गर्मी में फटी एड़ियों का इलाज कैसे करें? - garmee mein phatee ediyon ka ilaaj kaise karen?

Cracked Heels  |  तस्वीर साभार: Twitter

मुख्य बातें

  • बुरी तरह फटी एड़ी में कई बार कीटाणु वाहक भी बन जाती है

  • पैरों की देखभाल करना काफी जरूरी होता है

  • पैरों को फटने से बचाने के लिए नारियल के तेल से मसाज करें

Easy Home Remedies For Cracked Heels: कभी-कभी एड़ियां सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में ज्यादा फटने लगती हैं, जबकि कुछ लोगों की एड़ियां साल भर तक फटी रहती हैं। यह समस्या जितनी आम है उतनी ही तकलीफदेह भी। कई बार एड़िया इतनी ज्यादा फट जाती है कि इसमें से खून भी निकलने लगता है। बुरी तरह फटी एड़ी में कई बार कीटाणु वाहक भी बन जाती है। पैरों को साफ और स्वस्थ रखना भी उतना ही जरूरी है, जितना शरीर के किसी दूसरे अंग को क्योंकि चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ हाथ-पैरों की खूबसूरती भी लोगों को काफी अट्रैक्ट करती है। इसलिए पैरों की देखभाल करना काफी जरूरी है। घर बैठे कुछ घरेलू उपायों से आप एड़ियों के फटने की समस्या से निजात पा सकते हैं।

पैरों को फटने से बचाने के लिए सबसे पहले आप एक फुट स्क्रब लें और अपने सूखे पैरों पर इसे अच्छे से घिसें। सूखा स्क्रबर चलाने से आपके पैरों की फटी और रफ स्किन पॉउडर की तरह निकलेगी। जब अच्छी तरह से पैर चिकने हो जाएं तो इन्हें पानी से धो लें और इस पर कोई भी फुट क्रीम लगाकर मोजा पहन लें। ये काम आप रात में करें। सुबह उठकर आपके पैरों में खोई हुई रौनक वापस आ जाएगी।

गर्म पानी में डूबाकर ऐसे करें पैरों को साफ
रात को सोने से पहले गर्म पानी में सेंधा नमक,  शैम्पू, थोड़ा डेटॉल डालकर मिला लें। पैरों को डूबाकर 15 से 20 मिनट तक अच्छे से सफाई करें। खराब पड़े टूथब्रश से पैरों को अच्छे से रगड़ें। अब पैर पानी से बाहर निकल कर उस पर स्क्रब लगाएं और मालिश करें। इसके बाद फुटक्रीम लगाएं। नेल्स आदि के क्यूटिकल्स भी इसी वक्त साफ कर लें। तो अब आपके पैर साफ हो गए।

Also Read: मेकअप नहीं ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें ये फेस एक्सरसाइज, लौट आएगी चमक

तेल से करें मालिश
आप पैरों को धोकर इशमें नारियल तेल भी लगा सकते हैं। पैरों को साफ और मुलायम रखने के लिए हर रोज तेल से अच्छे तरीके से मालिश करें। रात में सोने से पहले तेल से मालिश करने से एड़ियां फटती नहीं है।

ग्लिसरीन और नींबू लगाएं
इसके अलावा ग्लिसरीन और नींबू मिलाकर आप एड़ियों पर लगा सकते हैं। फटी एड़ियों के लिए ग्लि‍सरीन बहुत कारगर है। रोज रात को सोने से पहले लगा लें। ऐसा रोज रात को करें. यदि हो सके तो ये मिश्रण लगाने के बाद सॉफ्ट जुराब भी पहन लें। ऐसा हर दिन करेंगे तो जल्द ही एड़ियां ठीक हो जाएंगी।

गर्मियों में एड़ियां फट जाए तो क्या करें?

Cracked heels in summer : कभी-कभी तो एड़ियां इतनी ज्यादा फट जाती हैं कि उनमें खून आने लग जाता है. ऐसा होने पर पैरों की खूबसूरती छिन सी जाती है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय भी हैं जिनको आजमाकर फटी एड़ियों (crack heels) की समस्या से थोड़ी राहत मिल सकती है. Remedies : शहद के इस्तेमाल से फटी एड़ियां होंगी मुलायम.

फटी एड़ियों से जल्दी कैसे छुटकारा पाएं?

शहद से त्वचा को नमी मिलेगी और चावल के आटे से खुरदुरापन दूर होगा। पूरा पढ़ेंदूध और शहद- दूध और शहद को मिलाकर बनाए गए पेस्ट को फटी एड़ियों पर लगाएं। इसके सूखने पर पैरों को ठंडे पानी से धो डालें। पूरा पढ़ेंकेला- फटी एड़ियों पर पका केला मसलकर 15 मिनट के लिए लगाकर सूखने दें, इसके बाद पैर धोकर मॉस्चराइजर लगाएं।

गर्मियों में एड़ी फटने का क्या कारण है?

गंदगी से गंदगी फटी एड़ियों का सबसे आसान कारण है। गर्मियों में हमारे पैर हमेशा खुले रहते हैं, यानी कि हम सर्दियों की तुलना में गर्मियों में कम जूता पहनते हैं। ऐसे में गर्मी, पसीना, धूप और धूल के कारण हमारे पैर गंदे हो जाते हैं। साथ ही ये गंदगी फटी एड़ियों का कारण बनता है।

फटी हुई एड़ियों को कैसे ठीक करें घरेलू नुस्खा?

सबसे पहले गेहूं का आटा, शहद और सिरका मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद अपने पैरों को 10 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगोएं, सुखाएं और फिर इस मिश्रण से धीरे-धीरे स्क्रब करके मृत त्वचा को हटा दें। अपने पैरों को एक बार फिर से धो लें और मॉइश्चराइजर क्रीम जरूर लगाएं। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2-3 बार दोहरा सकती हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग