बीएससी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? - beeesasee karane ke lie kya yogyata honee chaahie?

आज हर व्यक्ति के लिए जीवन में शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है। एक सफल इंसान बनने के लिए पढ़ाई बहुत महत्व रखती है। इसलिए आज लोगों में पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ती जा रही है। जो छात्र science subjects में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं उनके पास B.sc. करने का विकल्प होता है। इस फील्ड में बेहतर करियर के ऑप्शन होते हैं लेकिन कुछ विद्यार्थी सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण बीएससी के क्षेत्र में करियर का चुनाव सही से नहीं कर पाते हैं। इसीलिए इस आर्टिकल में हम बीएससी क्या है, BSC Course कैसे करें, बीएससी कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, B.sc. की तैयारी कैसे करें, बीएससी कोर्स करने के बाद जॉब कैसे पाएं आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

बीएससी एक बहुत लोकप्रिय कोर्स है जिसे करने के बाद students के पास सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में जॉब प्राप्त करने के कई अवसर होते हैं। बीएससी कोर्स करने की चाहे रखने वाले विद्यार्थियों में आज भी जॉब का आकर्षण बना हुआ है।

इसलिए बहुत से छात्र बीएससी कोर्स करना चाहते हैं। यदि आप भी यह कोर्स करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको BSC course के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

  • 1 बीएससी क्या है? What is BSC in Hindi
  • 2 बीएससी कोर्स कैसे करें? How to do BSC Course in Hindi
    • 2.1 बीएससी करने के लिए योग्यता (Qualification for BSC Course in Hindi)
    • 2.2 सर्वश्रेष्ठ बीएससी पाठ्यक्रमों की सूची (List of Best B.Sc Courses)
    • 2.3 B.Sc Electronics:
    • 2.4 B.Sc Subjects
    • 2.5 बीएससी के बाद नौकरी के विकल्प (Job Options after BSc)
    • 2.6 निष्कर्ष,

बीएससी क्या है? What is BSC in Hindi

बीएससी एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। BSC का फुल फॉर्म "Bachelor of Science" होता हैं। (BSC full form - Bachelor of Science)

यह विज्ञान के क्षेत्र में एक ग्रेजुएशन लेवल कोर्स होता है जिसे तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के आधार पर विद्यार्थियों के लिए प्रदान किया जाता है।

जो छात्र 12 कक्षा science subject में पास करते हैं उनके लिए बैचलर ऑफ़ साइंस कोर्स सबसे अच्छा ऑप्शन होता है क्योंकि science और technology के क्षेत्र में BSC एक popular academic degree course होता है।

बीएससी कोर्स कैसे करें? How to do BSC Course in Hindi

बीएससी कोर्स करने यानी बीएससी की डिग्री प्राप्त करने के लिए एक छात्र को 12 क्लास science subjects के साथ पास करनी होगी, उसके बाद ही बीएससी कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं।

Students को एक अच्छे BSC collage में admission लेने के लिए entrance exam clear करना होगा। हालांकि कुछ विश्वविद्यालयों में बिना प्रवेश परीक्षा के भी एडमिशन मिल जाता है।

बीएससी कोर्स तीन वर्ष में कम्पलीट होता है, यह कोर्स पास करने के लिए विद्यार्थियों को लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करनी होगी।

बीएससी करने के लिए योग्यता (Qualification for BSC Course in Hindi)

जो युवा बीएससी कोर्स करने की इच्छा रखते हैं वे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय में 12वीं पास होने चाहिए।

साथ ही, किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए 12 कक्षा में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है।

सर्वश्रेष्ठ बीएससी पाठ्यक्रमों की सूची (List of Best B.Sc Courses)

जो students 12th के बाद कोर्स करना चाहते हैं उन्हें बीएससी के क्षेत्र में कई टाइप के कोर्स करने का विकल्प मिलता है। यहाँ नीचे हमने BSC main courses के बारे में भी बताया है।

B.Sc Computer Science:

जो विद्यार्थी कंप्यूटर के प्रति रूचि रखते हैं उनके लिए बीएससी कंप्यूटर साइंस में कोर्स करने का ऑप्शन होता है। बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए आप प्रवेश परीक्षा या मैरिट के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं, इस कोर्स की अवधि 3 साल होती है।

B.Sc Chemistry:

बीएससी केमिस्ट्री में अभ्यर्थी को रसायन विज्ञान से सम्बंधित नॉलेज प्रदान की जाती हैं। यह कोर्स करने के बाद छात्रों के पास रोजगार के अनेक अवसर होते हैं। 12 वीं के बाद छात्रों के लिए बीएससी केमिस्ट्री का चुनाव सही साबित होता है।

B.Sc Mathematics:

जो विद्यार्थी मैथ के क्षेत्र में ज्यादा रूचि रखते हैं और मैथमेटिक्स के रूप में मास्टर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए B.Sc Mathematics कोर्स को बेहद अच्छा माना जाता है। इस कोर्स में math के अलावा कंप्यूटर ज्ञान भी दिया जाता है।

B.Sc Electronics:

इस कोर्स में इलेक्ट्रॉनिक्स से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती है। यह कोर्स बीएससी के आधार पर 3 वर्ष का होता है। अभ्यर्थी इच्छानुसार कॉलेज में एडमिशन ले सकता है।

B.Sc Technology:

यदि आपका टेक्नोलॉजी के प्रति रुझान हैं और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित new technology के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्सुकता रखते हैं तो आप 12वीं के बाद बीएससी टेक्नोलॉजी कोर्स में अपना करियर बना सकते हैं।

B.Sc Nursing:

जो students health sector में दिलचस्पी रखते हैं वे बीएससी नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं। इस क्षेत्र में उम्मीदवार के पास जॉब पाने के एक से ज्यादा अवसर होते हैं। आज नर्सिंग ज्यादा डिमांड वाला कोर्स माना जाता है।

B.Sc Subjects

बीएससी के क्षेत्र में कई सारे सब्जेक्ट होते हैं, छात्र अपनी इच्छानुसार कोई भी सब्जेक्ट का चयन कर सकते हैं।

  • Biology = जीव विज्ञान
  • Biochemistry = जीव रसायन
  • Chemistry = रसायन विज्ञान
  • Computer Science = कंप्यूटर विज्ञान
  • Electronics = इलेक्ट्रॉनिक्स विज्ञान
  • Mathematics = गणित
  • Physics = भौतिक विज्ञान
  • Zoology = प्राणी विज्ञान
  • Botany = वनस्पति विज्ञान
  • Environmental Science = पर्यावरण विज्ञान

बीएससी की तैयारी कैसे करें? How to Prepare for B.Sc. in Hindi

  • पुराने प्रश्न पत्रों को हल करें और सिलेबस पर ध्यान दें।
  • टाइम टेबल सेट करें।
  • सबसे पहले आसान अध्याय को पढ़ें।
  • पॉइंट्स बनाकर पढ़ें, इससे आपको रिवीजन करने में आसानी होगी।
  • सिर्फ जरूरी चीजें पास रखें।
  • थोडा ब्रेक लें, अगर पढ़ाई बोरिंग लगे तो ग्रुप स्टडी करें।
  • पूरी नींद लें और अच्छा भोजन करें। भरपूर नींद लेने से एकाग्रता क्षमता पर बुरा असर नहीं पड़ता।

ये हैं कुछ ऐसी टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप कम समय में ज्यादा पढ़ाई और किसी भी परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

बीएससी के बाद नौकरी के विकल्प (Job Options after BSc)

बीएससी डिग्री हासिल करने के बाद आपके पास नौकरी के एक नहीं बहुत सारे ऑप्शन्स होते हैं।

अब बात आती हैं कि, बीएससी जॉब सैलरी कितनी होगी। बीएससी कोर्स कम्पलीट करने के बाद आपकी सैलरी आपके job title, skills, experience and education पर निर्भर करती हैं।

BSc डिग्री कंप्लीट करने के बाद आप कोई भी जॉब करके 30 से 40 हजार तक कमा सकते हैं।

निष्कर्ष,

तो दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको बीएससी कोर्स के बारे में बताया। जैसे, बीएससी क्या है, BSc course कैसे करें, बीएससी कोर्स करने के लिए योग्यता, बीएससी के कोर्सेज, बीएससी कोर्स के अंतर्गत सब्जेक्ट, BSc exam की तैयारी कैसे करें आदि।

साथ ही, हमने आपको बीएससी डिग्री कम्पलीट करने के बाद जॉब स्कोप और B.sc. job salary के बारे में भी बताया।

इसके अलावा, यदि अभी भी आपका इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

  • बी.टेक क्या है और B.Tech Course कैसे करें?

यदि आपको बीएससी क्या है और BSC Course कैसे करें, की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।

बीएससी करने में कितना खर्च आता है?

आम तौर पर सरकारी कॉलेज में बीएससी का खर्चा 10,000 से लेकर 15,000 के बीच में आ सकता है। यही फीस किसी कॉलेज में 2000 से 5000 तक भी हो सकती है, जो काफी कम है। Maximum मान कर चले तो सरकारी कॉलेज में bsc का खर्चा 20,000 तक हो सकता है।

बीएससी करने के लिए क्या क्या जरूरी है?

बीएससी करने के लिए 10+2 पास होना चाहिए. साथ ही HSC मे PCB/PCM इनमे से कोई भी एक Group जैसे की Physics, Chemistry, Biology फिर Physics, Chemistry, Mathematics आदि विषयो मे सफल होना भी जरुरी है. कक्षा 12th मे Science विषय होना भी आवश्यक है. Standard 12th मे 50% से ज्यादा होना भी जरुरी होता है.

बीएससी के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

शीर्ष उच्चतम भुगतान वाले बीएससी पाठ्यक्रम हैं - बीएससी बायोकैमिस्ट्री, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी कृषि, बीएससी नर्सिंग, बीएससी सूचना प्रौद्योगिकी, बीएससी जैव प्रौद्योगिकी , आदि।

बीएससी में कौन से सब्जेक्ट ले सकते हैं?

बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है – BSc me Konse Subject....
Physics – (भौतिकी).
Chemistry ( रसायनशास्त्र).
Mathematics (गणित ).
Botony (वनस्पति विज्ञानं).
Zoloogy (जंतु-विज्ञानं).

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग