विश्व में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन है? - vishv mein sabase jyaada viket lene vaala kaun hai?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (international cricket me sabse jyada wicket) :- क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज़ों को ज्यादा पसंद किया जाता है इसका मतलब ये बिल्कुल नही है कि क्रिकेट में गेंदबाज़ों की अहमियत कम हो जाती है क्रिकेट के इतिहास में कई बार ऐसा हुआ जब गेंदबाज़ों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पूरे मैच का परिणाम ही पलट दिया है.

वर्तमान समय मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3 क्रिकेट फॉरमेट खेले जाते है टेस्ट, वनडे व टी20 और आज हम देखने वाले है ऐसे गेंदबाज़ों की लिस्ट जिन्होंने तीनों फॉरमेट में कुल मिलाकर क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट | international cricket me sabse jyada wicket

1. मुथैया मुरलीधरन (1347 विकेट)

  • कुल मैच - 495 
  • कुल पारी - 583
  • कुल विकेट - 1347

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़है श्रीलंका टीम के मुथैया मुरलीधरन. स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले मुरलीधरन ने 350 वनडे में 534 विकेट, 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट व 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 13 विकेट लिए है. मुरलीधरन ने अपने क्रिकेट करियर में कुल मिलकर 495 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 583 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए तीनों फॉरमेट में कुल 1347 विकेट चटकाए है. आपको बता दे मुरलीधरन वनडे व टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी है।

2. शेन वॉर्न (1001 विकेट)

  • कुल मैच - 339
  • कुल पारी - 464
  • कुल विकेट - 1001

क्रिकेट के सभी फॉरमेट कुल मिलाकर सबसे विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न है. जिन्होंने 194 वनडे में 293 विकेट, 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट हासिल किए है. शेन वॉर्न कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नही खेल पाए जबकि इन्होंने आईपीएल टी20 लीग के 55 मैच खेले है जिसमे इन्होंने 54 विकेट प्राप्त किये है.

शेन वॉर्न ने कुल मिलाकर 339 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 464 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए  2.98 के औसतन इकॉनमी रेट से 1001 विकेट अपने नाम किये है. वार्न अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज़ है।

3. अनिल कुंबले (956 विकेट)

  • कुल मैच - 403
  • कुल पारी - 501
  • कुल विकेट - 956

स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है व इस लिस्ट में नंबर 3 पर है. कुंबले ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में कुल मिलाकर 403 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 501 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 956 विकेट अपने नाम किये है.

कुंबले ने 271 वनडे में 337 विकेट, 132 टेस्ट में 619 विकेट लिये इसके अलावा कुंबले कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच तो नही खेल पाए लेकिन इनके नाम 45 आईपीएल मैचों में 45 ही विकेट है।

4. ग्लेन मैक्ग्रा (949 विकेट)

  • कुल मैच - 376
  • कुल पारी - 493
  • कुल विकेट - 949

इस लिस्ट में अगले गेंदबाज़ है ऑस्ट्रेलिया टीम के ग्लेन मैकग्रा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल 376 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 493 पारियों में 2.92 के औसतन इकॉनमी रेट से रन देते हुए 949 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए है.

मैक्ग्रा ने 250 वनडे में 381 विकेट, 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट व इन्होंने 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले है जिसमे इनके नाम 5 विकेट आये है।

ये भी पढ़ें :- ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ 

ये भी पढ़ें :- TEST क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

5. जेम्स एंडरसन (948 विकेट)

  • कुल मैच - 387
  • कुल पारी - 532
  • कुल विकेट - 948

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 3 विकेट झटके एंडरसन अब तक 174 टेस्ट, 194 वनडे व 19 टी20 मैच खेले है जिस दौरान इन्होंने 532 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 948 विकेट हासिल किए है.

एंडरसन के नाम टेस्ट में 661 विकेट, वनडे में 269 विकेट व टी20 अंतरराष्ट्रीय में 18 विकेट है. जेम्स एंडरसन क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है और ये अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे है।

6. वसीम अकरम (916 विकेट)

  • कुल मैच - 460
  • कुल पारी - 532
  • कुल विकेट - 916

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 104 टेस्ट व 356 वनडे कुल मिलाकर 460 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी कुल 532 पारियों में 916 विकेट चटकाए है. 

अकरम के नाम 351 वनडे पारियों में 502 विकेट व 181 टेस्ट पारियों में 414 विकेट विकेट है जिस दौरान इनका औसतन इकॉनमी रेट 3.17 का रहा है।

7. शॉन पॉलक (829 विकेट)

  • कुल मैच - 423 
  • कुल पारी - 510
  • कुल विकेट - 829

साउथ अफ्रीका टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शॉन पॉलक इस लिस्ट में सातवें स्थान पर मौजूद है. जिन्होंने साउथ अफ्रीका की ओर से 108 टेस्ट, 303 वनडे व 12 टी20 मैच समेत कुल 423 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिस दौरान 510 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 829 विकेट अपने नाम किये है.

शॉन पॉलक ने 202 टेस्ट पारियों में 421 विकेट, 297 पारियों में 393 विकेट व 11 टी20 पारियों में 11 ही विकेट हासिल किए है और ये क्रिकेट के सभी फॉरमेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है।

8. स्टुअर्ट ब्रॉड (801 विकेट)

कुल मैच - 335

कुल पारी - 466

कुल विकेट - 801

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट चटकाए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 800 विकेट भी पूरे कर लिये. इन्होंने अब तक 158 टेस्ट, 121 वनडे व 56 टी20 कुल मिलाकर 335 मैच खेले है जिसकी कुल 466 पारियों में 801 विकेट ले चुके है.

ब्रॉड विकेट के लिहाज से इंग्लैंड के सबसे सफल दूसरे गेंदबाज़ है जिनके नाम टेस्ट में 558 विकेट, वनडे में 178 विकेट व टी20 में 65 विकेट है।

9. वकार यूनुस (789 विकेट)

  • कुल मैच - 349
  • कुल पारी - 412
  • कुल विकेट - 789

तेज गेंदबाज वकार यूनुस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे व दुनिया के 9वें गेंदबाज़ है. वकार यूनुस का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कुल 349 मैचों का रहा है जिस दौरान वकार ने  412 पारियों में 789 विकेट चटकाए है.

वकार ने 87 टेस्ट मैचों में 373 विकेट व 262 वनडे में 416 विकेट लिए है जबकि ये कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नही खेल सके।

10. चामिंडा वास (761 विकेट)

  • कुल मैच - 439
  • कुल पारी - 520
  • कुल विकेट - 761

श्रीलंका टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाज चामिंडा वास इस सूची में 10वें नंबर पर है. जिन्होंने कुल 439 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 520 पारियों में गेंदबाज़ी के दौरान 761 विकेट लिये है.

वास ने टेस्ट में 355 विकेट, वनडे में 400 विकेट व टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6 विकेट हासिल किए है।

सारांश :-

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर लिस्ट

1. मुथैया मुरलीधरन - 1347

2. शेन वार्न - 1001

3. अनिल कुंबले - 956

4. ग्लेन मैक्ग्रा - 949

5. जेम्स एंडरसन - 948

6. वसीम अकरम - 916

7. शॉन पॉलक - 829

8. स्टुअर्ट ब्रॉड - 801

9. वकार यूनुस - 789

10. चामिंडा वास - 761

ये थे टॉप-10 गेंदबाज़ों की लिस्ट जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (sabse jyada wicket in international cricket) चटकाए इस लिस्ट में पहला नाम श्रीलंका टीम के मुथैया मुरलीधरन का है जिन्होंने 1347 विकेट लिये है जबकि इस लिस्ट में इंग्लैंड के 2 गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन व स्टूअर्ट ब्रॉड शामिल है और दोनों ही अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे है आगे देखना काफी दिलचस्प होगा क्या ये दोनों गेंदबाज़ इस लिस्ट में अपना स्थान ऊपर कर पाते है या नही।

Hello this is saleem malik this blog all about cricket. we update about upcoming matches and player stats daily basis

दुनिया का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर कौन है?

आपको बता दे मुरलीधरन वनडे व टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी है। क्रिकेट के सभी फॉरमेट कुल मिलाकर सबसे विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न है. जिन्होंने 194 वनडे में 293 विकेट, 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट हासिल किए है.

दुनिया का नंबर वन बॉलर कौन है?

T20 Bowler Ranking.

2022 में सबसे ज्यादा विकेट कौन लिया है?

अब तक खेले गए मैचो में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ श्रीलंका के वनिन्दू हसरंगा है. जिन्होंने अब तक 7 मैच खेले है. जिस दौरान 6.51 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग