विद्युत धारा द्वारा प्रबंध ऊर्जा की दर का निर्धारण कैसे किया जाता है? - vidyut dhaara dvaara prabandh oorja kee dar ka nirdhaaran kaise kiya jaata hai?

विज्ञान

Q.22: विद्युत धारा द्वारा प्रदत्त ऊर्जा की दर का निर्धारण कैसे किया जाता है?

उत्तर : विद्युत धारा द्वारा प्रदत्त ऊर्जा की दर का निर्धारण विद्युत शक्ति द्वारा किया जाता है।

  • Previous
  • Next

notes For Error Please Whatsapp @9300930012

विद्युत्  धारा द्वारा प्रदत्त ऊर्जा की दर का निर्धारण कैसे किया जाता है?

विद्युत धारा द्वारा  प्रदत्त ऊर्जा की दर का निर्धारण विद्युत्  शक्ति द्वारा किया जाता है।

84 Views

220 के विद्युत लाइन पर उपयोग किए जाने वाले बहुत से बल्बों को अनुमतांक  10 है यदि 220 लाइन का अनुमत अधिकतम विद्युत धारा 5 A है तो इस  लाइन के दो तारों के बीच  कितने बल्ब पार्श्वक्रम में संयोजित किए जा सकते हैं?

49 Views

100 Ω का एक विद्युत लैंप, 50Ω का एक विद्युत टोस्टर तथा 500 Ω का एक जल फ़िल्टर 220 V के विद्युत् स्रोत से पार्श्वक्रम में संयोजित है उस विद्युत इस्तरी प्रतिरोध का क्या है जिसे यदि समान स्रोत के साथ संयोजित कर दें तो वह उतनी ही विद्युत धारा लेती  है जितनी तीनों युक्तियों लेती हैं यह भी ज्ञात कीजिए कि इस विद्युत इस्तरी से कितनी विद्युत धारा प्रवाहित होती है 

दिया गया हुआ है,
विद्युत् लैंप का प्रतिरोध, R1 = 100 Ω
टोस्टर का प्रतिरोध, R2 = 50 Ω
जल फ़िल्टर का प्रतिरोध, R3 = 500 Ω

 तीनों में से प्रवाहित विद्युत् धारा , 

यदि विद्युत उसी स्रोत के साथ संयोजित कर दें तो उसमें से भी समान विद्युत धारा प्रवाहित होगी इस्तरी का प्रतिरोध = 


तो विद्युत इस्तरी में प्रभावित होने वाली विद्युत धारा = 7.04 A

81 Views

प्रतिरोध R के किसी तार के टुकड़े को 5 बराबर भागों में काटा जाता है इन टुकड़ों को फिर पाशर्वक्रम में संयोजित कर देते हैं यह संयोजन का तुल्य प्रतिरोध R' है तो R/R' अनुपात का मान क्या है?

  • 1/25

  • 1/5

  • 5

  • 5

D.

5

सभी टुकड़ो का प्रतिरोध = R/5
पाँच टुकड़ो को पाशर्वक्रम में संयोजित करने पर प्रतिरोध,

सभी टुकड़ो का प्रतिरोध = R/5
पाँच टुकड़ो को पाशर्वक्रम में संयोजित करने पर प्रतिरोध,

55 Views

किसी विद्युत भट्टी की तप्त प्लेट दो प्रतिरोधक कुंडलियां A तथा B की बनी है जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध 24 है तथा इन्हें पृथक-पृथक श्रेणीक्रम में अथवा पार्श्वक्रम में संयोजित करके उपयोग किया जा सकता है यदि यह भट्टी 220V विद्युत लाइन से संयोजित की जाती है तो तीनों प्रकरणों  में प्रवाहित विद्युत धाराएं क्या है ?

(i) विभवांतर = 220 V
प्रत्येक कुंडली का प्रतिरोध, r = 2Ω
(ii) कुंडली A तथा B को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर प्रतिरोध, Rs = r +r = 2r = 48Ω

श्रेणीकृत कुंडलियों में प्रवाहित विद्युत् Is =


(iii) कुंडली A तथा B को पार्श्वक्रम में जोड़ने पर प्रतिरोध, Rp =
पार्श्वक्रमित कुंडलियों में प्रवाहित विद्युत् Ip = 

125 Views

निम्नलिखित में से कौन सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता ?

  • I2R
  • IR2
  • VI
  • VI

B.

IR2

विद्युत् शक्ति 
 P = V = (IR)R = I2R
= V (V/R) = [V2/R]

केवल I2R विद्युत् परिपथ में विद्युत् शक्ति को निरूपित  नहीं करता

विद्युत् शक्ति 
 P = V = (IR)R = I2R
= V (V/R) = [V2/R]

केवल I2R विद्युत् परिपथ में विद्युत् शक्ति को निरूपित  नहीं करता

49 Views

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग