में

10. ‘दोहा-कोश’ किसकी रचना है ?

(a) सरहपाद की
(b) रसखान की
(c) जीवनानंद दास की
(d) गुरु नानक की

Bihar Board 10th Model Paper 2022 PDF Download

11. “शिक्षा और संस्कृति’ किसकी रचना है ?

(a) भीमराव अंबेदकर
(b) महात्मा गाँधी
(c) नलिन विलोचन शर्मा
(d) यतीन्द्र मिश्र

12. ‘भारत से हम क्या सीखें’ क्या है ?

(a) निबंध
(b) कहानी
(c) भाषण
(d) व्यक्तिचित्र

13. मैक्स मूलर को वेदांतियों का भी वेदांती किसने कहा है ?

(a) रामकृष्ण परमहंस ने
(b) स्वामी विवेकानन्द ने
(c) महात्मा गाँधी ने
(d) राजा राममोहन राय ने

14. दधीचि की हड्डी से क्या बना था ?

(a) इन्द्र का वज्र
(b) धनुष
(c) त्रिशुल
(d) तलवार

15. “श्रम-विभाजन और जाति प्रथा’ के लेखक कौन हैं ?

(a) भीमराव अंबेदकर
(b) रामविलास शर्मा
(c) गुणाकर मुले
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

16. ‘मेघदूत’ का जर्मन में अनुवाद किसने किया ?

(a) ईश्वर पेटलीकर ने
(b) रूसो ने
(c) मैक्स मूलर ने
(d) सातकोड़ी होता ने

17. मंगम्मा को किससे विवाद था ?

(a) बेटे से
(b) बहू से
(c) पोते से
(d) सास से

18. लक्ष्मी के पति का क्या नाम है ?

(a) वीरेन्द्र
(b) लक्ष्मण
(c) राजनेश
(d) महेश

19. किस नदी के बाँध के नीचे लक्ष्मी का घर था ?

(a) गंगा
(b) यमुना
(c) सरस्वती
(d) देवी

20. पाप्पाति बेहोश क्यों पड़ी थी ?

(a) सिर दर्द के कारण
(b) तेज बुखार के कारण
(c) चोट लगने के कारण
(d) पेट दर्द के कारण

बिहार बोर्ड मेट्रिक मॉडल पेपर 2022 PDF

21. टेबुल पर किताब है। यहाँ ‘पर’ किस कारक का चिह्न है ?

(a) करण
(b) अपादान
(c) सम्प्रदान
(d) अधिकरण

22. मैदान में सभा हो रही है। यहाँ ‘सभा’ कौन संज्ञा है ?

(a) भाववाचक
(b) समूहवाचक
(c) जातिवाचक
(d) व्यक्तिवाचक

23. ‘चंचला’ किस शब्द का पर्यायवाची शब्द है ?

(a) सरस्वती
(b) दुर्गा
(c) लक्ष्मी
(d) सावित्री

24. ‘होश’ शब्द का प्रयोग सदैव होता है-

(a) एकवचन
(b) बहुवचन
(c) द्विवचन
(d) इनमें से कोई नहीं

25. जिस शब्द का रूप कभी नहीं बदलता है, उसे कहते हैं-

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) अव्यय

26. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ पाठ के कवि कहाँ लौटने की बात कहते हैं ?

(a) बिहार में
(b) असम में
(c) उड़ीसा में
(d) बंगाल में

27. ‘आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भ्रातृत्व पर आधारित होगा’ किसने कहा ?

(a) मैक्स मूलर
(b) भीमराव अम्बेदकर
(c) बिरजू महाराज
(d) अज्ञेय

28. सीमा, रजनी, आलो, शेफाली, आरती-पाँचों किसकी बहनें थीं?

(a) मदन की
(b) खोखा की
(c) लेखक की
(d) सेन साहब की

29. प्लेटो और कान्ट थे महान

(a) वीर
(b) दार्शनिक
(c) नाविक
(d) सैनिक

30. तमिल, मलयालम, तेलगू, कन्नड़ भाषाएँ हैं-

(a) उत्तर भारत की
(b) पश्चिम भारत की
(c) पूर्वी भारत की
(d) दक्षिण भारत की

Question bank Class 10 Bihar Board 2022 Pdf

31. ‘निराला की साहित्य साधना’ के रचनाकार हैं।

(a) रघुवीर सहाय
(b) अज्ञेय
(c) जायसी
(d) राम विलास शर्मा

32. ‘रामायण’ की रचना किस भाषा में है ?

(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) उर्दू
(d) अंग्रेजी

33. अमरकान्त लिखित कहानी का नाम है-

(a) ईदगाह
(b) ठेस
(c) मछली
(d) बहादुर

34. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था ?

(a) युद्ध में
(b) डकैती में
(c) चोरी में
(d) चरवाही में

35. द्विवेदीजी से किसने पूछा था – नाखून क्यों बढ़ते हैं ?

(a) लड़के ने
(b) लड़की ने
(c) पत्नी ने
(d) नौकर ने

36. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है ?

(a) साक्षात्कार
(b) निबंध
(c) भाषण
(d) कहानी

37. “स्वदेशी’ शीर्षक पाठ के रचनाकार हैं-

(a) रामधन
(b) मालधनी
(c) श्यामधन
(d) प्रेमधन

38. ‘रेनर मारिया रिल्के’ किस भाषा के कवि हैं ?

(a) जर्मन
(b) ब्रिटिश
(c) फ्रांसीसी
(d) चीनी

39. ‘जित-जित में निरखत हूँ, पाठ साहित्य की विधा है-

(a) कहानी
(b) रिपोर्ताज
(c) साक्षात्कार
(d) भाषण

40. शम्भू महाराज बिरजू महाराज के कौन थे ?

(a) मौसा
(b) भाई
(c) चाचा
(d) पिता

class 10th Hindi objective question paper 2022

41. घनानंद किस भाषा के कवि हैं ?

(a) अवधी
(b) ब्रजभाषा
(c) भोजपुरी
(d) गुजराती

42. पंत को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ है ?

(a) चिदंबरा
(b) सत्यकाम
(c) लोकायतन
(d) स्वर्ण किरण

43.’भारतमाता’ शीर्षक प्रगीत पंत के किस काव्य संकलन से लिया गया है ?
(a) गुंजन
(b) ग्राम्या
(c) युगवाणी
(d) युगांत

44. दिनकर ने कविता में (जनतंत्र का जन्म शीर्षक कविता में) ‘दुधमुंही’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है ?

(a) अपनी बेटी के लिए
(b) पड़ोस की बच्ची के
(c) समाज के किसी बालिका के लिए
(d) जनता के लिए

45. ‘राजतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में कवि ने किसे देवता कहा है ?

(a) राम
(b) कृष्ण
(c) किसान-मजदूर
(d) बुद्ध

46. अज्ञेय के नाम से हिंदी साहित्य के इतिहास में कौन-सा वाद जुड़ा हुआ है ?

(a) प्रगतिवाद
(b) छायावाद
(c) प्रयोगवादं
(d) हालावाद

47. कौन-सी कृति अज्ञेय की है ?

(a) निशीथ
(b) सुबह का
(c) अरे यायावर रहेगा याद
(d) गुंजन का

48. ‘इसी दुनिया में’ किसकी कृति है ?

(a) रघुवीर सहाय
(b) मुक्तिबोध
(c) केदारनाथ अग्रवाल
(d) वीरेन डंगवाल

49. कविता में देवी जागरण कहाँ हुआ ?

(a) बाजार में
(b) गरीब बस्तियों में
(c) शहर में
(d) कस्बे में

50. ‘सातटि तारार तिमिर’ किसकी कृति है ?

(a) राजीव सेठ
(b) जीवनानंद दास
(c) मणिका मोहिनी
(d) कुसुम अंसलक

class 10th hindi model set 2022 pdf download

51. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ शीर्षक कविता में उल्लू कहाँ बोलता है?

(a) आम के पेड़ पर
(b) कपास के पेड़ पर
(c) कचनार के पेड़ पर
(d) अमरूद के पेड़ पर

52. परिवार के नौकर का क्या नाम था ?

(a) संतू
(b) महंतू
(c) भग्गू
(d) नरेन

53. नरेन कौन था ?

(a) नौकर
(b) कथाकार का भाई
(c) कथाकार का दोस्त
(d) दीदी का प्रेमी

54. तद्भव शब्दों का निर्माण संस्कृत शब्दों से होता है।

(a) करण
(b) अपादान
(c) अधिकरण
(d) सम्बन्ध

55. यहाँ पर्यायवाची शब्दों को वस्तुनिष्ठ रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं।

(a) कर्म
(b) सम्प्रदान
(c) करण
(d) सम्बन्ध

56. अपने उत्तर पर पेन्सिल से निशान लगाइए।

(a) अपादान
(b) कर्म
(c) कर्ता
(d) करण

57. सरकार, मुझे नौकरी से मत निकालिए।

(a) अपादान
(b) करण
(c) सम्प्रदान
(d) सम्बोधन

58. निम्नलिखित शब्दों के अर्थ बताइए ।

(a) सम्बोधन
(b) सम्बन्ध
(c) सम्प्रदान
(d) करण

59. ओस चाटने से प्यास नहीं बुझती लोकोक्ति का अर्थ है-

(a) बहुत थोड़ी-सी वस्तु मिलने पर तृप्ति नहीं होती
(b) इच्छाओं की कोई सीमा नहीं
(c) मनचाही वस्तु प्रायः नहीं मिलती
(d) पूरी खुराक से ही उदर-पूर्ति होती है

60. क का उच्चारण स्थान क्या है-

(a) दन्त
(b) कंठ
(c) मूर्द्धा
(d) ओष्ठ

Hindi objective question class 10 2022

61. दाँतों तले ऊँगली दबाना मुहावरा का अर्थ है-

(a) डर जाना
(b) शर्मिन्दा होना
(c) हैरान हो जाना,
(d) कष्ट अनुभव करना

62. दिये गये शब्दों के लिए एक शब्द होगा जिस बच्चे के माता-पिता मर गए हों-

(a) अनाथ
(b) पितृहीन
(c) त्याज्य
(d) अस्पृश्य

63. विकास शब्द का विलोम होगा।

(a) परिहास
(b) विनाश
(c) हास
(d) उल्लास

64. दशानन कौन समास है ?

(a) कर्मधारय
(b) तत्पुरुष
(c) बहुव्रीहि
(d) द्विगु

65. कमलनयन

(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुब्रीहि
(d) द्विगु

66. गिरधरलाल कौन है ?

(a) काशू का पिता
(b) मदन का पिता
(c) रजनी का पिता
(d) शेफाली का पिता

67. खोखा का क्या नाम है ?

(a) किशू
(b) कुशु
(c) काशू
(d) केशू

68. वारेन हेस्टिंग्स था-

(a) भारत का गवर्नर जेनरल
(b) फारस का राजा
(c) महान दार्शनिक
(d) प्रसिद्ध समाज सुधारक

69. ‘दारिस’ क्या है ?

(a) चाँदी का प्राचीनकालीन सिक्का
(b) सोने का प्राचीनकालीन सिक्का
(c) एक देवता
(d) एक धार्मिक ग्रंथ

70. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ के निबंधकार कौन हैं ?

(a) गुलाब राय
(b) शांति प्रिय द्विवेदी
(c) प्रतापनारायण मिश्र
(d) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

बिहार बोर्ड 10 वीं के मॉडल पेपर 2022 पीडीएफ

71. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने साहित्य की किस विधा में लेखन नहीं किया है ?

(a) आलोचना
(b) उपन्यास
(c) कहानी
(d) निबंध

72. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं-

(a) गुणाकर मुले
(b) रामचंद्र शुक्ल
(c) डॉ. भोलानाथ तिवारी
(d) बाबूराम सक्सेना

73. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है ?

(a) अक्षरों की कहानी’
(b) भारतीय लिपियों की कहानी’
(c) ‘अक्षर कथा
(d) इनमें से कोई नहीं

74. उत्तर भारत की विशेष स्थापत्य शैली को क्या कहते हैं ?

(a) ललित शैली
(b) अभिनागर शैली
(c) विभ्राट शैली
(d) नागर शैली

75. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी के कहानीकार है-

(a) अमरकांत
(b) राजेन्द्र यादव
(c) कमलेश्वर
(d) ज्ञान रंजन

76. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ किसकी पुस्तक है ?

(a) रामविलास शर्मा
(b) नामवर सिंह
(c) जगदीश गुप्त
(d) डॉ. नगेंद्र

77. प्रगतिशील आलोचना का विकास होता है-

(a) धर्म के ज्ञान से
(b) साहित्य की परंपरा के ज्ञान से
(c) कला के ज्ञान से
(d) इतिहास के ज्ञान से

78. पंडित बिरजू महाराज किस लड़के को डांस सिखाते थे ?

(a) राधेश्याम बागला
(b) गौरीशंकर बागला
(c) सीताराम बागला
(d) राधामोहन बागला

79. इनमें कौन पंडित बिरजू महाराज की शिष्या नहीं थी ?

(a) शाश्वती
(b) रश्मि वाजपेयी
(c) दुर्गा
(d) अनुराधा

80. ‘ला शत्रूज’ क्या है ?

(a) इमारत
(b) पर्वत
(c) ईसाई मठ
(d) मेरा शत्रु

Matric exam 2022 ka Hindi objective question

81. आंद्रे बेत्राँ क्या है ?

(a) कवि
(b) कथाकार
(c) रंगकर्मी
(d) रंग-संगीतकार

82. ‘मोहारा’ क्या है ?

(a) इमारत
(b) जंगल
(c) पर्वतः
(d) नदी

83. कहानीकार के छोटे भाई का नाम क्या है ?

(a) भग्गू
(b) जग्गू
(c) संतू
(d) दीनू

84. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म हुआ था-

(a) उत्तर प्रदेश में
(b) पश्चिमी बंगाल में
(c) महाराष्ट्र में
(d) डुमराँव, बिहार में

85. रसूलनबाई थी-

(a) नर्तकी
(b) गायिका
(c) कवयित्री
(d) लेखिका

86. भारतीय संस्कृति किसकी प्रतीक है ?

(a) एकता की
(b) विविधता की
(c) मानवता की
(d) भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य की

87. गाँधीजी के अनुसार शिक्षा सहायक होती है-

(a) शरीर के विकास में
(b) बुद्धि के विकास में
(c) शरीर, बुद्धि और आत्मा के विकास में
(d) आत्मा के विकास में

88. गुरु नानक की मृत्यु कब हुई ?

(a) 1540 में
(b) 1560 में
(c) 1539 में
(d) 1565 में

89. कौन-सी कृति रसखान की नहीं है ?

(a) प्रेम-फुलवारी
(b) प्रेम वाटिका
(c) अष्टयाम
(d) सुजान रसखान

90. रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किसे कहा जाता है ?

(a) बिहारी
(b) घनानंद
(c) पद्माकर
(d) मतिराम

कक्षा 10 हिंदी मॉडल पेपर 2022

91. दुर्दान्त मानवीय विभीषिका का चित्रण करने वाली कविता है-

(a) एक वृक्ष की हत्या
(b) अक्षर ज्ञान
(c) हिरोशिमा
(d) जनतंत्र का जन्म

92. ‘अधर्म’ में कौन-सा उपसर्ग है ?

(a) अ
(b) अध
(c) अधः
(d) अर्म

93. “लिखाई’ में कौन-सा प्रत्यय है-

(a) ई
(b) अई
(c) खाई
(d) आई

94. ‘अति सूधो सनेह को मारग है, जहीं नेकु सयानप बाँक नहीं।’ यह पंक्ति किस कवि की हैं ?

(a) गुरुनानक
(b) प्रेमधन
(c) रसखान
(d) घनानंद

95. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म ……………. ई. में हुआ।

(a) 1914
(b) 1915
(c) 1916
(d) 1917

96. हिन्दी के आदिकवि हैं-

(a) चंदबरदाई
(b) अमीर खुसरो
(c) बिहारीलाल
(d) सरहपाद

97. साँवर दइया………… भाषा के सफल कहानीकार हैं।

(a) हिन्दी
(b) मराठी
(c) गुजराती
(d) राजस्थनी

98. साहित्य के निर्माण में प्रतिभाशाली मनुष्यों की ………….भूमिका है।

(a) नगण्य
(b) निर्णायक
(c) नकारात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं

99. रंगप्पा था-

(a) जुआरी
(b) व्यापारी
(c) वकील
(d) किसान

100. शुद्ध वाक्य है-

(a) आज की लाजी खबर
(b) रोटी ताजी है
(c) दाल अच्छा है
(d) हवा बहता है

Class 10th Hindi Objective 2022

 S.N  गोधूलि भाग 2 ( गद्यखंड ) OBJECTIVE
1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा
2. विष के दाँत
3. भारत से हम क्या सीखें
4. नाखून क्यों बढ़ते हैं
5. नागरी लिपि
6. बहादुर
7. परंपरा का मूल्यांकन
8. जित-जित मैं निरखत हूँ
9. आवियों
10. मछली
11. नौबतखाने में इबादत`
12. शिक्षा और संस्कृति
 S.N गोधूलि भाग 2 ( काव्यखंड ) OBJECTIVE
1. राम बिनु बिरथे जगि जनमा
2. प्रेम-अयनि श्री राधिका
3. अति सूधो सनेह को मारग है
4. स्वदेशी
5. भारतमाता
6. जनतंत्र का जन्म
7. हिरोशिमा
8. एक वृक्ष की हत्या
9. हमारी नींद
10. अक्षर-ज्ञान
11. लौटकर आऊंगा फिर
12. मेरे बिना तुम प्रभु

कक्षा 10 वर्णिका भाग-2 ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2022

 S.N वर्णिका भाग 2 ( OBJECTIVE )
 1. दही वाली मंगम्मा
 2. ढहते विश्वास
3. माँ – कहानी
4. नगर कहानी
5. धरती कब तक घूमेगी

दोस्तों ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर App Download करके सभी विषय का Objective तथा  subjective एवं online test लगा सकते है और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2022 में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हो सकते हैं ।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग