बड़ी आँख वाले व्यक्ति कैसे होते हैं? - badee aankh vaale vyakti kaise hote hain?

1. छोटी आंखें
छोटी आंखों वाले लोग अंतर्मुखी व्यक्तित्व के धनी होते हैं। उन्हें अकेले रहना और अपने काम से काम रखना पसंद होता है। यदि आपकी आंखें छोटी और पतली हैं तो वह आपकी बुद्धिमता का परिचय देती हैं।

2. बड़ी आंखें
अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो यह आपकी रचनात्मक और शांति प्रिय स्वभाव को दर्शाती हैं। इसके अलावा जिस व्यक्ति की आंखें बड़ी बड़ी होती हैं वह बहुत संवेदनशील होते हैं।

3. घुमावदार आंखें घुमावदार आंखे आपके सर्जनात्मक होने तथा अद्भुत कल्पना-शक्ति को बताती हैं। आप अपनी कल्पना शक्ति के सहारे कई बार अव्यवहार्य सपने बुनने लग जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

4. आंखों की बीच की दूरी कम होना
अगर आपकी दोनों आंखों के बीच का अंतर कम है तो हो सकता है कि आप रूढ़िवादी विचारधारा को अधिक महत्व देते हों। आप पहले से चली आ रही परंपराओं को प्राथमिकता देते हुए बदलाव के विरोधी हो सकते हैं।

5. आंखों के बीच की दूरी अधिक होना
आंखों की बीच की दूरी अधिक होना यह दर्शाता है कि वह व्यक्ति जीवन में आने वाली किसी भी परेशानी के लिए तैयार रहता है। साथ ही ऐसे लोग अचानक आने वाली समस्या को निपटाने की क्षमता रखते हैं।

6. बादाम आकार की आंखें
जिन लोगों की आंखों का आकार बादाम अर्थात आगे की ओर से अधिक चौड़ी और पीछे की ओर से तीखी नुकीली होती हैं, वह अपने जीवन में छोटी-छोटी चीजों को भी बहुत महत्व देते हैं। तथा साथ ही हर चीज का सकारात्मक पहलू देते हुए संतुलित जीवन जीने की चाह रखते हैं।

वैसे अक्सर देखने में काली और भूरी आँखे ज्यादा होती हैं पर आज हम आपको 6 तरह की आँखों के बारे में बताने जा रहे हैं. आखिर कैसे 6 तरह की आँखों को देखने से आप इंसानों के स्वाभाव का पता लगा सकते हैं.

1.) काली आंखें: काली आंखों वाले लोग रहस्यमय होते हैं और उन्हें पूर्वाभास बहुत ज्यादा होता है. वे भरोसे के काबिल होते हैं और राज को राज रखने में माहिर होते हैं. काली आंखों वाले लोग जिम्मेदार और वफादार होते हैं. वे कर्मठ और आशावादी होते हैं. नेत्र काले हो, वह

धन-धान्य व वैभव से परिपूर्ण होते हैं. पीले नेत्रों वाला व्यक्ति माता व पिता के लिए कष्टकारी साबित होता है.

2.) भूरी आंखें: भूरी आंखों वाले आकर्षक होते हैं, वे आत्मविश्वासी और रचनात्मक होते हैं. वे स्वभाव से दृढ़निश्चयी होते हैं, लेकिन कभी-कभी दूसरों के सामने अपनी बात रखने में उन्हें मुश्किल होती है.

K अक्षर से शुरू होता है जिनका नाम, उनमें होती है ये खूबियां

3.) धुंधली आंखें: ऐसी आंखों वाले लोग स्वाभाविक, मौज-मस्ती और रोमांच पसंद होते हैं. वे समय के साथ चलना और परिस्थितियों के साथ ढलना जानते हैं. वे साहसी होते हैं और एकरसता की जिंदगी से बहुत जल्दी ऊब जातेहैं. लोग उनकी तरफ बड़ी सहजता से आकर्षित हो जाते हैं.

4.) ग्रे रंग की आंखें: ग्रे रंग की आंखों वाले प्रभावशाली, सशक्त और विनम्र होते हैं. वे बहुत कम आक्रामक होते हैं और जुनूनी होते हैं. वे प्रेम और रोमांस के प्रति बेहद गंभीर होते हैं. उनकी अंदरूनी ताकत, विश्लेषणात्मक सोच और तार्किक क्षमता उन्हें किसी भी परिस्थति में नेतृत्व करने के योग्य बनाती है.

5.) हरी आंखें: हरी आंखों वाले लोग बुद्धिमान, उत्साहित और जीवंत स्वभाव के होते हैं. वे हर काम जोश के साथ करते हैं और खूबसूरत होते हैं. ऐसे लोग बेहद ईष्यालु भी होते हैं.

6.) नीली आंखें: नीली आंखों वाले बेहद आकर्षक, शांत, तेज दिमाग और रिश्तों में विश्वास रखने वाले होते हैं. वे दूसरों को खुश रखने की कोशिश करते हैं. वे दयालु और गंभीर होते हैं. वे सब बातों पर गौर करने वाले बहिर्मुखी स्वभाव के होते हैं.

गुरु चलेंगे उल्टी चाल, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर

नेत्रों के जरिए व्यक्तित्व की पहचान-

* लाल नेत्र- लाल नेत्र अहंकार के प्रतीक हैं. जिस पुरूष के नेत्र लाल रहते हो, वह मनुष्य क्रोधी, तेज-तर्रार व शूरवीर व किसी नायक के पद को प्राप्त करने वाला होता है.

* श्वेत नेत्र- कोमलता, प्रशांति तथा अहिंसा वृत्ति को दर्शाते हैं.

* छोटे नेत्र- विद्या की कमी तथा संघर्षशील जीवन का संकेत है. पुरूष के नेत्र बहुत छोटे हो

जिस पुरूष के नेत्र बहुत छोटे हो, वह मनुष्य चतुर होता एंव उसका जीवन गरीबी में व्यतीत होता है. ऐसे लोग सन्यासी भी हो जाते है.

* भूरे नेत्र- भूरे नेत्र वाला व्यक्ति धनी, ऐश्वर्यवान तथा बुद्धिमान होता है.

* कमल नयन- कमल नयन सरीखे नयनों वाला व्यक्ति धनी, ऐश्वर्यवान तथा बुद्धिमान होता है.

* गड्ढेदार नेत्र- जिस व्यक्ति की आंखों में गहरे गड्ढे हों, वह सामान्य जीवन व्यतीत करता है. धनहीन तथा अल्प विद्या वाला होता है.

* आंखों में लाल डोरे- कामुकता को, अधिक भोगवृत्ति की ओर संकेत करते हैं.

पुरूष के नेत्र काफी बड़े हो

जिस पुरूष के नेत्र काफी बड़े हो, वह मनुष्य धैर्यशील व शान्त होता है. ऐसे मनुष्यों में नेतृत्व करने की गजब की प्रतिभा होती है. इनके मित्रों की संख्या भी अधिक होती है.

क्‍या-क्‍या कहती हैं आंखें

तुम्‍हारी आंखों में सब नजर आ जाता है। आपने यह बात जरूरी सुनी होगी या हो सकता है कि कभी किसी की आंखें देखकर यह कहा भी हो। क्‍योंकि किसी-किसी की निगाहों में ही उसके मन के सारे भाव नजर आ जाते हैं। गरुण पुराण में उल्‍लेखित सामुद्रिक शास्‍त्र जो कि शरीर के अध्‍ययन की एक व‍िधा है। इसमें हर अंग की बनावट के आधार पर व्‍यक्ति के व्‍यक्तित्‍व को परखने की कला बताई गई है। वैदिक काल से चली आ रही इस प्रथा में अन्‍य अंगों की ही तरह आंखों की बनावट और उनके रंग से संबंधित तमाम जानकारियां दी गई हैं। आइए जानते हैं क्‍या-क्‍या कहती हैं निगाहें…

ऐसी आंखों वाले होते हैं गुणों की खान

सामुद्रिक शास्‍त्र में आंखों की बनावट और उनकी रंगत को अलग-अलग श्रेणियों में रखा गया है। इसी में काले रंग की आंखों को अत्‍यंत शुभ माना गया है। कहा जाता है काली आंखों वाले लोग गुणों की खान होते हैं। यही नहीं हर जगह और हर र‍िश्‍ते में ये अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं। यानी कि ऐसे लोगों पर आंखें बंद करके भरोसा कर सकते हैं। ये बेहद ईमानदार और जिम्‍मेदार होते हैं।

उंगलियों से जानें वो कैसे हैं, कहीं मतलब की यारी तो नहीं करते

ऐसी आंखों वाले होते हैं अत्‍यंत समझदार

सामुद्रिक शास्‍त्र कहता है कि जिनकी आंखें गोल होती हैं वह अत्‍यंत ही समझदार प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे लोगों की खास बात यह होती है कि ये गंभीर से गंभीर परिस्थिति में भी सहज होते हैं। साथ ही हर परेशानी का हल निकाल ही लेते हैं। गोल आंखों वालों को कभी भी कोई धोखा नहीं दे सकता है। ये सारे फैसले खुद ही काफी सोच-व‍िचारकर करते हैं। वर्तमान ही नहीं भविष्‍य के बारे में सोचकर चलते हैं। ताकि आने वाले समय में किसी का सहारा न लेना पड़े।

इन रेखाओं को देखकर पहली ही मुलाकात में जान सकते हैं, कौन है आपकी दोस्ती के काबिल

बड़े दिलवाले हैं ऐसी आंखों वाले

सामुद्रिक शास्‍त्र कहता है जिन लोगों की आंखें बड़ी होती हैं उनका दिल भी बड़ा होता है। ये हर र‍िश्‍ते के प्रति वफादार होते हैं। किसी को भी इनकी मदद चाहिए हो तो कभी मना नहीं करते। इन्‍हें सभी की मदद करके सुकून मिलता है। कई बार तो यह बिना मांगे ही लोगों की मदद करने लगते हैं। लेकिन इनकी खास बात यह भी है कि इन्‍हें अच्‍छे और खराब में फर्क करने की गूढ़ समझ होती है। ऐसे लोगों पर आप बिना संदेह किये ही विश्‍वास कर सकते हैं।

शारीरिक बनावट से जानें कैसें हैं आपके ‘वो’

इन आंखों की अलग ही है बात

सामुद्रिक शास्‍त्र में नीली और भूरी आंखों वालों को अलग ही श्रेणी में रखा गया है। इसके मुताबिक नीली आंखों वाले लोग काफी चालाक प्रवृत्ति की माने जाते हैं। कहा जाता है कि इन आंखों वाले केवल अपना हित देखते हैं। यद‍ि किसी की मदद करने से इनका नुकसान हो रहा होगा तो यह तुरंत ही पीछे हट जाते हैं। वहीं भूरी आंखों वाले के लिए कहा जाता है कि यह भी केवल अपने बारे में सोचते हैं। इसलिए ऐसी आंखों वाले पर अपनी बुद्धि-विवेक का प्रयोग करके ही भरोसा करना चाहिए।

‘नाक’ के आकार से जानिए व्‍यवहार और भविष्‍य

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बड़ी आंखों वाले व्यक्ति कैसे होते हैं?

बड़ी आंखें अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो यह आपकी रचनात्मक और शांति प्रिय स्वभाव को दर्शाती हैं। इसके अलावा जिस व्यक्ति की आंखें बड़ी बड़ी होती हैं वह बहुत संवेदनशील होते हैं

सुंदर आंखों वाली स्त्री को क्या कहते हैं?

सुन्दर आँखों वाली से तात्पर्य यहाँ सुन्दर नयन वाली नारी से है जिसे सुनयनी, सुलोचनी, सुचाक्षुषी , सुनेत्री, सुलोचना इत्यादि भी कहते हैं।

भूरी आँख वाले लोग कैसे होते हैं?

भूरी आंखों वाले व्यक्ति बहुत आकर्षक होते हैं वे स्वभाव से दृढ़ निश्चयी होते हैंए लेकिन ऐसे लोगों में एक कमी भी होती है भूरी आंखों वाले लोगों को दूसरों से अपनी बात रखने में मुश्किल होती है। ऐसी आंखों वाले लोग स्वाभाविक, मौज-मस्ती और रोमांच पसंद होते हैं। वे समय के साथ चलना और परिस्थितियों के साथ ढलना जानते हैं

भूरी आंखों वाली लड़कियां कैसे होती है?

भूरी आंखें: भूरी आंखों वाले आकर्षक होते हैं, वे आत्मविश्वासी और रचनात्मक होते हैं. वे स्वभाव से दृढ़निश्चयी होते हैं, लेकिन कभी-कभी दूसरों के सामने अपनी बात रखने में उन्हें मुश्किल होती है. 3.) धुंधली आंखें: ऐसी आंखों वाले लोग स्वाभाविक, मौज-मस्ती और रोमांच पसंद होते हैं.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग