व्हाट्सएप लोड करने का है - vhaatsep lod karane ka hai

PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

व्हाट्सएप (WhatsApp) के साथ, अपने फ्रेंड्स और फ़ैमिली को मेसेज करना काफी आसान हो गया है! आप पूरी दुनियाभर के लोगों को, फिर चाहे वो आपके मोबाइल नेटवर्क में न भी हों, पिक्चर्स, वीडियो और टेक्स्ट सेंड कर सकते हैं। व्हाट्सएप को डाउनलोड करना आपके द्वारा यूज किए जाने वाली डिवाइस के आधार पर जरा सा अलग हो सकता है, इसलिए आपकी डिवाइस के लिए नीचे दिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। जैसे ही आप व्हाट्सएप डाउनलोड कर लें, आप आपका एक अकाउंट बनाकर तुरंत उसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

  1. 1

    अपने आईफोन के एप स्टोर

    को ओपन करें: एप स्टोर आइकॉन, जो एक लाइट-ब्लू बैकग्राउंड में एक व्हाइट कलर के "A" के जैसा दिखाई देता है, पर टेप करें। सुनिश्चित करें कि एप स्टोर पर आपकी सारी इन्फोर्मेशन, जैसे कि आपका ईमेल एड्रेस और पेमेंट इन्फोर्मेशन पहले से ही सेटअप है और आप आपकी एप्पल आईडी से साइन इन हैं।[१]

    • व्हाट्सएप फ्री है, लेकिन जब तक कि आपकी पेमेंट इन्फोर्मेशन अपडेट नहीं हो जाती, iOS आपको तब तक कोई भी एप डाउनलोड नहीं करने देता है,
    • व्हाट्सएप डाउनलोड करने के पहले सुनिश्चित करें कि आपकी मोबाइल डिवाइस iOS 9 या आगे के वर्जन पर है।

  2. 2

    Search टेप करें: ये टैब स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है और ये आपको एप स्टोर पर एक सेपरेट पेज पर लेकर जाएगा। ये स्क्रीन ही वो जगह है, जहां से आप किसी स्पेसिफिक एप नेम के लिए सर्च करेंगे।[२]

    • अगर आप WiFi से कनेक्ट नहीं हैं, तो आपको सर्च फंक्शन का इस्तेमाल करने के लिए एप स्टोर के लिए आपके मोबाइल डेटा को चालू करने की जरूरत पड़ेगी।

  3. 3

    सर्च बार पर टेप करें: ये स्क्रीन के टॉप पर मौजूद "Games, Apps, Stores, and More" टेक्स्ट फील्ड होता है। इस समय आपके आईफोन का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड सामने आ जाएगा, ताकि आप टाइप करना शुरू कर सकते हैं।[३]

  4. 4

    व्हाट्सएप के लिए सर्च करें: whatsapp टाइप करें और फिर कीबोर्ड के लोअर-राइट कॉर्नर में मौजूद ब्लू Search बटन को टेप करें: आपको कुछ ऑप्शन सामने दिख सकते हैं, लेकिन आपको यहाँ पर एप के "WhatsApp Messenger" फुल नेम की तलाश करना है।[४]

    • ये एप "WhatsApp Inc" से बना है।

  5. 5

    GET टेप करें: ये स्क्रीन के मिडिल में मौजूद "WhatsApp Messenger" हेडिंग के दाएँ तरफ मौजूद होता है। जैसे ही आप इस पर क्लिक कर लेते हैं, "Get" एक स्पिनिंग व्हील में चेंज हो जाएगा।[५]

    • अगर आपने पहले व्हाट्सएप को डाउनलोड किया है, तो आपको यहाँ पर उसकी जगह पर एक क्लाउड-शेप का "Download"

      आइकॉन दिखाई देगा।

  6. 6

    प्रॉम्प्ट होने पर अपनी टच आईडी (Touch ID) फिंगरप्रिंट को स्कैन करें: आप से आपके फिंगरप्रिंट की मांग करते हुए आपकी डिवाइस के बॉटम में एक छोटी स्क्रीन सामने आ जाएगी। व्हाट्सएप के आपके फोन पर डाउनलोड होना शुरू करने के लिए अपने अंगूठे या पॉइंटर फिंगर को आपकी टच आईडी सरफेस पर दबाकर रखें।[६]

    • अगर आपकी टच आईडी नहीं है या एप स्टोर के लिए इसे सेटअप नहीं किया गया है, तो आप इसकी जगह पर स्क्रीन के बॉटम में मौजूद Install पर टेप करें और फिर प्रॉम्प्ट होने पर आपकी एप्पल आईडी पासवर्ड एंटर करें।
    • अगर व्हाट्सएप ऑटोमेटिकली डाउनलोड होना शुरू कर देता है, तो इस स्टेप को स्किप कर दें।

  7. 7

    व्हाट्सएप के डाउनलोड होना पूरा करने का इंतज़ार करें: ज़्यादातर Wi-Fi या LTE कनैक्शन पर व्हाट्सएप को डाउनलोड होने में केवल कुछ ही सेकंड का टाइम लगना चाहिए। जैसे ही व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाता है, फिर आप आपके डिवाइस पर मौजूद एप के ऊपर क्लिक करके आपके व्हाट्सएप को सेटअप करना शुरू कर सकते हैं।[७]

    • अगर आप व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के तुरंत बाद व्हाट्सएप को सेटअप करने के लिए ओपन करना चाहते हैं, फिर आप "WhatsApp Messenger" हेडिंग के सामने मौजूद OPEN पर टेप कर सकते हैं।
    • अगर आपका पहले भी व्हाट्सएप अकाउंट रह चुका है और आप आपके डेटा को रिस्टोर करना चाहते हैं तो एप को ओपन करें और प्रॉम्प्ट होने पर अपने फोन को वेरिफ़ाई करें। अगर आपकी इन्फोर्मेशन बैकअप है, तो ये तुरंत डाउनलोड होना शुरू कर देगा।

  1. 1

    एंड्रॉयड

    गूगल प्ले स्टोर एप आइकॉन ओपन करें: गूगल एप आइकॉन, जो एक मल्टीकलर ट्राएंगल की तरह दिखता है, पर टेप करें। ऐसा करने से प्ले स्टोर ओपन हो जाएगा, जहां से आप एप के लिए सर्च कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।[८]

    • सुनिश्चित करें कि आपकी एंड्रॉयड डिवाइस पर 4.0.3 या हायर OS है।[९]

  2. 2

    सर्च बार पर टेप करें: ये स्क्रीन पर टॉप पर रहता है। आपके एंड्रॉयड का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड सामने आ जाएगा, जिससे आप टाइप करना शुरू कर सकते हैं।[१०]

    • इस पर "Search for apps & games" लिखा होगा।

  3. 3

    whatsapp टाइप करें: ऐसा करने से मैचिंग रिजल्ट्स के साथ में एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा। आपको यहाँ पर WhatsApp Inc के द्वारा "WhatsApp Messenger" नाम के एप की तलाश करना है।[११]

    • आप जिस एप को चाहते हैं, उसके सामने एक ग्रीन चेकमार्क मौजूद होगा। इसका मतलब गूगल ने वेरिफ़ाई किया है कि ये असली व्हाट्सएप ही है।

  4. 4

    INSTALL क्लिक करें: व्हाट्सएप एप के सामने, एक बड़ा ग्रीन बटन होगा, जिस पर "Install" लिखा होगा। इस पर टेप करने से ये ऑटोमेटिकली आपकी मोबाइल डिवाइस पर डाउनलोड होना शुरू कर देगा।[१२]

    • अगर आपने व्हाट्सएप को पहले ही डाउनलोड कर लिया है, तो बटन पर "Open" लिखा होगा, जिस मामले में आप बस सीधे एप को ओपन कर सकते हैं।

  5. 5

    प्रॉम्प्ट होने पर "Agree and Continue" टेप करें: ऐसा करने से आपके एंड्रॉयड डिवाइस पर व्हाट्सएप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।[१३]

    • आप व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी के लिए सहमति जता रहे हैं। अगर आप सहमति जताने के पहले इसे पढ़ना चाहते हैं, तो एक दूसरे वेबपेज पर जाने के लिए "Privacy policy" लिखे टेक्स्ट पर क्लिक करें।

  6. 6

    व्हाट्सएप के डाउनलोड होने का इंतज़ार करें: ज़्यादातर Wi-Fi या LTE कनैक्शन पर व्हाट्सएप को डाउनलोड होने में केवल कुछ ही सेकंड का टाइम लगना चाहिए। जैसे ही व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाता है, फिर आप व्हाट्सएप को सेटअप करने के लिए तैयार हैं।[१४]

    • अगर आप व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के तुरंत बाद व्हाट्सएप को सेटअप करने के लिए ओपन करना चाहते हैं, फिर आप "WhatsApp Messenger" हेडिंग के सामने मौजूद OPEN पर टेप कर सकते हैं।

  1. 1

    व्हाट्सएप के डाउनलोड पेज को ओपन करें: आपके कंप्यूटर के ब्राउज़र में //www.whatsapp.com/download पर जाएँ। आपको आपके फोन या आपके डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा।[१५]

    • अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के पहले जरूरी है कि आपके स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप इन्स्टाल हो और आप उस पर साइन इन हों।
    • व्हाट्सएप ऑटोमेटिकली निर्धारित कर लेगा कि आप एक विंडोज कंप्यूटर यूज कर रहे हैं या फिर मैक।

  2. 2

    DOWNLOAD बटन क्लिक करें: ये पेज के राइट साइड पर मौजूद एक ग्रीन बटन होता है। ऐसा करने से व्हाट्सएप सेटअप फाइल्स आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।[१६]

    • ये बटन आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को भी लिस्ट करेगा।

  3. 3

    सेटअप फ़ाइल के डाउनलोड होने का इंतज़ार करें: इसमें कुछ मिनट का टाइम लग जाएगा। जैसे ही WhatsApp EXE (Windows) या DMG (Mac) फ़ाइल डाउनलोड होना बंद हो जाए, फिर आप आगे बढ़ सकते हैं।[१७]

    • जब तक व्हाट्सएप डाउनलोड और इन्स्टाल हो, उतने पूरे समय के लिए अपने कंप्यूटर को चालू रखें।

  4. 4

    व्हाट्सएप को इन्स्टाल करें: ये प्रोसेस आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर थोड़ी अलग हो सकती है:[१८]

    • विंडोज (Windows) — WhatsAppSetup फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें, फिर सेटअप को रन होने दें। व्हाट्सएप ऑटोमेटिकली ओपन हो जाएगा।
    • मैक (Mac) — DMG फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें, फिर व्हाट्सएप आइकॉन को एप्लिकेशन फोल्डर पर ड्रैग करके ले आएँ।

  5. 5

    व्हाट्सएप में साइन इन करें: जैसे ही आप आपके कंप्यूटर पर व्हाट्सएप को इन्स्टाल कर लेते हैं, फिर आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर साइन इन करने किए लिए अपने फोन पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके QR कोड को स्कैन कर सकते हैं। अगर आपके पास में पहले से एक व्हाट्सएप अकाउंट नहीं है, तो आपको आपके डेस्कटॉप पर साइन इन करने के लिए पहले अपने फोन पर एक अकाउंट बनाना होगा।[१९]

    • डेस्कटॉप के लिए व्हाट्सएप डाइरैक्टली आपके फोन पर मौजूद व्हाट्सएप से कनेक्टेड रहता है। अगर आप आपके फोन पर बंद कर देते हैं या एप को अनइन्स्टाल कर देते हैं, तो आप आपके डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

  1. 1

    शुरुआत करने के पहले सुनिश्चित करें कि आप एप्पल (Apple) या गूगल (Google) पर साइन इन हैं: एप स्टोर ओपन करने के पहले ज्यादा आसान होगा अगर आप पहले से ही अपनी एप्पल आईडी या गूगल आईडी के साथ में साइन करके व्हाट्सएप डाउनलोड करें। अगर आपने अभी तक एक आईडी नहीं बनाई है, तो आपको साइन इन करने के पहले आईडी बनाना होगी।[२०]

    • iOS (iPhones या iPads) पर, "Settings" एप ओपन करें और "Sign into your [device]" पर क्लिक करें। साइन इन कंप्लीट करने से पहले अपनी एप्पल आईडी और अपना पासवर्ड एंटर करें।[२१]
    • Android मोबाइल पर, "Settings" एप ओपन करें और "Accounts" > "Add Account" > "Google" क्लिक करें। अपनी आईडी और अपने पासवर्ड एंटर करने के लिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें और गूगल प्ले में साइन इन करें।[२२]

  2. 2

    अगर आपके पास में Jitterbug फोन है, तो एंड्रॉयड मोबाइल इन्सट्रक्शन फॉलो करें: अगर Jitterbug स्मार्टफोन यूज करते हैं (मतलब कि उस पर टच स्क्रीन है), तो आप एंड्रॉयड मेथड में व्हाट्सएप डाउनलोड करने के तरीके में दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर ओपन करें, व्हाट्सएप के लिए सर्च करें, "Install" टेप करें, फिर "Accept and Continue" को हिट करें।[२३]

    • अगर आपको मुश्किल हो रही है, तो ज्यादा डिटेल में जानकारी पाने के लिए एक बार फिर से एंड्रॉयड मोबाइल सेक्शन को पढ़ें।

  3. 3

    आपके फोन से व्हाट्सएप पर कांटैक्ट्स एड करें: अगर आप व्हाट्सएप को अपनी फैमिली मेम्बर के साथ में इस्तेमाल करना पसंद करते हैं और आपके पास में पहले ही उनके फोन नंबर हैं, तो वो ऑटोमेटिकली आपके व्हाट्सएप एप पर एड हो जाएंगे। अगर आप कभी भी व्हाट्सएप पर नए कांटैक्ट एड करना चाहें, तो बस उस कांटैक्ट को अपने फोन में एड करें और वो ऑटोमेटिकली आपके व्हाट्सएप एप पर भी सेव हो जाएंगे।[२४]

    • आप व्हाट्सएप से कांटैक्ट को डिलीट नहीं कर सकते हैं, इसलिए एक बार ये उसमें आ जाए, फिर ये हमेशा के लिए उसी में रह जाएंगे!

सलाह

  • जैसे ही आप व्हाट्सएप डाउनलोड कर लेते हैं, फिर आप अपने मोबाइल फोन नंबर और कांटैक्ट लिस्ट के साथ में उसे सेटअप कर सकते हैं।
  • अगर व्हाट्सएप आपकी मोबाइल डिवाइस पर डाउनलोड नहीं होता है, तो शायद आपके पास में स्टोरेज स्पेस की कमी है या फिर आपको शायद आपके OS को अपडेट करने की जरूरत है। आपकी सेटिंग्स को चेक करके पता करें कि आखिर क्यों आपकी डिवाइस एप को डाउनलोड नहीं कर रही है।

चेतावनी

  • आप पहले आपके आईफोन या एंड्रॉयड पर मोबाइल वर्जन को इन्स्टाल और साइन इन किए बिना व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २२,८७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

WhatsApp चालू करना है मोबाइल में कैसे?

WhatsApp डाउनलोड करके सेट करें.
ऐप डाउनलोड करें और सेट करें: WhatsApp Messenger ऐप को Google Play स्टोर या Apple App Store से मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है. ... .
सेवा की शर्तें देखें: सेवा की शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें और फिर उन्हें स्वीकार करने के लिए स्वीकार करें और आगे बढ़ें पर टैप करें..

WhatsApp पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें ?.
स्टेप-1 apkmirror.com वेबसाइट को ओपन करें.
स्टेप-2 WhatsApp Messenger सर्च करें.
स्टेप-3 Apps को सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 पुराना वर्शन सेलेक्ट करें.
स्टेप-5 डाउनलोड आइकॉन को चुनें.
स्टेप-6 पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करें.

व्हाट्सएप क्यों नहीं आ रहा है?

अगर वेबसाइट खुल रही है लेकिन WhatsApp नहीं खुल रहा, तो अपने मोबाइल प्रोवाइडर और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर से संपर्क करके यह पता लगाएँ कि APN और राउटर सही तरीके से कॉन्फ़िगर हैं या नहीं, ताकि नॉन-वेब ऐप्स और सॉकेट कनेक्शन को ऐक्सेस मिल सके. आप किसी दूसरे नेटवर्क से भी कनेक्ट करके देख सकते हैं.

पुराना व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

सबसे पहले google play store में जायें और Whatsapp को सर्च करें या फिर नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें। अब आपको दो option नजर आते है आपको Update बटन पर क्लिक करना है और आपका WhatsApp update होना शरू हो जाता है। WhatsApp Downlaoding complete होने के बाद अब आपका Whatsapp update हो चूका है। अब आप नये फ़ीचर का मजा ले सकते है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग