खाना खाने के बाद भी पेट खाली खाली क्यों लगता है? - khaana khaane ke baad bhee pet khaalee khaalee kyon lagata hai?

युवा लाइफस्टाइल@YuvaLife

खाना खाने के बाद भी अगर आपको भूख महसूस होती है तो आप हो सकते है इस समस्या के शिकार

  • 733d
  • 527 shares

भरपेट खाना खाने के बाद कुछ ही पलों में मुझे भूख लगने लगी। क्यों होता है ऐसा?

पेट भरा हुआ है। कुछ समय पहले पेट में दर्द हुआ था। ऐसी स्थिति में भूख महसूस करना यह दर्शाता है कि शरीर में कुछ गड़बड़ है।

1.  न्यून रक्तचाप

बार-बार भूख लगना एक बड़ा कारण हो सकता है। अत्यधिक व्यायाम, आवश्यक कार्बोहाइड्रेट की कमी और लंबे समय तक भुखमरी से निम्न रक्तचाप हो सकता है। निम्न रक्तचाप वाले लोगों को अधिक भूख लगती है। और, उन्हें बहुत गुस्सा आता है।

दूसरी समस्याएं

थकान, सिरदर्द, अत्यधिक पसीना, चक्कर आना

क्या करें

पौष्टिक भोजन खाने के अलावा, पैदल चलना, साइकिल चलाना और तैराकी जैसे व्यायाम करें .

2.  मधुमेह .

टाइप 2 और टाइप 2 मधुमेह वाले मरीजों को भी अक्सर भूख लगती है।

Published on: 21 November 2021, 12:00 pm IST

  • 131

भूख लगना एक नॉर्मल शारीरिक प्रक्रिया है। भूख आपके शरीर का प्राकृतिक संकेत है कि उसे अधिक भोजन की आवश्यकता है। जब आपको भूख लगती है, तो आपको पेट खाली महसूस होता है या सरदर्द हो सकता है। यहां तक कि आपको चिड़चिड़ापन भी महसूस हो सकता है, जिसे हैंगरी होना कहते हैं। पर क्या हो, जब आपको लगातार भूख लगती रहे? हैरान हैं न? पर ऐसा बहुतों के साथ होता है और इसके बारे में आपको बताने के लिए हेल्थशॉट्स यहां है।

आमतौर पर भर पेट खाना खाने के बाद कुछ लोगों को कई घंटों तक भूख नहीं लगती। मगर हर किसी के साथ ऐसा हो यह ज़रूरी नहीं है। कुछ लोगों को खाने के तुरंत बाद या एक घंटे के बाद ही भूख लगने लगती है।

क्या आपके साथ भी ऐसा अक्सर होता है? अगर हां तो हम बता रहे हैं इसके कारण

1. आप पर्याप्त प्रोटीन नहीं ले रहे हैं

प्रोटीन आपके शरीर को ऊर्जा देने के लिए आवश्यक मैक्रोन्यूट्रिएंट्स में से एक है। प्रोटीन आपके भूख हार्मोन को नियंत्रित करके भूख को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस कारण से, यदि आप पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन नहीं खाते हैं, तो आपको बार-बार भूख लग सकती है। इसलिए अपने आहार में सब्जियां, डेयरी उत्पाद जैसे दही, दूध और पनीर, अंडे, मछली, बीन्स, टोफू, बीज और नट्स शामिल करें।

प्रोटीन की कमी के कारण भूख लग सकती है। चित्र: शटरस्टॉक

2. पर्याप्त नींद न लेना

पर्याप्त नींद लेना आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। अगर आप दिन में 6 से 8 घंटे की नींद नहीं ले रहे हैं तो आपका वज़न बढ़ सकता है। नींद भूख बढ़ाने वाले हार्मोन ग्रेलिन को नियंत्रित करने में मदद करती है। पर्याप्त नींद न लेने से गेरलिन बढ़ जाता है। नींद की कमी आपके भूख हार्मोन के स्तर में उतार-चढ़ाव का कारण बनती है और इससे आपको बार-बार भूख लग सकती है।

3. लो फैट डाइट

यदि आप पर्याप्त वसा नहीं खाते हैं तो आपको अक्सर भूख लग सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वसा पाचन को धीमा करने और तृप्ति को बढ़ावा देने वाले हार्मोन के उत्पादन को बढ़ाने में भूमिका निभाती है। सैल्मन, टूना, सार्डिन, अखरोट या अलसी जैसे ओमेगा -3 फैटी एसिड में उच्च खाद्य पदार्थों को शामिल करने से आपकी भूख में मदद मिल सकती है।

4. आप पर्याप्त पानी नहीं पी रहे हैं

यदि आप पर्याप्त पानी नहीं पी रहे हैं, तो आपको हमेशा भूख लग सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें भूख कम करने वाले गुण होते हैं। इसके अतिरिक्त, जब आपको प्यास लगी होगी तो आपको ऐसा लग सकता है कि आपको भूख भी लगी है।

पानी पीने से आपको जल्दी भूख नहीं लगेगी। चित्र : शटरस्टॉक

5. आहार में फाइबर की कमी

डाइट में फाइबर की कमी भी भूख लागने का कारण बन सकती है। यदि आपके आहार में फाइबर की कमी है, तो आप पाएंगे कि आप हमेशा भूखे रहते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि फाइबर आपकी भूख को कम करने और आपको भरा हुआ रखने में मदद करता है।

क्या हमेशा भूखा रहना ठीक है?

आपका शरीर ऊर्जा के लिए भोजन पर निर्भर है, इसलिए कुछ घंटों बाद भूख लगना सामान्य है। मगर यदि आपको बार – बार भूख लगती है और ऐसा ज़्यादा होने लगा है, तो इन कारणों पर ध्यान दें। आप दिन में कई बार छोटे – छोटे मील्स भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सर्दियों में आखिर क्यों खास है चने का सत्तू, हम बताते हैं इसके स्वास्थ्य लाभ

  • 1/10

भूख लगना शरीर की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. ये बताता है कि शरीर को खाने की जरूरत है. भूख लगने पर पेट से आवाज निकलती है, सिर दर्द होता है, चिड़चिड़ापन महसूस होता है और किसी भी चीज पर ध्यान लगाने में दिक्कत महसूस होती है. कुछ लोगों को खाने के थोड़ी देर ही बाद फिर से भूख लग जाती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना इसके पीछे कुछ खास वजहें हो सकती हैं.

  • 2/10

पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन ना लेना- भूख पर कंट्रोल के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन लेना जरूरी है. प्रोटीन में भूख कम करने वाले गुण होते हैं जो कम कैलोरी का सेवन करने में मदद करते हैं. प्रोटीन उस हार्मोन को बनाने में मदद करता है जो भूख ना लगने और पेट भर जाने का संकेत देता है. अगर आपके शरीर में प्रोटीन की जरूरी मात्रा की कमी है तो आपको बार-बार भूख महसूस हो सकती है. स्टडीज के मुताबिक जो लोग प्रोटीन की ज्यादा मात्रा लेते हैं वो खाने के बारे में कम सोचते हैं. मीट, चिकन, मछली और अंडे में ज्यादा मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है.

  • 3/10

नींद पूरी ना लेना- सेहतमंद शरीर के लिए अच्छी नींद बहुत जरूरी है. इससे दिमाग और इम्यून सिस्टम को सही तरीके से चलाने में मदद मिलती है. नींद का संबंध पाचन तंत्र से भी है. नींद पूरी लेने से भूख का संकेत देने वाला घ्रेलिन हार्मोन कंट्रोल में रहता है. वहीं नींद की कमी से ये हार्मोन बढ़ जाता है और बार-बार भूख लगती है. पर्याप्त नींद लेने से घ्रेलिन हार्मोन का स्तर शरीर में पर्याप्त मात्रा में बना रहता है. इससे भूख जल्दी नहीं लगती है. इसके लिए कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें.
 

  • 4/10

बहुत ज्यादा रिफाइंड कार्ब्स खाना- रिफाइंड कार्ब्स  बहुत ज्यादा प्रोसेस्ड होता है और इनमें फाइबर, विटामिन और मिनरल्स की कमी होती है. मैदे से बने ब्रेड और पास्ता में रिफाइंड कार्ब्स  सबसे ज्यादा होता है. सोडा, कैंडी, बेक्ड फूड में प्रोसेस्ड शुगर होता है जो रिफाइंड कार्ब्स की तरह ही नुकसान पहुंचाता है. फाइबर ना होने की वजह से रिफाइंड कार्ब्स वाली चीजें बहुत जल्दी पच जाती हैं और भूख जल्दी लग जाती है.  रिफाइंड कार्ब्स की जगह सब्जी, फल, फलियां और साबुत अनाज जैसी पौष्टिक चीजें खाएं.
 

  • 5/10

डाइट में फैट का कम होना- पेट को भरा रखने में फैट की अहम भूमिका है. फैट वाले फूड खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है. अगर आप डाइट में फैट वाली चीजें नहीं खाते हैं तो आपको जल्दी-जल्दी भूख लग सकती है. कई पोषण वाली चीजों से भी आप डाइट में फैट की मात्रा बढ़ा सकते हैं. जैसे कि फैटी फिश, कोकोनट ऑयल, अखरोट, एवोकाडो, अंडे और फुल फैट वाली दही खाएं.
 

  • 6/10

कम पानी पीना- फिट बॉडी के लिए हाइड्रेशन बहुत जरूरी है. पानी पीने से दिमाग से लेकर दिल तक दुरुस्त रहता है. पानी पीने से स्किन और पाचन दोनों सही रहता है. पानी पेट भरने का भी काम करता है और खाना खाने से पहले पानी पीने से भूख कम लगती है. पानी कम पीने वालों को भूख जल्दी-जल्दी लगती है. खुद को हाइड्रेट रखने के लिए पूरे दिन पानी पीते रहें और ऐसी सब्जियां और फल खाएं जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा हो.
 

  • 7/10

कम फाइबर वाला खाना- शरीर में फाइबर की कमी से भूख जल्दी लगती है. ज्यादा फाइबर वाला खाना खाने से भूख को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. ज्यादा फाइबर वाला खाना खाने से पेट देर से खाली होता है और खाना धीरे-धीरे पचता है. फाइबर वाले फूड भूख कम करने वाले हार्मोन को बनाते हैं जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है. अपनी डाइट में ओट्स, फ्लैक्स सीड्स, शकरकंद, संतरे, नट्स और साबुत अनाज जरूर शामिल करें.

  • 8/10

खाने पर ध्यान ना देना- बिजी लाइफस्टाइल की वजह से ज्यादातर लोग खाने पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं. जल्दी-जल्दी खाने का असर सेहत पर पड़ता है. चलते-फिरते या फिर हड़बड़ी में खाने पर आप ध्यान नहीं दे पाते कि आप वास्तव में कितना खाना खा रहे हैं. इसकी वजह से आप समझ नहीं पाते हैं कि पेट कब भरा और कब नहीं. स्टडीज के मुताबिक इत्मीनान से खाने वालों की तुलना में खाने पर ध्यान नहीं देने वालों को जल्दी भूख लगती है.

  • 9/10

बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करने पर- जो लोग बहुज ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं वो ज्यादा कैलोरीज बर्न करते हैं. रिसर्च के मुताबिक जो लोग नियमित रूप से बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं, उनका मेटाबॉलिज्म तेज गति से काम करता है. एक्सरसाइज में लगने वाली एनर्जी की वजह से इन्हें भूख जल्दी लगती है. इसके लिए आप अपनी डाइट में फाइबर, प्रोटीन और हेल्टी फैट की मात्रा बढ़ाएं.

  • 10/10

बहुत ज्यादा शराब पीने पर- स्टडीज के मुताबिक बहुत ज्यादा शराब पीने से भूख को कम करने वाले हार्मोन पर असर पड़ता है. खासतौर से तब जब खाना खाने से पहले शराब पीने पर. जो लोग अक्सर शराब पीते हैं उन्हें भूख जल्दी लगती है. जो लोग बहुत ज्यादा शराब पीते हैं वो अन्य लोगों की तुलना में 30% ज्यादा कैलोरी का सेवन करते हैं. साथ ही ये लोग ज्यागा हाई फैट्स और ज्यादा नमक वाला खाना भी अधिक खाते हैं. शराब ना सिर्फ भूख बढ़ाती है बल्कि दिमाग पर भी खराब असर डालती है.
 

खाना खाने के बाद भी भूख क्यों लगता है?

कुछ लोगों को खाने के थोड़ी देर ही बाद फिर से भूख लग जाती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना इसके पीछे कुछ खास वजहें हो सकती हैं. पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन ना लेना- भूख पर कंट्रोल के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन लेना जरूरी है. प्रोटीन में भूख कम करने वाले गुण होते हैं जो कम कैलोरी का सेवन करने में मदद करते हैं.

खाना खाने के बाद भी भूख लगे तो क्या करें?

न्यून रक्तचाप बार-बार भूख लगना एक बड़ा कारण हो सकता है। अत्यधिक व्यायाम, आवश्यक कार्बोहाइड्रेट की कमी और लंबे समय तक भुखमरी से निम्न रक्तचाप हो सकता है। ... .
दूसरी समस्याएं थकान, सिरदर्द, अत्यधिक पसीना, चक्कर आना.
क्या करें पौष्टिक भोजन खाने के अलावा, पैदल चलना, साइकिल चलाना और तैराकी जैसे व्यायाम करें ..
मधुमेह ..

पेट खाली खाली क्यों लगता है?

भरपूर मात्रा में तरल पदार्थ न ले पाना। जल्दी जल्दी भूख लगना और पेट खाली होने जैसा अहसास। खाना खाने के एक से तीन घंटे बाद ही ऐसा लगने लगता है।

बार बार भूख लगने का क्या कारण हो सकता है?

शरीर को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन की बहुत जरूरत होती है, क्योंकि इसमें भूख कम करने वाले गुण होते हैं। अगर आपके शरीर में प्रोटीन की कमी है, तो आपको बार-बार भूख लगने की समस्या हो सकती है। मीट, मछली, चिकन, अंडा, सोयाबीन, दाल, पनीर, दूध, ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम) आदि प्रोटीन के अच्छे स्रोत माने जाते हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग