इंस्टाग्राम पर दूसरी ईद कैसे डिलीट करे - instaagraam par doosaree eed kaise dileet kare

इस पोस्ट में आप जानेगे instagram account delete kaise kare या instagram id delete kaise kare स्टेप by स्टेप हम आपको बताने वाले है।

सोशल मीडिया की रेस में इंस्टाग्राम अब काफी पोलुलर हो गया है। आज इसके 1 billion से भी जयादा worldwide users है।

कभी-कभी हम एक से जयादा instagram की id बना देते है। जिन्हे manage करना मुश्किल होता है और login भी याद नहीं रहता।  

या अगर किसी और कारण से आप अपनी इंस्टाग्राम की id को delete करना चाहते है तो इन इस पोस्ट में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते है।

पिछली पोस्ट में हमने आपको Jio phone me facebook account kaise delete kare के बारे में बताया था। ऑफर आपने वो पोस्ट नहीं पढ़ी तो अभी पढ़े।

  • instagram account delete kaise kare:
    • instagram id deactivate kaise kare:
    • Instagram logout kaise kare:
    • Instagram ka password kaise change kare:
    • Delete instagram account ko wapas kaise laye:
    • Instagram क्या है?
    • Instagram पर id कैसे बनाये:
    • instagram par dusri id kaise banaye:
      • Final words on instagram account delete kaise kare:
      • FAQ:

अपनी इंस्टाग्राम id को डिलीट करने के लिए इन steps को फॉलो करे-

1. instagram की settings ओपन करे।

2. यहाँ से Help के option में जाये।

3. अब help center पर क्लिक करे।

4. Managing your account पर क्लिक करे।

5. यहाँ आपको Delete your account का option मिलेगा।

Instagram id kaise delete kare:

instagram id delete kaise kareके ऑप्शन को ढूंढ़ना थोड़ा tricky हो सकता है। इसलिए हम आपकी मुश्किल आसान करने के लिए images के साथ step-by-step instructions लाये है।

Step1- अपनी id को ओपन करे और right side में ऊपर 3 dots पर क्लिक करे।

Step2- अब नीचे setting का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।

Step3- सेटिंग्स में से help के ऑप्शन को खोले।

Step4- Help के अंदर आपको Help center का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे। क्लिक करते ही ये आपको आपके browser में ले जायेगा।

Step5- यहाँ से Managing Your Account को खोले।

Step6- यहाँ आपको Delete Your Account का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करदे।

Step7- यहाँ पर 2nd option पर क्लिक करते ही नीचे पेज ओपन होगा इसमें थोड़ा नीचे Delete your account लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Step8- आपको अपना instagram account लॉगिन करना होगा।

Step9- login होने के बाद आपको एक करण चुनना है की को आप अपना account delete करना चाहते है।

Step10- अब अपना पासवर्ड भरे और डिलीट पर क्लिक करे।

Step11- एक आखिरी बार इंस्टाग्राम आपसे पूछेगा की अकाउंट डिलीट करना है क्या इससे ok करदे।

Step12- अब इंस्टाग्राम आपको एक date बताएगा की कब आपकी id डिलीट होगी। इस डेट से पहले आप अप्प चाहे तो लॉगिन करके अपने अकाउंट को डिलीट होने से रोक सकते है।

बस कुछ दिनों में आपकी insragram id डिलीट हो जाएगी। यहाँ पे धयान रहे की एक बार डिलीट हो जाने पर आप अपनी id को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

इसलिए डिलीट करने से पहले सभी जरुरी डाटा सेव करले। ताकि बाद में आप उस डाटा को कभी भी इस्तेमाल कर सके। आप अब सीख गए है instagram account delete kaise kare 

instagram id deactivate kaise kare:

इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-

1. अपनी Instagram id की settings में जाये।

2. Help पर क्लिक करे।

3. Help center

4. Managing your account

5. Delete your account पर क्लिक करे।

6. डिलीट के ऑप्शन में आपको deactivate का option भी मिलता है।

Instagram ki id deactivate kaise kare:

आपको कुछ दिनों के लिए अगर इंस्टाग्राम से दूर होना चाहते है या किसी और वजह से अभी इंस्टाग्राम नहीं चला रहे है। तो डिलीट करने से अच्छा है आप अपनी id को disable या deactivate करदे।

Disable करने से आपकी id delete नहीं होगी और आप जब चाहे इससे reactivate कर सकते है। Instagram temporary Deactivate Kaise Kare इसके इसलिए इन स्टेप्स को धयान से फॉलो करे-

Step1- अपनी प्रोफाइल को open करे और सेटिंग्स में जाये।

Step2- Help के ऑप्शन में जाये और Help center पर क्लिक करे।

Step3- अब आपका browser का पेज ओपन होगा कुकी app में disable या डिलीट का ऑप्शन नहीं आता। यहाँ पर Managing Your account पर क्लिक करे।

Step4- Delete Your account के ऑप्शन पर क्लिक करे इसे के अंदर deactivate का ऑप्शन आएगा।

Step5- यहाँ आपको 3 options मिलेंगे इनमे से पहले वाले पर क्लिक करे और नीचे scroll करके Delete my Account के लिंक पर क्लिक करे।

Step6- एक नया पेज खुलेगा इसमें भी delete your account के लिंक पर क्लिक करे।

Step7- ऊपर से your account पर क्लिक करके अपना अकाउंट जिससे deactivate करना है उससे लॉगिन करले।

Step8- लॉगिन होने बाद वापस से वही पेज ओपन हो जायेगा यहाँ पर temperary disable के लिंक पर जाये।

Step9- अब अपने aacount को disable को कर रहे है इसका एक reason चुने और अपना पासवर्ड भर कर Temporarly disable account पर क्लिक कर दे।

Step10- परमिशन का pop-up आएगा इसे Yes करदे।

तो इस तरह से आप अपने अकाउंट को instagram account kaise delete kare की बजाये disable कर सकते है।अब जब भी आप चाहे अपने अकाउंट को लॉगिन करके reactivate कर सकते है।

जब तक आपका अकाउंट डिसएबल रहेगा आपकी प्रोफाइल को कोई नहीं देख पायेगा ना ही किसी को ये पता चलेगा की आपने id डिलीट की है या डीएक्टिवेट की है।

Disable करने के 3-4 घंटे बाद आप दोबारा से चाहे तो अपने अकाउंट को लॉगिन करके इस्तेमाल कर सकते है।

Instagram logout kaise kare:

कई बार फ़ोन बदलने पर या किसी और कारण से आपको अपनी id logout करनी पड़ जाती है। पर क्या हो अगर आपको logout करना न आता हो। 

इसलिए हम आपको instagram id delete kaise kare के साथ-साथ बताने वाले है की कैसे आप अपनी instagram Id को किसी भी फ़ोन में logout कर सकते है। 

Step1- right side में 3 dots पर क्लिक करके सेटिंग ओपन करले।

Step2- सेटिंग्स के अंदर आपको नीचे scroll करना है। यहाँ आपको Logout लिखा मिलेगा इस पर क्लिक करे।

Logout पर क्लिक करते ही आपको account logout हो जायेगा। इन्ही same steps से आप अपने अकाउंट को चाहे एप्प से या वेबसाइट से लॉगआउट कर पाएंगे।

Instagram ka password kaise change kare:

अगर आप अपनी id का पासवर्ड भूल गए है या इसे बदलना चाहते है। तो आपको इसके लिए अपने email id की जरुरत होगी।

आपने अपनी id अगर मोबाइल नंबर से बनाई है तो उससे भी आप otp वेरीफाई करने पासवर्ड रिसेट कर सकते है। चलिए देखते है की कैसे आप अपना instagram का पासवर्ड reset कर सकते है।

1. इंस्टाग्राम का लॉगिन पेज ओपन करे।
2. Get help signing in पर क्लिक करे।
3. यहाँ username या मोबाइल नंबर डाले।
4. OTP से या email से verify करे।
5. email में से log In पर क्लिक करे।
6. यहाँ से अपना instagram का password reset करे।

Instagram ka password bhul gaye to kaise change kare:

images के साथ और बेहतर तरीके से instagram delete kaise kare के बाद अब पासवर्ड रिसेट या चेंज करना सीखे।

Step1- instagram के login पेज पर जाये और get help in signing in पर क्लिक करे।

Step2- यहाँ पर आपको अपनी id का username या वो ईमेल या मोबाइल नंबर जिससे आपने id बनाई थी डालना है और नेक्स्ट करदेना है।

Step3- इसके बाद आपको एक email मिलेगा अगर मोबाइल नंबर डाला है तो otp वेरीफाई करना होगा।

Step4- अपने email को ओपन करे और log in पर क्लिक करे।

Step5- अब आपका instagram password reset का पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको अपना नया पासवर्ड बनाना है। नया password भरकर Reset password पर क्लिक करदे।

तो इस तरह से आप अपनी इंस्टाग्राम id का पासवर्ड बदल सालते है। बस जरुरी है की आपके पास वो email या मोबाइल नंबर हो जिससे आपने id बनाई थी।

अगर आपके उस email का एक्सेस नहीं है तो आपको password बदलने में या reset करने में काफी दिक्कत आएगी।

Delete instagram account ko wapas kaise laye:

1. इस लिंक को ओपन करे //help.instagram.com
2. My instagram account has been deactivated का फॉर्म fill करे।
3. Form को fill करके send करदे।
4. Instagram आपके अकाउंट को review करके reactivate कर देगा।

इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें ये तो आसान है लेकिन कभी-कभी आप कुछ ऐसा पोस्ट कर देते है जो इंस्टाग्राम की policy का Violation होता है।

ऐसे में इंस्टाग्राम आपका अकाउंट disable कर सकता है। पर कई बार ऐसा गलती से भी हो जाता है और ऐसे में आपको समझ नहीं आता की क्या करना है।

अगर आपका अकाउंट भी किसी वजह से निष्क्रिय कर दिया गया है। तो instagram account ko activate kaise kare इसका का एक ही तरीका है।

हालांकि इंस्टाग्राम आपकी इस रिक्वेस्ट को चेक करेगा अगर आपकी रिक्वेस्ट सही हुई तो आपका अकाउंट रिकवर कर दिया जायेगा।

instagram account ko activate kaise kare:

Step1- सबसे पहले अपने ब्राउज़र में इस लिंक को ओपन करे //help.instagram.com

Step2- यहाँ पर आपके सामने एक form खुलेगा जिसे आपको भरना है।

  1. आपका पूरा नाम
  2. इंस्टाग्राम पर जो भी आपका username था वो भरे
  3. Email id जिससे अकाउंट बनाया था
  4. मोबाइल नंबर
  5. यहाँ पर कुछ ऐसा लिखे जिससे इस्टाग्राम आपक अकाउंट reactivate करदे। जैसे की आपसे गलती से हो गया या ऐसा ही कुछ।

फॉर्म को send करदे, अब instagram की टीम आपकी रिक्वेस्ट को देखेगी अगर उन्हें सही लगा तो आपका अकाउंट एक्टिवटे हो जाएगा।

इस तरह के disable से बचने के लिए जरुरी है की आप ऐसा कुछ पोस्ट न करे जो इंस्टाग्राम की policy को voilate करता हो।

Instagram क्या है?

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो खास फोटोज शेयर करने के लिए बना है। इसे 2010 में kevin systrom और mike krieger ने बनाया था। आगे चल कर 2012 में इसे Facebook ने करीब 7000 करोड़ में खरीद लिया।

ये एक facebook की तरह ही प्लेटफार्म है लेकिन इस पर mainly फोटोज शेयर की जाती है। यहाँ आप अपने दोस्तों को ऐड कर सकते है, स्टेटस लगा सकते है, दोस्तों के साथ chat कर सकते है।

Instagram पर id कैसे बनाये:

अगर आप अभी तक इंस्टाग्राम पर नहीं है तो जल्दी से इन मज़ेदार platfrom पर आये और अपने दोस्तों के साथ जुड़ जाये। तो अभी हमारे साथ अपनी पहेली instgram id बना शुरू करे।

अगर आपको नहीं पता की instagram की id कैसे बना सकते है। तो हम आपको step-by-step बताने वाले है।

जिससे आप आसानी से अपनी Id बना सके जैसे ऊपर हमने आपको instagram account delete kaise kare को स्टेप्स में बताया था।

Step1- Playstore में जाये instagram की अप्प को डाउनलोड करले।

Step2- इनस्टॉल होने के बाद एप्प को ओपन करे और sign Up पर क्लिक करे।

Step3- Sign up with email Address और Phone  Number पर क्लिक करे।

Step4- यहाँ पर instagram contancts की Permission मांगेगा इसे allow कर दे

Step5- instagram id को आप मोबाइल नंबर से या email से बना सकते है। अपना मोबाइल नंबर भरे और नेक्स्ट कर दे।

Step6- आपको अपना नंबर या ईमेल जिससे भी आप id बना रहे है उससे वैरी करना होगा। वेरीफाई करने के लिए otp कोड भरे।

Step7- कोड वेरीफाई होने पर आपको अपना पूरा नाम और अपनी id के लिए पासवर्ड बनाना है। और कंटिन्यू एंड Sync contacts पर क्लिक करे।

Step8- Contacts read करने के लिए instagram आपकी परमिशन मांगेगा इससे allow करे।

Step9- अब आपकी instagram id बनकर तैयार हो चुकी है ऊपर आपका username है जिसे आप Change username पर क्लिक करके बदल भी सकते है।

Step10- आप चाहे तो अपना facebook account भी instagram के साथ जोड़ सकते है। connect करने के लिए Connect to facebook पर  क्लिक करे या skip कर दे।

Step11- Add a photo पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल फोटो लगाये ताकि आपके फ्रेंड्स आपको आसानी से ढूंढ सके।

Step12- आपका instagram account बन गया है जो कुछ ऐसा दिखेगा।

instagram par dusri id kaise banaye:

instagram par id kaise delete kare के तो सारे तरीके हमने आपको बता दिए अब आपको अपने facebook से अपनी इंस्टाग्राम id बनाना बताते है ताकि आप instagram par dusri id kaise banaye ये जान सके।

1. अपनी फेसबुक app में login करे।

2. अब instagram app open करे।

3. continue with फेसबुक पर क्लिक करे।

4. अपने instagram को set करे।

5. आपकी इंस्टाग्राम की दूसरी id या फेसबुक से इंस्टाग्राम id बन चुकी है। 

इससे ये फ़ायदा होगा की आपके facebook के जो भी फ्रेंड्स instagram पर है उनको आप यहाँ भी कनेक्ट कर पाएंगे।

Facebook से id बनाने पर आपको जयादा कुछ settings नहीं करनी पड़ेगी। और आपको account जल्दी बन जायेगा और आप उसे एन्जॉय कर पाएंगे।

Step1- अपने फ़ोन में instagram की एप्प ओपन करे।

Step2- अगर आपने पहले से ही अपने फ़ोन में facebook app में login किया हुआ है तो instagram में भी directly आपको login करने का ऑप्शन मिलेगा।

Step3- आपकी id बनकर तैयार है अब पहले की तरह ही username और प्रोफाइल photo लगा सकते है।

instagram पर आकउंट आप लैपटॉप या कंप्यूटर से बना सकते है। बस instagram की वेबसाइट ओपन करे और इन्ही steps को फॉलो करके बना सकते हो।

Final words on instagram account delete kaise kare:

इस पोस्ट में हमने आपको इंस्टाग्राम से जुडी सभी जानकारी जैसे instagram id delete kaise kare से लेकर अकाउंट बनाने तक की पूरी जानकारी दी है।

अगर आपको जानकारी अछि लगी हो तो इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और आपको अभी भी कोई दिक्कत आ रही है अपना अकाउंट deactive या डिलीट करने में तो हमें कमेंट में लिखे।

FAQ:

इंस्टाग्राम का अकाउंट डिलीट कैसे करें?

इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेने के लिए settings>help>help center>managing my account>delete account इन स्टेप्स को फॉलो करे।

मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है?

इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाने पर forget password पर क्लिक करे। अपना username भरे और OTP से या email पर reset password का लिंक आएगा। उस लिंक पर क्लिक करके password को डपबरा बदल सकते है।

इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?

अगर आपने अपनी इंस्टाग्राम id को डिलीट करनी की resuest की है तो 30 day के अंदर आपकी id delete को जाएगी। जिसे आप चाहे तो 30 दिन में खभी भी cancel भी कर सकते है।

कैसे इसे निष्क्रिय करने के बाद Instagram खाते को पुनः सक्रिय?

डिलीट करने की रिक्वेस्ट के बाद आपको 30 दिन का समाये मिलता है डिलीट अकाउंट को वापस एक्टिवटे करने के लिए। एक बार 30 दिन हो जाने पर आप अकाउंट को वापस restore नहीं कर सकते।

इंस्टाग्राम की दूसरी ईद कैसे डिलीट करें?

instagram id deactivate kaise kare:.
अपनी Instagram id की settings में जाये।.
Help पर क्लिक करे।.
Help center..
Managing your account..
Delete your account पर क्लिक करे।.
डिलीट के ऑप्शन में आपको deactivate का option भी मिलता है।.

इंस्टाग्राम की आईडी कैसे हटाए जाए?

Instagram ID Delete कैसे करे (हमेशा की लिए).
Delete My Account लिंक ओपन करें।.
लॉगिन करें ।.
डिलीट करने का Reason सेलेक्ट करें।.
अपने पासवर्ड इंटर करें।.
Pemanently Delete My Account पर क्लिक करें ।.
दोबारा से कंफर्म करें।.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग