जॉर्ज पंचम की नाक को पुनःलगाने के लिए मूर्तिकार ने क्या क्या प्रयत्न किए? - jorj pancham kee naak ko punahlagaane ke lie moortikaar ne kya kya prayatn kie?

जॉर्ज पंचम की लाट की नाक को पुन: लगाने के लिए मूर्तिकार ने क्या-क्या यत्न किए?

मूर्तिकार के द्वारा किए गए यत्न निम्नलिखित हैं -

(क) सर्वप्रथम मूर्तिकार ने मूर्ति के पत्थर की खोज के लिए सारे हिन्दुस्तान का भ्रमण किया।

(ख) उसने देश में लगे हर छोटे-बड़े नेताओं की मूर्ति की नाक से पंचम की लाट की नाक का मिलान किया ताकि उस मूर्ति से नाक निकालकर पंचम लाट पर नाक लगाई जा सके।

(ग) आखिर जब उसे नाक नहीं मिली तो उसने ज़िंदा इनसान की नाक लगवाने का परामर्श दिया और प्रयत्न भी किया।

Concept: गद्य (Prose) (Class 10 A)

  Is there an error in this question or solution?

जॉर्ज पंचम की लाट को पुनः लगाने के लिए मूर्तिकार ने क्या क्या प्रयास किए?

Solution : जॉर्ज पंचम की लाट की नाक को लगाने के लिए मूर्तिकार ने अनेक प्रयल किए। उसने सबसे पहले उस पत्थर को खोजने का प्रयल किया जिससे वह मूर्ति बनी थी। इसके लिए पहले उसने सरकारी फाइलें दुदवाई | फिर भारत के सभी पहाड़ों और पत्थर की खानों का दौरा किया।

मूर्तिकार लाट की नाक लगाने के लिए तैयार क्यों हुआ था?

अखबारों में लिखा गया कि मूर्तिकार ने इतना बेहतर काम किया था कि नाक बिल्कुल असली लगती थी। ऐसा संभवत: दो कारणों से किया गया होगा। रानी और उनके मातहतों को ये न लगे कि उन्हें खुश करने के लिए हम अपनी नाक कटवाने को भी तैयार हो गए। दूसरा कारण ये है कि सही बात पता चलने पर जनता में आक्रोश न उत्पन्न हो जाए।

जॉर्ज पंचम की नाक की सुरक्षा के लिए क्या क्या इंतजाम किए गए?

जॉर्ज पंचम की नाक की सुरक्षा के लिए हथियार बंद पहरेदार तैनात कर दिए गए थे। किसी की हिम्मत नहीं थी कि कोई उनकी नाक तक पहुँच जाए। भारत में जगह-जगह ऐसी नाकें खड़ी थीं। जिन नाकों तक लोगों के हाथ पहुँच गए उन्हें शानो-शौकत के साथ उतारकर अजायबघरों में पहुँचा दिया गया था।

जॉर्ज पंचम की नाक की नाक लगाने वाली खबर के दिन अखबार चुप क्यों थे?

जॉर्ज पंचम की नाक लगने वाली खबर के दिन अखबार चुप क्यों. थे? Solution : उस दिन सभी अखबार इसलिए चुप थे क्योंकि भारत में न तो कहीं कोई अभिनंदन कार्यक्रम हुआ, न सम्मान-पत्र भेंट करने का आयोजन हुआ। न ही किसी नेता ने कोई उद्घाटन किया, न कोई फीता काटा गया, न सार्वजनिक सभा हुई ।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग