प्राइवेट पार्ट का कालापन कैसे दूर करें - praivet paart ka kaalaapan kaise door karen

Purnima Singh | Navbharat Times | Updated: Aug 4, 2020, 2:05 PM

अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि प्राइवेट पार्ट्स (Private Parts) का कालापन (Darkness) कैसे दूर करें तो यहां कुछ होम रेमेडी बताई जा रही है जिससे कुछ दिनों में आपको रिजल्‍ट दिखाई देगा।

Home Remedies: नहीं होगा कोई रिएक्‍शन, बस ऐसे दूर करें प्राइवेट पार्ट्स का कालापन

कभी कभी महिलाओं के लिये प्राइवेट पार्ट्स का कालापन शर्मिंदगी का एहसास करवा सकता है। शरीर के उस हिस्‍से का रंग अगर डार्क है तो उसे फेयर कैसे किया जाए, यह सवाल अक्‍सर सभी के मन में होता है। वैसे तो बाजार में ढेरों क्रीम और लोशन उपलब्‍ध हैं जो प्राइवेट पार्ट की स्‍किन का रंग निखारने में मदद करते हैं। मगर इन सब का इस्‍तेमाल करने से पहले अच्‍छी तरह से सोच लेना चाहिये क्‍योंकि प्राइवेट पार्ट्स की स्किन काफी सेंसिटिव होती हैं और उसके साथ रिस्‍क लेना सही नहीं है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार (Home Remedies) बताएंगे जिसकी मद से आप प्राइवेट पार्ट्स (Private Parts) को फेयर कर सकती हैं।

​पपीता

पपीते में पपाइन नामक एक ऐसा एंजाइम पाया जाता है जो स्‍किन के डार्क कलर को मिटाने में मदद करता है। यह डेड स्‍किन को निकलता है। इसे लगाने के लिये पपीते का एक छोटा सा टुकड़ा लें और उसे काली त्‍वचा पर रगड़ें और आधे घंटे के लिये छोड दें। उसके बाद इसे पान से धो लें।

आलू का रस

इस उपाय को आजमाने के लिये आलू को काट कर उसका रस निकालें और उसे प्राइवेट पार्ट पर लगाएं। आप चाहें तो कच्‍चे आलू को मिक्‍सी में पीस कर उसका गूदा भी लगा सकती हैं। इसे लगा कर 15 मिनट तक रखें और फिर धो लें। 2 हफ्ते तक ऐसा करने पर ही आपको रिजल्‍ट दिखाई दे जाएगा।

​चंदन पावडर

चंदन पावडर प्राइवेट पार्ट की काली त्‍वचा को साफ कर सकता है। यह हाइपरपिगमेंटेशन को भी दूर करता है। 1 चम्‍मच चंदन पावडर के साथ आधा नींबू का रस और 1 चम्‍मच गुलाब जल मिक्‍स करें। इस पेस्‍ट को स्‍किन पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें। इस उपाय को रोज दोहराएं और जब रिजल्‍ट दिखाई देने लगे तो छोड़ दें।

​आलू का रस

इस उपाय को आजमाने के लिये आलू को काट कर उसका रस निकालें और उसे प्राइवेट पार्ट पर लगाएं। आप चाहें तो कच्‍चे आलू को मिक्‍सी में पीस कर उसका गूदा भी लगा सकती हैं। इसे लगा कर 15 मिनट तक रखें और फिर धो लें। 2 हफ्ते तक ऐसा करने पर ही आपको रिजल्‍ट दिखाई दे जाएगा।

​दही

घर में रखा सादा दही कालेपन को दूर करने में मददगार साबित हो सकती है। दही को 10-15 मिनट के लिए प्राइवेट पार्ट्स के आस पास लगाएं और 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

महिलाओं के प्राइवेट पार्ट का कालापन कैसे दूर करें?

योनि का कालापन कैसे दूर करे - Yoni Ka Kalapan Kaise Door Karen in....
समय-समय पर करते रहें बालों की सफाई ... .
अंडरगारमेंट को स्वच्छ रखें और रोज बदलें- ... .
फेश वॉश का करें इस्तेमाल- ... .
गर्म पानी से करें सफाई- ... .
लहसुन खाने से दूर होगा योनि का कालापन- ... .
नारियल तेल और नींबू के रस करें इस्तेमाल- ... .
दही और नींबू निखारता है त्वचा-.

प्राइवेट पार्ट का रंग काला क्यों होता है?

शरीर का ज्यादा वज़न आपकी योनि में फैट जमा करने लगता है। इसके कारण इंटीमेट एरिया की त्वचा में मेलानिन (melanin) का स्तर बढ़ जाता है और वह काला पड़ने लगता है।

प्राइवेट पार्ट को गोरा करने के लिए क्या लगाएं?

Home Remedies: नहीं होगा कोई रिएक्‍शन, बस ऐसे दूर करें प्राइवेट पार्ट्स का कालापन.
​पपीता पपीते में पपाइन नामक एक ऐसा एंजाइम पाया जाता है जो स्‍किन के डार्क कलर को मिटाने में मदद करता है। ... .
आलू का रस इस उपाय को आजमाने के लिये आलू को काट कर उसका रस निकालें और उसे प्राइवेट पार्ट पर लगाएं। ... .
​चंदन पावडर ... .
​आलू का रस ... .

जांघों पर काले धब्बे दूर करने के लिए कैसे?

चीनी और नींबू आप चीनी की मदद से जांघों का कालापन दूर कर सकते हैं. इसके लिए आप दो चम्मच चीनी और आधे नींबू का रस मिलाकर स्क्रब बनाएं. इस स्क्रब से अंदरुनी जांघ पर हल्के हाथों से मसाज करें. 4-5 मिनट रब करने के बाद मिक्सचर को सूखने दें और फिर 10 मिनट बाद पानी से धो लें.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग