कान का कचरा बाहर कैसे निकाले? - kaan ka kachara baahar kaise nikaale?

how to remove ear wax: कान का मैल निकालने के उपाय, बिना दर्द के कान में जमी सारी गंदगी बाहर निकाल सकती हैं ये 8 चीजें

By उस्मान | Published: February 18, 2021 10:59 AM2021-02-18T10:59:11+5:302021-02-18T10:59:11+5:30

आपके घर में मौजूद है कान के मैल और दर्द का घरेलू इलाज :

कान के मैल का इलाज

Next

Highlightsअधिकतर लोग कान की सफाई पर नहीं देते ध्यान कान दर्द का कारण बन सकता है मैल घर में मौजूद हैं कान साफ करने की चीजें

कान में मैल जमना सामान्य बात है। इसे इयरवैक्स भी कहते हैं जोकि ear canals जमा होता है। कान में मैल जमने के वैसे तो कोई भारी जोखिम नहीं है लेकिन कई मामलों में ज्यादा मैल जमा होने से कम सुनाई देना और कान में दर्द का कारण बन सकता है। 

कान का मैल निकालने के लिए कई ओवर-द-काउंटर इयरवैक्स ड्रेनेज उत्पाद उपलब्ध हैं, फिर भी कई घरेलू वस्तुएं हैं जिनका उपयोग आप मैल निकालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

कान में मैल होने के लक्षण

अधिकतर लोग कान की सफाई की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। यही वजह है कि कान में धीरे-धीरे मैल जमता रहता है। आमतौर पर कान में मैल जमने के लक्षणों में कान में दर्द होना, कान भरा-भरा सा लगना, कानों में आवाज आना और कानों से कम सुनाई देना आदि शामिल हैं। 

कान का मैल निकालने के तरीका

ध्यान रहे कि मैल जब कठोर हो जाता है, तो इससे कान ब्लॉक हो सकता है और इसे निकालना भी मुश्किल हो सकता है। आपने देखा होगा कि कई लोग माचिस की तीली या किसी पतली चीज से कान साफ करने लगते हैं। यह तरीका घातक साबित हो सकता है। 

हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे हैं जिनके जरिये आप कान में जमा मैल को घर पर आसानी से निकाल सकते हैं और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे या समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। 

बेकिंग सोडा
गर्म पानी के 2 औंस में 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें।
यदि आपके पास ड्रॉपर की बोतल है, तो उसमें घोल डालें।
अपने सिर को साइड में झुकाएं और धीरे से अपने कान में घोल की 5 से 10 बूंदें डालें, एक बार में एक बूंद।
एक घंटे के लिए छोड़ दें, फिर पानी से साफ करें।
इसे दिन में एक बार करें जब तक कान का मैल साफ न हो जाए। 
यह कुछ दिनों के भीतर हो सकता है। दो सप्ताह से अधिक समय तक ऐसा न करें।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड
आप 3 प्रतिशत हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग करके घर पर कान का मैल निकाल सकते हैं।
अपने सिर को साइड में झुकाएँ और अपने कान में हाइड्रोजन पेरोक्साइड की 5 से 10 बूंद डालें।
पेरोक्साइड को मिल तक जाने के लिए अपने सिर को पांच मिनट तक झुकाकर रखें।
ऐसा दिन में एक बार 3 से 14 दिन तक करें।

तेल
कान का मैल निकालने के लिए आप बच्चों की मालिश का तेल, नारियल का तेल, ग्लिसरीन, मिनरल्स ऑयल, ओलिव ऑयल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
तेल को थोड़ा गर्म करें और इसे ड्रॉपर की बोतल में डालें। 
माइक्रोवेव में तेल गर्म न करें। हमेशा अपने कान में डालने से पहले तापमान चेक कर लें।
अपने सिर को साइड में झुकाएँ और तेल की कुछ बूंद अपने कान में डालें।
अपने सिर को पांच मिनट तक साइड की तरफ झुकाकर रखें।
प्रति दिन एक या दो बार दोहराएं।

प्याज और गर्म पानी
प्याज को उबालकर उसका रस निकाल लें। ड्रॉपर की मदद से इसकी कुछ बूंदें कान में डाल लें। कानों में थोड़ा सा गर्म पानी डालें और कुछ सेकंड के लिये ऐसे ही छोड़ दें। फिर इसे बाहर निकाल दें।

सैलाइन सल्‍यूशन
½ कप हल्‍के गरम पानी में 1 छोटा चम्‍मच नमक घोल लें। फिर उसमें छोटा सा रूई का टुकड़ा भिगोएं और उसे कानों में निचोड़ दें। कान में पानी अच्‍छी तरह से चला जाना चाहिये। उसके बाद कान को पलट कर पानी को बाहर निकाल दें।

इस बात रखें ध्यान 
कान साफ करने के लिए कभी भी किसी नुकीली वस्तु का इस्तेमाल न करें। कान शरीर का अतिसंवेदनशील अंग है और ऐसी वस्तु कान को जख्मी कर सकती है। ऊपर बताये गए उपायों का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। 

Web Title: how to remove ear wax at home: how to clean your ears safely without pain, home remedies for ear wax, easy tips and ways to clean ear wax in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे

संबंधित खबरें

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग