फेसबुक वीडियो कैसे सेव करे - phesabuk veediyo kaise sev kare

Facebook की Video Gallery में कैसे Save करे? How to Download Facebook Video in Gallery without any App? 

अगर आप ये जानना चाहते है की Facebook की किसी भी Video को Gallery  में कैसे Save करते हैतो आप बिलकुल सही Website में आये है. Friends आज हम आपको बतायेंगे की   Facebook की किसी भी Video को Gallery  में कैसे Save करते है. 

इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps Follow करने होंगे.

Step 1: सबसे पहले आप अपनी Facebook App को Login कर लीजिये.

Step 2:  इसके बाद आप जो Video download करना चाहते है उस पर Click कर लीजिये.

Step 3: हम Facebook Video को उसके Actual URL से Download करेंगे. इसके लिए आपको Video के ऊपर 3 Dot पर click करना होगा.

Step 4: अब आपको कुछ Option मिलेंगे आपको उनमें से Copy link में Click करना है.

Step 5: अब आप अपने Phone के किसी भी Browser पर चले जाये जिसे आप Use करते है. 

Step 6: अब आपने जो Link copy किया था उस link को आप paste कर लीजिये.

Step 7: जैसे ही आप उस Link को Paste करेंगे तो ये link m.facebook.com में खुल जायेगा.

Step 8: अब आपको इस Link को Edit करके mbasic.facebook.com में Open करना है बिना किसी Space के.

Step 9: अब आपको ये Video पर Click कर लेना है. जैसे ही आप Video पर Click करेंगे तो ये New Tab में खुल जाएगी.

Step 10: अब आपको कुछ Time तक Video को Press करना है. अब आपके पास Download Video करके एक Option आयेगा आपको उस पर Click करना है.

अब आपकी Video successfully download हो जाएगी.

आज हमने सिखा की Facebook Video को Gallery में कैसे Save करते है. अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Facebook से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

यह भी पड़े-

फेसबुक की वीडियो गैलरी में कैसे सेव करें?

फेसबुक लॉन्च करें और जिस वीडियो को आप सेव करना चाहते हैं उस पर जाएँ। वीडियो को “Play” करने वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें, फिर “Share” आइकन पर टैप करें। “Copy Link” पर टैप करें: वीडियो की लिंक क्लिपबोर्ड में सेव हो जाएगी।

वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें?

यूट्यूब की वीडियो गैलरी में कैसे ले? आपको en.savefrom.net वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपकी मनपसन्द यूट्यूब video को डाउनलोड करने का option मिल जायेगा ,अब आपको download के option पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी वीडियो आपके gallery में सेव हो जाएगी।

फेसबुक स्टोरी से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

Step 1.) सबसे पहले आपको Chrome Browser को खोलना हैं और अपने Facebook Account में Login कर लेना हैं . Step 2.) फिर आपको अपने chrome ब्राउज़र में extension download करना हैं जिसका नाम हैं Story Saver (Simply Download & Save stories from Facebook, Instagram, and WhatsApp.)

फेसबुक डाउनलोड कैसे करे दोस्त?

facebook download karna hai -फेसबुक डाउनलोड कैसे करे ?.
गूगल प्ले स्टोर पर जाएं.
फेसबुक लिखकर सर्च करें.
फेसबुक पर क्लिक करें.
इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें.
ऐप को ओपन करें और यूज करें.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग