जिओ फोन 3 5G का क्या रेट है? - jio phon 3 5g ka kya ret hai?

रिलायंस जियो ने इस हफ्ते हुई AGM में Jio Phone 5G की जानकारी शेयर की है. कंपनी ने बताया कि वह Alphabet Inc के साथ मिलकर अल्ट्रा अफोर्डेबल 5G फोन पर काम कर रही है. Alphabet Inc यानी गूगल के साथ मिलकर जियो भारत में एक सस्ता 5G फोन लॉन्च करेगी.

कंपनी ने जानकारी दी कि उन्होंने भारत में 5G रोलआउट के लिए 25 अरब डॉलर का प्लान तैयार किया है. AGM में रिलायंस ने अपने 5G फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. कंपनी ने सिर्फ ये बताया है कि यह फोन अफोर्डेबल होगा.

उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को प्रीपेड प्लान के साथ बंडल कर सकती है, जिससे इसे अफोर्डेबल बनाना आसान हो जाएगा. कंपनी इस फोन को 5G के फेज रोलआउट के साथ लॉन्च कर सकती है. जियो की 5G सर्विस शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में मिलेगी.

सम्बंधित ख़बरें

इन शहरों में इस साल दिवाली तक Jio 5G रोलआउट हो सकता है. कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का सबसे तेज रोलआउट होगा. भारत में जियो के कंज्यूमर्स की संख्या 42 करोड़ से ज्यादा है. 

Jio Phone 5G में क्या होंगे फीचर्स? 

रिपोर्ट्स की मानें तो Jio Phone 5G में 6.5-inch HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 480 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है. डिवाइस 4GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा.

स्टोरेज को आप एक्सपैंड भी कर सकते हैं. हैंडसेट Pragati OS पर काम करेगा, जिसे कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर डेवलप किया है. ऑप्टिक्स की बात करें तो Jio Phone 5G में डुअल रियर कैमरा हो सकता है, जिसका प्राइमरी लेंस 13MP का होगा.

फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. इसमें 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग मिलेगी. 

कितनी होगी कीमत? 

इस तरह के फीचर्स के साथ कई स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद हैं. इनकी कीमत 13 से 15 हजार रुपये के बीच है और जियो के लिए यही चुनौती होगी. Jio Phone 5G तब अफोर्डेबल कहा जाएगा, जब इसकी कीमत बहुत कम हो.

कंपनी अपने फोन को 10 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर पाई, तो यूजर्स को यह डिवाइस आकर्षित कर सकता है. इसके लिए कंपनी रिचार्ज बंडल का सहारा ले सकती है.

जियोफोन 3 कब लॉन्च होगा? प्राइस, फीचर्स और प्रीबूकिंग की जानकारी? (Jio 5G Phone Launch Date & Price)

Jio 5G Phone 2022: रिलायंस जिओ के 4G मोबाइल Jio Phone Next के बाद अब लोगों को जियो के अगले टच स्क्रीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इंतजार है जो एक 5G Phone हो सकता है और इसे Jio Phone 3 या JioPhone Flex के नाम से मार्किट में लॉन्च किया जा सकता है।

जियो के दोनों कीपैड वाले फोन और हाल ही में लॉन्च हुआ जियो फोन नेक्स्ट भी लोगों को काफी पसंद आया है और अब ऐसी खबरें आ रही है की Reliance Jio जल्द ही अपनी 5G सेवाएं भारत में शुरू कर सकता है। ऐसें में इसके 5जी मोबाइल को लेकर सवाल उठाना लाजमी है।

Jio Phone 3 Touch Screen 5G Mobile

आज हम आपको Jio का Touch वाला Mobile जिओ फोन 3 कब लॉन्च होगा? जियो टचस्क्रीन 5G स्मार्टफोन के कुछ अनुमानित फीचर्स (Jio Phone 3 Features and Specifications) और इसकी कीमत (Jio Phone 3 Ka Rate/Price Kitna Hai) के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • जियो फोन 3 की संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
    • JioPhone 3 कितने का है? कीमत (Price in India)
    • जियोफोन 3 कब लॉन्च होगा? (Jio Phone Flex Launch Date)
    • Jio 5G SmartPhone कैसे खरीदें? (Buying or Booking Process)
    • क्या Jio Phone 3 या Flex सच में लांच होगा?

ब्रांडरिलायंस जियो
मॉडल का नाम JioPhone 3
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन (1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर)
रैम 3 जीबी या 4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी या 32 जीबी
एक्सपेंडेबल 128 जीबी तक
डिस्प्ले 5 इंच (12.7 सेमी)
रेसोल्यूशन HD (720 x 1280 पिक्सल)
टच स्क्रीन 5 मल्टी-टच के साथ कैपेसिटिव टचस्क्रीन
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल
प्राइमरी कैमरा 13 MP
ऑपरेटिंग सिस्टम नवीनतम Android v8.1 (कस्टमाइज्ड)
सिम स्लॉट डुअल सिम, 5G + 4G VoLTE GSM
नेटवर्क मोड 4G VoLTE & 5G
ऑडियो जैक 3.5 मिमी
बैटरी क्षमता 2800 mAh Li-ion Battery
कनेक्टिविटी वाई-फ़ाई (802.11), हॉटस्पॉट + VoWi-Fi, ब्लूटूथ
USB कनेक्टिविटी Micro USB 2.0
सेंसर प्रोक्सिमिटी, ऐक्सिलेरोमीटर
Jio Flex 5G SmartPhone Launch Date

JioPhone 3 या Flex की Specifications

  1. प्रोसेसर: जियो फोन 3 में दिया जाने वाला प्रोसेसर 1.4 गीगा हर्टज का क्वॉड कोर (Quad Core) या मीडिया टेक हो सकता है। इसमें किसी नई कंपनी का प्रोसेसर होने की संभावनाएं हैं जिससे फोन के प्राइस में कमी आए।
  2. डिस्प्ले: जिओ का टच वाला 5जी फोन 5 इंच की IPS Display के साथ आ सकता है, जिसका PPI (पिक्सेल पर इंच) 294 और रेसोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल होगा।
  3. रैम और स्टोरेज: आमतौर पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन में 3GB या 4GB Ram होगी और 32gb या 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। जिसे MicroSD की मदद से 128 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकेगा, तथा फोन 512GB तक OTG सपोर्टेबल भी हो सकता है।
  4. कैमरा: जियो का यह कम प्राइस वाला 5G फोन 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा (फ्लैश के साथ) और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट या सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया जाएगा, जिसे आप वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
  5. बैटरी: इसमें कम से कम 2800mAh की बैटरी मिलने की संभावना है और वर्तमान ट्रेंड को देखते हुए फोन में टाइप सी चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
  6. कनेक्टिविटी: यह मोबाइल डुअल सिम के साथ आएगा, जिसमें से एक सिम Jio 5G रिज़र्व और दूसरी सिम 4जी वोल्टी सपोर्टेबल होगी। साथ ही फोन में VoWiFi और वाईफाई वर्जन 802.11, मोबाइल हॉटस्पॉट, जीपीएस, सेंसर, ब्लूटूथ तथा माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए जाने की संभावनाएं हैं।
  7. कलर वेरिएंट: रिलायंस जिओ कंपनी द्वारा लांच किए गए Jio Phone Next को दो कलर वेरिएंट ब्लैक और ब्लू में लांच किया गया था, संभावनाएं हैं कि इस टचस्क्रीन स्मार्टफोन को भी इन्हीं दो रंगों में लांच किया जा सकता है।
  8. ऑपरेटिंग सिस्टम: Google और Jio की साझेदारी में विकसित किया गया एंड्राइड का कस्टमाइज्ड वर्शन इस फोन में दिए जाने की उम्मीद है। यह एंड्राइड के लेटेस्ट एडिशन पर आधारित होगा।

JioPhone 3 कितने का है? कीमत (Price in India)

जियो का 5जी फ़ोन Jio Phone 3 एक कम बजट वाला टचस्क्रीन स्मार्टफ़ोन होगा, इसमें सामान्य Features और Specifications होने के कारण इसकी कीमत भारतीय मार्केट में लगभग ₹10,499 हो सकती है।

आपको बता दें कि Jio का यह Mobile 5G होगा और इस कीमत में 5जी फोन मिलना काफी हद तक सस्ता माना जा सकता है। परन्तु इन्टरनेट पर यह भी खबरें फैली है कि जियो का आने वाला अगला फ़ोन Jio Phone 3 या Flex मात्र 4500 रुपए में लॉन्च किया जाएगा, परन्तु इस स्पेसिफिकेशन के अनुसार इसकी इतनी कम कीमत होना मुश्किल है।

जियोफोन 3 कब लॉन्च होगा? (Jio Phone Flex Launch Date)

रिलायंस जियो द्वारा जियो के 5G स्मार्टफोन को लेकर अभी कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, परंतु ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलायंस जियो की 5जी सर्विस के इंडिया में लांच किए जाने के साथ ही इस साल के अंत तक JioPhone 3 या JioPhone Flex को मार्केट में लाया जाएगा।

उम्मीद है कि जियो अपना अगला फोन जियोफोन फ्लेक्स या जियोफोन 3 को 2022 के मध्य (यानि जून-जुलाई) या 2022 के अंत (यानि नवम्बर या दिसम्बर) तक लांच कर सकता है।

Jio 5G SmartPhone कैसे खरीदें? (Buying or Booking Process)

जिओ फोन 3 या फ्लेक्स को आप जियो एप या jio.com पर जाकर प्रीबुक कर सकेंगे। साथ ही मुकेश अम्बानी जी इसकी डायरेक्ट सेल (बिक्री) अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल स्टोर से भी कर सकते है।

प्री बुकिंग और खरीदने के स्टेप्स:

  • Step.1: सबसे पहले जिओ की वेबसाइट (Jio.com) पर जाएं या जिओ ऐप को ओपन करें।
  • Step.2: यहाँ लॉग इन करें या अगर आपका अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले आप MyJio App या जिओ वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करें।
  • Step.3: इसे खरीदने के लिए यहाँ JioPhone 3 या Flex के बैनर पर क्लिक करें।
  • Step.4: अब फ्लैश सेल स्टार्ट होने पर Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक करें और सभी डिटेल्स जैसे नाम, लिंग, उम्र आदि को भरें।
  • Step.5: अब सही और पूरा एड्रेस (पता) भरे और किसी भी डिजिटल पेमेंट मेथड जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वॉलेट या पेटीएम आदि से पेमेंट करें या कैश ऑन डिलीवरी विकल्प को चुने।
  • Step.6: अपने ऑर्डर को कंफर्म करें, और मैसेज के जरिए ऑर्डर नंबर प्राप्त करें, जिससे आप इसे ट्रैक कर सकते है।
  • Step.7: जैसे ही आपका ऑर्डर रिलायंस जिओ द्वारा कंफर्म होगा और डिलीवरी के लिए तैयार हो जाएगा तो इसे आपको दो-तीन दिन में डिलीवर कर दिया जाएगा।

इसके आलावा आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद कंफर्मेशन मैसेज आने पर आप इसे अपने नजदीकी जिओ स्टोर से भी Pick कर सकते हैं। अगर आपने Order Place करते समय Cash On Delivery सिलेक्ट किया है, तो आपको जिओस्टोर पर इसकी कीमत चुकानी होगी।

क्या Jio Phone 3 या Flex सच में लांच होगा?

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में जियो को लेकर कई रूमर्स और न्यूज़ वायरल हुए हैं, जिसमें टचस्क्रीन फोन, गीगा फाइबर, जिओ सेटटॉप बॉक्स और जिओ ब्रॉडबैंड जैसे डिवाइस की न्यूज़ मार्केट में फैली थी और कई लोगों को लगा यह फेक न्यूज़ है, परंतु Reliance company ने यह सभी सर्विसेज भारत में लॉन्च की है।

जिससे यह साफ हो जाता है कि अपना 5G स्मार्टफोन भी जरूर लॉन्च करेगा, भले ही इसका नाम जिओफोन 3 या जियो फ़ोन फ्लेक्स ना हो या फिर इसके स्पेसिफिकेशंस में और कीमत में अंतर हो।

ध्यान दें: जैसे ही JioPhone Flex की कंफर्म और सही स्पेसिफिकेशन और कीमत ऑफीशियली Reliance Jio द्वारा घोषित की जाएगी, वह सभी जानकारी यहाँ अपडेट कर डी जाएंगी।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

जिओ फोन 3 5G का कीमत क्या है?

Jio store पर jio phone 3 5G booking यहां पर 5G मोबाइल की कीमत लगभग ₹8000 है। Jio phone 3 5g को आप www.jio.com से ऑनलाइन सबसे पहले book कर सकते हैं।

जिओ फोन 3 कब लॉन्च होगा 2022 में?

Reliance Jio Phone 3 (Jio Phone Next) को 4 नवंबर 2021 को लॉन्च किया गया था। फोन में 5.45 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720x1440 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। Jio Phone 3 में क्वाड-कोर क्वालकॉम 215 प्रोसेसर दिया गया है।

जियो फोन की कीमत कितनी है 2022?

जियो फोन नेक्स्ट की बैटरी भी है दमदार आपको बतादें की फोन की बैटरी काफी दमदार है इसे दिन भर आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं ओर इस फोन की प्राइज मात्र 4499 रूपये से भी कम है। नोकिया के इस फोन में अच्छी दमदार बैटरी 3500mAh के साथ आती है ओर साथ ही 5.45 इंच की स्क्रीन है। फोन में 13 MP का कैमरा है।

जिओ फोन 3 5G कब लॉन्च हो रहा है?

रिलायंस जियो सूत्रों के अनुसार इस महीने के अंत में रिलायंस कंपनी की AGM (Annual General Meeting) में 29 अगस्त को इस 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है. पिछले साल अपने एंट्री-लेवल मॉडल, Jio Phone-Next के सफल लॉन्च के बाद JioPhone 5G को जल्द लॉन्च किया जाएगा. साथ Jio की ओर से 5G सर्विसेज जल्द ही रोलआउट की जाएगी.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग