जनधन खाते की पहचान कैसे करें - janadhan khaate kee pahachaan kaise karen

योजना का विवरण

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है जो वहनीय तरीके से वित्तीय सेवाओं नामतः, बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो।

खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है। पीएमजेडीवाई खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है। हालांकि, खाता धारक अगर किताब की जांच करना चाहती है, वह / वह न्यूनतम बैलेंस मानदंडों को पूरा करना होगा।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है। यदि पता बदल गया है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पर्याप्त है।
  • यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगीः मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड। यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर सकता है।
  • यदि किसी व्यक्ति के पास उपर्युक्ता वर्णित “वैद्य सरकारी कागजात” नहीं हैं, लेकिन इसे बैंक द्वारा ‘कम जोखिम’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है तो वह निम्नंलिखित में से कोई एक कागजात जमा करके बैंक खाता खुलवा सकता/सकती है:
    • केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सांविधिक/विनियामकीय प्राधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीरय संस्थािनों द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र;
    • उक्त् व्यहक्ति के विधिवत सत्यातपित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र।

इस योजना से जुड़े विशेष लाभ निम्नाजनुसार हैं

  • जमा राशि पर ब्याज।
  • एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर।
  • कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं।
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
  • भारत भर में धन का आसानी से अंतरण।
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्तफ होगा।
  • छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
  • पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
  • प्रधान मन्त्री जन धन योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि चैनल पर कम से कमएक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो,रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे।
  • प्रति परिवार, मख्यधत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।

खाता खोलने का फॉर्म ( अंग्रेजी ) खाता खोलने का फार्म ( हिन्दी )

राष्ट्रीय टोल फ्री:-

1800 11 0001 1800 180 1111

  • उपयोग की शर्तें
  • अभिगम्यता विकल्प
  • गोपनीयता नीति
  • अस्वीकरण
  • अभिगम्यता वक्तव्य
  • कॉपीराइट नीति
  • हाइपरलिंक नीति
  • प्रतिक्रिया

नई दिल्ली. PM Jan Dhan Yojana 2021: अगर आपका भी प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत किसी बैंक में अकाउंट है, तो ये खबर आपके काफी काम आ सकती है. आप घर बैठे जनधन खाता (Jan Dhan Bank Account) का बैलेंस चेक कर सकते हैं, वो भी बस एक मिस्ड कॉल के जरिए. आइए बताते हैं कैसे.

दो तरीके से चेक कर सकते हैं बैलेंस

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Scheme) के तहत ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलती हैं. ये बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होता है. इसके अलावा इसमें ओवरड्राफ्ट और रूपे कार्ड समेत कई खास सुविधाएं मिलती है. जनधन अकाउंट का बैलेंस दो तरीकों से चेक किया जा सकता है, इसमें पहला तरीका है मिस्ड कॉल के जरिए और दूसरा तरीका PFMS पोर्टल के जरिये. आप घर इन तरीकों से मिनटों में अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: LIC की इस स्कीम में सिर्फ 29 रुपये करें निवेश, मिलेंगे 4 लाख रुपये; जानें डिटेल्स

PFMS पोर्टल के जरिए

PFMS पोर्टल से बैलेंस जानने के लिए आप सबसे पहले इस लिंक //pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाएं. यहां आप ‘Know Your Payment’ पर क्लिक करें. अब यहां आप अपना अकाउंट नंबर एंटर करें. यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना होगा. इसके बाद आप दी गये कैप्चा कोड को भरें. अब आपके खाते का बैलेंस आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

मिस्ड कॉल के जरिए

आप मिस्ड कॉल के जरिये भी अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए अलग-अलग बैंको के अपने नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस पता लगा सकते हैं.

SBI बैंक

अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जन धन खाता है तो आप 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल करें. ग्राहक ध्यान दें, आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही इस पर मिस्ड कॉल करना है. इसके अलावा SBI के खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं.

PNB बैंक

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट वाले ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस्ड कॉल करके या SMS के माध्यम से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो नजदीकी ब्रांच में जाकर इस सर्विस को शुरू करवा सकते हैं.

ICICI बैंक

ICICI  बैंक में जनधन अकाउंट वाले ग्राहक अपने बैलेंस को चेक करने के लिए 9594612612 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा ICICI बैंक के ग्राहक IBAL लिखकर 9215676766  पर भी मैसेज भेजकर अपना बैलैंस पता कर सकते हैं. 

HDFC बैंक 

HDFC बैंक में जनधन अकाउंट खुलवाया है तो आपको बैलेंस जानने के लिए टोल फ्री नंबर 18002703333 पर कॉल करना होगा. इसके अलावा मिनी स्टेटमेंट के लिए 18002703355, चेक बुक मंगवाने के लिए 18002703366 पर कॉल करना होगा. 

ये भी पढ़ें: घर बैठे खोलें खुद की कंपनी, नहीं जमा करना होगा कोई डॉक्युमेंट; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

बैंक ऑफ इंडिया 

बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक इस तरह जाने बैलेंस इस बैंक के ग्राहक 09015135135 पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं.

Axis बैंक

यदि आपका जनधन अकाउंट Axis बैंक में है तो ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004195959 पर कॉल करके अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. वहीं मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए ग्राहक 18004196969 पर कॉल कर सकते हैं.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढने के लिए यहां क्लिक करें 

जन धन खाते की पहचान कैसे करें?

प्रधान मंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाय) वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन है, जो कि किफायती तरीके से वित्तीय सेवाओं यथा बैंकिंग / बचत और जमा खाते, धन प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता है. खाता किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) केंद्र पर खोला जा सकता है.

2022 में जनधन खाते में पैसे कब आएंगे?

इस प्रक्रिया के तहत आयेंगे आपके खातो में रुपये 9 अप्रैल,2022 को जिन खाताधारको के खाता संख्या के अन्त में 8 व 9 हैं उनके खातो में भी रुपये जमा किये जायेगे।

जन धन खाता क्या है?

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2022 के लाभ देश क कोई भी नागरिक इस योजना के तहत बैंको में अपना खाता खुलवा सकते है और 10 साल तक के छोटे बच्चे का भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते है । इस पीएम जन धन योजना 2022 के तहत खाता खुलवाने पर 1 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा भी कवर किया जायेगा ।

जनधन खाते की लिमिट क्या है?

पहले ये रकम 5 हजार रुपये हुआ करती थी. सरकार ने अब इसको बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है. इस अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है. ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपका जन धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग