सीने में जलन हो तो क्या करना चाहिए? - seene mein jalan ho to kya karana chaahie?

सीने में जब भी जलन हो, तो एक सेब खाकर देखें, आपको जरूर लाभ होगा.

Home Remedies for Heartburn: यदि आपको सीने में जलन की समस्या अक्सर परेशान करती है, तो आप दवा का सेवन करने की बजाय अपनाएं ये देसी नुस्खे. हार्ट बर्न की समस्या तो दूर होगी ही, किसी तरह के साइड एफेक्ट्स भी नहीं होंगे.

  • News18Hindi
  • Last Updated : May 18, 2022, 19:11 IST

Home Remedies for Heartburn: कई लोगों को अचानक ही सीने में जलन की समस्या शुरू हो जाती है और उन्हें समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों हो रहा है. दरअसल, कई बार सीने में जलन किसी भी समय खाने, अधिक खाने, अनहेल्दी चीजों के सेवन, आदतों के कारण सीने में जलन की समस्या होने लगती है. कई बार बहुत ज्यादा हेवी मसालेदार भोजन करने से भी सीने में जलन यानी हर्ट बर्न की समस्या शुरू हो जाती है. हालांकि, इसके लिए आपको कोई दवा खाने की जरूरत नहीं, आप कुछ घरेलू नुस्खों से भी सीने में जलन की समस्या को दूर कर सकते हैं. दवा के साइड एफेक्ट्स होते हैं, लेकिन घरेलू नुस्खे सेफ होते हैं, क्योंकि ज्यादातर उपचार नेचुरल चीजों से ही किए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: Heartburn in Pregnancy: प्रेग्नेंसी में सीने में जलन की समस्या को दूर करेंगे ये ईजी टिप्स

सीने में जलन को दूर करने वाले घरेलू उपचार
– सीने में जलन हो, तो आप पुदीना फ्लेवर्ड चुइंगम चबाएं. इसके चबाने से असर जल्द होगा और जलन कम हो जाएगा. आप दांतों और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सिर्फ शुगर फ्री चुइंगम ही चबाएं.

– बेकिंग सोडा से भी सीने में जलन का इलाज होता है. एक चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा एक गिलास पानी में डालें और इसे मिक्स करके पी जाएं. 15 मिनट में असर होना शुरू हो जाएगा और आपको बेचैनी, उल्टी, सीने में जलन जैसी समस्याएं भी नहीं होंगी.

– आप चाहें तो कैमोमाइल चाय भी पीकर सीने में जलन को कम कर सकते हैं. इसमें मौजूद कई तरह के     गुण सीने में जलन की समस्या को दूर करते हैं. भोजन के बाद ही इस चाय का सेवन करें.

– क्या आप जानते हैं कि एक मुट्ठी बादामा खाने से भी हार्ट बर्न की समस्या आधे घंटे में दूर होती है. इसके सेवन से संपूर्ण सेहत को लाभ होता है. भोजन करने के बाद कुछ बादाम का सेवन जरूर करें.

इसे भी पढ़ें: Heartburn Home Remedies: सीने में जलन करती है परेशान तो ट्राई कर सकते हैं ये घरेलू नुस्खे

– एलोवेरा से भी सीने में जलन की समस्या को कम किया जा सकता है. यह एक प्राकृतिक हर्ब है, जिसमें शरीर को ठंडा रखने वाली प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं. सीने में जलन होने पर ताजा एलोवेरा जेल से बने जूस का सेवन करें. इससे कुछ ही मिनटों में फर्क महसूस होने लगेगा.

– सेब पेट में मौजूद एसिड को बेअसर करता है. एसिड के कारण ही सीने में जलन होता है. जब भी हार्ट या पेट में जलन हो, तो एक सेब का सेवन जरूर करके देखें.

– अदरक का एक टुकड़ा चबाने या फिर अदरक की चाय, काढ़ा आदि पीने से भी सीने में जलल की समस्या को दूर किया जा सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

Tags: Health, Health tips, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : May 18, 2022, 19:11 IST

छाती में जलन होने के क्या कारण हो सकते हैं?

सीने में जलन एसिड रिफ्लक्स के कारण होती है। एसिड रिफ्लक्स यानी जब भोजन पेट के निचले हिस्से में पहुंचकर दोबारा ऊपर भोजन नली में आने लगता है। ये अधिक मोटापे, शराब और धूम्रपान का सेवन, हर्निया, अपच, पेट अल्सर और कुछ खास दवाइयों के कारण भी हो सकती है। यह समस्या खासतौर पर खाना खाने के बाद या रात के समय ज्यादा होती है.

सीने में जलन को कैसे खत्म करें?

अदरक है सीने की जलन को दूर करने में कारगर सीने में जलन (heartburn) की समस्या में भी यह काफी कारगर नुस्खा माना गया है. अगर खाना खाने के बाद आपके सीने में जलन होती है, तो अदरक को चबाकर खाएं या उसकी चाय बनाकर भी आप पी सकते हैं. इससे आपके सीने में हो रही जलन से काफी हद तक राहत मिलेगी.

छाती में जलन हो तो क्या पीना चाहिए?

ठंडा दूध दिलाता है सीने में जलन से राहत दूध को तो वैसे शरीर के लिए फायदेमंद माना ही जाता है, यह सीने में जलन दूर करने के लिए भी कारगर उपायों में से एक है। इसके लिए आप एक गिलास ठंडे दूध का सेवन करें या उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर भी पी सकते हैं। इससे सीने में जलन की समस्या में काफी आराम मिलेगा।

सीने में जलन हो तो कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए?

आमतौर पर इसके लिए ओमेप्राजोल जैसी दवा ली जाती है। हालांकि, जीवनशैली और खानपान में कुछ बदलाव करके भी सीने में जलन की दिक्‍कत को कंट्रोल किया जा सकता है। जब पेट का एसिड वापस भोजन नली में आ जाता है तो एसिड रिफलक्‍स की समस्‍या उत्‍पन्‍न होती है जिसके कारण सीने में जलन महसूस होने लगती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग