Ipl 2022 सेमी फाइनल में कौन सी टीम पहुंची है - ipl 2022 semee phainal mein kaun see teem pahunchee hai

बीसीसीआई के द्वारा IPL 2022 के सभी मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है परंतु इसकी सेमीफाइनल मैचों की जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक आईपीएल के सेमीफाइनल मैच 24 मई से खेले जायेंगे। गुजरात की टीम के 20 अंक और लखनऊ की टीम के 18 अंक हो गए है इन दोनों टीमों की सेमीफइनल मैच खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। आईपीएल मैच में रुचि रखने वाले दर्शक सेमी फाइनल मैच में अपनी टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहती है। IPL 2022 सेमी फाइनल कब है (IPL 2022 Semifinal Kab Hai)। ipl 2022 players list.

IPL 2022 सेमी फाइनल कब है (IPL 2022 Semifinal Kab Hai)

IPL 2022 Semifinal Kab Hai

IPL 2022 Semifinal Match Schedule

S.Noटीममैच तारीखसमयस्थान
1 गुजरात टाइटंस (GT) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 24 मई 2022 7:30 Pm कोलकाता
2 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 25 मई 2022 7:30 Pm कोलकाता
3 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 27 मई 2022 7:30 Pm कोलकाता
4 गुजरात टाइटंस (GT) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 29 मई 2022 7:30 Pm अहमदाबाद

यह भी पढ़े – 2022 आईपीएल कब से शुरू होगा? जाने 2022 के आईपीएल में कितनी टीम खेलेंगी

IPL 2022 Semifinal Team List

S.Noटीमकुल मैचजीतीहारीपॉइंट्सनेट रन रेट
1. गुजरात टाइटंस (GT) 14 10 4 20 +0.316
2. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 14 9 5 18 +0.251
3. राजस्थान रॉयल्स (RR) 14 9 5 18 +0.298
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 14 8 6 16 -0.253

IPL 2022 Semifinal Match Date

कोलकाता में खेला जाएगा पहला क्वालीफायर और एलिमिनेशन मैच। IPL 2022 का सेमीफाइनल का पहला क्वालीफायर मैच 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा। पहले क्वालीफायर मैच में जो टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल में जगह बनाई गई। 26 मई को एलिमिनेशन राउंड मुकाबला खेला जाएगा जो कि कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में ही खेला जाएगा। एलिमिनेशन राउंड में हारने वाली टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। दूसरे एलिमिनेशन राउंड में जीतने वाली टीम को दूसरा काली फायर खेलने का मौका मिलेगा और मैच जीतने के बाद सीधे फाइनल में जगह मिलेगी।

IPL 2022 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा

बीसीसीआई ने आई पी एल 2022 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई को खेला जाएगा। क्वालीफायर और एलिमिनेशन राउंड पार करने वाली दो टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। आईपीएल में खेल रही दो नई टीम गुजरात और लखनऊ की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है फाइनल में इन दोनों में से एक टीम के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

Update from Apex Council Meeting:

The first #IPL2022 play-off and eliminator in Kolkata on May 24 and 26 followed by second play-off and final at Ahmedabad on May 27 and 29 respectively will be held to full capacity.

— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) April 23, 2022

कौन सी टीम पहुंचेगी सेमीफाइनल में

गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2022 में सेमीफाइनल तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि दोनों टीमें आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सेमीफाइनल से लेकर फाइनल तक पहुंचने की प्रबल दावेदार टीम मानी जा रही है इस बार आईपीएल में शामिल थी लखनऊ की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि लखनऊ की टीम मैं काफी अच्छे खिलाड़ी नजर आ रहे है।

IPL 2022 सेमी फाइनल कब और कहां होगा

बीसीसीआई के द्वारा सभी मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है आईपीएल में खेले जाने वाले सभी लीग मैचों की सूची जारी कर दी गई है इसमें कुल मैचों की संख्या 70 होगी। सेमी फाइनल कब खेला जाएगा बीसीसीआई ने अभी तक इसकी डेट निर्धारित नहीं की है परंतु फाइनल मैच 29 मई 2022 को शाम 7:30 पर मुंबई में खेला जाएगा इसकी तारीख बीसीसीआई के द्वारा निर्धारित की जा चुकी है तो इससे स्पष्ट है कि 23 मई से लेकर 27 मई के बीच फाइनल मैच खेले जाएंगे।

यह भी पढ़े –

  • IPL 2022 Mumbai Indians (MI) Match List, इस दिन होंगे मुंबई इंडियंस के मैच
  • IPL 2022 Chennai Super Kings (CSK) Match List, इस दिन होंगे CSK के मैच
  • Gujarat Team IPL 2022 All Match List, इस दिन होंगे गुजरात टीम के मैच
  • IPL 2022 Kolkata Knight Riders (KKR) Match List, इस दिन होंगे KKR के मैच

2022 में आईपीएल में कौन सी टीम फाइनल में पहुंची?

IPL 2022 का फाइनल आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8 बजे से होगा...

फाइनल में कौन सी कौन सी टीम पहुंची है?

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स में फाइनल भिड़ंत, कौन बनेगा IPL 2022 का चैंपियन? IPL को मिलेगा नया चैंपियन या राजस्थान मारेगा मैदान (GT vs RR Who Will Win?) राजस्थान की की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है जबकि गुजरात अपने डेब्यू सीजन में ही फाइनल में पहुंच गई है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग