मंगलवार के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए? - mangalavaar ke din shivaling par kya chadhaana chaahie?

मंगलवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकें– भगवान शिव और शिवलिंग को चंदन का तिलक लगाएं। उन्हें सुपारी, पंच अमृत, नारियल, बेल पत्र, धतूरा, फल, फूल आदि अर्पित करें। – अब दीपक जलाएं और भगवान शिव का ध्यान लगाएं। मंत्र जाप करें।

शिवरात्रि का व्रत कब खुलता है?

इसे सुनेंरोकेंआमतौर पर शिव भक्त त्रयोदशी के दिन उपवास करते हैं और फिर चतुर्दशी तिथि को पारण करते हैं। Maha Shivratri 2021: महा शिवरात्रि 11 मार्च 2021 को मनाई जाएगी। यह भगवान शिव और देवी शक्ति के मिलन का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है। आमतौर पर शिव भक्त त्रयोदशी के दिन उपवास करते हैं और फिर चतुर्दशी तिथि को पारण करते हैं।

शिवजी पर काले तिल क्यों चढ़ाए जाते हैं?

इसे सुनेंरोकेंयदि बेलपत्र और फूल न हों तो आप भोलेशंकर को काले त‍िल भी चढ़ा सकते हैं। मान्‍यता है जो जातक भोलेनाथ को काले तिल चढ़ाते हैं, उनके जीवन से सभी प्रकार के क्‍लेश समाप्‍त हो जाते हैं।

शिवलिंग पर तेल चढ़ाने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंसरसों के तेल से अभिषेक : ग्रहबाधा नाश हेतु भगवान शिव का सरसों के तेल से अभिषेक किया जाता है। इस दौरान भगवान शिव के ‘प्रलयंकर’ स्वरुप का मानसिक ध्यान किया जाता है। शिवलिंग पर सरसों के तेल की पतली धार बनाते हुए रुद्राभिषेक करे । इसमें भगवान शिव के ‘नीलवर्ण’ स्वरुप का मानसिक ध्यान किया जाता है।

रविवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंअभिषेक कराने के बाद बेलपत्र, शमीपत्र, कुशा तथा दूब आदि से भगवान शिवको प्रसन्न करते हैं. अंत में भांग, धतूरा तथा श्रीफल को भोग के रूप में भोलेनाथ को चढ़ाया जाता है. शिवलिंग पर बेलपत्र तथा शमीपत्र चढ़ाने का वर्णन पुराणों में भी किया गया है.

क्या Sunday को शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंकभी भी शिवलिंग पर तेजी से जल नहीं चढ़ाना चाहिए। शास्त्रों में भी बताया गया है कि शिव जी को जल धारा अत्यंत प्रिय है। इसलिए जल चढ़ाते समय ध्यान रखें कि जल के पात्र से धार बनाते हुए धीरे से जल अर्पित करें। पतली जल धार शिवलिंग पर चढाने से भगवान शिव की विशेष कृपा दृष्टि प्राप्त होती है।

शिवरात्रि का व्रत कैसे खोला जाता है?

इसे सुनेंरोकेंमहाशिवरात्रि की प्रामाणिक और पौराणिक कथा 8. दूसरे दिन प्रातः जौ, तिल-खीर तथा बेलपत्रों का हवन करके ब्राह्मणों को भोजन कराकर व्रत का पारण करना चाहिए। इस विधि तथा स्वच्छ भाव से जो भी यह व्रत रखता है, भगवान शिव प्रसन्न होकर उसे अपार सुख-सम्पदा प्रदान करते हैं।

शिवरात्रि व्रत कब खोले 2021?

इसे सुनेंरोकेंSawan Shivratri: सावन शिवरात्रि 06 अगस्त को, जानें इस दिन कब क्या और कैसे करें | Sawan Shivratri date 2021 shubh muhurat and significance | Patrika News.

शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन किए गए उपाय एवं टोटके विशेष फल प्रदान करते हैं, क्योंकि मंगलवार का दिन बजरंगबली और मंगल देवता की पूजा का दिन है। अत: जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने वाले यह टोटके एवं उपाय मंगलवार को करने से समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं ग्यारह एकदम सरल उपाय। आइए जानें...


मंगलवार के विशेष उपाय खास आपके लिए :-

* भगवान कृष्ण का श्रद्धा से पूजन कीजिए।


* कृष्ण की एक तस्वीर तुलसी के पौधे के पास भी स्थापित कीजिए।

* तुलसी के मनकों की माला पहनें।

* ऐसा व्यक्ति जब भी अपना घर बनवाए तो उसे घर में लाल पत्थर अवश्य लगवाना चाहिए।

* तुलसी के पौधे को (रविवार को छोड़कर) हर शाम प्रणाम कर उसके पास घी का दीपक जलाएं।

* बंदरों को गुड़ और चने खिलाने चाहिए।

* जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष है उनके द्वारा प्रतिदिन या प्रति मंगलवार को शिवलिंग पर कुमकुम चढ़ाया जा सकता है।

* अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।

* इसके साथ ही शिवलिंग पर लाल मसूर की दाल और लाल गुलाब अर्पित करें। इस प्रकार भी मंगल दोष की शांति हो सकती है।

* लाल वस्त्र में मसूर दाल, रक्त चंदन, रक्त पुष्प, मिष्ठान्न एवं द्रव्य लपेटकर नदी में प्रवाहित करने से मंगलजनित अमंगल दूर होता है।

* मंगल के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु मंगलवार का दिन, मंगल का नक्षत्र (मृगशिरा, चित्रा, धनिष्ठा) तथा मंगल की होरा शुभ होते हैं।

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीज, दूर होगी हर समस्या

शिव पुराण के अनुसार शिवजी ने इस सृष्टि का निर्माण ब्रह्माजी द्वारा करवाया है। इसी वजह से हर युग में सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शिवजी का पूजन सर्वश्रेष्ठ और सबसे सरल रहा है। इसमें वर्णित है कि शिवजी की कृपा से बड़ी-बड़ी से कठिनाई का समाधान हो...

शिव पुराण के अनुसार शिवजी ने इस सृष्टि का निर्माण ब्रह्माजी द्वारा करवाया है। इसी वजह से हर युग में सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शिवजी का पूजन सर्वश्रेष्ठ और सबसे सरल रहा है। इसमें वर्णित है कि शिवजी की कृपा से बड़ी-बड़ी से कठिनाई का समाधान हो जाता है। यदि व्यक्ति नियमित रूप से भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर एक लोटा जल भी चढ़ाता है तो उसे सकारात्मक फल प्राप्त होते हैं। 

इतना ही नहीं जिन लोगों की कुंडली में ग्रहों के दोष होते हैं या किसी भी काम में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है, उन्हें एक बार नीचे दिए गए उपायों को अवश्य अपना कर देखना चाहिए। 

और ये भी पढ़े

  • Eco-friendly Diwali: इस तरह मनाएं खुशियों वाली ‘दीवाली’

  • Astrology: ग्रहों के संयोग के चलते धनतेरस व नरक चतुर्दशी एक साथ पड़ रही

  • Dhanteras diwali shopping: आज भी मनाया जाएगा धनतेरस, बाजार रहेगा गुलजार

यदि कोई व्यक्ति को कर्ज के संबंध में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो उसे शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाते हुए चाहिए ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए और अपनी समस्याओं को खत्म करने की प्रार्थना करनी चाहिे। इस उपाय को  करने से धन से जुड़ी दिक्कतों से मुक्ति मिलती है।

कभी भी मंगलवार को न किसी से कर्ज लें और न ही लिए हुए कर्ज की पहली किश्त मंगलवार को न चुकाएं। इस उपाय से लिया हुआ कर्ज जल्दी उतर सकता है।


आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए गेहूं पिसवाते समय उसमें तुलसी की पत्तियां को अवश्य डालें। इस इस आटे की बनी हुई रोटी खाने से अन्न व धन की कमी दूर हो सकती है।

प्रातः काल वह पक्षियों को अनाज जरूर खिलाएं। इस उपाय से बड़ी-बड़ी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं।

शनिवार की रात किसी ऐसे हनुमान मंदिर जाएं, जहां पीपल हो। पीपल के पास सरसों का तेल डालकर चौमुखी दीपक जलाएं। इसके बाद हनुमान जी का ध्यान करते हुए 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ये उपाय आपके घर में सुख-समृद्धि बढ़ा सकता है।

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए हर रोज ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ अवश्य करें।

मंगलवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

मंगल के लिए मंगलवार को शिवलिंग पर लाल मसूर चढ़ाएं। मंगल की पूजा शिवलिंग रूप में ही होती है। मंगलवार को शिवलिंग पर लाल गुलाब चढ़ाएं

Tuesday को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

भगवान शिव को हमेशा अक्षत चढ़ाने चाहिए अक्षत यानी की साबूत चावल भगवान शिव को भूलकर भी टूटा चावल नहीं चढ़ाना चाहिए। दरअसल टूटा हुआ चावल पूर्ण नहीं होता है इसे अशुद्ध माना जाता है। इसलिए यह शिवजी को अर्पित नहीं करना चाहिए

धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

शिवपुराण के अनुसार, धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से धन संबंधित समस्या का अंत होता है और कर्ज की समस्या से भी मुक्ति मिलती है।

शिवलिंग पर पहले क्या चढ़ाना चाहिए?

सबसे पहले गणेश पूजा करें और इसके बाद शिवलिंग पर तांबे, चांदी या सोने के लोटे से जल चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय शिव जी के मंत्रों का जप करें। जल के साथ ही शिवलिंग पर दूध, दही, शहद भी चढ़ाना चाहिए। इस तरह अभिषेक करने के बाद शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा, आंकड़े के फूल आदि चीजें अर्पित करें।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग