कैटरीना कैफ के पिता क्या करते हैं? - kaitareena kaiph ke pita kya karate hain?

फिल्मों में अपने अभिनय और खूबसूरती से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक कटरीना कैफ आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। हालांकि इस साल कटरीना को अपना बर्थडे अपनी बहन इसाबेल के साथ अपने घर पर ही मनाना पड़ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कटरीना कैफ के इसाबेल के अलावा और भी कई भाई बहन हैं। जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि कटरीना कुल 7 भाई बहन हैं। तो चलिए आज हम आपको कटरीना कैफ के उन सिबलिंग्स से रूबरू कराते हैं।

सबसे पहले आपको कटरीना कैफ की माँ यानी कि सुजैन टरकोटे के बारे में बताते हैं जिनके साथ कटरीना का रिश्ता बेहद गहरा हैं। बतादें कि कटरीना की मॉम सुजैन पेशे से एक लॉयर और सोशल वर्कर थी और अपने काम के चक्कर में उन्हें काफी ट्रेवल भी करना पड़ता था। जिस कारण उनके बच्चे में उनके साथ ही जाते थे और इसी कारण कटरीना और उनके भाई बहन ने कभी स्कूल में जाकर पढ़ाई नही की। उनकी पढ़ाई होम ट्यूटर के जरिये होती थी।

वही बात करें अगर कटरीना के पिता की तो उनका नाम मोहम्मद कैफ हैं जो कि मूल रूप से एक कश्मीरी हैं। हालांकि उनका और सुजैन का तलाख बचपन में ही हो चुका था जिसके बाद कटरीना और उनका परिवार यूएस में बस गया। पति से अलग होने के बाद सुजैन ने अपने बच्चों की परवरिश अकेले खुद के दम पर की है।

आपको बता दें कि कटरीना की तीन बड़ी बहन जिनका नाम स्टेफनी, क्रिस्टीन और नताशा है, तीन छोटी बहन जिनका नाम मेलिसा, सोनिया और इसाबेल हैं और एक बड़ा भाई जिनका नाम माइकल है। वही कटरीना और उनकी छोटी बहन इसाबेल को छोड़कर किसी भी भाई बहन का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से कोई नाता नही है।

मूल रूप से हांगकांग से ताल्लुक रखने वाली कटरीना का नाम शुरू में कटरीना टरकोटे रखा गया था। मगर फिल्मों में आने से पूर्व उन्होंने अपना सरनेम टरकोटे से कैफ में बदल लिया जो कि उनके पापा का सरनेम है।

बात करें अगर कटरीना की सबसे बड़ी बहन स्टेफनी टरकोटे की तो वह अपने पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखना पंसद करती हैं। वही कटरीना के इकलौते भाई माइकल पेशे से एक फर्नीचर डिज़ाइनर हैं और उनका एक खुद का ब्लॉग है जहां वह अपने डिज़ाइन को पोस्ट करते है।

कटरीना की तीसरी बहन क्रिस्टीन टरकोटे एक हाउसवाइफ हैं और चौथी बहन नताशा टरकोटे एक ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं। बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि कटरीना के बहुत से ज्वेलरी को नताशा ने ही डिज़ाइन किया है। इसके अलावा बात करें अगर कटरीना की छोटी बहन मेलिसा की तो वह एक बढ़िया स्कॉलर है। साल 2019 में उन्होंने इम्पीरियल कॉलेज का एक प्रतिष्ठित अवार्ड जितने के साथ कई पुरष्कार को अपने नाम किया है।

सातवी बहन इसाबेल है

कटरीना की सातवी बहन इसाबेल उनकी ही तरह एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। इसाबेल ने साल 2014 में “डॉक्टर केबी” नाम के फ़िल्म से अपना डेब्यू किया था जिसमे सलमान का बड़ा हाथ था। यही नही इसाबेल जल्द ही बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली के साथ बड़े पर्दे नजर आने वाली हैं। बात करें अगर कटरीना की सबसे छोटी बहन सोनिया टरकोटे की तो वह पेशे से एक फोटोग्राफर और डिज़ाइनर हैं।

कैटरीना कैफ का जन्म कब हुआ था?

16 जुलाई 1983 (आयु 39 वर्ष)कैटरीना कैफ़ / जन्म तारीखnull

कैटरीना का धर्म क्या है?

कैटरीना का पिता एक मुस्लमान था और उसकी मां एक ईसाई धर्म से तालुखात रखती थी। तो कैटरीना का धर्म इस्लाम और ईसाई हुआ ।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग