जबलपुर का सबसे अमीर आदमी कौन है - jabalapur ka sabase ameer aadamee kaun hai

भोपालः IIFL Wealth Hurun India Rich List 2021 जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में देश के उन एक हजार करोड़पतियों को शामिल किया गया है, जिनकी कुल संपत्ति 1000 करोड़ या उससे ज्यादा है. बता दें कि इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के उद्योगपतियों ने भी अपनी जगह बनाई है. लिस्ट के अनुसार, एमपी से सबसे अमीर शख्स हैं दिलीप सूर्यवंशी, जो कि दिलीप बिल्डकॉन के मालिक हैं. देश के टॉप करोड़पति उद्योगपतियों में दिलीप सूर्यवंशी को 377वें नंबर पर जगह मिली है. 

बता दें कि दिलीप सूर्यवंशी की कुल संपत्ति 4100 करोड़ रुपए आंकी गई है. खास बात ये है कि बीते साल के मुकाबले दिलीप सूर्यवंशी की रैंक में गिरावट आई है. बीते साल दिलीप सूर्यवंशी देश के टॉप अमीरों में 353वें नंबर पर थे, जबकि उनकी कुल संपत्ति 2800 करोड़ रुपए आंकी गई थी. इस साल दिलीप सूर्यवंशी की संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन उनकी रैंक गिर गई है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में कितनी तेजी से अमीरों की संख्या और उनकी संपत्ति बढ़ रही है. 

एमपी से देश के टॉप रिच लिस्ट में दिलीप सूर्यवंशी के साझेदार देवेंद्र जैन ने भी जगह बनाई है. देवेंद्र जैन 2300 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ इस साल 582वें नंबर पर हैं. इंदौर के भी दो उद्योगपतियों ने इस सूची में जगह बनाई है. कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल और उनके परिवार को सूची में 494वें नंबर पर जगह मिली है. विनोद अग्रवाल और उनके परिवार की कुल संपत्ति 2900 करोड़ रुपए है. बता दें कि विनोद अग्रवाल और उनके परिवार की कुल संपत्ति में बीते साल के मुकाबले 1000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. 

विनोद अग्रवाल के अलावा इंदौर के ही एक अन्य उद्योगपति सुनील चौरड़िया ने भी देश के टॉप अमीरों में अपनी जगह बनाई है. सुनील चौरड़िया की कुल संपत्ति 1300 करोड़ रुपए है और वह टॉप रिच लिस्ट में 773वें नंबर पर हैं. 

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर उद्योगपति बने हुए हैं और उनकी कुल संपत्ति 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है. दूसरे नंबर पर अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी का नाम आता है, जिनकी कुल संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है. बीते साल में गौतम अडानी की संपत्ति में सबसे ज्यादा उछाल आया है.

IIFL Wealth Hurun India Rich List 2021 में जो सबसे गौर करने वाली बात है, वो ये है कि देश में अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और छोटे-छोटे शहरों से करोड़पति निकल रहे हैं. 

: देश के सबसे अमीर विधायकों में प्रदेश के बीजेपी से विधायक का नाम भी सामने आया है। इनका प्रदेश में खदानों का काराबोर है। काराबारी परिवार से आने वाले इस विधायक के पास खुद का हेलीकॉप्टर भी है। उनकी सालाना आय ने सब को हैरान कर दिया है। ये हैं बीजेपी...

भोपाल : देश के सबसे अमीर विधायकों में प्रदेश के बीजेपी से विधायक का नाम भी सामने आया है। इनका प्रदेश में खदानों का काराबोर है। काराबारी परिवार से आने वाले इस विधायक के पास खुद का हेलीकॉप्टर भी है। उनकी सालाना आय ने सब को हैरान कर दिया है। ये हैं बीजेपी विधायक संजय पाठक। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेडटिक राइट्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार पाठक की सालाना आय 8 करोड़ 94 लाख रुपए है। रिपोर्ट के मुताबिक वह देश के टॉप 20 में से 9वें स्थान पर हैं। 

संजय पाठक कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से विधायक हैं। वह मीडिया में सबस अधिक उस समय चर्चा में आए जब उकना नाम कटनी के 500 करोड़ रुपए का हवाला कांड से जोड़ा गया था। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पाठक मध्यप्रदेश सरकार के सबसे अमीर मंत्री हैं। उनके पास न केवल 141 करोड़ की संपत्ति है, बल्कि खुद का हेलीकॉप्टर भी है। मध्य प्रदेश विधानसभा में दो-तिहाई यानी 70 फीसदी विधायक करोड़पति हैं। संजय का 12 देशों में कारोबार है। 

पहले कांग्रेस में थे, फिर बीजेपी में आए
कभी कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे संजय ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। अगस्त 2014 में हुए उपचुनाव में उन्होंने अपनी सम्पत्ति घोषित की, तो वो 141 करोड़ से अधिक थी। इससे पहले वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी सम्पत्ति 121.32 करोड़ रुपए बताई थी। ये उनकी कुल संपत्ति है। इसमें उनकी पर्सनल आय भी शामिल है। 
 

  • Currency Rate
  • Crypto Currency

BTC$ 20325.65

Wed, Sep 14, 2022 01.07 PM UTC

ETH$ 1604.59

Wed, Sep 14, 2022 01.07 PM UTC

USDT$ 1

Wed, Sep 14, 2022 01.07 PM UTC

BNB$ 279.65

Wed, Sep 14, 2022 01.07 PM UTC

usd-coin$ 1

Wed, Sep 14, 2022 01.07 PM UTC

XRP$ 0.34

Wed, Sep 14, 2022 01.07 PM UTC

terra-luna$ 2.88

Wed, Sep 14, 2022 01.07 PM UTC

solana$ 33.47

Wed, Sep 14, 2022 01.07 PM UTC

Trending Topics

Sri Lanka win by 23 runs

RR 8.50

Most Read Stories

भोपाल में सबसे अमीर आदमी कौन है?

बता दें कि दिलीप सूर्यवंशी मध्यप्रदेश के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं और उनकी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन देशभर में हाइवे, रेल प्रोजेक्ट और मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है।

मध्य प्रदेश के सबसे अमीर जिला कौन सा है?

यह जगह भीमकुण्ड या नीलकुण्ड के नाम से जानी जाती है। यह जगह मध्य प्रदेश के छतरपूर Chhatarpur - Wikipedia जिले से ७७ km दूर बजना गॉव के पास स्थित है। जो बुंदेलखड का भाग है।

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति कौन है?

aajtak.in. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Networth) एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इस मामले में वह अडानी समूह (Adani Group) के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani Networth) से आगे निकल गए हैं.

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?

उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं इसी के साथ श्री अडानी दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, श्री अडानी की संपत्ति 90.1 अरब डॉलर है. जबकि श्री अंबानी का नेटवर्थ 89.4 बिलियन डॉलर है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग