माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल आवेदन पत्र हाईस्कूल परीक्षा 2022 23 - maadhyamik shiksha mandal, madhyapradesh, bhopaal aavedan patr haeeskool pareeksha 2022 23

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आगामी वर्ष के लिए MP Board exam form date 2022-23 जारी कर दिया है, जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के एक हफ्ते बाद डमी प्रवेश पत्र जारी करने का निर्णय लिया है l जिसकी वजह यह है कि विद्यार्थी यदि परीक्षा फॉर्म में कोई गड़बड़ी करता है, तो डमी प्रवेश पत्र से उसका मिलान कर सके और निर्धारित तिथि में संशोधन करा सकें, ताकि विद्यार्थी की अंकसूची में सही जानकारी छपी जाए l डमी प्रवेश पत्र जारी करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि हर साल कई आवेदन ऐसे आते हैं जिसमें अंकसूची में जानकारी गलत होती है, और उसमें विद्यार्थी संशोधन करवाना चाहता है l

  • MP Board Exam Form Date 2022-23
    • MP Board exam form date 2022-23 overview
    • MP Board exam form date 2022-23 details
    • लेट फीस देकर भी हो सकेगा आवेदन
    • संशोधन के कारण लेट होता है परीक्षा परिणाम
    • कब मिलेगा डमी प्रवेश पत्र
    • एग्जाम फॉर्म में ऐसे होगा संशोधन

डमी प्रवेश पत्र जारी करने से लाभ यह होगा कि जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म में गलत जानकारी भरी होगी उन्हें परीक्षा फॉर्म अथवा अंकसूची में सही जानकारी भरने का एक सुनहरा मौका मिल जाएगा l हालांकि बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एक बुरी खबर यह है कि वह चयनित विषय में कोई भी संशोधन नहीं करा सकते l मतलब कि जो विषय उन्होंने एक बार भर दिए तो उसके बाद, डमी प्रवेश पत्र जारी होने के बाद भी वह उन विषय में कोई भी बदलाव नहीं कर सकते l

  • MP Board Exam Pattern 2022-2023 Change
  • MP school Time Table Change 2023
  • MP Board 9th 12th Blueprint pdf download 2023
  • MP Board best of five scheme closed 2023
  • MP Board 10th Registration Form 2023
  • MP School Open Breaking News 2023

MP Board exam form date 2022-23 overview

Title MP Board exam form date 2022-23
Organization Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal
State Madhya Pradesh
Board MP Board
Article type Board Exam form
Class 9th to 12th
Academic year 2022-23
Official website mpbse.nic.in
MP Board Exam Form Date 2022-23

MP Board exam form date 2022-23 details

एमपी बोर्ड ने इस बार अपनी व्यवस्थाएं बदली है। इस साल परीक्षा फॉर्म की अंतिम तारीख के 7 दिन बाद ही डमी प्रवेश-पत्र एवं नामांकन कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, ताकि विद्यार्थी गलतियों में सुधार करवा सकें। यह संशोधन तय तरीख में होगा। इसके अलावा 10वीं एवं 12वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं इस साल परीक्षा के समय विषय में परिवर्तन नहीं कर सकेंगे। गौरतलब है कि 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है। इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर है।

लेट फीस देकर भी हो सकेगा आवेदन

सामान्य फीस के साथ परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए विद्यार्थियों को साढ़े तीन महीने का समय दिया गया है। इसके बाद यदि कोई विद्यार्थी फॉर्म भरने से रह जाता है, तो 100 रुपए लेट फीस के साथ 31 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकता है, वहीं 2 हजार रुपए लेट फीस के साथ 20 नंवबर तक परीक्षा फॉर्म जमा किए जाएंगे। इसके बाद 5 हजार रुपए लेट फीस के साथ 15 दिसंबर तक और 10 हजार रुपए लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक फॉर्म जमा किए जा सकेंगे l

संशोधन के कारण लेट होता है परीक्षा परिणाम

परीक्षा के समय प्रवेश-पत्र में मिलने वाली गलतियों को एग्जाम सेंटर में सुधारना पड़ता है। इससे बोर्ड का रिकॉर्ड प्रभावित होता है और रिजल्ट रोकने की स्थिति भी बन जाती है। छात्रों के समक्ष यह समस्या नहीं आए, इसलिए पहले डमी प्रवेश पत्र दिए जाएंगे, ताकि समय रहते प्राचार्य उसमें संशोधन कर सकें। प्राचार्य की डमी प्रवेश-पत्र को डाउनलोड करके विद्यार्थियों से संशोधन करवाएंगे l एमपी बोर्ड द्वारा पिछले सत्र में विभिन्न प्रकार के संशोधनों के कारण 10वीं एवं 12वीं कक्षा के 609 विद्यार्थियों का रिजल्ट रोका गया था। इसमें हाईस्कूल के 357 एवं हायर सेकंडरी के 252 संशोधन करवाएंगे। विद्यार्थी शामिल थे।

कब मिलेगा डमी प्रवेश पत्र

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के नामांकन फार्म और परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख के सात दिन के बाद प्राचार्यों को हर परीक्षार्थी के नामांकन व प्रवेश-पत्र की डमी भेजी जाएगी। प्राचार्य इन प्रवेश पत्रों को डाउनलोड करने के बाद छात्र- छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे और नामांकन और प्रवेश-पत्र में नाम और विषय संबंधी यदि कोई गलती होती है तो उसमें 20 दिसंबर तक सुधार करवाकर 31 दिसंबर तक ऑनलाइन घोषणा- पत्र अपलोड करना होंगे।

एग्जाम फॉर्म में ऐसे होगा संशोधन

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के नामांकन फार्म और परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख के सात दिन के बाद प्राचार्यों को हर परीक्षार्थी के नामांकन व प्रवेश-पत्र की डमी भेजी जाएगी। प्राचार्य इन प्रवेश पत्रों को डाउनलोड करने के बाद छात्र- छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे और नामांकन और प्रवेश-पत्र में नाम और विषय संबंधी यदि कोई गलती होती है तो उसमें 20 दिसंबर तक सुधार करवाकर 31 दिसंबर तक ऑनलाइन घोषणा पत्र अपलोड करना होंगे। इस घोषणा पत्र में इस बात का उल्लेख करना होगा कि नामांकन और प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की कोई गलती नहीं है।

FAQs about MP Board exam form date 2022-23 

1. MP Board exam form भरना कब से शुरू हुआ?

Ans. 15 जून 2022 से नए सत्र के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एग्जाम फॉर्म भरवाना शुरू कर दिए l

2. परीक्षार्थियों को डमी एडमिट कार्ड कब दिया जाएगा?

Ans. कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के विद्यार्थियों का जब नामांकन फॉर्म भर दिया जाएगा, तो फॉर्म भरने की जो अंतिम तिथि होगी उसके एक हफ्ते बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल डमी प्रवेश पत्र जारी करेगा l

3. परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. विद्यार्थी ₹10000 लेट फीस देकर 31 दिसंबर 2022 तक बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं l तथा 30 सितंबर तक बिना लेट फीस दिए भी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं l

Toplist

नवीनतम लेख

टैग