गुरुवार के दिन धन प्राप्ति के लिए क्या करना चाहिए? - guruvaar ke din dhan praapti ke lie kya karana chaahie?

मान्यता: गुरुवार के दिन करें इन पांच में कोई एक काम, धन-धान्य के भरेंगे भंडार

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रुस्तम राणा Updated Thu, 15 Jul 2021 07:10 AM IST

धार्मिक और ज्योतिष मान्यता के अनुसार, गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति का दिन है और देवताओं में भगवान विष्णुजी का दिन है। देवगुरु बृहस्पति वृद्धि के कारक हैं। जिन जातकों पर देवगुरु बृहस्पति की कृपा बरसती है उन्हें अपार धन की प्राप्ति होती है। उनके धन-संपत्ति में खूब वृद्धि होती है। वहीं जगत के पालनहार विष्णु जी धन की देवी मां लक्ष्मी के पति हैं। गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं और जब भगवान विष्णु  प्रसन्न होते हैं तो मां लक्ष्मी भी स्वयं प्रसन्न हो जाती हैं। इनकी आराधना से जातकों के जीवन में धन-वैभव, सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसे में यदि आप आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं और पैसों की तंगी लगातार बनी हुई है, धन से जुड़े मामलों में सफलता नहीं मिल रही है तो आपको गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपाय करना चाहिए। ये उपाय इस प्रकार हैं- 

कोषाध्यक्ष कुबेर को स्थाई धन का देवता माना गया है। कुबेर भगवान की कृपा से धन संचय होता है। तांबे के पत्र पर कुबेर यंत्र अथवा श्री यंत्र अंकित अंकित करवाकर अपने पर्स में रखें। इसके अलावा गोमती चक्र, कौड़ी, केसर और हल्दी का टुकड़ा इनमें से कोई एक चीजे भी आप अपने पर्स में रख सकते हैं। इससे आपके पर्स में हमेशा प्रचुर मात्र में धन बना रहता है। ये सभी चीजें समृद्धि कारक मानी गई हैं।

माना जाता है कि केले के वृक्ष में साक्षात भगवान विष्णु का वास होता है। गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करने वाले से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। वे भक्तों को सुख-समृद्धि, शांति का वरदान देते हैं। केले के वृक्ष को शुभ और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है।

अगर आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति खराब चल रही है और आपके विवाह में बाधा आ रही है तो आपको किसी ज्योतिष से सलाह लेकर बृहस्पति देव का व्रत रखना चाहिए और केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। इससे कुंडली में गुरुग्रह मजबूत होगा, और विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। 

इस दिन केले के पेड़ की पूजा का विधान है इसलिए इस दिन केला खाना वर्जित माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार केले के वृक्ष में भगवान विष्णु जी का वास माना जाता है और गुरुवार का दिन उन्हें ही समर्पित होता है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यह खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

गुरुवार के दिन कौन सा टोटका करें?

गुरुवार के दिन करें ये काम सुबह स्नान करने के बाद पीले रंग का वस्त्र धारण करें। इसके अलावा इस यदि आप व्रत रखते हैं तो पीले फलों का सेवन करेंगुरुवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन स्नान के बाद 'ॐ बृ बृहस्पते नमः' का जाप करने से धन-संपदा में तरक्की होती है।

धन आगमन के लिए क्या करें?

धन की कमी से जूझ रहे हैं तो कर लें ये उपाय, होगी धन वर्षा.
1/4. तमाम कोश‍िशों के बावजूद नहीं बचता पैसा <p>कई बार देखा गया है क‍ि बचत के लाख जतन करने के बावजूद पैसे बचते ही नहीं। ... .
4/4. ऐसा करेंगे तो बढ़ेंगे आय के स्रोत <p>ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर धन आगमन के सभी स्रोत बंद हो जाएं। ... .
ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप.

गुरुवार को तुलसी में क्या चढ़ाना चाहिए?

भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन स्नान के बाद तुलसी की जड़ को कच्चे दूध से सींचना चाहिए. इसका मतलब है कि तुलसी में कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए. इसके बाद शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से तुलसी माता प्रसन्न होती हैं और तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है.

गुरुवार के दिन क्या खरीदना चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन सोना-चांदी या फिर वस्त्र खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है. वहीं, गुरुवार के दिन नुकीली चीजें जैसे चाकू, कैंची या फिर लोहे का सामान आदि भूलकर न खरीदें. माना जाता है कि गुरुवार के दिन पूजा-पाठ से संबंधित सामान नहीं खरीदना चाहिए.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग