छत्तीसगढ़ मित्र मासिक पत्रिका के संपादक कौन थे? - chhatteesagadh mitr maasik patrika ke sampaadak kaun the?

छत्तीसगढ़ में समाचार पत्र एवं पत्रकारिता का इतिहास

छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम समाचार पत्र "छत्तीसगढ़ मित्र" था। जिसे माधव राव सप्रे एक मासिक पत्रिका के रूप में सन् 1900 मे पेंड्रारोड (बिलासपुर) से प्रकाशित किया था। इस समाचार पत्र का प्रकाशन 3 सालों तक हुआ। माधव राव सप्रे ने जबलपुर

से

कर्मवीर नामक पत्रिका के प्रकाशन मे भी अपना योगदान दिया।

क्या "छत्तीसगढ़ मित्र" छत्तीसगढ़ का प्रथम समाचार पत्र है ?

वर्ष 1889 में शासक बलरामदास के संरक्षण में भगवानदीन सिरोकिया के द्वारा "प्रजा हितैषी" नमक एक पत्रिका का संपादन राजनांदगांव से किया गया था। यह छत्तीसगढ़ का पहला राजकीय एवं पंजीकृत साप्ताहिक पत्र था। परंतु, छत्तीसगढ़ में किसी के पास इस पत्र की प्रति और इसके प्रकाशन संबंधी कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है इसलिए वर्ष 1900 में माधवराव सप्रे द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ मित्र को ही छत्तीसगढ़ का प्रथम समाचार पत्र माना जाता है।


पं.रविशंकर शुक्ल ने सन् 1924 मे "कन्यकुंज" नामक पत्रिका भी निकाली। बिलासपुर जिला काउंसिल ने 1930 मे मासिक पत्रिका "विकास" निकली, जिसका संपादन कुलदीप सहाय ने किया। बिलासपुर जिला काउंसिल ने  शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में1935 मे मासिक पत्रिका "उत्थान" निकली जिसका संपादन पंडित सुंदरलाल त्रिपाठी ने किया। 1935 मे हिंदी साहित्य मंडल द्वारा "आलोक" पत्रिका प्रारम्भ की, जिसका संपादन स्वराज्य प्रसाद त्रिवेदी एवं केशव प्रसाद ने किया।

छत्तीसगढ का प्रथम दैनिक समाचार पत्र:
"महाकौशल" छत्तीसगढ़ का प्रथम दैनिक समाचार पत्र जिसे साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में सन् 1934 मे सुरु रायपुर मे किया गया था, जिसके सम्पादक-पं.रविशंकर शुक्ल थे।1951 मे इसे दैनिक समाचार पत्र के रूप में प्रकाशित किया जाने लगा।

1942 मे स्वराज्य प्रसाद त्रिवेदी ने साप्ताहिक पत्रिका "अग्रदूत" ( वर्तमान - संध्या दैनिक ) का प्रारंभ किया। यह पत्रिका 1982 तक साप्ताहिक ही रही।

9 अप्रैल 1959 में शिवनारायण द्विवेदी ने "नवभारत" पत्रिका आरम्भ की। 19 अप्रैल 1959 मे मायाराम सुरजन ने "नई दुनिया" पत्रिका का प्रारम्भ किया। 1974 से "देशबंधु" पत्रिका का प्रकाशन प्रारम्भ हुआ।

1991 मे नावभास्कर( दैनिक भास्कर), 1984 मे अमृत संदेश का प्रकाश  प्रारम्भ हुआ।

प्रथम छत्तीसगढ़ी समाचार पत्र :

वर्ष 1955 में गजानंद माधव मुक्तिबोध के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम छत्तीसगढ़ी भाषा के समाचार पत्र का संपादन किया था। इस समाचार पत्र का नाम "छत्तीसगढ़ी" था, जिसका संपादन रायपुर से किया गया था। 

छत्तीसगढ़ी मासिक पत्रिका के संपादक कौन है?

इस पत्रिका के संपादक नंदकिशोर तिवारी हैं। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ी भाषा में अनेक प्रकार की साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक पत्रिका हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ी, मयारू माटी, धान का कटोरा, चिंगारी का फूल, भोजली, छत्तीसगढ़ी सहयोग, मडई, नारी का संबल, लोक मंजरी, विचार समाचार और अंजोर के नाम प्रमुख हैं।

छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक कौन हैं?

माधवराव सप्रे (जून १८७१ - २६ अप्रैल १९२६) हिन्दी के साहित्यकार, पत्रकार थे।

छत्तीसगढ़ मित्र के प्रथम संपादक कौन थे?

छत्तीसगढ़ मित्र Chhattisgarh Mitra. प्रकाशन स्थान - सन 1900 में पेंड्रारोड(बिलासपुर) से हुआ था। प्रकाशक - इसके संपादक व प्रकाशक माधव राव सप्रे थे। विशेष - छत्तीसगढ़ का प्रथम समाचार पत्र"छत्तीसगढ़ मित्र"था।

छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनक कौन है?

छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनक और 'छत्तीसगढ़ मित्र' के प्रकाशक माधव राव सप्रे की जयंती रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले अखबार छ्तीसगढ़ मित्र की शुरुआत करने वाले पंडित माधव राव सप्रे की आज 147वीं जयंती है। 118 साल पहले अविभाजित छत्तीसगढ़ में माधव राव सप्रे ने प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत की थी।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग