सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी होती है? - sabase badee sarakaaree naukaree kaun see hotee hai?

यदि आप भारत में सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है? सबसे ज्यादा वेतन वाली सरकारी नौकरी, हाईएस्ट सैलरी इन इंडिया गवर्नमेंट, सबसे अच्छा नौकरी हिंदी में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है.

आज के समय में भी भारत के कुछ ऐसे नौकरी है जिसे लोग सबसे ज्यादा वेतन और बड़ी सरकारी नौकरी मानते हैं. आज का दौर निजीकरण का है लेकिन फिर भी देश में कई सरकारी नौकरियों ऐसी है जिसे लोग करना चाहते हैं और कितने लोग का जीवन की सपना होता है जिसे वो उस सबसे बड़ी सरकारी नौकरी के रूप में पूरा करना चाहते हैं.

यदि आप इस नौकरी में जाते हैं तो समाज आपकों बहुत खुशनसीब और प्रतिभावान मानता है और साथ ही आपकों हमेशा आदर के साथ संबोधित करता है. इसके अलावा आपकों ज़्यादा वेतन, रहने के लिए घर, मेडिकल, गाड़ी,  बॉडीगार्ड, नौकर चाकर, इत्यादि बहुत सी और चीजे भी मिलता है.

इस प्रकार की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी होने पर आप अपने जीवन के साथ – साथ अन्य लोगों के जीवन को भी बदलते हैं. यही कारण है कि लोग इसे सबसे श्रेष्ठ नौकरी में से एक मानते हैं क्योंकि इस नौकरी में आप देश और अपने समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं.

भारत में इस नौकरी को पाने के लिए काफ़ी क्रेज है जिसे आप तैयारी कर रहे उम्मीदवार से पूछ सकते हैं. लोग बड़ी – बड़ी नौकरी जैसे कि डॉक्टर, इंजीनियर, इत्यादि जैसे नौकरी छोड़ कर इस नौकरी को करना चाहते हैं.

अब आपकों पता चल गया होगा यह सरकारी नौकरी कितनी बड़ी है जिसे लोग लाखों रुपये की पैकेज छोड़ कर इस नौकरी को करना चाहते हैं. उन्हें पता है इस नौकरी को करने में जितना diversity मिलता है वह किसी भी नौकरी में देखा नहीं जा सकता है.

भारत में सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है? 

भारत की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी “भारतीय प्रशासनिक सेवा” यानि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस (IAS) है. जिसमें सिलेक्शन का ड्रीम तकरीबन हर भारतीय युवा अपने पढ़ाई के दौरान करता है. 

कई लोग इसमें सिलेक्ट होने के लिए दिन रात पढ़ाई करते हैं और इस सरकारी नौकरी के पीछे उनका ख़ास क्रेज देखा जा सकता है. यह बहुत अच्छी बात है जो इस नौकरी के लिए Prepare कर है क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसा करने का सोचा है जो अक्सर लोग नाम सुनकर ही छोड़ देते हैं.

उनका मानना है यह दुनिया की सबसे हार्ड एक्जाम है जिसे क्रैक करना इतना आसान नहीं है. और मेरी मानो तो यह सही है, यह सबसे टफ एक्जाम है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं की इसमें आप सेलेक्ट नहीं हो सकते है.

इस एक्जाम में सेलेक्ट होने के लिए आपके पास एक अच्छा रणनीति होना चाहिए और साथ ही तैयारी करते वक्त upsc का syllabus ध्यान रखना चाहिए. यदि आप syllabus के अनुसार अपना preparation करते हैं तो एक्जाम में अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है.

इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS) के अलावा आप IPS, IFS, IRS जैसी कई बड़ी सेवाओं के लिए चयन किया जा सकता है. सभी नौकरी बहुत शानदार और रौबदार है और इसमें सेलेक्ट होना बहुत गर्व की बात है.

इसे भी पढ़े : IAS officer कैसे बनें? 

इसकी इतिहास क्या है? 

यदि आप भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS) की इतिहास के बारे में देखते हैं तो इसकी शुरुआत जब ईस्ट इंडिया कंपनी ( EIC) भारत में राज कर रही थी तब हुई थी.

अंग्रेजों ने इंडियन सिविल सर्विसेज की शुरुआत की जिसे उस समय तीन हिस्सों में बाटा गया था.

  1. अनुबंधित
  2. गैर अनुबंधित
  3. स्पेशल सिविल सर्विसेज

1893 से इस सर्विस के लिए सिलेक्शन एक सालाना परीक्षा के जरिए होनी शुरू हुई. 1858 से लेकर 1947 तक इसे ब्रिटिश भारत का शीर्ष सिविल सर्विस माना जाता है. सिविल सर्विस सेवा के लिए आखिरी बार ब्रिटिश के द्वारा 1942 में चयन किया गया था.

1919 में भारत सरकार की एक एक्ट के अनुसार इसे दो हिस्सों में बांटा गया :

  1. अखिल भारतीय सर्विस
  2. केंद्रीय सेवाओं

1946 में तत्कालीन सेंटरल कैबिनेट ने इंपीरियल सिविल सर्विस (ICS) की ही तरह इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) बनाने का फैसला किया.

IAS की परीक्षा हिंदी में 

IAS में जाने के लिए आपकों UPSC के द्वारा संचालित सिविल सर्विस एग्जामिनेशन को क्रैक करना होगा. इस परीक्षा में चयन होने पर आप केवल भारतीय प्रशासनिक सेवा में ही नहीं जाते हैं बल्कि ऐसे ही कई अन्य सरकारी नौकरी जैसे कि IPS, IFS आदि के लिए चयन हो सकते हैं.

इस एक्जाम को साल में एक बार conduct किया जाता है जिसमें 3 स्टेप्स होते हैं :

  • Prelims
  • Mains
  • Interview

जब आप preliminary exam में सिलेक्ट हो जाते हैं तब आपकों mains के लिए बुलाया जाता है जो एक subjective पेपर होता है. दोनों एक्जाम हो सही से क्लियर कर लेने पर आपको फ़ाइनल राउंड Interview के लिए बुलाया जाता है.

इंटरव्यू हो जाने पर यदि आपका नाम result लिस्ट में है तो आपकों आपके मार्क्स और चाह वाली जॉब के अनुसार training के लिए बुलाया जाता है. IAS की ट्रेनिंग उत्तराखंड के मसूरी में होता है.

IAS ट्रेनिंग के बाद शुरूवात हिंदी में 

  • एक IAS ऑफिसर की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी (LBSNAA) से शुरू होती है जो उत्तराखंड के मसूरी में स्थित है.
  • उसके बाद उन्हें राज्य प्रशासन में उप जिलाधिकारी ( SDM या ADM) के रूप में काम शुरू करना होता है. शुरुआती दौर में उन्हें किसी छोटे जिला या तहसील दिया जा सकता है और कुछ समय बाद उनके प्रमोशन कर दिया जाता है.
  • यदि एक IAS officer को ट्रेनिंग के बाद ADM की कार्य करने को दिया जाता है तब उन्हें किसी तहसील की कानून व्यवस्था का काम सौंपा जाता है.
  • एक IAS ऑफिसर जिला प्रशिक्षण के बाद तीन महीने के लिए केंद्र सरकार में सहायक सचिव के रूप में कार्यरत होते हैं.
  • उसके बाद उन्हें कार्य के रूप में जिलाधिकारी या अन्य नियुक्तियां दी जाती है.
  • एक IAS ऑफिसर को सरकारी विभागों या मंत्रालयों में भी कार्य करने के लिए बेजा जा सकता है.

इसे भी पढ़े : आईएएस अधिकारी की सैलरी कितनी होती है? 

IAS officer की पोस्टिंग कहा कहा होती है? 

यहा आपकों एक आईएएस अधिकारी ( IAS Officer) की कहा कहा पोस्टिंग किस प्रोफ़ाइल में होती है और उनके किस ग्रेड पर कितना वेतन होता है, के बारे में जानकारी दी है.

आईएएस अधिकारी फील्ड पोस्टिंग के रूप पर : 

  • उप जिलाधिकारी
  • अपर जिलाधिकारी
  • जिलाधिकारी
  • मंडलायुक्त

आईएएस अधिकारी की राज्य सरकार में पोस्टिंग :

  • अवर सचिव
  • उप सचिव
  • संयुक्त सचिव
  • विशेष सचिव
  • सचिव
  • प्रमुख सचिव
  • मुख्य सचिव

आईएएस अधिकारी की केंद्र सरकार में पोस्टिंग : 

  • सहायक सचिव
  • अवर सचिव
  • उप सचिव
  • निदेशक
  • संयुक्त सचिव
  • अपर सचिव
  • सचिव
  • भारत के कैबिनेट सचिव

आईएएस अधिकारी को किस ग्रेड पर कितना वेतन होता है?

1.जूनियर टाइम स्केल :

56,100 से 132000 रुपए

2. सीनियर टाइम स्केल :

67,700 से 1.60,000 रुपए

3. जूनियर प्रशासनिक ग्रेड :

78,800 से 1,91,500 रुपए

4. चयन ग्रेड :

1,18,500 से 2,14,100 रुपए

5. वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड :

1,44,200 से 2,18,200 रुपए

6. उच्च प्रशासनिक ग्रेड :

1,82,000 से 2,24,100 रुपए

7. एपेक्स स्केल :

2,25,000 रुपए

8. कैबिनेट सचिव ग्रेड:

2,50,000 रुपए

इसे भी पढ़े : सरकारी नौकरी के फायदे और नुकसान 

निष्कर्ष, 

आज की इस आर्टिकल में भारत में सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है, सबसे ज़्यादा वाला सरकारी नौकरी, कौन सा सरकारी नौकरी अच्छा है, इत्यादि सावालों का जवाब के उत्तर के बारे में जानकारी दी गई है.

यदि आपको भारत की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है, के बारे में जानकारी अच्छी लगीं है तो कृपया इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवारजनों या अन्य जरूरतमंद लोगों के साथ शेयर अवश्य करें.

साथ ही अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का सहारा ले सकते हैं, हमारी कोशिश रहती है आपके पूछे गए सवालों के जवाब जल्द से जल्द दे दिया जाए.

भारत में सबसे बड़ा सरकारी पद कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है? उत्तर : कैबिनेट सचिव.
भारत के किस केंद्रीय मंत्री द्वारा ई-धरती जियो पोर्टल लॉन्च किया गया है? ... .
वह शासक जिसने एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के द्वार शरीर त्याग दिया कौन था ? ... .
ताजमहल की डिजायन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था ?.

भारत का सबसे बड़ी नौकरी कौन सा है?

इंडियन सिविल सर्विसेज- ये इंडिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा महत्व वाली नौकरी है, इसमें आईएएस, आईपीएस और आईएफएस शामिल होते हैं। ये ऑफिसर्स देश को चलाने में मदद करते हैं और गवर्नमेंट पालिसी को कार्य बनाते हैं। इनकी मासिक सैलरी 56000 से लेकर 2.25 लाख रूपये तक होती है।

सरकारी नौकरी में सबसे बड़ी नौकरी कौन सी है?

भारत की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी “भारतीय प्रशासनिक सेवा” यानि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस (IAS) है.

सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरी कौन सी है?

सबसे ज्यादा सैलरी वाली 10 सरकारी नौकरी.
पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ... .
यूनिवर्सिटी प्रोफेसर ... .
बैंकिंग जॉब्स ... .
वैज्ञानिक ... .
असिस्टेंट इन मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स ... .
सरकारी डॉक्टर ... .
इनकम टैक्स ऑफिसर ... .
रेलवे इंजीनियर.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग