दृष्टि दोष से क्या तात्पर्य है इसका निवारण किस प्रकार किया जाता है? - drshti dosh se kya taatpary hai isaka nivaaran kis prakaar kiya jaata hai?

निकट-दृष्टि दोषविशेषज्ञता क्षेत्रलक्षणनिदानचिकित्सा
निकट-दृष्टि दोष से पीड़ित नेत्र में परिवर्तन
नेत्रविज्ञान, दृष्टिमिति
दूरस्थ वस्तुएँ धुंधला दिखना, निकटवर्ती वस्तुएँ स्पष्ट दिखाना, सिरदर्द, आंखों में तनाव
नेत्र परीक्षण
चश्मा, संस्पर्श लेंस, शल्यचिकित्सा

निकट-दृष्टि दोष या निकट-दर्शिता दृष्टि की अपवर्तन दोष है जिसमें कुछ मीटर निकट रखी वस्तुएँ स्पष्ट दिखती हैं किन्तु दूर की वस्तुएँ सुस्पष्ट नहीं दिखाई देती। नेत्रों में यह दोष उत्पन्न होने का कारण प्रकाश की समान्तर किरणपुंज आँख द्वारा अपवर्तन के बाद दृष्टि पटल पर न बनाकर उसके सामने ही प्रतिबिम्ब बना देना है। ऐसे दोषयुक्त व्यक्ति का दूर-बिन्दु अनंत पर न होकर नेत्र के निकट आ जाता है।

इसका अंतर्निहित कारण आनुवंशिक और पर्यावरणीय कारकों का संयोजन माना जाता है। चक्षु लेंस की अत्यधिक वक्रता अथवा नेत्र गोलक का प्रसारण, इस दोष के संभावित कारण हैं।

इस दोष को उपयुक्त क्षमता के अवतल लेंस के उपयोग द्वारा संशोधित किया जा सकता है।

निकट-दृष्टि दोष का निवारण[संपादित करें]

निकट-दृष्टि दोष में नेत्र का दूर बिन्दु अनन्त से कम दूरी पर हो जाता है। आँख के इस दोष को दूर करने के लिए ऐसे अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है कि अनन्त पर रखी वस्तु से चलने वाली किरणें इस लेंस से निकलने पर नेत्र के दूर बिन्दु से चली हुई प्रतीत हो। तब ये किरणें नेत्र लेंस से अपवर्तित होकर दृष्टि पटल पर मिलती हैं।

उपयुक्त फोकस दूरी वाले अवतल लेंस से युक्त चश्में के प्रयोग से निकट-दृष्टि को सुधारा जाता है। इससे दूर की चीजें भी स्पष्ट दिखने लगती हैं। जब नेत्र की गोलकता बढ़ जाती है तो उसका फोकस कम हो जाता है जिससे वस्तुएँ दृष्टि पटल पर न बनकर उससे पहले ही बन जाता हैं। जिससे वस्तुएँ धुंधली दिखाई देती हैं।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • मोतियाबिंद
  • जरादूर दृष्टि
  • दूरदृष्टिता
  • मानव नेत्र
  • दृष्टिपटल
  • रेटिना

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • निकट दृष्टि दोष के होने पर तुरंत इलाज कराएं Archived 2021-07-09 at the Wayback Machine
  • pupilEyes – Learn how Myopia happens
  • — an impartial documentation of all the reasons, therapies, and recommendations—summary of scientific publications, status February 2011, printed version ISBN 1-58961-271-X (2004)
  • VisionSimulations.com |What the world looks like to people with various diseases and conditions of the eye
  • [//web.archive.org/web/20090919060827///vision.berkeley.edu/wildsoet/index.html The

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग