एक महान क्रांतिकारी जिन्हें अंग्रेजों ने काले पानी की सजा दी थी - ek mahaan kraantikaaree jinhen angrejon ne kaale paanee kee saja dee thee

Special Days

  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में ऐसे कम ही क्रांतिकारी हुए जिन्होंने अपने चिंतन, लेखन और ओजस्वी वक्ता होने की वजह से ब्रिटिश शासन को हिला डाला था. विवादास्पद भूमिका, संविधान का विरोध, राष्ट्रवाद और उग्र हिंदुत्व संबंधी विचारों को अपने दिल में जगह देने वाले विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar Profile in Hindi) भी एक ऐसे ही क्रांतिकारी थे.

CBSE Class 10 Result

भारत की स्वतंत्रता में वीर सावरकर का योगदान अमूल्य रहा है. उन्होंने देश के भीतर और बाहर रहते हुए आजादी के लिए न केवल क्रांतिकारी गतिविधियों को चलाया, बल्कि मदनलाल ढींगरा जैसे कई देशभक्तों के प्रेरणास्रोत भी बने. वीर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) प्रतिभा के धनी थे. वैसे तो भारतीय इतिहास में सावरकर को हिंदुत्व तथा राष्ट्रवाद के विस्तार के लिए जाना जाता है लेकिन कई लोगों के मन में आज भी यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर सावरकर को अण्डमान निकोबार द्वीप समूह स्थित सैल्यूलर जेल में किस तरह की यातनाएं दी गईं.

सैल्यूलर जेल में सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar in Cellular Jail)

को सैल्यूलर जेल की तीसरी मंजिल की छोटी-सी कोठरी में रखा गया था. कोठरी के कोने में पानी वाला घड़ा और लोहे का गिलास. कैद में सावरकर के हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां जकड़ी रहती थीं. माना जाता है कि वीर सावरकर जब कैद में थे तो उनके बड़े भाई गणेश सावरकर को भी वहीं कैद में डाला गया था. वीर सावरकर को यह पता ही नहीं था कि इसी जेल में उनके भाई साहब भी हैं. वीर सावरकर दस वर्षों तक इस काल कोठरी में एकाकी कैद की सजा भोगते रहे. सावरकर अप्रैल 1911 से मई 1921 तक पोर्ट ब्लेयर की जेल में रहे.

छः साल के आईपीएल में दाग ही दाग

Cellular Jail) की यातनाएं

सैल्यूलर जेल में उन क्रांतिकारियों को रखा जाता था जो ब्रिटिश शासन के लिए टेढ़ी खीर थे. सावरकर के मुताबिक इस जेल में स्वतंत्रता सेनानियों को कड़ा परिश्रम करना पड़ता था. क्रांतिकारियों को यहां नारियल छीलकर उसमें से तेल निकालना पड़ता था. साथ ही इन्हें यहां कोल्हू में बैल की तरह जुत कर सरसों व नारियल आदि का तेल निकालना होता था. इसके अलावा उन्हें जेल के साथ लगे व बाहर के जंगलों को साफ कर दलदली भूमि व पहाड़ी क्षेत्र को समतल भी करना होता था. रुकने पर उनको कड़ी सजा व बेंत व कोड़ों से पिटाई भी की जाती थी. उन्हें बस जीने के लिए खाना दिया जाता था.

यातना की डर से अंग्रेजों से माफी मांगी

स्वतंत्र भारत के इतिहास में कुछ इतिहासकारों का मानना है कि सावरकर वीर पुरुष थे, लेकिन काले पानी की सजा से उनका हौसला तोड़ दिया. वह काफी कमजोर हो गए थे. इसी वजह से उन्होंने अंग्रेजों से माफी भी मांग ली थी. यह उनके जीवन का काला अध्याय बना. माना यह भी जाता है सावरकर जेल में दूसरे साथियों को तो भूख हड़ताल के लिए प्रेरित करते थे, लेकिन खुद भूख का अवसाद नहीं सह पाते थे. लेकिन कुछ इतिहासकारों का यह भी मानना है कि सावरकर जिस तरह का संताप करते थे यह उनकी अंग्रेजों के खिलाफ बड़ी योजना थी ताकि वह जेल से बाहर निकलकर एक बार फिर सक्रिय हो सकें.

Read More:

मैं नास्तिक क्यों हूं ?

क्या आज फिर भगत सिंह की जरूरत है?

विनायक दामोदर सावरकर.

वीर सावरकर को काला पानी की सजा क्यों हुई?

नासिक जिले के कलेक्टर जैकसन की हत्या के लिए नासिक षडयंत्र काण्ड के अन्तर्गत इन्हें 7 अप्रैल, 1911 को काला पानी की सजा पर सेलुलर जेल भेजा गया।

काला पानी की सजा कब और किसने शुरू की?

कालापानी की सजा कब और किसने शुरू की थी? कालापानी की सजा ना से जिले के कलेक्टर की हत्या में 8 अप्रैल 1911 में वीर सावरकर को सेल्युलर जेल भेज दिया था। वीर सावरकर को इस जेल की तीसरी मंजिल की एक छोटी से कोठरी में कैद रखा था।

भारत के क्रांतिकारियों को सजा ए कालापानी के लिए कहाँ भेज दिया जाता था *?

यह जेल अंडमान निकोबार द्वीप की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में बनी हुई है। यह अंग्रेजों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को कैद रखने के लिए बनाई गई थी, जो कि मुख्य भारत भूमि से हजारों किलोमीटर दूर स्थित थी, व सागर से भी हजार किलोमीटर दुर्गम मार्ग पड़ता था। यह काला पानी के नाम से कुख्यात थी।

काला पानी की जेल में कितने कैदी हैं?

सेल्यूलर जेल अंग्रेजों द्वारा भारत के स्वतंत्रता सेनानियों पर किए गए अत्याचारों की मूक गवाह है। इस जेल की नींव 1897 ईस्वी में रखी गई थी और 1906 में यह बनकर तैयार हो गई थी। इस जेल में कुल 698 कोठरियां बनी थीं और प्रत्येक कोठरी 15×8 फीट की थी।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग