कलौंजी का तेल घर पर कैसे बनाएं - kalaunjee ka tel ghar par kaise banaen

सुंदर और सिल्‍की बाल हर लड़की की चाहती होती है। मगर आज की अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल और बालों में तरह तरह के एक्‍सपेरिमेंट्स उन्‍हें पतला, बेजान और रूखा बना देते हैं। इस वजह से सिर के बाल गायब होना शुरू हो जाते हैं। आप में से बहुत- सी महिलाएं खाना बनाते वक्‍त कलौंजी का इस्‍तेमाल करती होंगी। तो शायद आप यह भी जानती होंगी कि इससे बनने वाला तेल हमारे बालों को खूबसूरत और स्वस्थ भी बनाता है। आइए जानते हैं कि कलौंजी बालों को किस तरह से फायदा पहुंचाती है और घर पर इसका तेल कैसे तैयार करें:

​झड़ते बालों के लिए

कलौंजी के तेल में निगेलोन और थायमोक्विनोन मौजूद होते हैं। यह बालों की जड़ो को पोषण पहुंचाते हैं और बालों को झड़ने से रोकता है। इस तेल को नियमित लगाने से बालों को सुरक्षित और प्राकृतिक तरीके से झड़ने से रोका जा सकता है।

Also read: बालों का गंजापन दूर करता है कलौंजी का तेल, स्किन के लिए भी फायदेमंद

​बालों की कंडीशनिंग करे

सिर से निकलने वाला प्राकृतिक तेल यानी सीबम आपके सिर को नमीयुक्‍त रखता है। लेकिन कई लोगों में इसका उत्‍पादन कम होता है जिससे बाल रूखे बन जाते हैं। ऐसे में कलौंजी का तेल सिर की त्‍वचा को नमी पहुंचाकर बालों की कंडीशनिंग करता है।

Also read: दही, नींबू या केला? सरसों के तेल में क्या मिलाकर लगाएं कि जड़ से काले और घने हो जाएं बाल

​बालों के स्कैल्प को बचाए

कलौंजी के तेल में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी फंगल और ऐंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि हर तरह के बैक्टीरिया और गंदगी से सिर की रक्षा करती है। यदि आपको रूसी की समस्‍या है तो यह तेल उसमें भी बेहद असरदार साबित होता है।

Also read: अंडा लगाने से बालों में आती है गंदी smell, तो नींबू-टमाटर और इन चीजों से पाएं छुटकारा

​घर पर कलौंजी का तेल कैसे बनाएं

  • 1 बड़ा चम्मच कलौंजी
  • 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
  • 200 मिली नारियल का तेल
  • 50 मिली अरंडी का तेल
  • कांच का बर्तन

तेल बनाने की विधि-
कलौंजी और मेथी के दानों को पाउडर में पीस लें। अब इस पाउडर को ग्लास कंटेनर में डालें। नारियल तेल और अरंडी का तेल डाल कर मिक्‍स करें। अब कंटेनर को बंद करें और इसे सूरज की रोशनी में रखें। इसे 2 से 3 सप्ताह तक रखें। हर दो दिन में तेल को हिलाते रहें और 2-3 सप्ताह के बाद इसे बालों में लगाएं। अच्‍छे रिजल्‍ट के लिए सप्ताह में एक या दो बार इस तेल को लगाएं।

​इन तेलों के साथ मिलाकर लगाएं कलौंजी का तेल

इस तेल को अन्‍य हेयर ऑयल जैसे जैतून का तेल या अरंडी के तेल के साथ मिक्‍स करके उपयोग किया जा सकता है। फिर इस तेल से सिर की अच्छी तरह से मालिश करें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद शैंपू कर लें।

अगर आप अपने बालों को तेजी से बढ़ाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में दिए टिप्‍स की मदद से घर में कलौंजी का तेल बनाकर लगाएं। 

सुंदर, लंबे, काले और घने बाल किसी भी महिला की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। इसलिए हर महिला को ऐसे बालों की चाहत होती है लेकिन आजकल की लाइफस्‍टाइल, नींद की कमी, खाने में पोषक तत्‍वों की कमी, केमिकल प्रोडक्‍ट के बहुत ज्‍यादा इस्‍तेमाल, प्रदूषण, बहुत ज्‍यादा तनाव के चलते, बाल कमजोर, दोमुंहे,  हेयरफाल, डैंड्रफ व बालों से जुड़ी अन्य कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। ऐसे में घने बालों की चाहत बस एक हसरत बनकर रह जाती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा होममेड तेल लेकर आए हैं जिससे आप अपनी इस इच्‍छा को आसानी से पूरा कर सकती हैं। 

आज हम आपको घर में कलौंजी का तेल बनाने का तरीका बता रहे हैं। इस तेल के इस्‍तेमाल से बालों में मजबूती आने के साथ ही आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे। साथ ही इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के कारण आपको बालों की कई समस्याओं से भी निजात मिलेगी और यह पोषक तत्व आपके बालों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्‍छेे होते हैं। जी हां शायद आप में से बहुत सी महिलाएं इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि यह छोटे काले बीज जिसे आप कलौंजी के रूप में जानती हैं, वह आपके बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इसका इस्‍तेमाल बाजार में उपलब्ध बहुत सारे हेयर मास्क और कंडीशनर में किया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: बालों से डैंड्रफ खत्म करने के लिए इस्तेमाल करें होममेड ऑयल

कलौंजी का तेल बनाने के लिए सामग्री

  • कलौंजी के बीज- 1 बड़ा चम्मच 
  • नारियल का तेल- 200 मिली 
  • कैस्‍टर ऑयल- 50 मिली 
  • मेथी दाना- 1 बड़ा चम्‍मच 
  • कांच की बोतल-1

कलौंजी का तेल बनाने का तरीका

  • कलौंजी के बीज और मेथी के दानों को पीसकर पाउडर बना लें। 
  • अब इस पाउडर को कांच की बोतल में डालें। 
  • इसमें नारियल तेल और कैस्‍टर ऑयल को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। 
  • अब बोतल को बंद करें और इसे धूप में रखें। 
  • इसे 2 से 3 हफ्ते तक रोजाना धूप में रखें। 
  • हर दो दिन में तेल को हिलाते रहें और 2-3 हफ्ते के बाद इसे छान लें।
  • बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए इस तेल को हफ्ते में दो बार बालों में लगाएं।

बालों में कलौंजी का तेल इस्‍तेमाल करने का तरीका

  • आप सीधे अपने बालों पर कलौंजी के तेल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। थोड़ा सा तेल लेकर इससे अपने स्कैल्प पर मसाज करें। आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर धो लें। इस तेल से अपने बालों की मसाज करने से बालों को जल्दी बढ़ने में मदद मिलती है।
  • आप अन्य हेयर ऑयल जैसे ऑलिव ऑयल के कॉम्बिनेशन के साथ कलौंजी के तेल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। समान मात्रा में कलौंजी के तेल और दूसरे तेल को लेकर मिलाएं और अपने बालों पर लगाएं। अच्छी तरह से मसाज करें और फिर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैम्पू करें।
  • आप नींबू के रस के साथ कलौंजी के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू में विटामिन सी होता है जो आपके स्‍कैल्‍प पर कोलेजन लेवल को बढ़ाता है। अगर आप इसका इस्तेमाल कलौंजी के तेल के साथ करती हैं तो इससे बालों के झड़ने की समस्या दूर होती है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक नींबू के रस को दो चम्मच कलौंजी के तेल के साथ मिक्स करें। अब आप इससे बालों में मसाज करें। 15 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

बालों के लिए कैसे फायदेमंद है कलौंजी का तेल?

  • कलौंजी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आपकी स्‍कैल्‍प से जलन को कम करते हैं। स्कैल्प की सूजन के कारण डैंड्रफ और बालों की अन्य समस्याएं होने लगती हैं जो आगे चलकर बालों के झड़ने का कारण बनती हैं।
  • पोषक तत्वों से भरपूर कलौंजी आपके बालों के लिए बहुत अच्छी होती है। यह आपके बालों को आवश्यक पोषक तत्व देती है और आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाती है।
  • कलौंजी के तेल में लिनोलिक एसिड होता है जो बालों को सफ़ेद होने से रोकता है।
  • कलौंजी के तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है और यह ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
  • आपके बालों के रोम के स्वास्थ्य में सुधार करके यह तेल आपके बालों के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। यह न केवल आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है बल्कि बालों के झड़ने को भी रोकता है।
  • नारियल का तेल और मेथी दाना दोनों ही आपके बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। यह बालों के झड़ने जैसी समस्याओं को दूर रखते हैं।

आप भी अपने बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए कलौंजी के तेल को घर में बनाएं। हर बार की तरह हम आपको यही कहेंगे कि हालांकि यह तेल पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है और इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है लेकिन हर किसी की त्‍वचा अलग तरह की होती है इसलिए इसे बालों में इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। बालों की देखभाल और होममेड DIY जानने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

Image Credit: Freepik.com

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

शुद्ध कलौंजी का तेल घर पर कैसे बनाएं?

कलौंजी का तेल बनाने का तरीका.
कलौंजी के बीज और मेथी के दानों को पीसकर पाउडर बना लें।.
अब इस पाउडर को कांच की बोतल में डालें।.
इसमें नारियल तेल और कैस्‍टर ऑयल को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।.
अब बोतल को बंद करें और इसे धूप में रखें।.
इसे 2 से 3 हफ्ते तक रोजाना धूप में रखें।.

कलौंजी का तेल कैसे बना सकते हैं?

कलौंजी और मेथी के दानों को पाउडर में पीस लें। अब इस पाउडर को ग्लास कंटेनर में डालें। नारियल तेल और अरंडी का तेल डालकर मिक्स। करें।

कलौंजी के बीज का तेल कैसे बनाएं?

घर पर कलौंजी का तेल ऐसे बनाएं कलौंजी के बीजों और मेथी के दानों को पीसकर चूर्ण बना लें. अब इस पाउडर को कांच के कंटेनर में डाल दें. इसमें नारियल तेल और अरंडी का तेल मिलाएं. अब इसे कंटेनर में डालें और बंद करके धूप में रख दें.

कलौंजी को बालों में लगाने से क्या होता है?

बालों को करे मॉइस्चराइज बेजान और रूखे बालों के लिए कलौंजी काफी फायदेमंद होती है। नियमित रूप से बालों में कलौंजी या कलौंंजी के तेल से मालिश करने से स्कैल्प में सीबम का उत्पादन अच्छे तरीके से होता है। इसके साथ ही कलौंजी के बीज में फैटी अमीनो एसिड होता है, जो आपके बालों को सॉफ्ट बनाए रखने में मददगार है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग