बवासीर को जड़ से खत्म करने के लिए क्या खाना चाहिए? - bavaaseer ko jad se khatm karane ke lie kya khaana chaahie?

मल त्याग के द्वार के आसपास बवासीर piels की बीमारी होती है जिनमें यदि समय पर बवासीर की बीमारी का इलाज नहीं होता है तो यह और भी जटिल हो जाता है जो बवासीर के रोगियों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बन जाता है  जिससे इंसान को सबसे अधिक तकलीफ मल त्याग और बैठने के समय में होता है

1 खूनी बवासीर

2 बादी बवासीर

मल त्याग करते समय बवासीर रोगी को अत्यधिक पीड़ा होता है जिस कारण से वह हमेशा परेशान रहते हैं और यही सोचते रहते हैं कि बवासीर को जड़ से खत्म कैसे करें तो दोस्तों आज हम आपके लिए बवासीर को जड़ से खत्म करने का घरेलू उपाय लाए हैं

जैसे आप बवासीर को जड़ से खत्म कर सकते हैं बवासीर एक गुप्त रोग होता है जिसके कारण यदि किसी को बवासीर हो जाता है तो वह अपने बीमारी को किसी के साथ शेयर नहीं करता है किसी को बताता नहीं है और यही सबसे बड़ी गलती करते हैं

जिस कारण से बवासीर धीरे-धीरे और भी जटिल हो जाता है और बवासीर जितना पुराना होता है उतना ही खतरनाक भी होता है और इसे ठीक करने में और भी ज्यादा वक्त लगता है और पैसे भी ज्यादा खर्च होता है इसलिए यदि किसी को भी बवासीर की बीमारी हो जाए तो उसका इलाज तुरंत करना चाहिए

जिससे वह आयुर्वेदिक और घरेलू उपचार से piles ठीक हो जाता है तो दोस्तों इसलिए आज के पोस्ट में हम आपको बवासीर को जड़ से खत्म कैसे करें और बवासीर को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय बताएंगे और इसके साथ ही हम आपको बवासीर के कारण लक्षण और इलाज की पूरी जानकारी देंगे

इसे भी पढ़ें शरीर के अंदर जमीं गन्दगी को कैसे साफ करें

जिसे आप बवासीर को जड़ से खत्म कर सकते हो पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं कि बवासीर क्या है

बवासीर को जड़ से कैसे खत्म करें घरेलू उपचार



बवासीर  (piles) को जड़ से खत्म कैसे करें bawasir यदि किसी को बवासीर की बीमारी हो जाए तो आप उसे जड़ से खत्म कर सकते हैं लेकिन दोस्तों बवासीर की बीमारी दो तरह के होते हैं

एक  के अंदर होता है

और एक बाहर होता

है और दोनों को ठीक करने के लिए उपाय बताएंगे जिससे आप उसे जड़ से खत्म कर सकते हो लेकिन उसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा

कुलथी की पानी से बवासीर को जड़ से खत्म करें



कुलथी की पानी का सेवन करके आप बवासीर को जड़ से खत्म कर सकते हो कुलथी को देहाती भाषा में कुर्थी कहा जाता है और इसका दाल भी खाया जाता है कुलथी का सेवन करने से कई बीमारियों से आप छुटकारा पा सकते हैं

कुलथी से आप बवासीर डायबिटीज या फिर पेट में पथरी हो जाए तो आप इसे कुलथी का सेवन करके इन सब बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं कुलथी ज्यादातर पहाड़ि क्षेत्र में होता है

लेकिन आप इसे राशन की दुकान से ले सकते हैं कुलथी ज्यादा महंगा नहीं होता यह आपको 70 या ₹80 किलो मिल जाएगा लेकिन इन सभी में कुलथी का सेवन करने का अलग अलग तरीका है लेकिन यदि आप बवासीर को जड़ से खत्म करना चाहते हैं तो कुलथी को सेवन करने का विधि जानना होगा

  • सबसे पहले आपको  किलो कुलथी ले लेना है 1 किलो या 2 किलो कुलथी ले सकते हैं

  • रात के समय एक गिलास पानी में 50 ग्राम कुलथी डाल देना है
  • सुबह के समय कुलथी से पानी अलग करके उसे छान लेना है

  • और फिर कुलथी के पानी को खाली पेट पीना है

  • इसके बाद बचे हुए कुलथी को आप उवालकर या सब्जी बना कर खा सकते हैं

यदि आप रोजाना 2 महीने तक लगातार  कुल्थी पानी का सेवन करेंगे तो आपका बवासीर जड़ से खत्म हो जाएगा कुलथी में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बवासीर के नस  को गला देता है जिससे बवासीर जल्दी ठीक हो जाता है

Note. कुलथी के पानी का सेवन रोजाना सुबह में ही करना है यदि आप जल्दी ठीक होना चाहते हैं तो आप एक गिलास के जगह दो गिलास पानी में कुलथी की मात्रा बढ़ाकर डालना है यदि बीच में आपका कुलथी खत्म हो जाए तो आप दोबारा से मंगा सकते हैं और इसका सेवन आपको लगातार करना है

2 प्याज और अदरक

प्याज और अदरक से बवासीर को जड़ खत्म करें जी हां दोस्तों यदि आप बवासीर का घरेलू उपचार करना चाहते हैं

तो आप प्याज और अदरक की मदद से बवासीर का घरेलू उपचार कर सकते हैं इसमें आपको एक सफेद प्याज लेना है

सफेद प्याज आप समझ गए होंगे जिस प्याज का ऊपरी परत सफेद रहता है और आपको 10 ग्राम अदरक का रस लेना है और दोनों का रस निकाल लेना है और उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है

इसके बाद आप मलके मार्ग गुदा में रुई की सहायता से लगाएं इससे आपको दर्द में घाव में और मस्सों में लाभ मिलेगा और आप धीरे-धीरे ठीक हो जाएंगे यदि आप लगातार इसी तरह से उपचार करेंगे तो आप बहुत जल्द ही बवासीर को जड़ से खत्म कर सकते हैं

3 कपूर और केले से

यदि आपको बाबासीर है और आप बवासीर को जड़ से खत्म कैसे करें सोच रहे हैं तो आप कपूर और केले से बवासीर को जड़ से खत्म कर सकते हैं इसके लिए आपको एक केला लेना है

और उसे 5 या 6 टुकड़े में काट लेना इसके बाद एक कपूर का छोटा भाग चने के बराबर लेना है आपको भीमसेनी कपूर ओरिजिनल वाला लेना है और उसे केले के टुकड़े मैं मिलाकर खाना है

और यह आपको रोजाना सुबह खाली पेट लेना है इसमें आपको अधिक लाभ कपूर ही करेगा लेकिन कपूर को आप ऐसे नहीं खा सकते हैं

इसलिए आप केले में मिलाकर कपूर का सेवन करें और इस तरह से यदि आप लगातार एक महीने तक इसका सेवन करेंगे तो आप बवासीर से छुटकारा पा सकते हैं

4    कत्था, अलसी के बीज ईसबगोल की भूसी और गोम बोरीका से

बवासीर को जड़ से खत्म करने का रामबाण घरेलू उपचार है यह सब लेकिन इन सब चीजों को मिलाकर आपको इनका घरेलू नुस्खा तैयार करना होगा

और रोजाना इसका सेवन करना होगा लेकिन सबसे पहले आपको इन सभी चीजों को मिलाकर घरेलू नुस्खा बनाने का तरीका जानना होगा

  • सबसे पहले आपको 100 ग्राम सफेद कत्था सुखा वाला लेना है

  • इसके बाद सौ ग्राम लाजवंती के बीज

  • इसके बाद 100 ग्राम ईसरवोल कि भुसी

  • इसके बाद आपको सौ ग्राम अलसी लेना है
  • इसके बाद आपको सफेद गोनमौरिका असली लेना है

इसके बाद आपको इन सभी को मिलाकर मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लेना है और आपको रोजाना नाश्ता खाने के बाद उस पाउडर को एक गिलास दूध में 1 ग्राम लेना है

और इसका सेवन आपको रोजाना करना है यदि आपको इससे फायदा मिलता है तो आप 15 दिनों के बाद 1 ग्राम के जगह 2 ग्राम लेना शुरू कर दें

और इसका लगातार सेवन से आपका बवासीर जड़ से खत्म हो जाएगा और आप बवासीर से सदा के लिए छुटकारा पा सकते हैं

5 सोफ, सोठ, अजवाइन, धनिया, मेथी और जीरा

सौंफ सौठ अजवाइन धनिया मेथी और जीरा से बवासीर को जड़ से खत्म कर सकते हैं दोस्तों इन सभी चीजों के बारे में आप अच्छी तरह से जानते होंगे यह सभी चीज आपको किचन से मिल जाएगा

इन सभी को मिलाकर घरेलू नुस्खा बनाना है और रोज इसका सेवन करना है जिससे बाबासीर बिल्कुल खत्म हो जाएगा तो चलिए आप घरेलू नुस्खा बनाने के बारे में जानते हैं

  • सबसे पहले आपको 100 ग्राम सौफ लेना है

  • फिर आपको 100 ग्राम  सोठ लेना है

  • फिर आपको 100 ग्राम अजवाइन लेना है

  • फिर आपको 100 ग्राम धनिया लेना है

  • फिर आपको 100 ग्राम मेथी लेना है

  • फिर आपको 100 ग्राम जीरा लेना है

इन सभी चीजों को मिलाकर इसे पीसकर पाउडर बना लेना और रोज सुबह खाली पेट एक चम्मच इसका सेवन करना है इसके बाद आपको 100 ग्राम सेंधा नमक लेना है और दो गिलास पानी में एक चम्मच सेंधा नमक डालकर सेवन करना है

सेंधा नमक का सेवन पाउडर लेने के बाद करना है यदि आप इस नुस्खे का सेवन लगातार एक महीने तक करेंगे तो आपका बवासीर जड़ से खत्म हो जाएगा और इससे सबसे ज्यादा फायदा आपके कब्ज में होगा

क्योंकि बाबासीर की बीमारी अक्सर पेट में कब्ज बनने के कारण होता है और जब आप इस नुस्खे का सेवन करेंगे तो आपका पेट साफ रहेगा आपके पेट में कब्ज नहीं बनेगा जिससे आपका बवासीर की बीमारी जल्द ठीक हो जाएगा

6  नारियल के छिलके से बवासीर को जड़ से खत्म करें

जी हां दोस्तों यदि आप खूनी बवासीर से परेशान हैं और आप सोच रहे हैं की babasir ko jad se khatm kaise kare और बाबासीर  से छुटकारा पाने के कई तरीके अनुमान चुके हैं लेकिन आपको उससे भी लाभ नहीं हुआ है

तो हम आपको नारियल के छिलके से बवासीर को जड़ से खत्म करें बवासीर को जड़ से खत्म करने का घरेलू उपाय  दोस्तों बवासीर को आप नारियल के छिलके से जड़ से खत्म कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको नारियल के छिलके से नुस्खा तैयार करना होगा

इसके लिए आपको सबसे पहले आपको एक नारियल लेना है

इसके बाद नारियल के छिलके को नारियल से अलग कर लेना है

फिर इस छिलके को किसी गमले या बर्तन में डालकर इसमें आग लगाकर इसे जला लेना है

इसके बाद आपको  को सुबह में खाली पेट नारियल के छिलके की राख को एक गिलास छांछ में डालकर इसका सेवन करना है यदि आप इसका सेवन लगातार नियमित रूप से करोगे तो आपका बवासीर जड़ से खत्म हो जाएगा

बाबासीर से जुड़ी अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q बवासीर क्यों होता है ?

पाचन क्रिया की गड़बड़ी और कब्ज की इस समस्या से ग्रस्त लोगों के गुदाद्वार के आसपास मस्से हो जाते हैं जिसे बवासीर कहते हैं जिससे पाइल्स की समस्या से ग्रस्त लोगों को मल त्याग करते समय दर्द की समस्या बनी रहती है

और मल त्याग के दौरान मल के साथ खून भी आने लगता है और सबसे ज्यादा दिक्कत बैठने में होता है बवासीर एक गुप्त रोग है जिस कारण में किसी को बताने में शर्मिंदगी  होती है जिस कारण में शुरुआत में इसका इलाज नहीं हो पाता जिस से बवासीर की समस्या और भी बढ़ जाती है

बवासीर दो प्रकार के होते हैं खूनी बवासीर और बादी बवासीर

खूनी बवासीर -  खूनी बवासीर में मल के दौरान मल के रगड़ से मल के साथ खून आने लगते हैं जिससे बवासीर से पीड़ित व्यक्ति को असहनीय पीड़ा होता है इसके साथ-साथ हुआ अधिक कमजोर हो जाता है

बादी बवासीर - बादी बवासीर में गुदाद्वार के आसपास सूजन जलन और खुजली होती है और गुदाद्वार के आसपास सूजन होने की वजह से मल विसर्जन यानी टॉयलेट के समय अत्यधिक पीड़ा होता है और इस पीड़ा की वजह से हुआ अच्छी तरह से बैठ भी नहीं पाते हैं और यदि कहीं बैठे तो उसे उस वक्त भी असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है

बवासीर के लक्षण

बहुत से लोगों को बवासीर की बीमारी हो जाती है लेकिन उसे पता नहीं चलता और धीरे-धीरे यह बीमारी और जटिल हो जाता है क्योंकि बवासीर दो तरह के होते हैं

खूनी बवासीर और बादी बवासीर और इसमें भी पहचान नहीं कर पाते हैं तो चलिए अब हम बवासीर के लक्षण को जानते हैं यदि बवासीर हो जाए तो कैसे पता करेंगे हमें बवासीर हुआ है बवासीर के लक्षण कुछ इस प्रकार है

गुदाद्वार के बाहर चने की बराबर मांस बढ़ना बवासीर के लक्षण होते हैं

मल त्याग करने के बाद दोबारा बाथरूम जैसा लगना बवासीर के लक्षण होते हैं

मलद्वार में खराश या खुजली होना बवासीर के लक्षण होते हैं

मल त्याग करते समय दर्द या पीड़ा होना बवासीर के लक्षण होते हैं

मल त्याग के दौरान मल के साथ खून आना यह भी बवासीर के लक्षण होते हैं

बवासीर होने के कारण

पेट में कब्ज बनना यदि किसी के पेट में कब्ज बनता है और मल त्याग के दौरान पेट साफ नहीं होता है जिस कारण से मल त्याग करते समय अधिक जोर लगाता है और इस कारण से बवासीर की समस्या होती है

ज्यादा देर तक खड़े रहकर काम करने से भी बवासीर की समस्या होती है

बाबासीर मोटापे के कारण से होता है यदि कोई व्यक्ति अधिक मोटे हो जाते हैं उनका पेट बाहर आ जाता है और उसका वजन अधिक हो जाता है और पेट मे कब्ज बनने लगता है तो इस कारण से बवासीर की  समस्या होती है

महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान बवासीर होने की संभावना अधिक रहती है

यदि आपके परिवार में किसी को बवासीर की समस्या है तो इससे भी बवासीर होने का खतरा रहता है

Q बवासीर होने पर क्या करें ?

दोस्तों यदि किसी को बवासीर हो जाती है तो आपको तुरंत बवासीर से छुटकारा पाने का उपाय करना चाहिए इसका बहुत सारा घरेलू उपचार हैं

आप घरेलू उपचार से भी बवासीर की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं बवासीर से छुटकारा पाने का ऊपर कई तरीके बताए गए हैं

और यदि आपको बवासीर की समस्या गंभीर लग रही है तो आप तुरंत किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाएं और उससे सलाह ले और डॉक्टर द्वारा बताए गए अनुसार ट्रीटमेंट करवाएं और सबसे जरूरी बात यदि आप को बवासीर हो जाए

तो आप उसे छुपाए नहीं यदि आप बवासीर की बीमारी को छुपा आएंगे तो आप और भी मुसीबत में पड़ सकते हैं यह बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी जिस कारण से आपको बवासीर से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी करवाना पड़ेगा

जिसमें बहुत सारा खर्चा आएगा और आपको तकलीफ भी ज्यादा होगा इसलिए दोस्तों यदि किसी को भी बवासीर की समस्या हो जाए तो आप उससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और अपने घर के परिजनों से बताएं जिससे बवासीर  से छुटकारा पाने में वह आपका हेल्प कर सके

Q खूनी बवासीर को कैसे ठीक करें ?

यदि किसी को खूनी बवासीर हो जाए तो आपको तुरंत उसका इलाज करना चाहिए क्योंकि खूनी बवासीर बहुत खतरनाक होता है

मल त्याग करते समय मल के साथ आपका ब्लड भी निकलता है जिससे इंसान को धीरे-धीरे कमजोर बना देता है इसलिए दोस्तों यदि किसी को खूनी बवासीर हो जाता है

तो आप तुरंत बवासीर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास जाएं और उससे अपना इलाज करवाएं खूनी बवासीर को सर्जरी के द्वारा ठीक करता है जिससे आप खूनी बवासीर को आसानी से ठीक कर सकते हो

Q बवासीर कितने उम्र के लोगों को होता है

बवासीर किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है पहले ज्यादातर 30 से अधिक उम्र के लोगों को बवासीर अधिक होता था

लेकिन आजकल तो बच्चों को मैं भी बवासीर की समस्या हो जाती है आजकल ज्यादातर प्रेगनेंसी महिलाओं में बवासीर की समस्या अक्सर हो जाती है

इसके बाद बच्चे को जन्म देने के बाद भी बवासीर की समस्या होने की संभावना रहती है बवासीर होने में उम्र का कोई प्रावधान नहीं है यह किसी भी उम्र मैं हो सकता है

Q बवासीर piles क्यों होता है

बवासीर खानपान की वजह से भी होता है यदि कोई व्यक्ति तेल मसाले या फिर तेल में तले हुए चीजों का सेवन अधिक करता है

उससे भी बवासीर की समस्या हो जाती है और यदि कोई व्यक्ति खाने में चटपटा खाना अधिक खाता है

जैसे लाल मिर्ची तरह-तरह के मसाले से बने सब्जी या चाउमीन चाट जैसे खाना अधिक पसंद करते हैं उस कारण से भी बवासीर की समस्या हो सकती है

गंदी टॉयलेट इस्तेमाल करने से भी इंफेक्शन फैलता है और उसी इंफेक्शन की वजह से बवासीर की समस्या हो जाती है या फिर कोई व्यक्ति अधिक देर तक टॉयलेट में बैठा रहता है जिससे मल त्याग करते समय अधिक जोर लगने के कारण बाबासीर  हो जाता है

यदि किसी को एसिडिटी गैस की समस्या है जिस कारण से उसका पेट साफ नहीं हो पाता उससे भी बवासीर होने की संभावना रहती है

बवासीर में क्या खाना चाहिए

यदि किसी को बवासीर piles हो जाती है तो उसे खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए

बवासीर होने पर ज्यादातर हरी सब्जियां खाए हरी साग सब्जी खाने से पेट में कब्ज नहीं बनता है और आपका पेट साफ रहेगा

बवासीर होने पर आप बादाम खा सकते हैं बादाम में बहुत सारे प्रोटीन गुण पाए जाते हैं जिससे खूनी बवासीर के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होता है

क्योंकि खूनी बवासीर में अधिक खून बहने से बवासीर से पीड़ित लोग अक्सर कमजोर हो जाते हैं लेकिन यदि आप बादाम का सेवन करेंगे तो बदाम में पाए जाने वाले enti emflametri आपके शरीर को ताकतवर बनाएगा और बवासीर के सूजन को भी कम करेगा

Q बवासीर होने पर क्या ना खाएं ?

बवासीर होने पर तेल में बनी हुई चीजों का सेवन कम करें क्योंकि तेल से बनी हुई चीजें अक्सर पेट में कब्ज बनाता है जिस से बवासीर की समस्या और भी गंभीर हो जाती है

बवासीर होने पर आप अदरक का सेवन बिल्कुल ना करें क्योंकि अदरक बवासीर को बढ़ाने का काम करता है

बवासीर होने पर आप लाल मिर्ची का सेवन बिल्कुल भी ना करें लाल मिर्ची बवासीर की समस्या को और भी बढ़ा देता है और लाल मिर्ची के सेवन करने पर मल त्याग के दौरान आपको अधिक पीड़ा होगा

बवासीर होने पर आप चीनी से बनी हुई कोई भी चीज का सेवन ना करें या कोई भी मीठी चीज का सेवन ना करें

बवासीर में मीठे चीजों का सेवन करने से मल त्याग के द्वारा आप को अधिक पीड़ा होगा क्योंकि मीठा चीज खाने से बवासीर के मस्से से पस आने लगता है

और मस्से में घाव जैसा बन जाता है जिस कारण से मल त्याग करते समय मस्से छिल जाते हैं और मल त्याग करने में दिक्कत होती है और मल त्याग करते समय अत्यधिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है

बवासीर होने पर आप दूध का सेवन बिल्कुल भी ना करें दूध का सेवन करने से पेट में कब्ज बनता है यदि आप दूध पीना चाहते हैं तो दूध को उवालकर उसे ठंडा होने दें

और बिल्कुल ठंडा होने के बाद उसका सेवन करना चाहिए लेकिन जिसमें व्यक्ति को कब्ज की समस्या होती है उसी दूध की सेवन करें बिल्कुल बचना चाहिए

Q बवासीर कितने दिनों में ठीक हो सकता है ?

बवासीर के सही इलाज होने पर आप दो-तीन महीने में ठीक हो सकते हैं लेकिन यदि किसी को बवासीर की समस्या गंभीर है तो उसे ठीक होने में 4 से 5 महीने लग जाते हैं

लेकिन कोई व्यक्ति स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सर्जरी करवाता है तो वह 1 से 2 महीने में ठीक हो सकता है

Note.   बवासीर के लिए कोई भी उपचार करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें और घरेलू उपचार से फायदा ना मिलने पर तुरंत किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास जाएं

अंतिम शब्द

दोस्तों आज हमने आपको बताया की babasir ko jad se  khatm kaise kare

Piles ko jad se khatm kaise kare

Babasir hone par kya kare

Babsir kya hai

Babasir kyo hota hai

Babasir ka gharelu upchar

बवासीर को जड़ से खत्म करने का आसान तरीका बताया है जिससे आप बवासीर की बीमारी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं दोस्तों बाबासीर एक खतरनाक बीमारी है यदि किसी को बाबासीर की बीमारी हो जाती है तो उसे छुपाना नहीं चाहिए बल्कि उसका इलाज ढूंढना चाहिए

और यदि आपको सही इलाज ना मिल पाए तो आप तुरंत डॉक्टर की सलाह ले जैसे बवासीर की बीमारी आपका जड़ से खत्म हो सकता है लेकिन यदि आप बवासीर की बीमारी को  छुपआएंगे तो बवासीर और भी खतरनाक हो सकता है इसके साथ ही दोस्तों हमने बवासीर के घरेलू उपचार के कई तरीके बताए हैं जिससे आप बवासीर की बीमारी को घर पर ही घरेलू उपचार से ठीक कर सकते हैं और बवासीर की बीमारी को जड़ से खत्म कर सकते हैं

मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि बवासीर को जड़ से खत्म कैसे करें बवासीर को जड़ से खत्म करने का आसान तरीके बताया है दोस्तों यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं और यदि हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें इस पोस्ट पर अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद

बवासीर को जड़ से मिटाने के लिए क्या करना चाहिए?

अगर आप नियमित रूप से देसी घी का सेवन करते हैं तो कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. बवासीर की समस्या से निजात पाने के लिए देसी घी में चुटकीभर हल्दी मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और बवासीर वाली जगह पर नियमित तौर पर लगाने से कुछ ही दिनों में बवासीर की समस्या गायब हो जाएगी.

बवासीर का पक्का इलाज कौन सा है?

बवासीर में गुदा में फोड़े हो जाते हैं जिसके कारण मलत्याग करने में असहजता होती है। विशेषज्ञ के अनुसार सूरन खूनी बवासीर में बहुत फायदेमंद होता है। यह कब्ज की शिकायत दूर करता है जिससे बवासीर के बढ़ने का खतरा कम हो जाता है। पेट में कीड़े होने पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

कौन सा फल खाने से बवासीर ठीक होता है?

बवासीर से परेशान लोगों के लिए सेब, अंगूर, प्रून और जामुन जैसे फलों को छिलके सहित खाना बहुत फायदेमंद है। ये सभी फल फाइबर, विटामिन और मिनरल से भरपूर हैं, जो स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे हैं।

क्या खाने से बवासीर खत्म होता है?

बवासीर में क्या खाना चाहिए.
पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से बवासीर में मदद मिलती है ... .
साबुत अनाज बवासीर में फायदेमंद होते हैं ... .
फलों का सेवन बवासीर में अच्छा माना जाता है ... .
बवासीर में हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन फायदेमंद होता है ... .
छाछ का सेवन बवासीर के लक्षणों को कम करता है ... .
बवासीर में हर्बल चाय का सेवन प्रभावशाली होता है.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग