पुराने कपड़े किसी को देने से क्या होता है - puraane kapade kisee ko dene se kya hota hai

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नहीं पहने ऐसे कपड़े, फूट जाती है किस्मत

Authored by

Rakesh Jha

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: May 4, 2022, 8:01 AM

किसी मनुष्य के व्यक्तित्व में उसके कपड़ों का भी एक अहम किरदार होता है। वस्त्र न सिर्फ तन को ढंकते हैं बल्कि उनमें हमारे चरित्र, व्यवहार, आत्मविश्वास की भी झलक होती है। कहा भी जाता है कि इंसान की पहचान उसके कपड़ों से होती है। वर्तमान दौर में नए फैशन के चलते बहुत से लोग कटे-फटे कपड़े, जींस, टॉप पहनते हैं या फिर कभी कभी हम लापरवाही में कपड़े की सिलाई खुल जाने के बाद भी उसको ठीक नहीं करते हैं। ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक ऐसे कपड़ों को पहनना अशुभ माना जाता है। फटे कपड़े पहनने से शुक्र ग्रह प्रभावित होता है और यह हमारे जीवन में होने वाली शुभ अशुभ घटनाओं के लिए जिम्मेदार हो सकता है।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नहीं पहने ऐसे कपड़े, फूट जाती है किस्मत

अपना यह राशिफल हर दिन ईमेल पर पाने के लिए क्लिक करें - सब्सक्राइब करेंक्लिक करे

स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फटे कपड़े पहनने से शारीरिक क्षमता और ऊर्जा नष्ट होती है। इससे हमारा शरीर अनेक प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाता है।

इसलिए ऐसे कपड़े पहनने से बचें

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को शुख-शान्ति, प्रेम, दांपत्य जीवन का उत्तरदायी ग्रह माना जाता है। भोग-विलास और जीवन की गुणवत्ता का काम भी शुक्र का होता है। इसलिए शुक्र के प्रभाव से बचने के लिए हमको फटे कपड़े पहनने से बचना चाहिए।

4 काम जिन्हें करने के बाद पूरे कपड़े पहनकर नहाना चाहिए

आती है दरिद्रता

कटे-फटे कपड़ों को पहनने से दरिद्रता आती है। इसलिए भूलकर भी इस प्रकार के कपड़ों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

नकरात्मक ऊर्जा का होता है संचार

कटे-फटे जींस, टॉप पहनकर भले ही आप अच्छे लगें, लेकिन इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित होते हैं। इससे आपके ऊपर नकारात्म ऊर्जा का प्रभाव रहता है।

रिश्तों में आ सकती है दूरियां

आपका अपनी पत्नी/पति या किसी दोस्त के साथ मनमुटाव या अकारण लड़ाई का कारण भी वस्त्रों का फटा होना भी हो सकता है।

हफ्ते में एक दिन जरूर पहनें इस रंग के कपड़े, नहीं रहेगी आर्थिक तंगी

घर पर भी न पहनें

भले ही ऐसे कपड़े पहनकर आप फैशन के दौर में खुद को आगे रख सकते हैं लेकिन ज्योतिषविद्या के अनुसार, ऐसे कपड़े आपके गुड लक को बैड लक में बदल सकते हैं। न सिर्फ बाहर बल्कि घर पर भी फटे और ज्यादा पुराने कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

इन बातों का भी रखें ध्यान

ध्यान दें शनिवार के दिन कभी भी नए कपड़े न पहनने चाहिए। नए कपड़े को केवल बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दिन ही पहनना चाहिए। रात्रि के समय नए कपड़ों को बाहर नहीं छोड़ना चाहिए इनमें नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर सकती है, जो कि कपड़ों पहनते समय हमारे ऊपर भी प्रभाव डालती है।

करियर में तरक्की और समृद्धि के लिए घर को सजाएं इस तरह

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

आपके जीवन में किसी और चीज का महत्व हो ना हो लेकिन कपड़ों का महत्व जरूर होता है। किसी भी इंसान के लिए कपड़े बहुत जरूरी होते हैं। अगर किसी को किसी पार्टी में जाना हो, किसी शादी में जाना हो या कहीं भी जाना हो। कपड़े बहुत जरूरी होते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हम अपने पुराने कपड़ों को पहने या उतार फेंके ? या फिर हम उसकी जगह में नए कपड़े ले आएं।

आपको कौन से कपड़े पहनने चाहिए। कौन दे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। कौन से नए कपड़े आपको पहनने चाहिए। इन सारे सवालों के जवाब हम सबको चाहिए। आइये जानते हैं इन सबके जवाब।

दोस्तों आपको पता है कि आप जो पहनते हैं या जो आप नहीं पहनते हैं उसका आपजे जीवन पर बहुत असर पड़ता है। आपको ये जानना जरूरी हो जाता है कि आपके जीवन पर आपके कपड़ों आया बहुत ज्यादा असर पड़ता है। अक्सर हमने देखा है कि पुराने कपड़े हमारे घरों में होते हैं।

पुराने कपड़ों से फायदे नुकसान और अन्य बातें
ज्योतिष दर्शन में ऐसा कहा गया है कि हम जो कपड़े पहनते हैं वो शुक्ल ग्रह का प्रतीक होते हैं। और शुक्ल ग्रह का सीधा संबंध हमारे सुख समृद्धि से है। अगर हमारे कपड़े खराब हैं तो इससे हमारी ऊर्जा छय हो जाती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख समृद्धि आये तो आप अपने अंडर गारमेंट्स जो कि कटे फटे हों उन्हें जल्दी से जल्दी बदलें।

 अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके साथ मंगल होना असंभव है। अगर आप पुराने कपड़े पहनते हैं या पहनती हैं तो आपको कई सारी बीमारियों से उलझना पड़ सकता है। अगर आप पुराने कपड़े पहनते हैं तो आपको हृदय संबंधी या मानसिक रोग हो सकते हैं।

आपको हमेशा पुराने कपड़ों को हटा देना चाहिए अगर आपको मंगल चाहिए तो। फटे हुए कपड़ों को हटाने के लिए आपको शुक्रवार या शनिवार का दिन चुनना चाहिए। अगर आप पुराने कपड़े रखते हैं तो उसे ज्यादा दिन यानी साल 2 साल तक पड़े नहीं रहने दीजिए। उसे थोड़े समय बाद हटा लीजिए। आप पुराने कपड़े किसी भी पंडे पुरोहित या सम्मान करने वाले व्यक्ति को नहीं दीजिए। आप अपने पुराने कपड़ों को किसी गुरुजन को ना दें क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जो कि हमारे लिए सही नहीं है। इसलिए आप इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి:

Kumar Gourav

13/12/2019 02:30 PM

  • 10 , BCCI
  • , -
  • , 15 ,
  • ,
  • 2020: ,
  • -
  • ,
  • : ,
  • '' ,
  • , -

  • Movie Review : - '',
  • TrumpVisitIndia: , Convoy
  • Sridevi Death Anniversary: , ' '
  • Sunanda Pushkar death case: ,
  • 1000 , 4
  • , 60 ,
  • ,
  • '' ,
  • , -
  • Surrogacy: ,

अपने पुराने कपड़े किसी को देने से क्या होता है?

फटे-पुराने कपड़ों या चादरों से भी घर में नकारात्मक मानसिकता और ऊर्जा का निर्माण होता है। इस तरह के वस्त्रों को किसी को दान कर देना चाहिए या इसका किसी और काम में उपयोग करना चाहिए। इसके अलावा कभी फटी बनियान, जांघिये या फटे कपड़े न पहने। टावेल भी आपका कहीं से फटा या पुराना नहीं होना चाहिए।

एक दूसरे के कपड़े पहनने से क्या होता है?

कपड़े: किसी के पहने हुए कपड़े पहनने से दुर्भाग्य आता है। इसलिए किसी के पहने कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए। इससे उनकी नकारात्मक ऊर्जा भी आती है। सेहत के लिहाज से भी यह अनुचित है क्योंकि इससे कीटाणु प्रवेश कर सकते हैं।

पुराने कपड़े कहाँ दान करे?

आश्रम में करें दान एनजीओ के अलावा, आप अपने पुराने कपड़ों को अपने घर के आसपास मौजूद आश्रम में दे सकते हैं। आपको कई ऐसे आश्रम मिल जाएंगे, जो पुराने कपड़ों को लेकर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दिल्ली में कई ऐसे आश्रम मशहूर हैं, जो भरोसेमंद हैं आप वहां अपने पुराने कपड़े दे सकते हैं।

बच्चों के पुराने कपड़ों का क्या करना चाहिए?

पाउच या पोटली बैग की तरह करें इस्तेमाल अगर आप चाहती हैं कि बच्चे के कपड़े लंबे समय तक आपका साथ दें, तो ऐसे में उन्हें पर्स में तब्दील किया जा सकता है। आप बच्चे पुराने कपड़ों की मदद से अलग-अलग साइज में क्लॉथ पाउच तैयार कर सकती हैं। जिसमें आप बच्चे की स्टेशनरी आइटम से लेकर पैसे आदि रख सकती हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग