व्हाट्सएप ब्लॉक लिस्ट नंबर कैसे निकाले? - vhaatsep blok list nambar kaise nikaale?

क्या आपको भी Dost/Gf ने Whatsapp पर Block कर दिया है, तो आप व्हाट्सप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करे सोच रहे है? तो धैर्य रखिये आज मैं आपको Latest तरीके बताने हु। जिसे आप इस्तेमाल करके अपने रूठे हुए दोस्त को मना सकते है।

व्हाट्सएप ब्लॉक लिस्ट नंबर कैसे निकाले? - vhaatsep blok list nambar kaise nikaale?

वैसे तो google पर बहोत से article मौजूद है, whatsapp पर खुद को unblock करने के लिए लेकिन वो सभी काफी पुरानी Trick है, जो पहले काम करती थी लेकिन अब ये ट्रिक काम नही करती है।

  • ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे

क्योंकि पहले होता था की आप अपने whatsapp Setting में जाकर पुराने Account को Delete करके नई Account Create करने से हो जाता था। लेकिन whatsapp का यह Bug पूरी तरह से हटा दिया गया है। अब आप ऐसे करके अपने व्हाट्सएप्प number को unblock नही कर सकते है।

Contents hide

1 Whatsapp पर खुद को Unblock कैसे करे

1.1 Whatsapp पर कोई Block कर दे, तो कैसे पता करें

1.2 खुद को unblock कैसे करे Whatsapp पर

1.3 खुद से Unblock करने के फायदे

Whatsapp पर खुद को Unblock कैसे करे

दोस्त या Gf की गुस्सा आज के समय मे आम बात है, कई बार गुस्सा के कारण हमें whatsapp पर Block भी कर देते है। जिससे हमें उनसे बात करने का कोई जरिया नही होता है। इसलिए हमें ऐसे trick को इस्तेमाल कर के उन्हें खुद को Unblock करना पड़ता है।

  • किसी भी Number की Call Details  कैसे निकले?

मगर ऐसे ट्रिक बहोत कम लोगो को पता होता है, इसलिए आप मेरे बताये ट्रिक को इस्तेमाल करके किसी भी block number पर Massage कर सकते हो। तो चलिए step by step व्हाट्सप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करे तरीका जान लेते है।

Whatsapp पर कोई Block कर दे, तो कैसे पता करें

अगर कोई व्यक्ति आपको अचानक से whatsapp पर ब्लॉक कर दे तो आप कैसे पता करोगे की हमारा नंबर को block कर दिया गया है। ब्लॉक नंबर को पहचाने का तरीका आपको नीचे points दिए गए है। अगर आपका ponits नीचे दिए गए points से मैच कर रहा है, तो आपका नंबर Block हो चुका है।

1. नंबर Block होने के बाद Profile, Status और Last Seen दिखना बंद हो जाएगा।

2. जब आप उनको Massage करेंगे तब single tick लग के रह जाएगा। जिससे पता लगता है, की आपका Massage वो नही पढ़ रहा ।

अगर आपको भी ऊपर दिए गए points मिल रहे है, तो आपका नंबर permanently block हो गया है। अब आप खुद का number unblock करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

खुद को unblock कैसे करे Whatsapp पर

Step1: सबसे पहले आपको एक और फ़ोन लेना है, जिसमे दूसरे नंबर से whatsapp बना हो। आप अपने family member का फ़ोन इस्तेमाल कर सकते है। या तो आप अपने फ़ोन में fmwhatsapp latestmodapks को dawnlaod करके new नंबर से एक account बना ले।

  • (बिना इंग्लिश जाने) whatsapp पर इंग्लिश में चैट कैसे करे
  • सिर्फ 1 क्लिक में यूट्यूब video dawnload करे? 

Step2: उसके बाद आप अपने new नंबर वाले Whatsapp में जाकर (जो व्हाट्सएप्प अपने अभी बनाया है) उसमे एक Group Create करना है ।

Step3: Simply आपको 3 dot पर क्लिक करके New Group के Option पर क्लिक करना है।

व्हाट्सएप ब्लॉक लिस्ट नंबर कैसे निकाले? - vhaatsep blok list nambar kaise nikaale?

Step4: अब आपको Group में number Add करना होगा। Simply आपको अपने Old नंबर और dost/Gf का नंबर Add करना है, जिसने आपको Block कर दिया है। कुछ इस तरह

व्हाट्सएप ब्लॉक लिस्ट नंबर कैसे निकाले? - vhaatsep blok list nambar kaise nikaale?

जब आप इतना कर लेते है, तब आपका एक Group Create हो जाएगा। जिसमे 3 व्यक्ति Add होंगे आपका old नंबर , New नंबर और आपके दोस्त का block नंबर होंगे।

और अब आप new नंबर को group से Remove कर दे (यानी खुद Remove हो जाये) और अपने old नंबर को Admin बना दे। जिससे आपके old नंबर और आपके दोस्त का नंबर एक साथ हो जाएंगे।

व्हाट्सएप ब्लॉक लिस्ट नंबर कैसे निकाले? - vhaatsep blok list nambar kaise nikaale?

उसके बाद आप अपने दोस्त से आसानी से बात कर सकते है। और यह new Trick को Same तरीके से इस्तेमाल करके जितना बार चाहे उतना बार khud se unblock kaise ho सकते है।

खुद से Unblock करने के फायदे

1. यह Trick को इस्तेमाल करके आप अपने दोस्त को परेशान (Shock) कर सकते है।

2. इस ट्रिक को same तरीके से जितना बार चाहे उतना बार unbkock कर सकते है।

3. इस ट्रिक को इस्तेमाल करके आप अपने दोस्त की miss understanding खत्म कर सकते है।

तो दोस्तो मैं उम्मीद करता हु आपको यह नई तरीका से “Whatsapp par khud ko unblock kaise kare” पोस्ट पसंद आई होगी। अगर इससे जुड़ी कोई सवाल है, तो नीचे आप हमें बता सकते है।

Facebook

Twitter

WhatsApp

Pinterest

Masoom Raaz

https://technicalsahayata.com

Hello Dosto Mera Name Md Masoom Raja Hai Mai BSC (Bachelor of Science Computer) kiya hu. Mai is website par, blogging tips, paise kaise kamaye,Online Internet tips & Tricks ki jankari share karta hu..

व्हाट्सएप पर ब्लैक लिस्ट में से नंबर कैसे निकाले?

-अगर आपको किसी भी नंबर को अनब्लॉक करना है तो उसके लिए फोन में मौजूद वॉट्सऐप की ब्लॉक लिस्ट में मौजूद किसी नंबर पर क्लिक कीजिए. -उसके बाद उन्हें अनब्लॉक करने का ऑप्शन नजर आएगा.

ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे?

अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प मैसेंजर को ओपन करने के बाद थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स पर क्लिक करे, इसके बाद प्राइवेसी वाले विकल्प को चुने, यहाँ पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर ब्लॉक्ड कॉन्टेक्ट्स वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Block List को देख सकते है।

ब्लॉक किए गए नंबर कैसे देखते हैं?

तो यहां आपको My block list नामक इस ऑप्शन पर Tap कर देना है। इतना करते ही आपके सामने आपके द्वारा ट्रूकॉलर ऐप में Block किए गए नंबर की लिस्ट सो जाएगी. तो इनमें से आप अब जिस भी नंबर को ब्लैक लिस्ट से बाहर निकालना चाहते हैं, उस नंबर के सामने आपको एक (-) का आइकन दिखाई देगा.

Whatsapp पर ब्लॉक होने के बाद भी ऐसे करें मैसेज जानें क्या है ट्रिक?

स्टेप 1: Whatsapp खोले और सेटिंग्स में जाए. इसके बाद Account ऑप्शन में जाकर Delete My Account पर क्लिक करें. स्टेप 2: आप अपने फोन में ऐप को फिर से इंस्टॉल करें और एक बार फिर Whatsapp पर अपना अकाउंट बनाएं. स्टेप 3: एक बार ऐप रिइंस्टॉल होने के बाद आप उस व्यक्ति को भी Whatsapp पर मैसेज भेज पाएंगे जिसने आपको ब्लॉक किया था.