लौह इस्पात उद्योग क्या है in Hindi? - lauh ispaat udyog kya hai in hindi?

प्रश्न=1. निम्न में से कौन सी कंपनी भारत में इस्पात उत्पादन ( Steel production) की देखरेख करती है ?
(अ) SAIL✔
(ब) RINL
(स) TISCO
(द) IISCO
व्याख्या:- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel authority of india limited1973 ) में स्थापित की गई थी
 इसकी स्थापना भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक व निजी क्षेत्र में उत्पादन तथा विकास में समन्वय स्थापित करने के लिए की गई

प्रश्न=2. निम्न में से कौनसा इस्पात संयंत्र लौह अयस्क क्षेत्र में स्थित नहीं है ?
(अ) भद्रावती
(ब) भिलाई
(स) राउरकेला
(द) जमशेदपुर✔
व्याख्या:- जमशेदपुर इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की प्राप्ति झारखंड राज्य की सीहभूम जिले की नोआमुंडी तथा मयूरभंज जिले की गुरुमहीसानी खानों से होती है जो लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित है

प्रश्न=3. निम्न में से नवीनतम स्थापित इस्पात संयंत्र नहीं है ?
(अ) देताडि
(ब) डोलवी
(स) सलेम✔
(द) पारादीप
व्याख्या:- नवीनतम स्थापित इस्पात केंद्र – देताड़ी 【ओडिशा】 भंडारा 【नागपुर】 डोलबी 【महाराष्ट्र】 पारादीप 【ओडिशा】
 सलेम इस्पात संयंत्रों तमिलनाडु में स्थित है

प्रश्न=4. विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र ( Visakhapatnam Steel Plant) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए ?

1. यह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम बंदरगाह पर स्थापित किया गया
2. यह भारत का प्रथम तट आधारित इस्पात कारखाना है
3. इसका संचालन सेल द्वारा किया जाता है
(अ) 1 और 2✔
(ब) 1और 3
(स) 1 2 और 3
(द) 2 और 3
व्याख्या:- विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र का प्रबंधन व संचालन सार्वजनिक क्षेत्र की राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड द्वारा किया जाता है
 इस संयंत्र उत्पादन की तकनीक जर्मनी की इस्पात उत्पादन तकनीक पर आधारित है।

प्रश्न=5. निम्न में से कौन सा इस्पात संयंत्र भारत का सबसे बड़ा लोहा एवं इस्पात उत्पादक संयंत्र है ?
(अ) भिलाई✔
(ब) राउरकेला
(स) विशाखापट्टनम
(द) बोकारो
व्याख्या:- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित है
 इस संयंत्र को लौह अयस्क की प्राप्ति डालिराजहरा की पहाड़ियों से तथा कोकिंग कोयला की प्राप्ति कोरबा खानों से होती है

प्रश्न=6. निम्न में से वह कौन सा राज्य है जहां इस्पात का एकमात्र कारखाना स्थित है ?
(अ) पारादीप
(ब) डोलबी
(स) भंडारा
(द) सलेम✔
व्याख्या:- सलेम इस्पात संयंत्र तमिलनाडु के सलेम जिले में स्थित है
 यह संयंत्र एक विशेष प्रकार का इस्पात बनाने हेतु स्थापित किया गया है।

प्रश्न=7. निम्न में से कौनसा उत्पाद इस्पात कारखाने के उत्पादन से संबंधित नहीं है ?
(अ) रद्दी लोहा✔
(ब) बिक्री योग्य इस्पात
(स) इस्पात पिंड
(द) ढलवा लोहा
व्याख्या:- इस्पात संयंत्र के उत्पाद – इस्पात पिंड बिक्री योग्य इस्पात ढलवा लोहा आदि
 इन इस्पात उत्पादों के अलग-अलग उपयोग है

प्रश्न=8. निम्न में से किस लौह इस्पात केंद्र का लौह अयस्क के निर्यात मार्ग पर स्थित होने के कारण लौह इस्पात केंद्र के रूप में उद्भव हुआ है ?
(अ) विशाखापट्टनम
(ब) भंडारा
(स) देताडी✔
(द) विजयनगर
व्याख्या:- देताड़ी ओडिशा में स्थित एक नवीनतम इस्पात कारखाना है
यह पारादीप इस्पात योजना प्रोजेक्ट का हिस्सा है यह ओडिशा के लोह क्षेत्रों पर आधारित है

प्रश्न=9. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र ( Durgapur Steel Plant) स्थित है ?
(अ) West Bengal✔
(ब) Chhattisgarh
(स) Jharkhand
(द) Karnataka
व्याख्या:- दुर्गापुर इस्पात संयंत्र की स्थापना 1962 में ब्रिटिश कंपनियों के सहयोग से हुई
 इस संयंत्र को कोलकाता बंदरगाह की सुविधा प्राप्त है

प्रश्न=10. राउरकेला इस्पात संयंत्र ( Rourkela Steel Plant) स्थित है ?
(अ) Chhattisgarh
(ब) Odisha✔
(स) Maharashtra
(द) Tamil Nadu
व्याख्या:- यह इस्पात ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में स्थित है
 यह जर्मनी की कंपनियों के सहयोग से स्थापित किया गया है।

प्रश्न=11. भारत में लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना का सफल प्रयास कहां किया गया था ?
(अ) अर्काट में
(ब) कुल्टी में✔
(स) सलेम में
(द) रानी पेट में
व्याख्या:- लोहा इस्पात उद्योग में 1779 में तमिलनाडु की अर्काट जिले में असफल प्रयास किया गया 1872 कुल्टी में बर्नपुर में सफल प्रयास रहा जो आज भी कार्यरत हैं

प्रश्न=12. भारत में लोहा इस्पात उद्योग (Iron steel industry) का आरंभ सर्वप्रथम कहां हुआ था?
(अ) Jharia✔
(ब) Bhadravati
(स) दुर्गापुरा
(द) राउरकेला
व्याख्या:- भारत में लोहा इस्पात उद्योग का आरंभ 1870 में हुआ था जब बंगाल आयरन वर्क्स कंपनी ने झरिया के निकट कुल्टी पश्चिम बंगाल में अपने संयंत्र की स्थापना की यह कारखाना केवल ढलवा लोहे का ही उत्पादन कर पाया

प्रश्न=13. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी(TISCO) की स्थापना कब की गई ?
(अ) 1907✔
(ब) 1919
(स) 1923
(द) 1927
व्याख्या:- भारत में लोहा इस्पात उद्योग की आधुनिक परंपरा वास्तव में जमशेदजी टाटा द्वारा रखी गई उन्होंने उन्नीस सौ सात में वर्तमान जमशेदपुर नामक स्थान पर एक आधुनिक कारखाना टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी टिस्को की स्थापना के साथ हुआ इसके बाद 19 19 मैं बर्नपुर में इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी इसको की स्थापना हुई यह दोनों ही का या निजी क्षेत्र में स्थापित की गई

प्रश्न=14. निम्न में से IISCO की इकाई नहीं है ?
(अ) Kulti
(ब) Hirapur
(स) बर्नपुर
(द) सेलम✔
व्याख्या:- 1936 में कुल्टी वह हीरापुर के दोनों कारखाने इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी में मिला दिया गए 1953 में बर्नपुर को भी इनमें शामिल कर दिया गया और इसको की 3 इकाइयां कुल्टी हीरापुर बर्नपुर हो गई

प्रश्न=15. टाटा इस्पात कारखाने ( Tata Steel Factory) की स्थापना किन स्थितियों वाले क्षेत्रों में हुई है ?
(अ) कोयला क्षेत्रों के निकट वाले क्षेत्रों में
(ब) लोहा अयस्क क्षेत्र के निकट वाले क्षेत्रों में
(स) कोयला एवं लौह अयस्क के मध्य वाले क्षेत्र में✔
(द) तटीय क्षेत्र एवं व्यापार की सुविधा वाले क्षेत्रों में
व्याख्या:- कोयला क्षेत्रों के निकट वाले क्षेत्रों में – बर्नपुर हीरापुर कुल्टी दुर्गापुर एवं बोकारो
 लोहा अयस्क क्षेत्रों के निकट – भिलाई राउरकेला भद्रावती सेलम विजयनगर कर्नाटक
 कोयला एवं लौह अयस्क के मध्य – टाटा इस्पात कारखाना और
 तटीय क्षेत्र एवं व्यापार की सुविधा – विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश

प्रश्न=16. इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी ( Indian Iron and Steel Company) के तीनों संयंत्र रानीगंज झरिया और रामगढ़ किस नदी के किनारे स्थित है ?
(अ) दामोदर घाटी कोयला क्षेत्र✔
(ब) बराकर घाटी कोयला क्षेत्र
(स) महानदी घाटी कोयला क्षेत्रों
(द) गोदावरी घाटी कोयला क्षेत्र
व्याख्या:- इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी के तीनों संगठनों दामोदर घाटी कोयला क्षेत्रों (रानीगंज, झारिया, रामगढ़) के निकट कोलकाता आसनसोल रेल मार्ग पर स्थित है लोहा अयस्क सिंह भूमि (झारखंड) जल दामोदर नदी की सहायक नदी बराकर से प्राप्त किया जाता है

प्रश्न=17. भारत का सफल एवं आदर्श लोहा अयस्क कारखाना माना जाता है ?
(अ) बोकारो
(ब) भिलाई✔
(स) राउरकेला
(द) दुर्गापुरा
व्याख्या:- छत्तीसगढ़ में रायपुर से 31 किलोमीटर दूर भिलाई नामक स्थान पर रूस की सहायता से यह संयंत्र बनाया गया है यह भारत का सफल एवं आदर्श कर खाना बना जाता है प्रारंभ में उत्पादन क्षमता 10 लाख टन जिसे बढ़ाकर 52 लाख टन किया गया है

प्रश्न=18. भारत के किस क्षेत्र में जंग नहीं लगने वाले इस्पात का भी निर्माण किया जाता है?
(अ) विजयनगर इस्पात संयंत्र
(ब) बोकारो इस्पात संयंत्र
(स) विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र
(द) सलेम इस्पात संयंत्र✔
व्याख्या:- तमिलनाडु के सलेम स्थान पर मिश्र इस्पात तथा लोहा मिश्र इस बात का कारखाना स्थापित किया गया जहां 1982 से उत्पादन किया जा रहा है समीपवर्ती क्षेत्र से मैग्नेटाइट, लोहा, चुना पत्थर, डोलोमाइट, प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है नवेली लिग्नाइट से कोयला प्राप्त हो जाता है जंग नहीं लगने वाले इस्पात का भी निर्माण किया जाता है किस की वार्षिक क्षमता 70000 टन जंग रहित इस्पात 75000 टन सिलिकॉन इस्पात 30000 टन विशेष प्रकार का इस्पात एवं 20000 टन इस्पात तैयार किया जाता है

प्रश्न=19. केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय इस्पात नीति को कब स्वीकृति दी गई ?
(अ) 2 नवंबर 2005✔
(ब) 2 नवंबर 2006
(स) 2 नवंबर 2007
(द) 4 दिसंबर 2006
व्याख्या:- केंद्र सरकार द्वारा 2 नवंबर 2005 को राष्ट्रीय इस्पात नीति को स्वीकृति दी गई जिसके अंतर्गत वर्ष 2019 – 20 तक वर्तमान उत्पादन चार करोड़ 21 लाख टन से बढ़ाकर 11 करोड टन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

प्रश्न=20. आधुनिक उद्योगों का मेरुदंड कहलाता है ?
(अ) Steel industry✔
(ब) Aluminum industry
(स) Cotton textile industry
(द) Forest industry
व्याख्या:- इस्पात प्रायः आधुनिक उद्योगों का मेरुदंड कहलाता है यह कठोर होता है और इसे आसानी से काटा और आकार दिया जा सकता है
लोह इस्पात उद्योग को भारी उद्योग भी कहते हैं क्योंकि इसमें बड़ी मात्रा में भारी कच्चा माल उपयोग में लाया जाता है एवं इसके उत्पादन मल भी भारी होते हैं

लोहा इस्पात उद्योग क्या है in Hindi?

इस्पात उद्योग, लॉयड्स स्टील और एस्सार स्टील जैसे माध्यमिक उत्पादक, स्क्रैप लोहे को पिघलने की प्रक्रिया के माध्यम से स्टील का निर्माण करते हैं। ये मुख्य रूप से छोटे स्टील प्लांट हैं और स्क्रैप और स्पंज आयरन का उपयोग करके बिजली की भट्टियों में स्टील का उत्पादन करते हैं।

लौह इस्पात उद्योग कहाँ है?

भारतीय लौह इस्पात कारखाना – बंगाल के हीरापुर नामक स्थान पर की गयी। सन् 1922 ईo में यहाँ पर उत्पादन शुरू हुआ। बाद में कुल्टी, हीरापुर, बर्नपुर स्थित संयंत्रों को भी इसी में मिला दिया गया।

लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना कब हुई?

भारत में लौह इस्पात उद्योग की प्रथम सफल इकाई की स्थापना स्वतंत्रतापूर्व 1874 में में हुई थी।

भारत का सबसे पुराना लौह इस्पात उद्योग कौन है?

टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी या TISCO भारत में पहला लोहा और इस्पात निर्माण संयंत्र है जिसकी स्थापना और स्थापना क्रमशः जमशेदजी टाटा और दोराबजी टाटा ने 26 अगस्त 1907 को जमशेदपुर, झारखंड में की थी। यह उद्योग सुवर्णरेखा और खरकई नदियों के किनारे स्थित है

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग