गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च क्या होता है? - googal par sabase jyaada sarch kya hota hai?

Top Google Searches by Men: अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो कुछ भी सर्च करने के लिए आपके पास सबसे बेस्ट सर्च इंजन Google है. Google पर आपको सभी प्रकार की जानकारियां आसानी से मिल जाएंगी. (Google Search History) अक्सर लोग सच हिस्ट्री का डाटा डिलीट कर देते हैं लेकिन बावजूद इसके काफी डाटा Google के पास सेव हो जाता है. वहीं हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि लड़के Google पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करते हैं.Also Read - Whatsapp update: गलती से डिलीट हो गया मैसेज? Whatsapp के इस नए फीचर से तुरंत होगा रिकवर

हुआ चौंकाने वाला खुलासा

‘फ्रॉम-मार्स डॉट कॉम’ की एक रिपोर्ट के अनुसार लड़के Google पर सबसे ज्यादा अपने बारे में ही सर्च करते हैं. रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि हर साल करीब 68 प्रतिशत लड़के व पुरुष ये सर्च करते हैं कि कहीं वे नपुंसक तो नहीं है. इसके अलावा Google पर लड़के दाढ़ी के बारे बढ़ने, शेव करने और दाढ़ी को घना करने के उपाय भी खूब सर्च करते हैं. यहां तक कि पुरुष यह भी जानना चाहते हैं कि चोटी बनाने या टोपी पहनने से बालों पर क्या असर पड़ता है. रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि लड़के व पुरुष Google पर वर्क आउट रूटीन, बॉडी बिल्डिंग और प्रोटी शेक से जुड़ी जानकारियां भी सर्च करते हैं. Also Read - RD Accessories ने लॉन्च किया अपना धांसू स्मार्टवॉच X-12, कॉलिंग और TFT स्क्रीन के साथ मिलेंगे कई फीचर्स

ये चीज भी करते हैं सर्च

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि Google पर लड़के ब्रेस्ट कैंसर के बारे में भी खूब सर्च करते हैं. यह खुलासा वाकई चौंकाने वाला है क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होता है लेकिन लड़के भी यह जानना चाहते हैं ​कि क्या लड़कों को भी ब्रेस्ट कैंसर होता है या नहीं? या फिर लड़कों को ब्रेस्ट कैंसर होने के कितने प्रतिशत चांस होते हैं. Also Read - WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! मार्क जुकरबर्ग ने की तीन प्रमुख प्राइवेसी फीचर्स की घोषणा | जानिए क्या हैं ये

यहां तक कि रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि लड़के Google पर लड़कियों के बारे में काफी कुछ सर्च करते हैं. लड़के Google पर जानना चाहते हैं कि लड़कियों को किस तरह इम्प्रेस किया जा सकता है? या फिर लड़कियां कैसे खुश होती हैं और उन्हें क्या पसंद होता है.

गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जाता है?

गूगल पर 2021 में भारतीयों ने सबसे ज्यादा ये चीज़ें की सर्च-.
इंडियन प्रीमियर लीग - IPL सबसे ज्यादा सर्च की गई कैटेगरी में से एक था।.
Cowin- कोविड वैक्सीन की कमी और कोरोना की दूसरी वेव के कारण कोविन को दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया।.
वर्ल्ड कप- तीसरी सबसे ज्यादा सर्च क्वेरी थी ICC T20 World Cup..

शादी के बाद ज्यादातर महिलाएं गूगल पर क्या सर्च करती हैं?

गूगल के आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं अपने पति से जुड़ी कई बातें सर्च करती हैंमहिलाएं अपने पति की पसंद और नापसंद के बारे में गूगल से सबसे ज्‍यादा सवाल पूछती हैं। हालांकि, इसमें गलत भी कुछ नहीं है। दुनिया की हर महिला को शादी के बाद यह सवाल परेशान करता है कि उनके पति को आखिर क्‍या पसंद है और क्या नहीं?

गूगल पर क्या नहीं पूछना चाहिए?

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिनको गूगल पर सर्च करने से आप मुश्किल में फंस सकते हैं..
बम बनाने का तरीका ... .
ई-मेल सर्च करना ... .
दवाईयों को सर्च करना ... .
पहचान देखना ... .
कस्टमर केयर नंबर.

गूगल पर सबसे अधिक खोजा जाने वाला व्यक्ति कौन है?

Most Google Search 2021: ये हैं वो पांच लोग जिन्हें साल 2021 में पूरे देश ने सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया.
1/5. नीरज चोपड़ा इस लिस्ट में पहला नाम देश के लिए ओलिपिंक गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का है..
2/5. आर्यन खान दूसरा नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का है. ... .
3/5. शहनाज गिल कौन ... .
4/5. राज कुंद्रा ... .
5/5. एलन मस्क.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग