गूगल में क्या क्या सर्च नहीं करना चाहिए? - googal mein kya kya sarch nahin karana chaahie?

इंटरनेट पर हमें गूगल पर क्या-क्या सर्च नहीं करना चाहिए जो क़ानूनी अपराध है – What should we not search on Google on the Internet which is a legal offense?

दोस्तों जब से इंटरनेट दुनियां में आया है और इंटरनेट को यूज़ करने वालों की संख्या काफी बड़ी है तब से हर यूजर यह जानने लगा है की इंटरनेट पर गूगल हमें कोई भी जानकारी देता है हम कुछ भी सर्च करे गूगल हमें उस सर्च का उत्तर देगा कुछ ऐसे-ऐसे लोग होते है जो गूगल पर अजीबों-गरीब चीजे सर्च करते है ऐसे लोग सर्च करते-करते अपनी सर्चिंग सीमाओं की हद भी पार कर देते है उन यूजर को पता नहीं होता है की इंटरनेट पर सर्चिंग करने के कुछ नियम और कानून होते है कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनको पता होता है की अगर यह सब चीजे सर्च करेगें तो हमें जेल भी जाना पड़ सकता है लेकिन वो भी ऐसी-वैसी चीजें सर्च करते है जो क़ानूनी अपराध है और समझते है की हमें कोई नहीं देख रहा है अगर दोस्तों आप भी ऐसे यूजर में से एक यूजर है तो अब आप सतर्क हो जाओ अब हम आपको बतायेगें इंटरनेट पर हमें गूगल पर क्या-क्या सर्च नहीं करना चाहिए जो क़ानूनी अपराध है तो फिर आइये जानते है?

हथ्यार गोला बारूद कैसे बनाते इस प्रकार के कीवर्ड/शब्द 

आप गूगल के सर्च इंजन या अन्य सर्च इंजन में इस प्रकार की कीवर्ड/शब्द सर्च करते है की हथ्यार गोला बारूद कैसे बनाते तो इस प्रकार की के कीवर्ड/शब्द सर्च करना एक क़ानूनी अपराध है अगर आप ऐसे सर्च करते है तो साइबर क्राइम के अंतर्गत आते है और साइबर पुलिस की आप पर पैनी नजर हो जाती है और आप बाकई में इस तरह जी चीजों को सर्च करके यह चीजों चाहते है तो आप आप जेल जा सकते है क्योंकि इस तरह के कीवर्ड/शब्द सर्च करना क़ानूनी अपराध। 

पायरेटेड कंटेंट जैसे कीवर्ड/शब्द 

अगर आप इंटरनेट पर पायरेटेड कंटेंट जैसे कीवर्ड/शब्द सर्च कर रहे है तो यह भी इंटरनेट के सर्च इंजन के अंतर्गत क़ानूनी अपराध है बहुत से ऐसे लोग है जो इंटरनेट पर पायरेटेड कंटेंट सर्च करते है कर उनका यूज़ भी करते है दोस्तों पायरेटेड कंटेंट वो होता है जो बिना परमिशन के यूज़ नहीं कर सकता है जैसे आप न्यू रिलीज़ मूवी डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे है, किसी लाइसेंस सर्विस को बिना किसी के परमिशन के लेना चाहते है, तो इस तरह की चीजें सर्च करना और शेयर करना दोनों ही कानून के नजर में अपराध है। 

चाइल्ड पोर्नग्राफी जैसे कीवर्ड/शब्द 

आपको इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नग्राफी जैसे कीवर्ड/शब्द को सर्च नहीं करना चाहिए क्योंकि यह साइबर क्राइम के नजरिये से क़ानूनी अपराध है इस तरह की शब्द को आप इंटरनेट पर सर्च करते है तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है कुछ लोग ऐसे होते है जो इस प्रकार के शब्दों  करके इस तरह के कंटेंट को बढ़ावा देते है जो एक क़ानूनी अपराध है तो सतर्क हो जाओ और बिल्कुल यह शब्द इंटरनेट सर्च इंजन या फिर अन्य सर्च इंजन में कभी भी सर्च ना करे.

कस्टमर केयर नंबर जैसे कीवर्ड/शब्द 

अगर आप बैंक से या अन्य चीजों से सम्बंधित प्रॉब्लम के लिए इंटरनेट पर कस्टमर केयर नंबर सर्च कर रहे है तो एक आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है क्योंकि कुछ ऐसी डुप्लीकेट वेबसाइट बन गई है जिसे आप पहचान नहीं पाते है उसे रियल मानकर उस वेबसाइट से कस्टमर केयर नंबर निकालकर उस नंबर पर कॉल कर देते है तो दोस्तों इस तरह की डुप्लीकेट फर्जी वेबसाइट पर कुछ ऐसे फर्जी लोग बैठे होते है जो आपसे ऐसे बात करते है जैसे बाकई में कस्टमर केयर वाले कर्मचारी हो और वो आपसे आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए आपकी पूरी डिटेल्स मांगते है और साथ में OTP भी आपने यह जानकारी दी तो समझो आपका बैंक खाता खाली हो जायेगा और आपकी पूरी प्राइवेसी आपसे छीन जाएगी तो ध्यान रहे जब भी आपको कस्टमर केयर नंबर की जरुरत पड़े तो आपको अपने पास की बैंक में जाकर पूछे या इसके Officially App के द्वारा कस्टमर केयर नंबर निकाले।

गर्भपात कैसे करे जैसे कीवर्ड/शब्द 

गर्भपात कैसे करे जैसे कीवर्ड/शब्द आप सर्च करते है तो यह आपके लिए ठीक नहीं है यह क़ानूनी अपराध है आप ऐसी सर्चिंग करते है तो साइबर पुलिस को यह सक होता है की बाकई में आप गर्भपात करना चाहते हो या फिर करवाना चाहते हो तो यह सब क़ानूनी अपराध है इस अपराध को आप करते हुए पाए जाते है तो आप जेल भी गुजार सकते है 

तो दोस्तों इस तरह की जानकारी इंटरनेट के किसी भी सर्च इंजन में सर्च करने से हमें बचना चाहिए यह सब एक क़ानूनी अपराध है और अपराध से हमें बचना चाहिए ना करना चाहिए और ना ही किसी से करवाना चाहिए।

Google को लोग सबसे ज्यादा Search करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. चाहे किसी सवाल का जवाब जानना हो या कहीं जाने का रास्ता, गूगल हर चीज बताता है. लेकिन क्या आप सर्च करने से पहले थोड़ा भी सोचते हैं (think before you google) कि क्या सर्च करने वाले हैं.

गूगल पर कुछ भी सर्च करने से पहले यह जान लें कि क्या सर्च करना है और क्या नहीं. कुछ चीजं ऐसी हैं, जिन्हें गूगल पर सर्च करने पर आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. यहां तक कि गूगल पर अपने हर सवाल का जवाब ढूंढना आपको जेल भी पहुंचा सकता है. आइए जान लेते हैं गूगल पर क्या-क्या सर्च करने से बचना चाहिए (things to never search on google)-

गूगल पर कभी खुद को सर्च न करें (never google your name)

गूगल पर सर्च करते वक्त भूलकर भी कभी अपनी पहचान जानने के लिए सर्च न करें. दरअसल, गूगल के पास आपकी सर्च हिस्ट्री का पूरा डेटाबेस होता है और बार-बार सर्च करने से इसके लीक होने का खतरा है. हैकर्स इसी इंतजार में रहते हैं कि कौन सी चीज उन्हें आसानी से हैक करने को मिल जाए.

Also Read

Google कहां से लाता है आपके हर सवाल का जवाब! यहां जानिए पूरी डीटेल

अपनी ई-मेल आइडी न करें सर्च (never google your e-mail id)

कई बार मस्ती-मजाक में हम अपनी ई-मेल आइडी को गूगल पर सर्च करने लगते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके लिए काफी मुसीबत खड़ा कर सकता है. ऐसी गलती करने से आपका अकाउंट लीक हो सकता है और पासवर्ड भी हैक हो सकता है और आपके किसी तरह के स्पैम में फंसने का खतरा है.

गूगल से बीमारी की दवाई न पूछें (never google about medicine)

कुछ लोग खुद के या घर के किसी सदस्य के बीमार होने पर लोग गूगल कर के दवाई या फिर उस बीमारी का इलाज ढूंढने लगते हैं. गूगल पर ऐसी जानकारी ढूंढना किसी की जान खतरे में डाल सकता है क्योंकि यहां आपको सही जानकारी ही मिले, इसकी कोई गारंटी नहीं है. ऐसे में बीमारी होने पर डॉक्टर से मिलें, गूगल से नहीं.

कस्टमर केयर नंबर गूगल पर ढूंढेंगे तो फंसेंगे (never google about customer care support)

इन दिनों डिजिटल पेमेंट में तेजी आई है और इसी के साथ साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं. साइबर फ्रॉड करने के सबसे पॉपुलर तरीकों में से एक है कस्टमर केयर अधिकारी बनकर चूना लगाना. ये ठग गूगल पर बैंकों के गलत कस्टमर केयर नंबर डाल देते हैं और इसकी मदद से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. गूगल पर बैंक या अन्य पेमेंट सर्विस का कस्टमर केयर नंबर सर्च करने के बजाय उसकी वेबसाइट या फिर ऐप पर चेक करें.

Also Read

Google Search पर यह भाषा निकली 'सबसे भद्दी', मचा हंगामा तो मांग ली माफी; जानें पूरा मामला

कूपन कोड का लालच मुश्किल में डाल देगा (never google about coupon code)

कूपन कोड फ्रॉड के मामले इन दिनों बहुतायत में सामने आ रहे हैं. लोगों को लिंक भेजकर या फिर अन्य तरीकों से कूपन के जरिये कैशबैक जीतने का ऑफर दिया जाता है. ऐसे में कई बार लोग गूगल पर भी कूपन की तलाश करते हैं. गूगल पर आपको कई फर्जी वेबसाइट मिल जाएंगी, जिनके जरिये फ्रॉड किया जा सकता है. ऐसे में भूलकर भी कूपन कोड वाली ऐसी वेबसाइट्स के चक्कर में न पड़ें.

बम बनाने या चाइल्ड पोर्न के बारे गूगल से हरगिज न पूछें (never google about bomb or child porn)

गूगल पर अक्सर लोग कुछ ऐसी चीजें सर्च करते हैं, जो समाज और सरकार की नजर में गलत है. जैसे कोई मजाक-मजाक में बम बनाने का तरीका ढूंढता है, तो कोई मस्ती के इरादे से चाइल्ड पोर्न तलाशता है. हमारी सलाह है कि ऐसी संदिग्ध चीजों के बारे में गूगल पर सर्च करना महंगा पड़ सकता है. साइबर सेल की नजर से आप बच नहीं सकते, जो ऐसी चीजों के सर्च करने पर अलर्ट मोड में आ जाती हैं. आपको इसके लिए जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

गूगल पर क्या सर्च करने से जेल होती है?

अगर आप चाइल्ड पॉर्नोग्राफी गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है। भारत में सरकार ने इसको लेकर सख्त कानून बनाया है जो आपको पोस्को एक्ट के तहत जेल की हवा खिला सकता है। अगर आप गूगल पर ऐसा कुछ सर्च करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको 5 से 7 साल तक की जेल हो सकती है। ये भी एक सेंसिटिव इश्यू है।

गूगल से क्या क्या चीज नहीं पूछना चाहिए?

आइये जानते हैं कौन सी हैं वो 5 चीजें हैं जिनको सर्च करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है..
बम बनाने का तरीका अक्सर लोग गूगल पर ऐसी चीजें सर्च करते हैं, जिनसे उनका कोई मतलब नहीं होता. ... .
ई-मेल सर्च करना आप भी अपनी ई-मेल को गूगल पर ना सर्च करें. ... .
दवाईयों को सर्च करना ... .
पहचान देखना ... .
कस्टमर केयर नंबर.

गूगल में हमें क्या नहीं देखना चाहिए?

भूलकर भी Google पर सर्च न करें ये चीजें, जरा सी लापरवाही में हो....
चाइल्ड पॉर्न गूगल पर भूलकर भी बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट या पॉर्न वीडियो सर्च न करें. ... .
बम बनाने की तकनीक ... .
पाइरेटेड फिल्म ... .
गर्भपात कैसे करें ... .
पीड़िता का नाम और फोटो ... .
इन चीजों को भी न करें सर्च.

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च क्या होता है 2022?

2022 में गूगल पर क्या खोजा गया सबसे ज्यादा (Google Mid Year Search 2022 List) गूगल ने 1 जनवरी 2022 से जून 30 तक की टॉप गूगल सर्च (most search on google 2022 in india) में 10 भारतीय फिल्म हस्तियों को भी स्थान मिला हैं. Most Googled Bollywood Celeb के नाम इस प्रकार हैं.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग