हरियाणा एनसीआर में कौन कौन से जिले हैं? - hariyaana enaseeaar mein kaun kaun se jile hain?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Fri, 08 Jul 2022 11:41 PM IST

सार

करनाल, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, जींद और भिवानी जिले को 2018 में एनसीआर में शामिल किया गया था। इससे हरियाणा का एनसीआर क्षेत्र बढ़कर 25327 वर्ग किलोमीटर हो गया था। इससे पहले प्रदेश के नौ जिले ही एनसीआर में शामिल थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल। - फोटो : @mlkhattar

विस्तार

हरियाणा के पांच जिले और दो जिलों की तीन तहसीलें एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) से बाहर होंगी। प्रदेश सरकार ने एनसीआर का दायरा घटाने के लिए नया प्रस्ताव बनाकर भेजा है। संशोधित प्रस्ताव पर एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की मंजूरी मिलते ही हरियाणा में एनसीआर का दायरा 1148 वर्ग किलोमीटर और कम हो जाएगा। 

  मुख्य समन्वयक योजनाकार एनसीआर की ओर से बीती 24 मई को भेजे ताजा प्रस्ताव में करनाल, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, जींद और भिवानी के अलावा रोहतक जिले की महम, पानीपत जिले की मतलौडा व पानीपत तहसील क्षेत्र को एनसीआर से बाहर रखने का निवेदन किया है। जल्दी हरियाणा के प्रस्ताव को केंद्र सरकार से अंतिम स्वीकृति मिल सकती है, चूंकि पिछली बैठक में एनसीआर का दायरा दिल्ली के राजघाट से सौ किलोमीटर तक करने पर सहमति बनी थी।

प्रस्ताव अनुसार हरियाणा के एनसीआर में आने वाले नौ जिलों का क्षेत्रफल 12280.68 वर्ग किलोमीटर होगा। फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, नूंह, पलवल, रेवाड़ी और सोनीपत जिले का सौ फीसदी क्षेत्र एनसीआर में रहेगा। पानीपत का 52.92 और रोहतक का 68.46 प्रतिशत हिस्सा ही आने वाले दिनों में एनसीआर में होगा।

फॉलो करें और पाएं ताजा अपडेट्स

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

  • Hindi News
  • Metro
  • delhi
  • other news
  • haryana proposed to shrink ncr 24 percent as exclude five district from to ncr planning board know all about it

Edited by

अनिल कुमार

| टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated: Jul 5, 2022, 1:19 PM

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर का एरिया अब पहले की तुलना में कम होने जा रहा है। हरियाणा सरकार ने एनसीआर से प्रदेश के पांच जिलों को बाहर करने का फैसला किया है। खट्टर सरकार की तरफ से इस आशय का प्रस्ताव एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के समक्ष रखा गया है।

हाइलाइट्स

  • महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी, करनाल और जींद को बाहर करने की तैयारी
  • मनोहर लाल खट्टर सरकार ने एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के सामने रखा प्रस्ताव
  • वर्तमान में हरियाणा का एनसीआर में 25,327 स्क्वायर किलोमीटर है हिस्सेदारी

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र का नक्शा आने वाले दिन में बदलने जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शामिल राज्य हरियाणा ने अपने कुछ जिलों को एनसीआर क्षेत्र से हटाने की तैयारी कर ली है। यदि हरियाणा सरकार का यह प्रस्ताव मंजूर होता है तो एनसीआर का मौजूदा एरिया 24% तक कम हो सकता है। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने एनसीआर से पांच जिलों को बाहर करने का मन बना लिया है। सरकार की तरफ से इस आशय का प्रस्ताव एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के सामने रखा गया है।

इन जिलों को बाहर करेगी खट्टर सरकार
सरकार ने जिन जिलों को बाहर करने का फैसला किया है उसमें महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी, करनाल और जींद शामिल है। इसके अलावा पानीपत और रोहतक जिले की तीन तहसीलों को भी बाहर किया जाएगा। हरियाणा सरकार की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव पर एनसीआर में शामिल तीन अन्य राज्यों की तरफ से कोई आपत्ति नहीं आई है। ऐसे में हरियाणा सरकार के इस प्रस्ताव के पारित होने के आसार अधिक हैं।


पिछली सरकारों के विपरीत है कदम
हालांकि, पिछली सरकार के विपरीत इस सरकार में यह कदम उठाया गया है। पिछली सरकार में एनसीआर में जिलों को शामिल कराने पर जोर होता था। आंकड़े दर्शाते हैं कि रिजनल प्लान 2021 में एनसीआर में हरियाणा का एरिया 13,413 वर्ग किलोमीटर था। पांच जिले शामिल करने की वजह से यह क्षेत्र बढ़कर 25,327 वर्ग किलोमीटर हो गया था। इस दौरान महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी-दादरी, करनाल और जींद को शामिल किया गया था। इसी तरह, यूपी के मुजफ्फरनगर और शामली के साथ ही राजस्थान के भरतपुर को भी एनसीआर में शामिल किया गया था।

Delhi-NCR का घटेगा दायरा, ड्राफ्ट रीजनल प्लान 2041 को सरकार की मंजूरी
पहली बार दो प्रस्तावों पर हो सकता है विचार
सूत्रों का कहना है कि यह पहली बार होगा कि मंगलवार को एनसीआर प्लानिंग बोर्ड रिजनल प्लान 2041 के दो सेट पर विचार करेगा। एक प्लान एनसीआर के मौजूदा क्षेत्र (55,144 वर्ग किलोमीटर) पर आधारित होगा। वहीं, दूसरा प्लान एनसीआर के कम हुए क्षेत्र (42, 083 वर्ग किलोमीटर) पर आधारित होगा। सूत्रों ने बताया कि बोर्ड दोनों प्रस्तावों को भी मंजूरी दे सकता है। अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार किया कि पहले एनसीआर में जिलों को शामिल कराने पर जोर होता था। हालांकि, इसके पीछे क्षेत्र के विकास से अधिक वजह राजनीतिक होती थी।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • फोटो आज पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर बंध जाएगा, अगर चल जाए ये तीन कीवी खिलाड़ी
  • Adv: ऐमजॉन पर ब्‍लॉकबस्‍टर डील्‍स, मौका है बदल डालिए अपनी वार्डरोब
  • राजनीति 50 खोखे के आरोप पर 2500 करोड़ जवाब! एकनाथ शिंदे गुट के निशाने पर उद्धव ठाकरे और MVA नेता
  • भारत नेपाल में देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप, तेज झटकों से कांपा दिल्‍ली-NCR, यूपी तक दहशत
  • बाकी दुनिया रूस में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस से दिया संदेश, अफगानिस्तान की स्थिति से लें सबक, भूलने की गलती न करें
  • बिजली-पानी-सड़क भूकंप के तेज झटकों से कांपा उत्तर भारत, दिल्ली से लखनऊ तक हिली धरती, नेपाल था केंद्र
  • भारत अगले CJI डीवाई चंद्रचूड़... पिता के फैसले तो खूब पलटे, सबसे बड़े न्‍यायिक पद पर भी मिसाल बनेंगे?
  • राजनीति अखिलेश पर चापलूसों वाला वार, अपर्णा पर गोलमोल जवाब... आखिर शिवपाल सोच क्या रहे हैं?
  • अन्य खबरें नितिन गडकरी का मास्टर फॉर्मूला, दिल्‍ली से पराली वाला प्रदूषण हो जाएगा छूमंतर!
  • मोबाइल एक्सेसरीज क्लियर साउंड और लंबी बैटरी के साथ पाएं Wireless Neckband, कॉलिंग के लिए भी हैं बढ़िया
  • न्यूज़ महालूट! 26000 रुपये में मिल रहा iPhone! धड़ल्ले से हो रही बिक्री
  • स्किन केयर ये 5 Anti Ageing Cream कम कर सकती हैं चेहरे के दाग-धब्बे, ढीली पड़ रही स्किन होगी टाईट
  • ऐडमिशन अलर्ट एमपी नीट यूजी की दूसरे राउंड के काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
  • बिग बॉस बिग बॉस 16 एपिसोड 39 लाइव: नॉमिनेशन में बदल गए घरवालों के रिश्ते, टीना-सुंबुल की दोस्ती में दरार

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

हरियाणा के कितने जिले एनसीआर क्षेत्र में आते हैं?

एनसीआर में अब कितने जिले, कितनी आबादी? हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुल 22 जिलों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल किया जा चुका है। झज्जर, पलवल, सोनीपत, गुड़गांव, पानीपत, रोहतक, मेवात, रेवाड़ी, भिवानी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, करनाल और जींद।

एनसीआर में कौन कौन सी जगह आती है?

एनसीआर के तहत आने वाले क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़ और मुजफ्फरनगर; और हरियाणा के फरीदाबाद, गुड़गांव, मेवात, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, महेंद्रगढ़, भिवानी,जींद और करनाल जैसे जिले शामिल हैं।

एनसीआर का मतलब क्या होता है?

नई दिल्ली: भारत में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) न सिर्फ देश का सबसे बड़ा कैपिटल रीजन है, बल्कि इसे दुनिया के बड़े कैपिटल रीजन में गिने जाने का गर्व है. एनसीआर में 4 करोड़ 70 से ज्यादा आबादी रहती है. एनसीआर में दिल्ली से सटे सूबे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई शहर शामिल हैं.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग