वृश्चिक राशि का कमजोरी क्या है? - vrshchik raashi ka kamajoree kya hai?

मेष राशि के लोग आम तौर पर बहुत चतुर स्वभाव के होते हैं। इनकी खासियत यह है कि ये बहुत जोशीले और जिद्दी स्वभाव वाले तथा अपमान बर्दाश्त नहीं करने वाले होते हैं। किसी बात को तब तक नहीं स्वीकार करते हैं, जब तक इनका खुद का नुकसान नहीं हो रहा हो। अक्सर अपने गुप्त…

वृष राशि के व्यक्ति स्वभाव से शांति पसंद होते हैं। ये अपने काम में काफी लगन वाले होते हैं। किसी काम में जुट जाते हैं तो उसे तब तक नहीं छोड़ते हैं, जब तक उसका समाधान नहीं मिल जाता है। वृष राशि के जातकों को ज्योतिष शास्त्र से जुड़ी पुस्तकें पढ़ना, खेल-कूद, नृत्य, गायन, सत्संगति,…

मिथुन राशि के लोग अस्थिर स्वभाव के लेकिन आकर्षक व्यक्तित्व एवं चरित्र के होते हैं। उन्हें हर दिन नए परिवर्तन, भ्रमण और विविधता प्रिय होती है। ये बेहद हाजिर जवाब और फ़ुर्तीले होते हैं। इन लोगों की जिज्ञासु प्रवृत्ति और चतुराई इनको सामाजिक समारोहों और किसी भी पार्टी में आकर्षण का केन्द्र बना देती हैं।…

कर्क राशि के लोग बहुत भावुक होते हैं और दूसरों के जीवन से बहुत मतलब रखते हैं। इस राशि के लोगों को अपने जन्म स्थान से काफी लगाव होता है। चंद्रमा की वजह से इन्हें स्थान परिवर्तन करते रहना पड़ता है। स्वभाव में दृढ़ता होती है, साथ में दुर्बलता भी रहती है। इनकी मनःस्थिति परिवर्तनशील…

इस राशि के लोगों का व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक होता है और ये खुद भी अपने व्यक्तित्व को अधिक आकर्षक बनाना चाहते हैं। सिंह राशि के लोगों को जीवन से प्रेम होता है। इनकी आवश्यकताएं सामान्य से कहीं अधिक होती है, साथ ही ये लोग अधिक खर्चीले भी होते हैं। इनके हाथों में पैसा बिलकुल…

कन्या राशि वाले जातकों का स्वभाव कुछ-कुछ सरल और कुछ-कुछ कठोर होता है। ऐसे जातकों को प्रकृति से लगाव होता है, इसीलिए इन्हें बागवानी करना और खूबसूरत पौधों की देखभाल करना बेहद पसंद होता है। ये लोग अपने उतावलेपन और जल्दबाज़ी के कारण अकसर मुसीबत में फंस जाते हैं। इनके स्वभाव की सबसे बड़ी कमी…

तुला राशि के लोग अन्य लोगों के समक्ष खुद को बहुत छोटा अनुभव करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें कभी-कभी आलोचना का शिकार होना पड़ता है। इस राशि के जातक भावुक होते हैं और प्रायः उनकी भावुकता उन्हें धोखा दे जाती है। इस राशि के लोग न्याय, जनस्वतंत्रता, जनाधिकार और सौंदर्य से लगाव रखते हैं।…

वृश्चिक राशि के जातकों का प्रेम संबंध एक अनोखे प्रकार का होता है। इनका पंचम स्थान मीन से संबंधित है। इसीलिए इस राशि के लोग अक्सर भ्रम के शिकार रहते हैं। वृश्चिक राशि वाले लोग प्रेम के भूखे होते हैं। उनकी शक्ति प्रेम ही होती है। ये प्रेम के बदले प्रेम की चाह रखते हैं।…

धनु राशि के लोगों को गुस्सा बहुत जल्दी आता है। ये खाने और शराब पीने के मामले में बहुत लापरवाह होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें मोटापा और नशेड़ी होते है। इन्हें पारिवारिक संबंधों में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं होती है। यहां तक कि ये अपने खून के रिश्तों से भी दूर रहने की कोशिश…

मकर राशि के जातकों की स्मृति शक्ति मजबूत होती है। इसके साथ ही इनके विचारों में गहराई भी देखने को मिलती है। आर्थिक मामलों में मकर राशि के जातक अधिक सावधानी से कार्य लेते हैं। सबसे ख़ास बात यह है मकर राशि के जातक एक साथ कई कार्यों को करने में सक्षम होते हैं। अर्थात…

कुंभ राशि के जातकों का व्यक्तित्व आकर्षक होता है। इस राशि के लोग काफी बुद्धिमान होते हैं। इनकी तार्किक शक्ति काफी अधिक होती है। ये बुद्धिमान लोगों से दोस्ती रखने में विश्वास रखते हैं। भेड़चाल चलना इनकी आदत नहीं होती है कुंभ राशि के जातकों को अपने काम में दखलअंदाज़ी बर्दाश्त नहीं होती है। सामाजिक…

मीन राशि के जातक कलात्मक विचारों के होते हैं। मीन राशिफल के अनुसार, कला, संगीत, साहित्य लेखन जैसे विषय मीन राशि वालों के प्रिय विषय होते हैं। यदि शिक्षा क्षेत्र में जातक इन विषयों का चुनाव करते हैं तो जातक अधिक सफलता प्राप्त होती है। इसके अलावा इन्हें फोटोग्राफी, ज्योतिष, सामुद्रिक शास्त्र, अंकशास्त्र तथा लाइब्रेरी…

  • 1/13

हर इंसान के व्यक्तित्व में कोई ना कोई कमजोरी जरूर होती है. किसी का अपने क्रोध पर काबू नहीं रह पाता है तो किसी को हर किसी की निंदा करने की बुरी आदत होती है. किसी-किसी के अंदर धन की लालसा अत्यधिक रहती है. हर राशि के जातकों के स्वभाव में अलग-अलग कमजोरी होती है. आइए जानते हैं क्या है आपकी राशि की कमजोरी?

  • 2/13

मेष राशि- मेष राशि वालों को आलस्य और लापरवाही की बुरी आदत होती है. इस आदत का मुख्य कारण इनकी कुंडली का बुध होता है. प्रातः काल जल्दी उठना और सूर्य देवता की उपासना करना इनके लिए आवश्यक है .

  • 3/13

वृष राशि- अपशब्दों का प्रयोग करना और अत्यधिक उत्तेजित होना इनकी बुरी आदत है. इस आदत के पीछे आम तौर पर इनका मंगल होता है. मांसाहार का प्रयोग कम करें और लाल रंग से बचाव करें .

  • 4/13

मिथुन राशि- इनको आत्म प्रशंसा और दूसरों की निंदा करने की आदत होती है. इस आदत के पीछे इनका बृहस्पति नामक ग्रह होता है. आपको हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए और मीठी चीज़ थोड़ी कम खानी चाहिए.

  • 5/13

कर्क राशि- इनको दूसरों का मजाक उड़ाने और बात बात में रोने की आदत होती है. ये हद से ज्यादा भावुक भी होते हैं. यहाँ चन्द्रमा के कमजोर होने से ये आदत पैदा हो जाती है. इनके लिए शिव जी की उपासना करना और खान पान पर ध्यान रखना आवश्यक है.

  • 6/13

सिंह राशि- इनको बात बात में क्रोध करने और हाथापाई करने की बुरी आदत होती है. अहंकार में कभी कभी अपना सब कुछ नष्ट कर डालते हैं. इस आदत के पीछे इनकी कुंडली का मंगल होता है. इसके लिए इनको काले रंग से और नशे की आदत से बचाव करना चाहिए.

  • 7/13

कन्या राशि- इनको हर जगह धन कमाने और अपने स्वार्थ के पीछे भागने की आदत होती है. स्वार्थ में अक्सर इनके हाथ से रिश्ते छूट जाते हैं. इस  आदत के पीछे इनकी कुंडली का शनि होता है. छुटकारे के लिए इनको हल्के नीले रंग का प्रयोग करना चाहिए और पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए.

  • 8/13

तुला राशि- इस राशि के लोगों को दिखावा करने और पैसा उड़ाने की आदत होती है. इनको रोज रोज प्रेम होता रहता है. इस आदत के पीछे इनकी कुंडली का चन्द्रमा जिम्मेदार होता है. इस आदत से छुटकारे के लिए इनको शनि देव की आराधना करनी चाहिए और मित्रता कम करनी चाहिए.

  • 9/13

वृश्चिक राशि- इस राशि के लोगों को बार बार परिवर्तन करने और नशा करने की बुरी आदत होती है. ये लोग दूसरों के भले में अपना नुकसान कर डालते हैं. इस आदत के पीछे इनकी कुंडली में नीच का चन्द्रमा होता है. इस लत से छुटकारा पाने के लिए इनको नियमित दूध पीना चाहिए और सफेद रंग का खूब प्रयोग करना चाहिए.

  • 10/13

धनु राशि- इस राशी के लोगों में झूठ बोलने और उल्टा सीधा खाने की बुरी आदत होती है. कभी कभी इनकी वाणी बहुत ज्यादा कठोर हो जाती है. इस आदत के पीछे इनका बुध और शनि जिम्मेदार होते हैं. इस लत से छुटकारे के लिए इनको सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए तथा शनिवार को सात्विक भोजन खाना चाहिए.

  • 11/13

मकर राशि- इस राशि के लोगों को हर समय दूसरों की बुराई और ईर्ष्या करने की बुरी आदत होती है.ये कल्पना में समस्याएं पैदा कर डालते हैं.  इस आदत के पीछे इनका शनि और चन्द्रमा होता है. इस लत से छुटकारे के लिए इनको हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए और लाल रंग से बचाव करना चाहिए.

  • 12/13

कुम्भ राशि- इस राशी के लोगों को नशे और काम टालने की बुरी आदत होती है. अक्सर इनके पास कोई अच्छा दोस्त या साथी नहीं होता. इस कमजोरी के पीछे इनका शुक्र जिम्मेदार होते हैं . इनको प्रातः जल्दी उठना चाहिए तथा सप्ताह में एक दिन उपवास जरूर रखना चाहिए.

  • 13/13

मीन राशि- इनके अन्दर अहंकार और आलस्य की बुरी आदत होती है. ये कभी कभी अपनी भलाई की बातें भी नहीं मानते हैं. इसके पीछे इनका शुक्र और बृहस्पति जिम्मेदार होते हैं. इनको गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए तथा सुगंध का प्रयोग कम करना चाहिए.

वृश्चिक राशि की सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?

वृश्चिक राशि के जातकों की सबसे बड़ी कमजोरी यह होती है कि वे अपने साहस का इस्तेमाल करने और सीधा हमला करने से डरते हैं। हालांकि अपने साहस का प्रयोग करने की बजाय ये अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए व्यापक और चालाक योजनाएं बनाते हैं। बुद्धिमता की कमी के कारण वृश्चिक राशि के लोग खुद अपने लिए समस्या उत्पन्न कर लेते हैं।

वृश्चिक राशि के शत्रु कौन हैं?

वृष राशि के साथ उसका विरोधी आकर्षण होता है। मिथुन व कन्या राशि वालों से कभी नहीं बनेगी, झगड़े चलते रहेंगे। इनकी वृश्चिक राशि वालों के साथ भी पटरी नहीं बैठती।

वृश्चिक राशि वालों को गुस्सा क्यों आता है?

वृश्चिक राशि ये हर बात को अपने अहम् पर ले लेते हैं। इसलिए इन्‍हें बात-बात पर गुस्‍सा भी आ जाता है। इन्‍हें न तो बहुत जल्‍दी गुस्‍सा आता है और न ही जल्‍दी जाता है। साथ ही वृश्चिक राशि के लोग बहस करने में सबसे आगे होते हैं।

वृश्चिक राशि के भगवान कौन से हैं?

इष्ट देव : वृश्चिक राशि के इष्ट देव भगवान विष्णु होते है इसलिए इनको प्रतिदिन विष्णु भगवान की पूजा करनी चाहिए।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग