जन स्वास्थ्य के क्या आयाम है? - jan svaasthy ke kya aayaam hai?

जनता के स्वास्थ्य को बढावा देने और रोगों की रोकथाम करने के विज्ञान और कला का नाम जनस्वास्थ्य या लोक-स्वास्थ्य (Public health) ।

जन स्वास्थ्य का उदय

जनस्वास्थ्य शब्द की उत्पत्ति इंग्लैंड में हुई। इंग्लैंड में सन् 1840 ई. में जनस्वास्थ्य अवधारणा का उदय हुआ। उस समय संचारी बीमारी (communicable disease) तेजी से फैल रही थी। स्वास्थ्य दर्शन शास्त्री जे. पी. फ्रैंक ने जन स्वास्थ्य को राज्य की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य का अर्थ जन समुदाय के अच्छे स्वास्थ्य से है। जिसे राज्य द्वारा कानूनी रूप से लागू किया जाना चाहिए। इंग्लैंड में 1848 ई. में जन स्वास्थ्य एक्ट 1948 बनाया गया, जिसमें संगठित समाज में स्वास्थ्य की सुरक्षा, बढ़ावा एवं पुनर्स्थापन इत्यादि को शामिल किया गया।

जन स्वास्थ्य के चरण

- जन स्वास्थ्य (public health)

- सामुदायिक स्वास्थ्य (community health)

- निरोध आत्मक एवं सामाजिक चिकित्सा (preventive and social medicine)

- सामुदायिक चिकित्सा (community medicine)

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • लोकस्वास्थ्य इंजीनियरी

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • जनस्वास्थ्य इंजीनियरी (इण्डिया वाटर पोर्टल)

स्वास्थ्य के कितने आयाम हैं?

स्वास्थ्य सारे विष्व का लक्ष्य है। के अनेक दार्षनिकों, वैज्ञानिकों, मनोवैज्ञानिकों ने स्वास्थ्य के कई प्रकार के आयाम बताये हैं लेकिन इन में मुख्य रूप से तीन ही आयाम सर्वमान्य हैं । शारीरिक, मानसिक और सामाजिक ।

स्वास्थ्य के आयाम क्या है?

अतः अगर हम अपने जीवन को कोई अर्थ प्रदान करना चाहते है तो हमें स्वास्थ्य के इन विभिन्न आयामों को एक साथ फिट करना पड़ेगा। वास्तव में, अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना समग्र स्वास्थ्य का नाम है जिसमें शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य , बौद्धिक स्वास्थ्य, आध्यात्मिक स्वास्थ्य और सामाजिक स्वास्थ्य भी शामिल है।

स्वास्थ्य से क्या अभिप्राय है तथा इसके एक आयाम का नाम लिखिए?

मनुष्य की शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, बौद्धिक तथा सामाजिक सुखावह अवस्था को स्वास्थ्य (Health) कहते हैं । स्वास्थ्य जीवन का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग है। व्यक्ति को स्वस्थ तब कहा जाता है जब उसे कोई रोग नहीं होता है अर्थात् रोग न होने की अवस्था स्वास्थ्य है। व्यक्ति के शरीर को निरोगी होना ही 'स्वास्थ्य'' समझा जाता है।

जन स्वास्थ्य से आप क्या समझते हैं?

शाब्दिक दृष्टि से जन स्वास्थ्य का आशय जनता के स्वास्थ्य से है। क्योंकि जन से आशय जनता से तथा 'स्वास्थ्य' का अर्थ उसका शारीरिक-मानसिक दृष्टि से स्वस्थ होने से है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग