ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर कौन सा है? - draee skin ke lie best moischaraijar kaun sa hai?

  • Home
  • Health, Beauty & Personal Care
  • ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है?

135 days ago

ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है?

क्या आपकी त्वचा ड्राई है? अगर ऐसा है तो मेरा यह आर्टिकल आपके बेहद काम आएगा।

हम सब जानते हैं कि ड्राई स्किन के लिए प्रोडक्ट्स चुनना कितना मुश्किल हो सकता है, इसलिए इस आर्टिकल में मैं आपको बताउंगी कि ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है।

साथ ही इस आर्टिकल की मदद से आपको पता चलेगा कि आपको आपकी ड्राई स्किन के लिए कौन सी क्रीम लगानी चाहिए। आपकी त्वचा को ज़रुरत है एक ऐसी क्रीम की जो आपकी रूखी त्वचा को हाइड्रेट रखे और इस आर्टिकल में हम ऐसी ही क्रीम के बारे में जानेंगे जिनके इस्तेमाल से आपकी रूखी त्वचा नरम-नरम बन जाएगी।

Also Read: सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है?

रूखी त्वचा के लिए बेस्ट क्रीम के नाम

इस आर्टिकल में हम ऐसी 10 क्रीम के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से आप अपनी सूखी त्वचा को नमीयुक्त बना सकते हैं। यह क्रीम परतदार [flaky] त्वचा के लिए भी सही रहेंगी क्योंकि यह अपनी नमी से आपकी रूखी त्वचा की हर समस्या को सही करने की काबिलियत रखती हैं।

नीचे मैंने एक टेबल बनाया है जिसमें आपको हर उस क्रीम के बारे में ज़रूरी जानकारी मिल जाएगी जिनको मैंने अपनी लिस्ट में शामिल किया है। इन क्रीम के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से पाने के लिए आप टेबल के नीचे जाकर पढ़ सकते हैं। वहां मैंने हर एक क्रीम के बारे में इंटरनेट पर मौजूद हर ज़रूरी जानकारी विस्तार में दी है।

क्रीम की तस्वीर

क्रीम का नाम

क्रीम का रेट

खरीदने का लिंक

हिमालया नौरीशिंग स्किन क्रीम [Himalaya Nourishing Skin Cream]

₹105.00 (₹105.00 / 100 ml)

Buy Now

सेटाफिल डेली एडवांस अल्ट्रा हाइड्रेटिंग लोशन [Cetaphil Daily Advance Ultra Hydrating Lotion]

₹169.20

Buy Now

वि एल सी सी हनी मॉइस्चराइज़र [VLCC Honey Moisturiser]

₹208.00 (₹208.00 /100 ml)

Buy Now

रीएक्विल सेरामाइड & हयाल्यूरोनिक एसिड मॉइस्चराइज़र [Re’equil Ceramide & Hyaluronic Acid Moisturiser]

₹280

Buy Now

अर्थ रिधम फाइटो सेरामाइड डीप मॉइस्चराइज़र [Earth Rhythm Phyto Ceramide Deep Moisturize]

₹369.50

Buy Now

वेनुसिया मैक्स इंटेंसिव मॉइस्चराइसिंग क्रीम [Venusia Max Intensive Moisturizing Cream]

₹403.2

Buy Now

मिनिमलिस्ट 5% मारुला आयल फेस मॉइस्चराइज़र [Minimalist 5% Marula Oil Face Moisturizer]

₹284

Buy Now

द डर्मा को 3% विटामिन E फेस मॉइस्चराइज़र [The Derma Co 3% Vitamin E Face Moisturizer]

₹349.00

Buy Now

मामाअर्थ कोको नौरीशिंग कोल्ड क्रीम [Mamaearth Coco Nourishing Cold Cream]

₹349.00

Buy Now

फिक्सडर्मा मॉइस्चराइज़िंग क्रीम [FixDerma Moisturising Cream]

₹205.00


 

Buy Now

1. हिमालया नौरीशिंग स्किन क्रीम [Himalaya Nourishing Skin Cream]

हिमालया नौरीशिंग स्किन क्रीम हमारी भरोसमंद ब्रांड की और से एक और बेहतरीन प्रोडक्ट है जो रूखी-सूखी त्वचा को नमीयुक्त बनाने के लिए बनाई गई है। यह क्रीम आपकी त्वचा को पॉल्युशन और सूखे मौसम में प्रोटेक्ट करती है। और रूखी त्वचा वाले लोग इसका इस्तेमाल गर्मी जैसे मौसम में भी कर सकते हैं। यह क्रीम आपकी त्वचा को दिन-भर के लिए मॉइस्चराइज़ करके पोषण देती है और मौसम के साथ-साथ बाकी के हानिकारक प्रभावों से भी बचाती है। यह क्रीम आपकी त्वचा को नए सेल बनाने में भी मदद करती है।

₹105.00

Buy Now

2. सेटाफिल डेली एडवांस अल्ट्रा हाइड्रेटिंग लोशन [Cetaphil Daily Advance Ultra Hydrating Lotion]

सेटाफिल डेली एडवांस अल्ट्रा हाइड्रेटिंग लोशन में मेजर इंग्रेडिएंट ग्लिसरीन होता है जो एक ऐसा मॉइस्चराइज़र है जिसकी मदद से आपकी त्वचा को रुखा और खुरदुरा होने से बचाया जा सकता है। साथ ही यह क्रीम आपकी त्वचा को फटने नहीं देती और रूखेपन से होने वाली खारिश से भी बचाती है। यह क्रीम आपकी त्वचा में नमी को लॉक कर देती है और फिर उसे बाहर निकलने नहीं देती। इसमें डला माकादामीआ नट आयल इसे लाइट वेट बनाता है और शिया बटर त्वचा के नेचुरल आयल को बचाता है।

₹169.20

Buy Now

3. वि एल सी सी हनी मॉइस्चराइज़र [VLCC Honey Moisturiser]

वि एल सी सी हनी मॉइस्चराइज़र आपकी त्वचा को सही नौरिश्मेंट और हाइड्रेशन देने के लिए तैयार किया गया है। यह क्रीम ना ही आपकी त्वचा को तुरंत मॉइस्चराइज़ करती है बल्कि साथ में आपकी त्वचा का नेचुरल मॉइस्चर बैलेंस भी बढ़ाती है। इसके साथ ही यह आपकी त्वचा को ज़रूरी पोषण भी देती है जिसकी मदद से आपकी त्वचा सॉफ्ट, स्मूथ और सप्पल बनाती है।

₹208.00

Buy Now

4. रीएक्विल सेरामाइड & हयाल्यूरोनिक एसिड मॉइस्चराइज़र [Re’equil Ceramide & Hyaluronic Acid Moisturiser]

रीएक्विल सेरामाइड & हयाल्यूरोनिक एसिड मॉइस्चराइज़र एक अल्ट्रा स्मूथ टेक्सचर की क्रीम है जो आपकी त्वचा पर बेहद सरलता से लग जाती है। इस क्रीम के फॉर्मूले का इस्तेमाल आपकी रूखी त्वचा को नार्मल बनाने में मदद करता है। इसका रोज़ाना इस्तेमाल आपकी त्वचा को बेहद नरम बना देगा और रूखेपन के कारण हुए डैमेज को भी हील करेगा। ऐसा करने के लिए इस क्रीम का फार्मूला तीन तरीकों से काम करता है:

  1. Occlusion: सबसे पहले क्रीम आपकी त्वचा पर एक लेयर बनाती है जिसमें से मॉइस्चर बाहर नहीं जाता।

  2. Emollience: इसके बाद आपकी त्वचा की खुद को नमीयुक्त रखने की क्षमता को बढ़ाया जाता है।

  3. Humectancy: आखिरी स्टेप में आपकी त्वचा को आस-पास की हवा से मॉइस्चर खींचने का तरीका दिया जाता है।

₹280

Buy Now

5. अर्थ रिधम फाइटो सेरामाइड डीप मॉइस्चराइज़र [Earth Rhythm Phyto Ceramide Deep Moisturize]

अर्थ रिधम फाइटो सेरामाइड डीप मॉइस्चराइज़र ख़ास रूखी और डीहाइड्रेटेड त्वचा को नमीयुक्त बनाने के लिए बनाई गई है। इस क्रीम के इस्तेमाल से आपकी त्वचा को वापस रुखा होने से बचाया जा सकता है और साथ ही त्वचा का नेचुरल मॉइस्चर बैलेंस वापस लौटाया जा सकता है। साथ ही यह क्रीम फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम करने में भी आपकी त्वचा की मदद करती है। इसमें इस्तेमाल हुआ विटामिन E आपकी त्वचा को सूरज की किरणों से हुए डैमेज को रिपेयर करने में आपकी त्वचा की मदद करता है।

₹369.50 

Buy Now

6. वेनुसिया मैक्स इंटेंसिव मॉइस्चराइसिंग क्रीम [Venusia Max Intensive Moisturizing Cream]

वेनुसिया मैक्स इंटेंसिव मॉइस्चराइसिंग क्रीम रूखी और बेहद रूखी त्वचा को सही मात्रा में नमी देने के लिए बनाई गई है। यह क्रीम तीन प्रिंसिपल पे काम करती है जिसमें त्वचा को हाइड्रेशन, मॉइस्चराइज़ेशन देना आता है और अंत में उसे मॉइस्चर लोस से बचाना आता है। इन तीनों कामों को अंजाम देने के लिए इस क्रीम में 4 तरह के बटर का इस्तेमाल हुआ है जिसमें शिया बटर, मैंगो बटर, कोको बटर, और एलो बटर आता है। इन बटर के साथ इसमें Dimethicone IH, Propylene Glycol IP, और Glycerin IP का इस्तेमाल भी होता है।

₹403.2

Buy Now

7. मिनिमलिस्ट 5% मारुला आयल फेस मॉइस्चराइज़र [Minimalist 5% Marula Oil Face Moisturizer]

मिनिमलिस्ट 5% मारुला आयल फेस मॉइस्चराइज़र में मारुला आयल के साथ-साथ हयाल्यूरोनिक एसिड और विटामिन F और E भी इस्तेमाल होता है। यह सब इंग्रेडिएंट्स मिलकर ड्राई स्किन को रिपेयर करने में आपकी मदद करते हैं। हयाल्यूरोनिक एसिड आस-पास की हवा से मॉइस्चर को खींच कर आपकी त्वचा में अंदर तक नमी देता है और फिर उसे वहीँ लॉक भी करता है। विटामिन E आपकी त्वचा पर हुए UV रेज़ के डैमेज को रिपेयर करता है और आपको हैल्थी त्वचा देता है।

₹284

Buy Now

8. द डर्मा को 3% विटामिन E फेस मॉइस्चराइज़र [The Derma Co 3% Vitamin E Face Moisturizer]

द डर्मा को 3% विटामिन E फेस मॉइस्चराइज़र सबसे पहले तो आपकी रूखी और डैमेज हुई त्वचा को शांत करता है। उसके बाद यह लोशन आपकी त्वचा को ज़रूरी पोषण देकर नर्चर करता है जिसकी मदद से आपकी त्वचा लम्बे समय तक के लिए चमकती दमकती रहती है। इस क्रीम की मदद से आप अपनी त्वचा को Vitamin E, Lactic Acid, और Argan Oil के गुणों से परोस सकते हैं और यह सब इंग्रेडिएंट्स ब्यूटी प्रोडक्ट्स की दुनिया में कितने प्रचलित है यह तो आप जानते ही हैं।

₹349.00

Buy Now

9. मामाअर्थ कोको नौरीशिंग कोल्ड क्रीम [Mamaearth Coco Nourishing Cold Cream]

मामाअर्थ कोको नौरीशिंग कोल्ड क्रीम वैसे तो सर्दियों के लिए बनाई गई क्रीम है पर अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप इसे गर्मियों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें डली कॉफ़ी और विटामिन E आपकी त्वचा को अंदर तक मॉइस्चराइज़ करते हैं और लम्बे समय तक नमीयुक्त रखते हैं। इस क्रीम में कोकोनट आयल और आलमंड आयल का इस्तेमाल भी किया गया है जो आपकी त्वचा को बटरी सॉफ्ट रखने में आपकी मदद करते हैं। साथ ही यह क्रीम अल्कोहल, पैराबेन्स, मिनरल ऑयल्स, और सिलिकॉन जैसे हानिकारक केमिकल की मदद के बिना बनाई जाती है।

₹349.00

Buy Now

10. फिक्सडर्मा मॉइस्चराइज़िंग क्रीम [FixDerma Moisturising Cream]

फिक्सडर्मा मॉइस्चराइज़िंग क्रीम को ख़ास ड्राई स्किन के लिए बनाया गया है। इसके इस्तेमाल से आपकी रूखी से रूखी त्वचा भी नमीयुक्त हो जाएगी। इसका फार्मूला नॉन ग्रीसी है जिसकी मदद से आप सिर्फ सॉफ्ट स्किन पाएंगे, चिपचिपी नहीं। यह क्रीम आपकी त्वचा का pH लेवल बैलेंस में लेकर आती है और वह लम्बे अरसे के लिए हैल्थी लगने लगती है। यह सब इस क्रीम में डले Allantoin, Lactic Acid, Urea, Aloe vera Extract, और Almond Oil मिलकर आपकी त्वचा को देते हैं।

₹205.00

Buy Now

ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छी क्रीम कैसे चुनें? [How To Choose Cream For Dry Skin]

जब आप अपनी ड्राई स्किन के लिए क्रीम चुन रहे हों तब आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए जो कि नीचे लिखी हुई हैं:

  • आप जब अपनी ड्राई स्किन के लिए क्रीम खरीद रहे हों तब आपको ध्यान देना चाहिए कि वह क्रीम ड्राई स्किन या फिर कोल्ड क्रीम हो क्योंकि रूखी त्वचा को ढेर सारा मॉइस्चर चाहिए होता है।

  • ड्राई स्किन डैमेज होती है और जब आप डैमेज हुई त्वचा के लिए क्रीम ले रहे हो तब ध्यान दें कि उस क्रीम में इस्तेमाल हुए प्रोडक्ट्स नेचुरल हो।

  • इसी के साथ आप अपनी डैमेज हुई स्किन पर हानिकारक चीज़ें जैसे सिलिकॉन, पैराबेन और भी बहुत सारे केमिकल नहीं लगा सकते तो यह सब भीं क्रीम में नहीं होनी चाहिए।

  • जब आप एक नई क्रीम ले रहे हो तब आपको छोटा पैक लेना चाहिए और इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट लेना चाहिए। 

  • इन सब चीज़ों के साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप अपनी क्रीम ऑथोराइज़्ड डीलर से खरीद रहे हों।

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम का इस्तेमाल करने के टिप्स [Tips For Using Dry Skin Creams In Hindi]

जब आप अपनी ड्राई स्किन को सही करने के लिए क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हों तब आपको कुछ चीज़ों का भी ख्याल रखना चाहिए। नीचे दी गई वो सब टिप्स है जिनमें आपको पता चलेगा कि ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करते वक़्त आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए:

  • रूखी त्वचा के लिए क्रीम लगाने से पहले आपको अपना चेहरा एक अच्छे फेसवाश से धोना चाहिए।

  • ड्राई स्किन के लिए आपको ड्राई स्किन के लिए बने फेसवाश का इस्तेमाल करना चाहिए।

  • ड्राई स्किन पर साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

  • ड्राई स्किन को हमेशा ठन्डे पानी से धोना चाहिए क्योंकि गरम पानी से त्वचा की नमी कम हो जाती है।

  • आपको अपनी त्वचा पर दिन में दो बार क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

  • अगर आपको दो बार से ज़्यादा क्रीम की ज़रुरत लगती है तो आपको अपनी क्रीम को चेंज करना चाहिए।

ड्राई स्किन के लिए फेस क्रीम कैसे इस्तमाल करे [How To Use Face Cream For Dry Skin]

जब आप अपनी ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस क्रीम चुन लेंगे, उसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से उसका इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपको उसका सही बेनिफिट मिल सके:

  • आपको अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धोना चाहिए।

  • फिर ड्राई स्किन के लिए ख़ास फेसवाश से चेहरा साफ़ करना चाहिए।

  • अगर आप अपनी त्वचा को स्क्रब करना चाहते हैं तो आपको वह भी रूखी त्वचा वाले स्क्रब से करना चाहिए।

  • इसके बाद आप अपने चेहरे को पैट ड्राई करें।

  • अब ऊपर दी गई क्रीम में से एक क्रीम चुनकर आप अपने चेहरे पर लगाएं।

  • ज़रुरत अनुसार आप इस क्रीम को दिन में दो बार लगा सकते हैं।

निष्कर्ष [Conclusion]

तो इस आर्टिकल में आपने जाना कि ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम कौन सी है और उम्मीद है आपने अपने लिए कोई एक क्रीम चुन भी ली होगी। अगर आपके दोस्तों या फॅमिलीवालों में से किसी के पास ड्राई स्किन है तो आपको यह आर्टिकल उनके साथ शेयर करना चाहिए। आप अपने विचार या सुझाव मेरे और बाकी के रीडर्स के साथ नीचे दिए गए comment section में लिख कर शेयर कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]

Q1. ड्राई स्किन पर कौन सा क्रीम लगाना चाहिए?

A1. ड्राई स्किन पर आपको ड्राई स्किन के लिए बनी क्रीम लगानी चाहिए। मेरे इस आर्टिकल में आपको ऐसी 10 क्रीम के बारे में जानकारी मिलेगी जिस में से आप अपने लिए एक क्रीम चुन सकते हैं।

Q2. बहुत ज्यादा ड्राई स्किन के लिए क्या करें?

A2. अगर आपकी स्किन बहुत ज़्यादा ड्राई है तो आपको ड्राई स्किन वाली क्रीम को दिन में दो बार लगाना चाहिए। ड्राई स्किन के लिए क्रीम के बारे में जानकारी आप इस आर्टिकल के ज़रिए ले सकते हैं।

Q3. ड्राई स्किन के लिए कौन सा फेस वाश यूज करें?

A3. ड्राई स्किन के लिए फेसवाश का इस्तेमाल करते वक़्त ध्यान दें कि वह फेसवाश ख़ास ड्राई स्किन के लिए ही बना होना चाहिए। अगर आप ड्राई स्किन के लिए क्रीम के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए।

About Author

Komal

Content Writer

Words help me express the unsaid and we have come a long way like that so now I write about anything and everything.

ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा मॉइस्चराइजर कौन सा है?

1. Derma Essentia Ultra Hydrating Moisturising Cream. ये एक बेहतरीन मॉइश्चराइजिंग क्रीम है, जिसमें स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के अलावा उसे हेल्दी रखने के भी गुण समाहित हैं.

रूखी त्वचा के लिए कौन सी क्रीम अच्छी होती है?

लैक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियंस क्रीम को रूखी त्वचा के लिए बेस्ट स्किन व्हाइटनिंग क्रीम कहा जा सकता है। दरअसल, कंपनी ने इसे खासतौर पर त्वचा से जुड़ी कुछ आम समस्याओं को दूर करने वाले खास फॉर्मूला के तहत तैयार किया है। यह त्वचा में गहराई तक समा कर त्वचा को पोषण देने का काम कर सकती है।

ड्राई स्किन के लिए गर्मियों में कौन सी क्रीम लगाएं?

ड्राई स्किन के लिए समर क्रीम.
निविया सॉफ्ट, लाइट मॉइस्चराइजिंग क्रीम (Nivea Soft, Light Moisturizing Cream) ये क्रीम चेहरे के रूखेपन की समस्या को दूर करेगी। ... .
पॉन्ड्स लाइट मॉइश्चराइजर (Pond's Light Moisturizer) रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए पॉन्ड्स लाइट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है।.

सबसे अच्छा मॉइस्चराइजर कौन सा है?

सबसे अच्छे मॉइस्चराइजर के नाम.
निविया सॉफ्ट, लाइट मॉइस्चराइजिंग क्रीम ... .
बायोटीक मॉर्निंग नेक्टर फ्लॉलेस स्किन लोशन ... .
पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइजर ... .
लैक्मे पीच मिल्क मॉइस्चराइजर ... .
न्यूट्रोजीना ऑयल फ्री मॉइस्चर ... .
प्लम ग्रीन टी मैटिफाइंग मॉइस्चराइजर ... .
एवीनो डेली मॉइस्चराइजिंग लोशन.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग