वह कौन सा जानवर है जो पूरी जिंदगी प्रेग्नेंट रहता है? - vah kaun sa jaanavar hai jo pooree jindagee pregnent rahata hai?

युवा होने के बाद पूरे जीवन प्रेग्‍नेंट रहने वाला ये जानवर कंगारू परिवार से जुड़ा हुआ है.

शोधकर्ताओं के मुताबिक, पृथ्‍वी पर स्‍वैम्‍प वॉलबी (Swamp Wallaby) अकेला ऐसा मैमल (Mammal) है, जो हमेशा प्रेग्‍नेंट (Pregnant) रहता है और नवजात को स्‍तनपान (Lactating) भी कराता रहता है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : March 05, 2020, 15:37 IST

    नई दिल्‍ली. पृथ्‍वी पर मौजूद ज्‍यादातर प्राणियों को एक के बाद दूसरे बच्‍चे को जन्‍म देने के लिए कुछ वक्‍त लगता है. आप जानकार हैरान रह जाएंगे कि एक ऐसा जानवर भी है, जो एक बच्‍चे को जन्‍म देने से कुछ दिन पहले ही फिर प्रेग्‍नेंट (Pregnant) हो जाता है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, कंगारू (Kangaroo) से संबंधित शिशु को जन्‍म देने वाली प्रजाति स्‍वैम्‍प वॉलबी (Swamp Wallaby) पृथ्‍वी पर मौजूद अकेला ऐसा प्राणी है जो पूरे जीवन प्रेग्‍नेंट रहता है. मजेदार तथ्‍य है कि ये जानवर प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी नवजात को स्‍तनपान (Lactating) कराता रहता है.

    मादा वॉलबी और कंगारू के होते हैं दो यूटरस और दो ओवरी
    यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न और बर्लिन के लेब्‍नीज इंस्‍टीट्यूट फौर जू एंड वाइल्‍डलाइफ रिसर्च के शोधकर्ताओं (Researchers) के मुताबिक, मादा वॉलबी और कंगारुओं में दो यूटरस (Uterus) और दो ओवरी (Ovaries) होती हैं. एक यूटरस में प्रेग्‍नेंसी का समय पूरा होने से कुछ दिन पहले ही दूसरे यूटरस में नए भ्रूण (Fetus) तैयार हो जाता है. कंगारू और वॉलबी के दोनों में से एक यूटरस में हमेशा भ्रूण रहता है. जर्नल 'प्रोसीडिंग्‍स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस ऑफ द यूएसए' में छपे शोध के मुताबिक, इस दौरान वह अपने एक नवजात और दूसरे कुछ महीने के बच्‍चे को स्‍तनपान भी कराती रहती है.

    स्‍वैम्‍प वॉलबी एक बच्‍चे के जन्‍म से दो-तीन दिन पहले ही प्रेग्‍नेंट हो जाती है.

    बच्‍चे के जन्‍म के साथ दूसरे भ्रूण का विकास हो जाता है शुरू
    कंगारू और वॉलबी में बच्‍चों को जन्‍म देने व गर्भधारण में मामूली अंतर होता है. मादा कंगारू एक बच्‍चे को जन्‍म देने के दो या तीन दिन बाद नया गर्भ धारण करती है, जबकि वॉलबी बच्‍चे के जन्‍म से दो-तीन दिन पहले ही प्रेग्‍नेंट हो जाती है. इसके लिए शोधकार्ताओं ने 10 मादा स्‍वैम्‍प वॉलबी का हाई-रिजॉल्‍यूशन अल्‍ट्रासाउंड कर अध्‍ययन किया. शोधकर्ताओं ने पाया कि वॉलबी जैसे ही एक बच्‍चे को जन्‍म देती है और बच्‍चा उसकी थैली (Pouch) में आ जाता है, ठीक उसी समय दूसरे भ्रूण का यूटरस में विकास (Development) होना शुरू हो जाता है. इसे एम्‍ब्रायोनिक डायपॉज (Embryonic Diapause) कहा जाता है.

    बॉलबी हर 30 दिन में एक बच्‍चे को दे सकती है जन्‍म
    मादा वॉलबी एक बच्‍चे के जन्‍म को तब तक टाल सकती हैं, जब तक पहले जन्‍म ले चुका बच्‍चा उसकी थैली से बाहर निकलकर चलना शुरू नहीं कर देता. अगर ऐसा न हो तो एक वॉलबी हर 30 दिन में एक बच्‍चे को जन्‍म दे सकती है. दरअसल, वॉलबी का प्रेग्‍नेंसी पीरियड (Gestation Period) 30 दिन ही होता है. स्‍वैम्‍प वॉलबी के अलावा यूरोपीयन ब्राउन हेयर ही दूसरा स्‍तनधारी जानवर है, जो एक बच्‍चे को जन्‍म देने से पहले ही गर्भ धारण कर लेता है. हालांकि, दोनों में दो प्रमुख अंतर हैं. हेयर के एसी यूटरस में भ्रूण तैयार होता है, जिससे पहले बच्‍चे को जन्‍म देता है. दूसरा स्‍वैम्‍प वॉलबी ही अकेला ऐसा जानवर है, जो पूरे जीवन प्रेग्‍नेंट रहता है.

    स्‍वैम्‍प वॉलबी के अलावा यूरोपीयन ब्राउन हेयर ही दूसरा स्‍तनधारी जानवर है, जो एक बच्‍चे को जन्‍म देने से पहले ही गर्भ धारण कर लेता है.

    हेयर साल में 5-6 महीने के दौरान हो सकती है प्रेग्‍नेंट
    यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न के डॉ. ब्रैंडन मेंजिस ने बताया कि हेयर साल में 5-6 महीनों के दौरान ही बार-बार प्रेग्‍नेंट हो सकता है. बाकी समय न तो ये प्रेग्‍नेंट हो सकता है और न ही स्‍तनपान करा सकता है. शोधकर्ताओं को इस अध्‍ययन के जरिये सामान्‍य निष्‍कर्षों के साथ ही मैमल्‍स में बच्‍चों को जन्‍म देने के चलन के नए और वृहद आयामों की भी जानकारी मिली. ज्‍यादातर मैमल्‍स में प्रेग्‍नेंसी की अवधि लंबी होती है. इस शोध से पता चला कि एक मैमल ऐसा भी है, जो एक बच्‍चे को जन्‍म देने से पहले ही गर्भधारण कर सकता है. ये मैमल्‍स में सामान्‍य प्रक्रिया नहीं है.

    ये भी पढ़ें:

    कोरोना वायरस: एकदूसरे से मिलने पर अभिवादन के तरीके बदल रहे दुनिया भर के देश

    साहसी पायलट बीजू पटनायक न होते तो जम्‍मू-कश्‍मीर पर होता पाकिस्‍तान का कब्‍जाundefined

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

    FIRST PUBLISHED : March 05, 2020, 15:36 IST

    पृथ्वी पर एक ऐसा जानवर भी है, जो हमेशा प्रेग्नेंट रहता है. जब यह जानवर एक बच्चे को जन्म देता है तो उससे पहले ही शरीर में एक और भ्रूण तैयार हो जाता है, जिसका जन्म कुछ दिन बाद हो जाता है.

    इस जानवर का नाम है स्‍वैम्‍प वॉलबी, जो कंगारू प्रजाति का है.

    अक्सर आपने सुना, पढ़ा या देखा होगा कि जानवर या इंसान पहले एक बच्चे को जन्म देते हैं और फिर एक निश्चित टाइम के बाद दूसरे बच्चे को जन्म देते हैं. ऐसा ही इंसानों में होता है और ऐसा ही जानवरों में भी होता है. लेकिन, पृथ्वी पर एक ऐसा जानवर भी है, जो हमेशा प्रेग्नेंट रहता है. यानी मान लीजिए उसने एक बच्चे को जन्म दिया है तो हो सकता है कि उसके शरीर में एक और बच्चा बन रहा हो. मतलब, जब यह जानवर एक बच्चे को जन्म देता है तो उससे पहले ही शरीर में एक और भ्रूण तैयार हो जाता है, जिसका जन्म कुछ दिन बाद हो जाता है.

    माना जाता है कि पृथ्वी पर ऐसा करने वाला ये अकेला जीव है और ऐसा कोई और जानवर नहीं कर सकता है. आप भी सोचकर हैरान रह गए होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है और ऐसा होने के पीछे क्या कारण है और आखिर ये अनोखी शक्ति किस जानवर में होती है…जानते हैं इस जानवर और इससे जुड़ी खास बातें…

    क्या है इस जानवर का नाम?

    इस जानवर का नाम है स्‍वैम्‍प वॉलबी, जो कंगारू प्रजाति का है. दिखने में ये जानवर कंगारू के जैसा का होता है और कहा जाता है कि यह जानवर हमेशा प्रेग्नेंट होता है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न और बर्लिन के लेब्‍नीज इंस्‍टीट्यूट फॉर जू एंड वाइल्‍डलाइफ रिसर्च के अनुसार, यह जीव जीवनभर प्रेग्नेंट रहता है. रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी जर्नल PNAS में छापी गई है.

    आखिर ये कैसे हो सकता है?

    इस रिपोर्ट के अनुसार, फीमेल वॉलबी के दो अलग अलग यूटरस और दो ओवरी होते हैं. इससे ये होता है कि प्रेग्नेंसी के अंत में दूसरे यूटरस में दूसरा बच्चा तैयार होना शुरू हो जाता है. इस दौरान वॉलबी के पेट में दो अलग अलग यूटरस में दो बच्चे पलते रहते हैं. इससे प्रेग्नेंस के बाद एक भ्रूण शरीर में रहता ही है यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है. इसलिए कहा जाता है कि यह हमेशा प्रेग्नेंट रहता है, क्योंकि दोनों यूटरस में से किसी एक में हमेशा कोई एक भ्रूण रहता है.

    इन जानवरों के साथ भी ऐसा होता है

    बता दें कि ऐसा ही सिस्टम कंगारू के साथ ही होता है. मादा कंगारु के शरीर में भी दो अलग अलग यूटरस और दो ओवरी होते हैं. लेकिन, प्रेग्नेंसी को लेकर तरीका होता है और कंगारू को हमेशा प्रेग्नेंट होने वाली कैटेगरी में शामिल नहीं किया जा सकता. दरअसल, मादा कंगारु एक बार बच्चे को जन्म देने के तीन-चार दिन बाद ही प्रेग्नेंट हो सकती है.

    जबकि, फीमेल वॉलबी बच्चे को जन्म देने से पहले ही प्रेग्नेंट हो सकती है और दूसरा बच्चा दूसरे यूटरस में कंसीव कर लेती हैं. वहीं, कहा जाता है कि यूरोपीयन ब्राउन हेयर के साथ भी ऐसा होता है और वो किसी बच्चे को जन्म देने से पहले प्रेग्नेंट हो सकता है, लेकिन उसके दो यूटरस नहीं होते हैं.

    फीमेल वॉलबी कितने दिन में देती है एक बच्चे को जन्म?

    वॉलबी का प्रेग्‍नेंसी पीरियड 30 दिन ही होता है. साथ ही कहा जाता है कि मादा वॉलबी एक बच्‍चे के जन्‍म को तब तक टाल सकती हैं, जब तक पहले जन्‍म ले चुका बच्‍चा उसकी थैली से बाहर निकलकर चलना शुरू नहीं कर देता.

    ये भी पढ़ें- जानिए कितना अलग है भारत से पाकिस्‍तान का पुलिस सिस्‍टम, कितनी होती है एक ऑफिसर की सैलरी

    वो कौन सा जानवर है पूरी जिंदगी प्रेग्नेंट रहता है?

    इस जानवर का नाम है स्‍वैम्‍प वॉलबी, जो कंगारू प्रजाति का है. दिखने में ये जानवर कंगारू के जैसा का होता है और कहा जाता है कि यह जानवर हमेशा प्रेग्नेंट होता है.

    ऐसा कौन सा जानवर है जो मुंह से बच्चे पैदा करता है?

    समुद्री घोड़ा जिसे इंग्लिश में sea horse कहते है ! उसके बारे में कुछ रोचक बाते जानते है ! समुद्री घोड़ा एकमात्र ऐसी प्रजाति है! जहां मादा की बजाय नर पर बच्चे पैदा करने की जिम्मेदारी होती है।

    क्या आदमी के स्पर्म से जानवर प्रेगनेंट हो सकता है?

    जवाब. जी नहीं, मानव और जानवर के गुणसूत्र बेहद अलग होते हैं ऐसे में इंसान इंसान के साथ ही बच्चे पैदा कर सकता है।

    सबसे ज्यादा बच्चे कौन सा जानवर देता है?

    खरगोश दुनिया भर में सबसे ज़्यादा बच्चे पैदा करने वाले जानवर के तौर पर मशहूर है.

    संबंधित पोस्ट

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग