क्या टैली के बाद नौकरी मिल सकती है? - kya tailee ke baad naukaree mil sakatee hai?

आज के अपने इस आर्टिकल में हम एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण सवालो पर चर्चा करेंगे, बहुत सारे मेरे दोस्तों के सवाल ये है कि टैली सीखने के बाद कहा पर किस sector में उनको job मिल सकती है, और किस तरह की job उनको टैली सीखने के बाद मिलेगी। मेरे पास कुछ मित्रों के कमेट आये हुए थे जिसमें उन्होंने हमसे पूछा कि वो टैली सॉफ्टवेयर को सीख तो रहे है मगर उनको जॉब कहा और कैसे मिलेगी,और टैली को सीखने के बाद आप उससे कितना earn कर सकते है। तो आज हम इन्ही सब topic पर गहराई से वार्तालाप करेगे, और आपको जानकारी देंगे की Tally me job kaise paye? तो आइये जानते है की jobs in tally accounting for freshers 2022?

  • टैली मे लेजर क्या है? टैली मे लेजर बनाने का तरीका
  • टैली मे जीएसटी बिल कैसे बनाए? पूरी जानकारी
  • Tally सीखकर 30000 Rs Earn कैसे करे? हिंदी जानकारी

आपके मन मे बहुत सारे सवाल होंगे,तो आइए उन सवालों का जवाब आपको पहले हम दे दे।।

  • Que- टैली को कौन सीख सकता है?
  • Que-टैली को सीखने की क्या उम्र है?
  • Que-टैली सीखने की क्या qualification होती है?
  • Que-टैली सॉफ्टवेयर को आप कहाँ से सीखे?
  • Que- टैली को आप आखिर क्यों सीखे?
  • Que-टैली सीखने के बाद आपको job कहा पर मिलेगी और उस job से आप कितना paisa earn कर सकते है? jobs in tally accounting

Que- टैली को कौन सीख सकता है?
Ans- देखा जाए तो टैली को कोई भी, person/ studentआसानी से सीख सकता है। अगर आप एक commerce student है तो आप टैली को बहुत ही आसानी के साथ सीख सकते है मगर आप अगर किसी other stream से भी है,तो भी आप टैली को सीख सकते है बस commerce student ke according आपको थोड़ा ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी

जैसा कि हम जानते है कि टैली एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है, जो हमारे बिज़नेस में account को manage करने के काम आता है, ऐसे में आप अगर कोई दुकान या व्यपारी है तो आप भी टैली को सीख सकते है। Read Also:-इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे करें- ITR Kaise File Kare in Hindi 2022

Que-टैली को सीखने की क्या उम्र है?
Ans-टैली को सीखने को कोई उम्र नही है,आप कभी भी टैली सॉफ्टवेयर को सीख सकते है अगर आप overage हो गए है और आपके पास earning का कोई source नही है , तो आप टैली सॉफ्टवेयर को सीख कर अपने लिए रोजगार प्राप्त कर सकते है।

Que-टैली सीखने की क्या qualification होती है?
Ans-टैली सीखने को कोई qualification तो define नही की गई है,but न्युनतम योगयता आप 12 पास होने चाहिए, और आपको कुछ english भी आनी चाहिए क्योंकि टैली में सभी काम अधिकतर English में होते है।

Que-टैली सॉफ्टवेयर को आप कहाँ से सीखे?
Ans-ये बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है कि आप टैली को कहा से सीखे, वैसे देखा जाए तो हर शहर में टैली को सीखाने के लिए बहुत सारे private institute खुले हुए होते है, जहा पर जाकर आप टैली को बहुत ही आसानी के साथ सीख सकते है, मगर अगर आपके पास उतने भी पैसे नही है और आप टैली को सीखना चाहते है तो आप youtube के जरिये टैली को सीख सकते है, बस आपके अंदर वो चाह होनी चाहिए।

अगर आप टैली को Youtube के जरिये घर बैठे सीखना चाहते हो , तो आप इन Youtube Channel को Follow कर सकते है, आइये जाने। Read More Articles:- Tally सीखने का Best Youtube Channel कौन सा है?

  • RTS Professional Studies
  • GS Easytech
  • Carrier Plant Computer Education.
  • TAG (Tally Account GST)
  • Tally online Class

Que- टैली को आप आखिर क्यों सीखे?
Ans-टैली को हम क्यों सीखे टैली को सीखने के बाद क्या फायदा होगा तो मैं आपको बता देना चाहता हु की टैली को सीखने के बाद आप बहुत ही आसानी के साथ private sector में जॉब पा सकते है,जैसा कि हम जानते है कि भारत मे बेरोज़गारी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, ऐसे में middle class student जिनको job और पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है

जो Students ज्यादा study नही कर सकते और जिनके ऊपर अपने परिवार की जिमेदारी है वो person आसानी से टैली को सीख कर कही private sector में जॉब कर सकता है। Read More:- Tally Course करने के क्या फायदे है? Benefit of Tally in Hindi

Que-टैली सीखने के बाद आपको job कहा पर मिलेगी और उस job से आप कितना paisa earn कर सकते है? jobs in tally accounting.
Ans-टैली को सीखने के बाद आपके लिए job के बहुत सारे option खुल जाते है, जैसे कि आप किसी charted accountant के यहाँ पर या फिर किसी वकील के यहाँ पर जाकर job कर सकते है, और अगर आप और भी ज्यादा गहराई में account और टैली को सीखना चाहते है तो C. A के under में रहकर आसानी से काम कर सकते है।

और रही बात job की तो मैं आपको बता देना चाहता हु की टैली को सीखने के बाद आप किसी holseller या किसी दुकानदार के यहाँ पर जाकर उसके account को maintain करके भी आसानी से पैसे कमा सकते है, और इसके लिए आपको उनके यहाँ full टाइम work भी नही करना है

बस आप जाए और उनकी sale, purchase और bank related सभी एंट्री को पोस्ट कर दे और इन सबके लिए आप उन दुकारदार से बात कर ले कि आप hafte में सिर्फ दो या तीन दिन ही आ सकेंगे इस से आपके भी time की बचत होगी और इस तरह काम से कम आप 4 से 5 दुकारदार के यहाँ एकाउंटिंग करके आसानी से पैसे कमा सकते है।

अब मैं आपको बता दु की आप एकाउंटिंग work का कितना पैसा उनसे ले सकते है ये depend karta है कि आप कितनी जल्दी टैली में entry पोस्ट करते है और उन व्यपारियो के यहाँ आपको कितने बिल की एंट्री को टैली में post करना है,

अगर ज्यादा बिल हो तो आप उनसे महीने के 4000 से 5000 rs आसानी से ले सकते है, और अगर आपने ऐसे 5 व्यपारियो को पकड़ लिया, तो महीने के आप 20000 से 25000 हजार रुपए आराम से कमा सकते है।

अगर आप जानना चाहते है की Tally में C.A के यहाँ क्या काम होता है तो इस article को पढे:-Read It

C. A के यहाँ टैली में आखिर क्या काम होता है? आइये जानते है। jobs in tally accounting in 2022?

अगर आप टैली को सीख रहे है या फिर आप टैली को सीख चुके है, और आप किसी charted accountant के यहाँ पर काम करना चाहते है, तो आपको क्या – 2 काम टैली में आना चाहिए, और वो C. A आपसे क्या-2 काम लेगा, इन सबकी पूरी जानकारी आज आपको मैं बताउगा। आइये जानते है।

जैसा कि आपने किसी institute से या फिर youtube के माध्यम से टैली को सीखा था, मगर आपने वहाँ पर केवल as a educational purpose से टैली को सीखा था, but जब भी आप किसी charted accoutant या किसी vakeel के under में काम करते है तो वहाँ आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जो कि हमको institute में नही सीखाया जाता है।

यहाँ पर आपको sale और purchase के bills मिलते है,जिनकी एंट्री आपको टैली में करनी होती है। यहाँ आपको बहुत सारे bill मिलते है जो कि अलग -2 तरह के होते है, जिनमे किसी holeseller का बिल हो सकता है,तो किसी कंपनी का बिल हो सकता है मतलब की यहाँ आपको हर चीजे सीखने को मिलती है। Read It:- DCA Course Book Hindi Pdf Free Download

आइये विस्तारपूर्वक जानते है कि C. A के यहाँ क्या काम होता है।

जब भी आप किसी भी charted Accountant के यहाँ पर काम करने के लिए जाते है ,तो वो आपसे इतने काम को लेता है।
1:-Sale की सभी entry को टैली में record करना।

2:- Purchase की सभी Entry को टैली में रिकॉर्ड करना।

3:- जितनी भी party उसकी होगी,उन सभी का bank statement को टैली में रिकॉर्ड करना, बैंक स्टेटमेंट में आपकी बैंक से related एंट्री आती है, और जो भी आपने अपने business से किसी को payment दी हुई है, उनको रिकॉर्ड करना, business में जो पैसा आया है उनकी एंट्री करने और अंततः आपको कुछ adjustment एंट्री भी करनी होती है।

4:- Party का हर महीने की GST return को फ़ाइल करना, gst return में आपकी हर महीने की Return जैसे GSTR 3B और GSTR-1 returns आती है। मगर सरकार के नए नियम के अनुसार अब सहज और सुगम return फ़ाइल होगी, जिसकी जानकारी मैं आपको अपनी आने वाली post में जरूर दूँगा।

मगर देखा जाए तो gst return file का काम अधिकतर C. A ही किया करते है मगर कभी -2 आपको भी ये काम करना पड़ सकता है और आप Return process को पूरी तरह सीख लगे तो आप direct जाकर किसी व्यपारियो के यहाँ उनकी gst return file का काम भी कर सकते है, और उनसे कुछ ज्यादा पैसे ले सकते है, accounting और gst return को मिलाकर।

5:- आपको financial year end होने के पहले अपने सभी पार्टी के accounts को adjustment करना होता है, आपको इसे भी सीखना पड़ेगा क्योंकि ये सभी एंट्री को करने के बाद ही आपकी final balance sheet ready होगी,जिसमे आपका पूरा हिसाब किताब profit एंड loss show होगा।

6:- आपको C. A के यहाँ ITR मतलब की Income tax return को कैसे file करे, ये सीखने का भी मौका मिलता है मगर एक Charted accountant खुद ही अपने सभी पार्टी या customer की ITR खुद ही file करता है।

टैली सीखने के बाद job Online कैसे Search करे? Tally job for freshers in 2022?

अगर आपने tally को पूरा सीख लिया है और आप अब job की तलाश कर रहे है तो आप कैसे करेगे, आप चाहे तो online भी जॉब search कर सकते है और वहा पर जाकर Interview दे सकते है, आप मैं आपको Tally मे job कैसे search करे उसके बारे मे jankari duga, तो आइये जानते है। Indeed App से Tally job कैसे search करे? आइये जाने।

टैली मे Online job Search करने के लिए, आप इन steps को Follow करे। 

STEP 1:- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे एक app को Download करना है, उस App का नाम है  (Indeed job Search)

Indeed job Search App को आप नीचे दिये गए लिंक से Download करे। 

 Indeed Job Search

STEP 2:- Indeed App को Open करके अपना एक account बना ले, जिसमे आप अपनी सभी Details को Fillup कर दे और अपना एक Resume/CV उसको upload कर दे। 

STEP 3:- अब आप New Job Search के ऑप्शन मे जाए और Tally से Related job को अपने State मे Search करे, और जो भी जॉब आपके qualification के according batter हो उसकी terms & Conditions को पड़कर आप simply उस Job को अप्लाई कर दे। apply करने के कुछ दिन के बाद आपको call आएगी, आप वहा जाकर interview दे सकते है।

Note:- कुछ बाते  मै आपको बता देना चाहता हु वो ये की कभी भी आपको कॉल जब आए तो आप उनको कोई भी Amount pay न करे, क्यूकी ऐसी कॉल gen-win नहीं होती है, आप उनही कॉल पर जाए जब वो बोले की आप आकार interview दे सकते है। Best of Luck 

टैली में job करने से पहले आपको क्या करना चाहिए? आइये जाने।

जैसा कि मैं आपको बता दु की टैली जब भी हम सीखते है तो कोई institute हमको पूरा टैली नही सीखाता है बस वो लोग basic introduction की चीजें बनाना बताते है वो ये नही बताते की market में टैली में आपको क्या-2 काम करने पड़ेंगे, कौन-2 सी एंट्री करनी पड़ेगी आदि।
तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप जब टैली सीख चुके हो और जॉब करना चाहते हो तो आप पहले किसी C. A या किसी वकील के under में रहकर कुछ दिन वहाँ पर काम करे, और सीखे क्योंकि सीखना बहुत जरूरी है।

जब तक आपको पूरी जानकारी टैली में नही होगी आपको market या किसी company में काम नही पता होगा तो ऐसे में किसी C. A के यहाँ पर रहकर आप टैली को और भी अच्ची तरह से सीख सकते है।।

आपको व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हो जाएगा क्योंकि टैली में अभी तक आपने only dami entry ही post की है जब आप market में जाएगे तो आपको बहुत सारी नई चीजें सीखने को मिलेगी तो मेरा suggestion आप सभी से है कि पहले आप टैली की पूरी तरह से जानकारी ले।।

 

Tally Study Materials Download PDF:-

Tally ERP 9 के  Notes, Syllabus, Inventory Notes, Shortcut keys Notes को  PDF मे  Download करने के लिए नीचे दिये गए Link पर क्लिक करके आसानी से  Download कर सकते है।

  • Tally Course क्या हैं? Tally Course in Hindi?
  • Tally Jobs Salary All Information in 2020 हिन्दी में जाने
  • CCC Computer Course क्या है? CCC Syllabus, Fee Question Papers Download
  • DCA Course Book Hindi Pdf Free Download
  • GST Practitioner कैसे बने? पूरी जानकारी हिंदी में जाने
  • Cost and Management Accounting Hindi Notes Pdf
  • GST Hindi Book PDF Free Download 2021

पोस्ट से संबन्धित सारांश :-

आज मैंने आपको बताया की टैली सीखने के बाद job कैसे मिलेगी? Tally Jobs Salary Course details के साथ ही साथ मैंने आपको ये भी बताया की C.A के यहा आखिर क्या काम होता है, और आप वह पर जाकर क्या-2 सीख सकते है।

मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

टैली सीखने के बाद हम क्या कर सकते हैं?

Ans-टैली को सीखने के बाद आपके लिए job के बहुत सारे option खुल जाते है, जैसे कि आप किसी charted accountant के यहाँ पर या फिर किसी वकील के यहाँ पर जाकर job कर सकते है, और अगर आप और भी ज्यादा गहराई में account और टैली को सीखना चाहते है तो C. A के under में रहकर आसानी से काम कर सकते है।

टैली सीखने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

अगर आपको Accounting की अच्छी जानकारी है और अपने Tally Course किया है तो आप part time job करके आसानी से महीने का 8000 – 10000 रुपया कमा सकते हैं। यदि आप full time job करते हैं तो आप शुरुआत में ही आसानी 15,000 – 30,000 रुपया per month कमा सकते हैं।

टैली करने से क्या फायदा होता है?

टैली कोर्स करने से आप कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग की जानकारी प्राप्त कर लेते है।.
यह कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी कंपनी में जॉब कर.
सकते है। ... .
इस कोर्स को करने के बाद आप कहीं पर नौकरी करके अच्छा वेतन भी प्राप्त कर सकते है।.

टैली सीखने में कितना समय लगता है?

टैली कोर्स आम तौर पर 1-3 महीने लंबा कार्यक्रम होता है जहां आपको सॉफ्टवेयर को गहराई से समझने और इन्वेंट्री मैनेजमेंट, जीएसटी और टीडीएस कैलकुलेशन, कंपनी के विवरण को संशोधित करने आदि से संबंधित कॉन्सेप्ट्स सिखाया जाता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग