मरीज से मिलने जाते समय कौन कौन सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए इस विषय पर अपने विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए उत्तर? - mareej se milane jaate samay kaun kaun see saavadhaaniyaan baratanee chaahie is vishay par apane vichaar 25 se 30 shabdon mein likhie uttar?

मरीज से मिलने जाते समय कौन-कौन-सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए, लिखिए।

मरीज से मिलने का समय निश्चित होता है। अत: निश्चित समय पता करके ही मिलने जाना चाहिए। अपने सामर्थ्य के अनुसार फल व स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्री तथा आवश्यक रुपए पैसे भी साथ में लेकर जाने चाहिए। हमेशा ध्यान रखें कि बच्चों को साथ न ले जाएँ। यदि कोई विकल्प नहीं तो बच्चों को ले जाने पर भी मरीज से उन्हें दूर रखें। इससे संक्रमण होने की आशंका नहीं रहती और बच्चों की शरारत से मरीज को भी नुकसान नहीं होता। मरीज से आवश्यक बातें ही करनी चाहिए। आवाज ऊँची न हो और उसमें विनम्रता होनी चाहिए। डॉक्टर, वार्ड बॉय, नर्स व अस्पताल के कर्मचारियों के कार्य में कोई बाधा न हो, इस बात का खयाल रखें। इस प्रकार सामाजिक शिष्टाचार व अनुशासन का पालन करते हुए हमें मरीज से मिलने जाना चाहिए।

मरीज से मिलने जाते समय कौन कौन सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए अपने विचार लिखिए?

(१) मरीज से मिलने जाते समय कौन-कौनसी सावधानियाँ बरतनी चाहिए इस विषय पर अपने विचार लिखिए । (२) काँजी हाऊस में पशुओं के रखरखाव विषय पर अपने विचार लिखिए । 6 (३) शकुन-अपशकुन' के बारे में अपने विचार लिखिए

मरीज से मिलने जाते समय कौनसी सावधानियाँ बरतनी चाहिए 8 से 10 पंक्तियों में लिखिए?

Signup.

मरीज से मिलने जाते समय कौन कौन सी सुविधाएं?

लेकिन यहां ध्यान दिया जाना चाहिये कि मरीज़ को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में किसी गंभीर कारण के चलते ही स्थानांतरित किया जाता है ।

मरीज को जगाने कौन लोग आते हैं * औपचारिकता निभाने वाले परेशान करनेवाले अचानक आनेवाले?

संजाल पूर्ण कीजिए : मरीज से मिलने के लिए आने वाले लोगों की विशेषताए - Hindi (Second/Third Language) [हिंदी (दूसरी/तीसरी भाषा)] | Shaalaa.com.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग