शमी के पेड़ में जल चढ़ाने से क्या होता है? - shamee ke ped mein jal chadhaane se kya hota hai?

  • शमी के पौधे का संबंध शनि से

    ज्‍योतिष और वास्‍तु में कुछ पेड़-पौधों और वनस्‍पतियों को बहुत ही खास और चमत्‍कारिक माना गया है। कुछ पौधे ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव को कम करने में उपयोगी माने जाते हैं तो कुछ पौधों में देवताओं का वास माना गया है। आज हम बात कर रहे हैं ऐसी ही दैवीय पौधे शमी के बारे में। शमी के पौधे का संबंध शनि से होता है और यह भगवान शिव को भी प्रिय होता है। आइए हम आपको बताते हैं इस पौधे से जुड़ी खास बातों के बारे में…

  • कब लगाना शुभ होता है शमी का पौधा

    शमी का पौधा शनिवार के दिन गमले में या फिर सीधे कच्‍ची जमीन में भी लगा सकते हैं। इसे आप घर के मुख्‍य द्वार के पास लगा सकते हैं। घर के अंदर शमी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। वैसे इसे विजयदशमी के दिन लगाना सबसे उत्‍तम माना जाता है। विजयदशमी का शुभ दिन तरक्‍की को दर्शाता है और शमी का पेड़ इस दिन लगाने से आपका भाग्‍य भी चमकने लगता है।

    भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध हैं ये किन्नर, अजब है इनकी कहानी

  • इस दिशा में लगाएं शमी का पेड़

    शमी का पेड़ आप अपने घर के बाहर इस दिशा में लगाएं कि आप जब भी घर से बाहर जाएं तो यह आपके दाएं हाथ की तरफ पड़े। अगर आपके घर के बाहर इस प्रकार की जगह नहीं है तो आप इसे घर की छत पर भी लगा सकते हैं। छत पर लगाएं तो इसे आप दक्षिण दिशा में रखें और यहां अगर धूप न मिले तो इसे पूर्व दिशा या फिर ईशान कोण में भी रख सकते हैं।

  • शमी का पौधा लगाने में इन बातों का ध्‍यान रखें

    शमी का पौधा ऐसे स्‍थान पर लगाना चाहिए जो एकदम साफ-सुथरा हो। यानी कि यहां पर नाली का पानी या फिर कूड़ा-कचरा न रहता हो। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि शमी के पेड़ की पूजा होती है, इस कारण यहां कोई थूके भी न। शमी का पौधा लगाने के लिए भी साफ मिट्टी का प्रयोग करना चाहिए। यानी यह मिट्टी नाली के आस-पास की या फिर अन्‍य किसी गंदे स्‍थान की न हो।

    मृत्यु के देवता यमराज भी हुए तब मृत्यु को प्राप्त, ऐसे मिला फिर जीवन

  • आर्थिक मामलों में मानते हैं शुभ

    अगर आप शमी के पेड़ की रोजाना पूजा करेंगे और जल चढ़ाएंगे तो आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी। शनिवार के दिन सुबह जल्‍दी से स्‍नान करें और साफ गमले में स्‍वच्‍छ स्‍थान पर साफ मिट्टी में शमी का पेड़ लगाएंगे तो आपके घर में कभी पैसे की कमी नहीं होगी। उपाय के तौर पर पौधे की जड़ में एक सुपारी और एक रुपये का सिक्का भी दबा दें। साथ पौधा लगाने के बाद उसमें थोड़ा गंगाजल भी डालें। पौधे में रोजाना पानी दें यह मुरझाना नहीं चाहिए।

  • शाम कों शमी की पूजा

  • विवाह में आ रही बाधा होगी दूर

    कई घरों में ऐसा होता है कि लड़का और लड़की योग्‍य होने के बावजूद विवाह में देरी होती है। शनि दोष के कारण भी ऐसा हो सकता है। इसके लिए आपको शमी के पेड़ का उपाय करना अच्‍छे परिणाम दे सकता है। किसी शनिवार से शुरू करके 45 दिनों तक शमी के पौधे के पास घी का दीपक रोजाना शाम को जलाएं। विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।

  • साढ़ेसाती के प्रभाव को भी कर सकते हैं कम

    जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही हो उनके जातकों को रोजाना शमी के पेड़ की सेवा करनी चाहिए। सुबह रोजाना जल चढ़ाएं और शाम को दीया जलाएं। शनिवार को पेड़ के सबसे निचले भाग में उड़द की काली दाल और काले तिल चढ़ाएं। इससे अगर आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो उसका दुष्‍प्रभाव कम होगा। इतना ही नहीं शमी का पेड़ घर के वास्‍तुदोष भी दूर करता है।

    कर्ज से हैं परेशान ज्योतिष के इन 6 उपायों को आजमाकर देख लीजिए

  • शिवजी को भी प्रिय है शमी

    भगवान भोलेनाथ को भी शमी के पुष्‍प और शमी का पौधा बेहद प्रिय है। रोजाना की पूजा में अगर आप शिवजी को जल चढ़ाते हैं तो उसमें शमी का पुष्‍प भी डाल लें। यदि पौधा छोटा है और उसमें पुष्‍प नहीं है तो आप शमी के पत्‍ते भी चढ़ा सकते हैं।

शमी के पेड़ में दिया जलाने से क्या होता है?

शमी के पेड़ को शास्‍त्रों में बहुत काम का पेड़ बताया गया है। मान्‍यता है कि शमी के पेड़ के नीचे रोजाना शाम को तिल के तेल का दीपक जलाने से आपके घर में धन वृद्धि होती है और व्‍यापार में तरक्‍की होती है। रोजाना शाम के वक्‍त घर के मंदिर में संध्‍याबाती करने के बाद शमी के पेड़ के नीचे दीपक जरूर जलाएं।

शमी के पेड़ में कौन से देवता का वास होता है?

नई दिल्लीः Shami Tree: हिन्दू ग्रंथों में पेड़-पौधे भी पूज्य माने गए हैं क्योंकि इन पेड़ों में देवताओं का वास माना जाता है. पीपल में भगवान विष्णु, शिव समेत सभी देवता, केला, आंवला और तुलसी में भगवान विष्णु, बेल, बरगद और शमी में भगवान शिव का वास माना जाता है.

शमी के पत्ते कैसे चढ़ाए जाते हैं?

आमतौर पर शमी के पत्ते शनि को चढ़ाए जाते हैं, लेकिन ये पत्तियां शिवजी और गणेशजी को भी चढ़ा सकते हैं।

शमी के पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाने से क्या होता है?

- शमी पत्तों का काफी अधिक महत्व बताया गया है। ये वृक्ष पूजनीय और पवित्र है। घर में शमी का वृक्ष लगाने से शनि के सभी दोषों से मुक्ति मिल सकती है। इसके साथ ही शमी के पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाने से सौभाग्य की कामना पूरी हो सकती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग