राज्य के मंत्री को क्या कहते हैं? - raajy ke mantree ko kya kahate hain?

Know, what is the difference among cabinet minister, minister of state and minister of state independent charge? And what are their power |  what is the difference between cabinet minister, minister of state, and minister of states

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल या मोदी कैबिनेट के मंत्र‍िमंडल का विस्तार हुआ है. इस विस्तार से पहले ही केंद्रीय श‍िक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंंक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने अपना इस्तीफा दे दिया था. भारत के केंद्रीय मंत्र‍िमंडल में तीन प्रकार के मंत्री यानि कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister), राज्य मंत्री (Minister of State) और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार (Minister of State Independent Charge) होते हैं. इस विस्तार में पीएम मोदी की कैबिनेट में कुल 43 नेताओं को शामिल किया गया है. हमने अक्सर देखा है कि कई लोग कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister), राज्य मंत्री (Minister of State) और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार (Minister of State Independent Charge) को लेकर confuse रहते है, इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि – कितने प्रकार के मंत्री होते है, और रैंक के हिसाब से इनकी क्या पॉवर होती है. (A key difference between Cabinet Minister, Minister of State and Minister of State with Independent Charge in Hindi.)

कैबिनेट मंत्री

1. केन्द्रीय मंत्री/Cabinet Minister, 

2. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)/Minister of State (Independent Charge),

3. राज्य मंत्री/Minister of State.

1. केंद्रीय मंत्रिमंडल में ऊपर से नीचे के पॉवर क्रम के हिसाब से देखें तो कैबिनेट मंत्री पहले नंबर पर आते हैं. ये कैबिनेट के सदस्य मंत्र‍िमंडल का वो हिस्सा होते हैं जिन पर मंत्रालय का नेतृत्व करने का जिम्मा होता है.

2. इसके बाद दूसरे नंबर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आते हैं जिन्हें जूनियर या कनिष्ठ मंत्री कहते हैं, हालांकि ये कैबिनेट मंत्री को रिपोर्ट नहीं करते हैं. 

3. इसके बाद तीसरे नंबर पर आते हैं राज्य मंत्री जो कैबिनेट मंत्री को रिपोर्ट करते हैं, उन्हें आमतौर पर उसी मंत्रालय में एक विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाती है. 

केंद्र सरकार ने किया नये सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Co-operation) का गठन 

Difference between Cabinet Ministers, Minister of State and MoS with Independent charge in Hindi. What is Cabinet Minister, Minister of State and Minister of State with Independent Charge in hindi. 

कैबिनेट मंत्री –Cabinet ministers

मंत्रिमंडल का खास हिस्सा कैबिनेट मंत्रियों के पास होता है. उन्हें एक या इससे अध‍िक मंत्रालय भी आवंटित किए जाते हैं. सरकार के सभी फैसलों में कैबिनेट मंत्री शामिल होते हैं. आमतौर पर हर हफ्ते कैबिनेट की बैठक होती है. सरकार कोई भी फैसला, कोई अध्यादेश, नया कानून, कानून संसोधन वगैरह कैबिनेट की बैठक में ही तय करती है.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- MoS Independent charge

मंत्री परिषद का हिस्सा स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों के पास आवंटित मंत्रालय और विभाग की पूरी जवाबदेही होती है लेकिन वो आम तौर पर कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हो सकते. कैबिनेट इनको उनके मंत्रालय या विभाग से संबंधित मसलों पर चर्चा और फैसलों के लिए खास मौकों पर बुला सकता है.

राज्य मंत्री- Minister of State.

मंत्रिपरिषद का हिस्सा राज्य मंत्री कैबिनेट मिनिस्टर के अन्दर काम करने वाले मंत्री हैं. बता दें कि एक कैबिनेट मंत्री के अंदर एक या उससे ज्यादा राज्य मंत्री भी हो सकते हैं. इसके अलावा एक मंत्रालय के अंदर कई विभाग होते हैं जो राज्य मंत्रियों के बीच बांटे जाते हैं ताकि वो कैबिनेट मंत्री को मंत्रालय चलाने में मदद कर सकें.

नए मंत्रिमंडल में अब कौन किस विभाग का मंत्री, पढ़ें पूरी लिस्ट

कैबिनेट मंत्री की सैलरी व सुविधाएं कैबिनेट मंत्री को हर महीने 1,00,000 रुपए मूल वेतन मिलता है. इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 70,000 रुपए, कार्यालय भत्ता 60,000 रुपए और सत्कार भत्ता 2,000 रुपए शामिल है. राज्य मंत्रियों को 1,000 रुपए प्रतिदिन और डिप्टी मंत्री को 600 रुपए प्रतिदिन सत्कार भत्ता मिलता है. इसके अलावा उन्हें संसद सदस्य की तरह की यात्रा भत्ता/यात्रा सुविधाएं, रेल यात्रा सुविधाएं, स्टीमर पास, आवास, टेलीफोन सुविधाएं और वाहन क्रय हेतु अग्रिम राशि मिलती है.

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की Rajya Mantri Kaun Hai और Rajya Mantri Kya Hota Hai, राज्यमंत्री कैसे बने, राज्यमंत्री के कार्य, राज्यमंत्री के प्रकार, राज्यमंत्री की पॉवर एवं यदि आप राज्यमंत्री बनना चाहते है तो उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पड़ सकते है.

राज्य मंत्री कौन है – राज्य मंत्री क्या होता है एवं कार्य

Contents

  • 1 Rajya Mantri Kaun Hai
  • 2 Rajya Mantri Kya Hota Hai
  • 3 Rajya Mantri Kaise Bante Hain
  • 4 Rajya Mantri Ke Karya
  • 5 Rajya Mantri Ki Power
  • 6 Rajya Mantri Ke prakar
  • 7 राज्यमंत्री से सम्बंधित – FAQs
  • 8 राज्य मंत्री कौन है.
  • 9 Rajya Mantri Ki Salary.

Rajya Mantri Kaun Hai

राज्यमंत्री कबिनेट मंत्री के सहायक के रूप में काम करता है भारत में कई राज्य है उन सभी राज्यों में एक मंत्री होता है. जो उस राज्य की देखरेख करता है. राज्यमंत्री केबिनेट की मीटिंग में भाग नहीं ले सकता हे परन्तु उसे मंत्री की ही सुभिधाए दी जाती है

राज्य मंत्री को अंग्रेजी में मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट कहा जाता है. राज्यमंत्री का पद तीसरे नंबर पर आता है राज्य मंत्री को केबिनेट मंत्री के मंत्रालय में एक विशेष जिम्मेदारी दी जाती है.

Rajya Mantri Kya Hota Hai

राज्यमंत्री वह मंत्री होते है जो किसी विभाग के स्वतंत्र प्रभार नहीं होते है. जबकि वे किसी स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री के अधीन होते है राज्यमंत्री का पद भारत में तीसरे नंबर पर आता है यह मत्रिमंडल में प्रधानमंत्री तथा केबिनेट मंत्री के बाद आता है भारत के संभिधान के अंतर्गत राज्यमंत्री स्वतंत्र भी हो सकता है.

राज्यमंत्री केबिनेट मंत्री के सहायक के रूप में भी काम करता है राज्यमंत्री को कभी – कभी सरकार के सर्वोच्च पद के लिए भी प्रयुक्त किया जा सकता है एक केबिनेट मंत्री के अंडर एक या उससे ज्यादा राज्य मंत्री भी आ सकते है भारत के मंत्रालय में कई विभाग होते है. इन विभाग को राज्य मंत्री के बीच बांटा जाता है, जिससे वे कबिनेट मंत्री की मंत्रालय चलाने में मदद कर सकते है.

Rajya Mantri Kaise Bante Hain

राज्य मंत्री बनने के लिए कई बातो का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है.

  • राज्यमंत्री बनने के लिए उमीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उस उमीदवार का किसी भी तरह को अपराधिक गतिविधियों में किसी भी तरह से कोई पहले से रिकॉर्ड न हो.
  • राज्यमंत्री बनने के लिए उस उमीदवार का पहले से ही मंत्री परिषद में कम से कम 6 महीने तक कार्यरत रहना जरुरी होता है.
  • राज्यमंत्री बनने से पहले उमीदवार मंत्री बनता है यदि वह मंत्री बन जाता है तो उसे उस पद पर कम से कम 6 महीने के लिए रहना होगा और उन 6 महीने के अन्दर वह किसी भी सदन का सदस्य बन सकता है.
  • मंत्री बनने के बाद वह उमीदवार राज्यमंत्री बन जाता है, राज्यमंत्री, केबिनेट मंत्री से निचे का पद होता है.

Rajya Mantri Ke Karya

राज्यमंत्री के कार्य कुछ इस प्रकार है.

  • राज्यमंत्री का काम केबिनेट मंत्री के सहयोगी के रूप में काम करना होता है.
  • केबिनेट मंत्री की सहायता के लिए ही राज्यमंत्री का निर्माण किया जाता है.
  • राज्यमंत्री केबिनेट मंत्री के निर्देशानुसार कार्य करता है.
  • राज्यमंत्री अपने विभाग के सभी प्रकार के कामो को संभालता है.
Rajya Mantri Ki Power

राज्यमंत्री की कोई विशेष पॉवर नहीं होती है यह केबिनेट मंत्री का सहायक होता है राज्यमंत्री का पद केबिनेट मंत्री के पद के निचे का पद होता है इसलिए इसे सभी काम केबिनेट मंत्री के निर्देश के अनुसार ही करना होता है.

Rajya Mantri Ke prakar

राज्यमंत्री दो तरह के होते है जो कबिनेट मंत्री के निचे आते है.

  • राज्य मंत्री: राज्य मंत्री केबिनेट मंत्री की बैठक में भाग नहीं लेते है.
  • स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री: स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कैबिनेट मंत्री की बैठक में भाग लेता है उस समय स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री का उस बैठक में उपस्थित होना आबश्यक होता है.
राज्यमंत्री से सम्बंधित – FAQs

राज्य मंत्री कौन है.

राज्य मंत्री केबिनेट मंत्री का सहायक है.

Rajya Mantri Ki Salary.

राज्यमंत्री को 1000 रूपये प्रति दिन दिया जाता है.

अगर आपको हमारी यह Rajya Mantri Kaun Hai एवं Rajya Mantri Kya Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment करके पूछ सकते है.

भारत के राज्य मंत्री का क्या नाम है?

अजय कुमार मिश्र भारतीय राजनीतिज्ञ तथा 17वीं लोक सभा में संसद सदस्य हैं। ये गृह मंत्रालय, भारत सरकार में राज्यमंत्री हैं।

भारत में मंत्री कितने प्रकार के होते हैं?

अनुक्रम.
3.1 केबिनेट मंत्री.
3.2 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार).
3.3 राज्य मंत्री.

मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री कौन है?

मंत्रि-परिषद्.

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कौन क्या है?

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ प्रदेश में दो उप मुख्यमंत्रियों सहित 18 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 20 राज्यमंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। इस तरह नये मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल 52 मंत्री शामिल हुये है। योगी मंत्रिमंडल में 28 मार्च 2022 को विभागों का बंटवारा किया गया।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग