मुंह में बदबू आने के कारण और उपाय - munh mein badaboo aane ke kaaran aur upaay

मुंह से बदबू आना एक ऐसी समस्या है जो अधिकतर लोगों में पाई जाती है बावजूद इसके लोग इसे बहुत हल्के में लेते हैं । मुंह से बदबू आने की वजह से आपके शरीर को बहुत सारी समस्याओं से जुझना पड़ सकता है, जैसे - शरीर में आलस और नींद का बने रहना, मानसिक थकान, दांत काले या पीले होना, मसूड़ों में समस्या आदि । 

इसके अलावा जो सबसे बड़ा नुकसान किसी व्यक्ति को होता है वो होता है लोगों द्वारा तिरस्कार किया जाना । अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो आप एक बात अवश्य जान लें कि जब भी आप किसी के सामने खड़े होकर उससे बात करेंगे तो वह व्यक्ति आपसे बात करने में हिचक महसूस करेगा या आपसे दूरी बनाकर रखेगा । 

वह आपके आदर के लिए आपको नहीं बताएगा कि आपके मुंह से बदबू आ रही है, यह बात आपको स्वंय अनुभव करनी होगी । अब प्रश्न यह है कि मुंह से बदबू आने के क्या कारण हैं और इससे बचने के के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं ? 

मुंह से बदबू आने के निम्न कारण हैं :

-भोजन के बाद मुंह या दांतों के अंदर बचा हुआ खाना, जो आमतौर पर जीब के पिछले हिस्से में जमा होता है। 

-दांतों और जीब पर जमा हुआ सफेद रंग का प्लाग । 

-मसूड़ों में आने वाली सूजन के कारण भी मुंह से बदबू आती है । 

-हमारे मुंह के अंदर कईं प्रकार के बैक्टिरिया या जीवाणु होते हैं और मुंह के अंदर की नमी इन बैक्टिरिया के लिए एक बेहतर वातावरण का काम करती है । जीवाणु यहां पूरी तरह स्वस्थ और एक्टिव रहते हैं और इसी कारण मुंह से बदबू आती है ।

-मुंह से बदबू आने की एक बड़ी वजह पेट का खराब होना भी है । अगर आपका पेट सही तरीके से काम नहीं कर रहा, किडनी की स्थिति ठीक नहीं, फेफडों की बिमारी या सांस की बीमारी है तब भी कभी-कभी मुंह से बदबू का आना एक सामान्य लक्षण हैं। 

मुंह से आने वाली बदबू को रोकने और खत्म करने के लिए कौन से उपाय करें :

मुंह की बदबू को खत्म करने के लिए बहुत बुनियादी और आसान उपाय किए जा सकते हैं और ऐसा नहीं है कि इसके लिए आपको अपना कोई विशेष समय देना होगा । नहीं, यह उपाय आप अपनी दिनचर्या करते हुए अपना सकते हैं -

-पहला और सबसे ज़रुरी उपाय यह है कि आप सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले एक बार अच्छी तरह ब्रश करके दांतों की सफाई करें । 

-अगर स्थिति अधिक गंभीर है तो कोशिश करें हफ्ते में दो से तीन बार नीम के दातुन का इस्तेमाल करें, इससे मुंह के बैक्टिरिया पूरी तरह मर जाएंगे और बदबू की समस्या ठीक हो जाएगी । 

-स्वच्छ और शाकाहारी भोजन करें । मांस, मछली का सेवन अधिक न करें और कोशिश करें कि जब भी भोजन करें उसके बाद दो बार कुल्ला अवश्य करें । 

-मुंह और पेट को सूखने न दें, जब पेट सूखता है जिसका प्रभाव किडनी, लीवर और आंतों पर पड़ता है और मुंह से बदबू आती है तो कोशिश करें कि पर्याप्त पानी पीएं । 

-जिन लोगों के मुंह से बदबू आती है और अगर वो लोग शराब,तंबाकू या गुटखा जैसी चीजें खाते या पीते हैं वह जीतनी जल्दी इसे कम कर दें उतना उनके लिए बेहतर हैं क्योंकि अगर मुंह से बदबू आ रही है और यह पेट से संबंधित है, फौरन नज़दीकी डॉक्टर से संपर्क करें । 

-अगर आप कृत्रिम यानी नकली दांतों का इस्तेमाल करते हैं तो कोशिश करें कि नियमित रुप से उनकी सफाई करें । 

दांतों, मसूड़ों का साफ रहना बहुत आवश्यक है और यह एक दिन की सफाई से नहीं होगा । आपको अपने शरीर को प्राथमिकता देनी होगी और इन उपायों को दिनचर्या में शामिल करना होगा ।   

मुंह की बदबू के लिए घरेलू उपाय 

मुंह से बदबू आना का आम समस्या है। इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं। धूम्रपान, मुंह का सूखापन, मसूड़ों की बीमारी, साइनस के कारण भी मुंह में बदबू की समस्या हो सकती है। इसका मुख्य कारण बैक्टीरिया होते हैं, जो दांतों के बीच पैदा होते हैं। इसलिए, नियमित रूप से दांत और जीभ की सफाई करना जरूरी होता है। वैसे कहा जाता है कि पानी कम पीने की वजह से भी मुंह की बदबू की समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी जरूरी है। मुंह से बदबू आने की समस्या पर अगर समय पर ध्यान ना दिया जाए तो ये बढ़ सकती है। इससे पायरिया रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आप भी मुंह की बदबू से परेशान हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इससे छुटाकारा पा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसे 4 घरेलू उपायों के बारें जो आपको इस समस्या से निजात दिलाने में मदद कर सकते हैं। 

कब्ज पीछा नहीं छोड़ता तो इन 7 घरेलू टिप्स की लीजिए मदद, जल्द मिलेगा आराम

मुंह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए 4 आसान घरेलू उपाय

दालचीनी

दालचीनी को मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन दालचीनी के कई स्वास्थ्य लाभ हैं। दालचीनी में सिन्नमिक एल्डिहाइड नामक एक तत्व होता है। जो मुंह की बदबू को दूर करने में मदद कर सकता है। मुंह की बदबू को दूर करने के लिए आप दालचीनी की चाय या दालचीनी पाउडर के पानी से कुल्ला करें। ये स्वास्थ्य के साथ-साथ मुंह की बदबू को दूर करने के लिए भी लाभदायक मानी जाती है।

सौंफ

सौंफ में एंटीबैक्टीरिया तत्व पाए जाते हैं जो मुंह की बदबू को दूर करने में मदद कर सकते है। सौंफ को माउथ फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल किया जाता है। आप सौंफ की चाय का सेवन कर सकते हैं या दिन में 3-4 बार सौंफ खाएं। ये मुंह की बदबू दूर करने में मददगार हो सकती है।

नींबू

नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। नींबू एक खट्टा फल है जो शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करने में मदद कर सकता है। नींबू का इस्तेमाल मुंह की बदबू को दूर करने के लिए भी किया जाता है। इसके रस को पानी में मिलाकर उस पानी से दिन में 3-4 बार कुल्ला करें। ऐसा करने से मुंह की बदबू को दूर किया जा सकता है।

लौंग

लौंग को स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। लौंग का इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ औषधी के रूप में भी किया जाता है। लौंग या लौंग के तेल का इस्तेमाल मुंह की बदबू को दूर करने के लिए किया जाता है। क्योंकि लौंग मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने का काम कर सकता है।

पढ़ें अन्य खबरें- 

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज? जानिए

बसरात के मौसम में होने वाली खुजली कर सकती है परेशान, इन घरेलू उपायों को अपनाने से मिलेगी राहत

पनीर से वजन घटाने में मिलेगी मदद, पेट की चर्बी कम करने के लिए ऐसे करें सेवन

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

मुंह की बदबू को हमेशा के लिए दूर कैसे करें?

Home Remedies For Bad Breath : मुंह से बदबू का आना कई लोगों के लिए बहुत ही बुरा अनुभव हो सकता है. अक्‍सर ऐसा होता है कि आपके मुंह से बदबू आ रही होती है और आपको पता भी नहीं चलता. ... .
मुंह की बदबू दूर करने के घरेलू उपाय.
ग्रीन टी से करें कुल्‍ला ... .
भरपूर पिएं पानी ... .
पुदीने का प्रयोग ... .
लौंग का इस्‍तेमाल ... .
अनार का छिलका ... .
नारियल तेल.

मुंह से बदबू आना कौन सी बीमारी है?

धूम्रपान, मुंह का सूखापन, मसूड़ों की बीमारी, साइनस के कारण भी मुंह में बदबू की समस्या हो सकती है। इसका मुख्य कारण बैक्टीरिया होते हैं, जो दांतों के बीच पैदा होते हैं। इसलिए, नियमित रूप से दांत और जीभ की सफाई करना जरूरी होता है। वैसे कहा जाता है कि पानी कम पीने की वजह से भी मुंह की बदबू की समस्या पैदा हो जाती है।

ब्रश करने के बाद भी मुंह से बदबू क्यों आती है?

ये मुंह की सफाई ठीक से न करने और खानपान की गलत आदतों से होती है। मुंह से बदबू जीभ, दांतों और मसूड़ों पर जमे बैक्टीरिया के प्लैक के कारण आती है। इसलिए जीभ को रोज साफ करना चाहिए और दिन में दो बार ब्रश करें। दांतों पर ब्रश, जीभ की सफाई के लिए मेटल या प्लास्टिक का टंग क्लीनर और डेंटल फ्लॉस मिलाकर पूरा टूल सेट बनता है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग