मेरा ईमेल का पासवर्ड क्या है? - mera eemel ka paasavard kya hai?

ईमेल आईडी आज कल कोन यूज़ नहीं करता है और ईमेल आईडी कितना जरुरी है ये आप अच्छी तरह जानते है चाहे फेसबुक यूज़ करना हो या फिर किसी सोशल नेटवर्किंग साईट पे आईडी बनाना हो ऐसे में आपको ईमेल आईडी की जरुरी होती है और ज्यादातर लोग जीमेल अकाउंट ही यूज़ कर है ईमेल भेजने या रिसीव करने के लिए , एक समय था जब हम कंप्यूटर और लैपटॉप में रोजाना अपना ईमेल आईडी लॉग इन करते है ईमेल भेजने या पढने के लिए तो ऐसे में हमें हमारा जीमेल पासवर्ड (Gmail password) याद रहता था क्यों की हम हफ्ते दो हफ्ते में अपना पासवर्ड याद करते रहते है तो ऐसे में आपको अपना पासवर्ड मालुम होता था

लेकिन जब से ये स्मार्टफ़ोन आया है इसमें बस हमें एक बार लॉग इन करने की जरूरत होती है एक बार लॉग इन करने के बाद हमें अपने मोबाइल में बार बार लॉग इन करना नहीं पड़ता हम जब चाहे अपने मोबाइल से ईमेल भेज सकते है या फिर किसी का ईमेल आया तो हम पढ़ सकते है लेकिन मोबाइल में एक बार लॉग इन करने के बाद हमें लम्बे समय तक पासवर्ड को याद करने की जरुर नहीं होती तो ऐसे में हम अपना जीमेल पासवर्ड (gmail password) भूल जाते है और फिर हमें इसे रिसेट करने की कोसिस करते है तो आज में आपको ऐसे 2 आसान तरीके बताऊंगा जिससे अगर आप अपने पासवर्ड भूल गए हो तो आसानी से एक नया पासवर्ड सेट कर सकते हो या फिर अपने पुराने ईमेल का पासवर्ड बदल सकते है आइये सीखते है कैसे

 1. सबसे पहले जीमेल डॉट कॉम वेबसाइट पे जाए और ईमेल डाले 
अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है उसके बाद आपको ब्राउज़र में gmail.com वेबसाइट को ओपन करना है इसके बाद आप जिसका पासवर्ड रिसेट करना चाहते है उसका ईमेल आईडी डाले और फिर नेक्स्ट (Next) पे क्लिक करे

 2. अब फॉरगॉट पासवर्ड पे क्लिक 
जैसे ही आप अपने ईमेल आईडी डालेंगे उसके बाद ये आपसे आपका जीमेल पासवर्ड(Gmail password) पूछेगा तो ऐसे में आपको पासवर्ड तो याद नहीं है तो आपको फॉरगॉट पासवर्ड (Forgot Password) पे क्लिक करना है

 3. अब सेंड पे क्लिक करे 
जैसे ही आपने फॉरगॉट पासवर्ड पे क्लिक करेंगे तो आपने सामने एक रिकवरी मेल आएगा यानी जब आपने अपना जीमेल आईडी बनाया था तो उसमे आपने अपना रिकवर मेल डाला होगा तो आपके उसमे एक ईमेल जाएगा सब आप सेंड(Send) पे क्लिक करेंगे तो

 4. अब 6 डिजिट कोड डाले और नेक्स्ट पे क्लिक करे 
जैसे ही आप रिकवरी ईमेल पे सेंड पे क्लिक करेंगे तो आपके इस ईमेल पे एक ईमेल आएगा जिसमे 6 डिजिट का कोड आएगा आपको उस कोड को कॉपी करना है और बॉक्स के अन्दर पेस्ट करदेना है और फिर नेक्स्ट पे क्लिक करना है

 5. अब अपना नया पासवर्ड डाले और चंगे पासवर्ड पे क्लिक करे 
जैसे ही आप जीमेल कोड डाले के नेक्स्ट पे क्लिक करते है तो अब आपके ये कहेगा की अपना नया पासवर्ड डाले तो पहले बॉक्स में आपका अपना नया पासवर्ड डालना है जो भी आप सेट करना चाहते है और अगले बॉक्स में आपको सेम वही पासवर्ड डालना है जो आपने ऊपर वाले बॉक्स में डाला था दोनों पासवर्ड सेम होना चाहिए और यही आपका जीमेल पासवर्ड (Gmail password) होगा और फिर कन्फर्म पासवर्ड (Confirm Password) पे क्लिक करे

[alert-note]जैसे ही आप कन्फर्म पासवर्ड पे क्लिक करेंगे तो आपका नया पासवर्ड सेट हो जायेगा इसके बाद आप इस पासवर्ड से अपना जीमेल अकाउंट ओपन कर सकते है तो ये था पहला तरीका जिससे आप अपना जीमेल पासवर्ड रिसेट कर सकते है यानि की भूले हुए पासवर्ड को बदल के नया पासवर्ड सेट कर सकते है
जीमेल आईडी में फ़ोन नंबर कैसे बदले
गूगल ड्राइव (Google Drive) क्या है कैसे यूज़ करे कंप्यूटर लैपटॉप और
जीमेल आईडी को Two Step Verification से सिक्योर कैसे बनाये

[/alert-note]

तो ये था सबसे पहला तरीका की कैसे आप अपने रिकवरी ईमेल आईडी की मदद से अपना जीमेल पासवर्ड रिसेट कर सकते है बहोत से लोग जब अपना न्यू ईमेल आईडी बनाते है तो उसमे अपना रिकवरी ईमेल नहीं डालते उसकी वजाए अपना मोबाइल नंबर डालते है तो ऐसे अगर आपना अपने मोबाइल नंबर दाल रखा है तो आप आसानी से अपने फ़ोन नंबर की मदद से पासवर्ड रिसेट कर सकते है तो चलिए सीखते है की कैसे आपके जीमेल पासवर्ड (Gmail Password) रिसेट कर सकते है मोबाइल नंबर की मदद से

जीमेल पासवर्ड (Gmail Password) रिसेट मोबाइल नंबर की मदद से

आपके ऊपर जितने स्टेप बताये गए थाई वो सेम फॉलो करना है बस जहा पे आपको रिकवरी ईमेल दिखाया गया था वह पे आपको फ़ोन नंबर दिखायेगा तो आपको सेंड पे क्लिक करना है और आपके मोबाइल पे कोड जाएगा वो कोड डालना है आपको और कन्फर्म करना है आइये में आपको बता हु कैसे

 1. जैसे ही आप अपना ईमेल दाल के बाद नेक्स्ट स्टेप में कन्फर्म पासवर्ड पे क्लिक करेंगे तो ऐसे में आपको रिकवरी ईमेल की जगह मोबाइल नंबर दिखायेगा तो ये मोबाइल वो होगा जो आपने रिकवरी के लिए डाला था और इस मोबाइल नंबर का लास्ट दो डिजिट आपको दिखा देगा की कोनसा मोबाइल नंबर है और इसी मोबाइल नंबर में आपको 6 डिजिट का कोड जाएगा जब आप Send Text message पे क्लिक करेंगे

 2. जैसे ही आप सेंड टेक्स्ट मेसेज पे क्लिक करेंगे तो आपको एक मेसेज आएगा आपके मोबाइल में जिसमे 6 डिजिट का कोड होगा वो आपको कोड बॉक्स के अन्दर डालना है और कन्फर्म करना है

3. अब अपना नया पासवर्ड डाले और कन्फर्म पासवर्ड पे क्लिक करे जैसे ही आप पासवर्ड डाल के कन्फर्म पासवर्ड पे क्लिक करेंगे तो तो आपका नया जीमेल पासवर्ड (gmail password) सेट हो जाएगा उसके बाद आप इस जीमेल आईडी में नया वाला पासवर्ड यूज़ कर सकते है और लॉग इन कर सकते है

तो इस तरह आप इन दो तरीको से अपने जीमेल आईडी के पासवर्ड को रिसेट कर सकते है बहोत आसानी से अगर फिर भी आपको समझ नहीं आया तो आप हमारे विडियो टुटोरिअल देख सकते है की कैसे आप अपना जीमेल पासवर्ड रिसेट (Gmail Password Reset) कर सकते है

मेरा ईमेल पासवर्ड क्या?

मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है :-इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल के लॉगइन पेज पर जाकर Forgot Password पर क्लिक करना होगा। 2. इसके बाद आपसे आपका कोई भी एक पासवर्ड मांगा जाएगा जो आपको याद हो। अगर आपको याद नहीं है तो Try another way पर क्लिक कर दें।

मेरा पासवर्ड पासवर्ड क्या है?

आपके पासवर्ड Google खाते में सेव किए जाते हैं. जिन खातों के पासवर्ड सेव किए गए हैं उनकी सूची देखने के लिए, passwords.google.com पर जाएं या Chrome में अपने पासवर्ड देखें. पासवर्ड देखने के लिए, आपको दोबारा साइन इन करना होगा.

ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए कैसे पता चलेगा?

जीमेल पासवर्ड (Gmail Password) रिसेट कैसे करे.
सबसे पहले जीमेल डॉट कॉम वेबसाइट पे जाए और ईमेल डाले ... .
अब फॉरगॉट पासवर्ड पे क्लिक ... .
अब सेंड पे क्लिक करे ... .
अब 6 डिजिट कोड डाले और नेक्स्ट पे क्लिक करे ... .
अब अपना नया पासवर्ड डाले और चंगे पासवर्ड पे क्लिक करे.

गूगल मेरा ईमेल आईडी क्या है?

गूगल मेरी ईमेल आईडी क्या है? जानने के लिए सबसे पहले यह तरीका अपनाएं अपने मोबाइल के स्मार्टफोन के Settings पर जाए जाने के बाद Accounts & Sync के ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस तरीके से नीचे एक gmail id दिखाई देगा।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग