जिंदगी में सफल होने के लिए क्या करें? - jindagee mein saphal hone ke lie kya karen?

  • जानिए कामयाबी पाने के कुछ सिद्ध उपाय

    हम सभी के जीवन में वह दौर जरूर आता है जब चारों तरफ निराशा पसरी रहती है। न ही किसी काम में मन लगता है और न ही किसी काम में सफलता मिलती है। साथ ही जिस काम को करते हैं, उसमें कुछ न कुछ समस्या आ जाती है। कुछ लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं और दिन-रात एक करके काम को करते हैं, फिर भी कामयाबी उनके पास नहीं आती। अगर आप भी ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं और कहीं से कुछ भी हाथ नहीं लग रहा है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सिद्ध उपाय, जो निश्चित ही आपकी मदद कर सकते हैं।

    सबसे अच्‍छे पति साबित होते हैं इन राशियों के पुरुष

  • काले धागे का उपाय

    बाजार से काला सूती धागा ले आएं। उस पर अपनी उम्र के बराबर गांठ लगा ले। केले और तुलसी के पत्तों का रस सभी गांठों पर लगा लें। उसके बाद उस पर पीला सिंदूर लगा लें। बाद में उस धागे को अपने दाएं हाथ पर कंधे के नीचे 21 दिन के लिए लगाएं। ऐसा करने से आपके साथ चल रहा निराशा का दौर समाप्‍त हो जाएगा।

  • करें इन मंत्रों का जप

    शास्‍त्रों में गायत्री मंत्र और महामृत्‍युंजय मंत्र को सफलता देने वाला मंत्र माना गया है। रोजाना कम से कम 31 बार इन मंत्रों का जप करना चाहिए। ऐसा करने से आपको गायत्री मां और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है और फिर आपके बिगड़े काम बनने लग जाते हैं।

  • रोटी का उपाय

  • गणेशजी का नाम लें

    यदि आप घर से किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं इस उपाय को आजमा सकते हैं तो सफलता आपको निश्चित तौर पर मिलेगी। आपको करना यह है कि घर से निकलने से पहले श्री गणेशाय मंत्र का जप करें और उसके बाद उल्‍टी दिशा में चार कदम पीछे हटकर फिर कार्य के लिए आगे बढ़ें। इस टोटके को करने से आपको सफलता प्राप्‍त होगी और आपके घर में समृद्धि आएगी।

  • हर रविवार को करें यह कार्य

    अगर आपको सफलता और कामयाबी नहीं मिल पा रही है तो हर रविवार को भगवान सूर्य को जल अर्पित करें और रोजाना सूर्य नमस्‍कार करने से लाभ होगा। ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि व शांति आएगी और सफलता का स्‍वाद चखने को मिलेगा।

“सफलता उस स्थान से तय नहीं की जाती जिस पर कोई व्यक्ति अपने जीवन में पहुँचता है, बल्कि उन कठिनाइयों से नापी जाती है जिन्हें उसने सफल होने के दौरान पार किया होता है.”

– बुकर टी. वाशिंगटन

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। परिश्रमी और आत्मविश्वासी व्यक्तियों के जीवन में भी एक ऐसा मोड़ आता है जब उन्हें भी ऐसा लगता है कि आगे बढ़ने के सारे दरवाजे बंद हो चुके है और खुद को अहसाय महसूस करने लगते हैं।

ऐसा पल सभी की जिंदगी में आता है। लेकिन यह समय हार मानने का नहीं बल्कि खुद में आत्मविश्वास पैदा करने का है कि हम सफल होने के लिए ही बने हैं। आइए जानें जीवन को सफल बनाने के कुछ बेहतरीन टिप्स जिनसे आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगें।

1उद्देश्य निर्धारित कीजिए

जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना बहुत ही आवश्यक है। जब अच्छी तरह से यह जान जाएंगे कि उदेश्य क्या है तो उस लक्ष्य को बिना डगमगाए प्राप्त कर सकते हैं।

एक बात का विशेष ध्यान रखें की उदेश्य छोटा भी नही होना चाहिए न ही बहुत बड़ा जिसे हासिल ही नही किया जा सके। इसलिए उदेश्य सोच समझ कर ही निर्धारित करना चाहिए।

2उपलब्ध संसाधनो का सही प्रकार से प्रयोग करें

जिंदगी हर दिन सबको अनगिनत मौके देती हैं। बस यह याद रखना है कि उन्हें पहचानते और उनका सही उपयोग कैसे करना हैं। उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आस-पास उपलब्ध संसाधनो का सही प्रयोग करना चाहिए। संसाधन कई प्रकार के हो सकते हैं। जैसे कि समय, परिश्रम, धन-सम्पत्ति, और अन्य प्राकृतिक सम्पदा आदि।

3नए विचारों व् योजनाओं को अपनाने में घबराएँ नहीं

नए विचार ही आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करते हैं। नए विचार व् योजनायें सफलता की शुरुआत होती हैं। 16वीं व् 17वीं सदी में हम जिन्ह तकनीकों का उपयोग करते थे, अब उनका अस्तित्व ही नहीं है।

आज हम ऐसी प्रौद्योगिकी के उस दौर में जी रहे हैं, जहाँ चीजें दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से बदल रही हैं इसलिए बदलाव के इस दौर में नई चीजें सीखने से परहेज़ नहीं करना चाहिए।

4वक्त सारे घाव भर देता है

हर इंसान को जिंदगी में अच्छे व बुरे हालातों से गुजरना पड़ता हैं। हमारी जिंदगी में कितने भी बुरे दिन क्यों न रहे हों, वक्त सारे घाव भर देता है। घीरे-धीर हम इन हालातों से लड़ना सीख जाते हैं। धीरे धीरे हमें इन हालातों की आदत हो जाती है और सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो जाता है।

5धैर्य रखिये

जब भी असफलता का सामना करना पड़े, तो घबराना नही चाहिए, धैर्य बनाए रखना चाहिए। असफलताओं से घबराना नही चाहिए बल्कि धैर्यरख के आगे बढ़ने का प्रयत्न करना चाहिए। किसी विद्वान ने भी कहा है “असफलता, सफलता की चाबी है। यह सफलता की पहली सीढ़ी होती है.”

6कर्मठ बनो

हम में से कुछ लोग ऐसे भी होते है जो उदेश्य तो बहुत बड़ा निधारित करते हैं। लेकिन उस उदेश्य के अनुरूप काम नहीं करते है जिससे उदेश्य को प्राप्त नही कर पाते है। सफलता प्राप्त करने के लिए उदेश्य को ध्यान में रखकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

7असफलताएँ और गलतियां आशीर्वाद /वरदान हैं

व्यक्ति जीवन में गलतियाँ कर-कर के ही सीखता है जिसका मतलब यह है की आप अपने जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं। गलतियों ही इंसान को मजबूत बनाती है और सिखाती है कि किन-किन गलतियों को दोहराने से हमें बचना चाहिए।

8“जाने दो यारों” ऐटिट्यूड अपनाएं, हमेशा आप प्रसन्न रहेंगे

जीवन में कभी-कभी कुछ चीजों को छोड़ देना या किसी को माफ़ कर देना चाहिए। ऐसा करने से शांति मिलती है और मन से बोझ हल्का हो जाता है। शांत मन से ही कुछ नया सोच सकते हैं और उदेश्य को प्राप्त कर सकते हैं।

9हर अगला दिन आपके लिए नयी उम्मीदों का भण्डार लेकर आता है

सफलता पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। सफलता की रास्ते में बहुत से लोग पीछे खीचने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन हमेशा ही खुद पर नियंत्रण रखते हुए आगे बढना चाहिए। क्या पता कल का दिन नई उमीद लेकर आए और किस्मत के दरवाजे खुल जाएंगे।

लाइफ में सक्सेसफुल होने के लिए क्या करें?

जिंदगी में सक्सेसफुल (Successful) कैसे बने.
जिंदगी में कभी हार न माने ... .
कीमती समय बर्बाद न करे ... .
खुद पर हमेशा भरोसा रखे ... .
हमेसा आगे बढ़ते रहे रुके नहीं ... .
जिंदगी में हमेशा इमानदारी से मेहनत से आगे बढे.

कामयाबी पाने के लिए हमें क्या क्या करना चाहिए?

आइए जानते हैं किसी भी कार्य को करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए..
नए काम को करने से पहले योजाना बनाएं चाणक्य कहते हैं किसी भी कार्य को करने से पहले व्यक्ति को योजना बनानी चाहिए. ... .
मेहनत करने का प्रण लें आचार्य चाणक्य के मुताबिक सफलता की पहली सीढ़ी परिश्रम है. ... .
काम पूरा होने से पहले योजना का खुलासा करना.

जीवन में आगे कैसे बढ़े?

लाइफ में आगे बढ़ने के लिए क्या करे | लाइफ में आगे कैसे बढे.
1 1. एक लक्ष्य बनाये और उस पर अटल रहे.
2 2. फेल होने से ना डरे ना अपने लक्ष्य बदले.
3 3. खुद पर विश्वाश रखे और उसे बनाये रखे.
4 4. मेहनत करने के लिए तैयार रहे.
5 5. खुद को बार बार मोटीवेट करते रहे.
6 6. कुछ नया सीखते रहे.
7 7. भावनाओ पर काबू रखे, ज्यादा ना सोचे.

जीवन में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र क्या है?

'जीवन की सफलता का मूलमंत्र है परिश्रम, उत्साह, और दृढ़ विश्वास' | 'जीवन की सफलता का मूलमंत्र है परिश्रम, उत्साह, और दृढ़ विश्वास' - Dainik Bhaskar.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग